शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

प्रधानी का प्रचार करने के लिए लाउड स्पीकर दिया

कौशाम्बी। लाउड स्पीकर द्वारा प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है। यहां तक कि प्रचार करते वक़्त ग्रामीणों को धमकियां भी दे रहे हैं, कि अगर हमे ग्राम प्रधान में वोट नही दिए तो फिर समझ लेना और पुलिस को अपने करीबी बताते हैं। प्रधानी का प्रचार करने के लिए पुलिस ने लाउड स्पीकर दिया है। चायल तहसील के ग्राम सभा समसपुर में इस समय प्रधानी का माहौल जोरो में चल रहा है। यहां तक कि सरकारी लाउड स्पीकर द्वारा प्रधानी का प्रचार किया जा रहा है और लाउड स्पीकर में सलेन्स भी बजाकर ग्रामीणों को बताया जाता हैं कि चरवा पुलिस मेरे से बहुत ही करीबी हैं। इस लिए मुझे लाउड स्पीकर दिया है। प्रचार करने के लिए चरवा थानाध्यक्ष को अपने बहुत ही करीबी बताता है। जिसमे ग्रामीणों ने वीडियो भी बना लिया है। वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा है कि चरवा थानाध्यक्ष के साथ फोटू खीच कर पूरे गांव के लोगो को प्रत्याशी दिखता है और कहता है कि अगर मुझे वोट नही दिए तो समझ लेना ग्राम सभा समसपुर कृष्णा डोली गांव में रात को हूटर व लाउड स्पीकर से प्रधानी का प्रचार करने से ग्रामीणों को रात में परेशानी झेलनी पड़ती हैं। सरकारी लाउड स्पीकर किसने गिफ्ट में दिया है। प्रधानी का प्रचार करने के लिए यह जांच का विषय है।
मंजीत सिंह 

आयकर विभाग के 2 अधिकारियों को किया अरेस्ट

राणा ओबराय      
मुंबई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आयकर विभाग के दो अधिकारियों को कथित तौर पर 15 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अधिकारियों की पहचान दिलीप कुमार और आशीष कुमार के रूप में की गई है। तीसरा आरोपी, इंस्पेक्टर एस.एन. राय, को सीबीआई द्वारा नामित किया गया है और आगे की जांच चल रही है। सीबीआई के अनुसार, एक शिकायत के बाद, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों ने शिकायतकर्ता से आईटीडी जांच के सिलसिले में मदद के एवज में रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने पहले जाल बिछाया और 10 लाख रुपये और 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए दो इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया। सीबीआई ने आरोपियों के मुंबई में दो स्थानों पर और नई दिल्ली में एक स्थान पर आवासों और कार्यालयों में छापे मारे। इसमें सात लाख रु. (लगभग) का नगद और वाणिज्यिक एवं आवासीय सम्पत्तियों में निवेश से सम्बन्धित आपत्तिजनक दस्तावेज एक आरोपी के परिसर से बरामद हुए हैं। गिरफ्तार दोनो आरोपियों को सीबीआई मामलों की विशेष अदालत, मुम्बई में शुक्रवार को पेश किया गया।

जेजेपी अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, मुकदमा

राणा ओबराय       
चंडीगढ़/सिरसा। जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने गनमैन भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।अपनी शिकायत में गनमैन भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि वह निशान सिंह के साथ गाड़ी में फतेहाबाद की ओर जा रहा था। गांव सिकंदरपुर के पास कुछ किसानों ने गाड़ी को रोक लिया। किसानों ने निशान सिंह और उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। गनमैन भूपेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों ने जान से मारने की धमकी भी दी। गनमैन भूपेंद्र सिंह ने शिकायत में बताया है कि आरोपियों में हरिंद्र सिंह निवासी भावदीन और चार अन्य लोग थे। पुलिस ने इस मामले की जांच एएसआई सूबे सिंह को सौंपी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को किया अरेस्ट

अतुल त्यागी         
हापुड़। पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम एवं शातिर/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने थाना हाजा के भादवि का सफल अनावरण करते हुए किसानों की बिजली की मोटर चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे/निशानदेही पर चोरी की 5 अदद बिजली मोटर, मोटरों के पार्ट्स व मोटर काटने के उपकरण एवं चोरी की मोटर बेचने पर प्राप्त 24000/-रूपये नकद एवं चोरी की घटना कारित में प्रयुक्त 2 मोटरसाईकिल बरामद।

हापुड़: पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी      
हापुड़। पुलिस द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव-2021 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में अपमिश्रित/अवैध शराब की तस्करी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 44 पेटी अपमिश्रित (नकली) शराब जिसकी कीमत करीब 2.20 लाख रू. बरामद उपरोक्त गिरफ्तारी बरामदगी सम्बन्ध में थाना पिलखुवा पर भादवि पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उसने बताया, कि उक्त सर आपको हम पंचायत चुनाव में बांटने के लिए ले जा रहे थे।

राफेल सौदे में 21 हजार 75 करोड़ का भुगतान हुआ

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है, कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे में घोटाले की परते उठा रहे फ्रांस के मीडिया की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सौदे में 21 हज़ार 75 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भुगतान किया गया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि राफेल में पैसे का आदान-प्रदान हुआ है और सरकारी खजाने को 21 हजार 75 करोड़ रुपए का चूना लगाया गया है।सुरजेवाला ने कहा कि फ्रांस के मीडिया में हुए खुलासे में कहा गया है कि राफेल के लिए 2016 में 21 हज़ार 75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भुगतान हुआ है। यह राशि आज के हिसाब से 39 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक है। उनका कहना था कि यह बहुत बड़ी अतिरिक्त रकम का भुगतान हुआ है कोई छोटा-मोटा घोटाला नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि इस घोटाले में यह ताजा साक्ष्य एक फ्रेंच वेबसाइट के न्यूज पॉर्टल के हवाले से सामने आया है। इस वेब साइट का कहना है कि राफेल खरीद में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है। उन्हीने इस भ्रष्टाचार को देशद्रोह करार दिया और कहा कि इस सौदे में देश के हितों से खिलवाड़ हुआ है।

पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला पाएं गए कोरोना संक्रमित

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। अब्दुल्ला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “एक साल तक मैंने इस वायरस को चकमा देने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिरकार इसने मुझे अपनी चपेट में ले लिया। आज दोपहर के बाद मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया। लेकिन मेरे कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।” अब्दुल्ला ने कहा कि चिकित्सा सलाह के कारण उन्होंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है। साथ ही ऑक्सीजन सेचुरेशन स्तर और अन्य चिकित्सा पैरामीटर की निगरानी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अब्दुल्ला के पिता एवं एनसी के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसकेआईएमएस) में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेने के कुछ हफ्तों बाद गत 30 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

डॉ. फारूक अब्दुल्ला को बेहतर निगरानी के लिए डॉक्टरों की सलाह पर एसकेआईएमएस में भर्ती कराया गया था। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को एसकेआईएमएस का दौरा किया था और डॉ. अब्दुल्ला के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। डॉ अब्दुल्ला दोबारा कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...