मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

देवी लाल की प्रतिमाओं को नहलाया, श्रद्धांजलि

राणा ओबराय          
चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल ने पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए विभिन्न पदों पर नई नियुक्तियां करते हुए सूची जारी की है। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला से सलाह-मश्विरा कर सूबे सिंह लोहान और अशोक वर्मा को सदस्य राज्य कार्यकारिणी बनाया गया है। 

इनके अलावा चतर सिंह कश्यप को बीसी सैल का राज्य संयोजक और बलराज नगूरा को उचाना का हलका अध्यक्ष बनाया गया है। मंगलवार को चौधरी देवी लाल की 20वीं पुण्यतिथि पर पूरे देश में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। हरियाणा के सभी जिलों में चौधरी देवी लाल की प्रतिमाओं को दूध से नहलाकर बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। 

राजधानी दिल्ली में राजघाट पर ताऊ देवी लाल की समाधि ‘सघर्ष स्थल’ पर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला व देश के विभिन्न भागों से हजारों लोगों ने शामिल होकर किसानों के मसीहा चौधरी देवी लाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पंचकूला में ताऊ देवी लाल स्टेडियम में इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने चौधरी देवी लाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने ताऊ देवीलाल को किसान, कमेरे तथा गरीबों का हितैषी बताया और कहा कि आज मंगलवार को किसान और कमेरा वर्ग सब से ज्यादा दुखी है। ऐसे में लोगों को चौधरी देवी लाल की आम आदमी को लाभ देने वाली नीतियों की याद आती है। 

इनेलो नेता ने कहा कि अलग हरियाणा राज्य को बनवाने में सबसे बड़ा योगदान चौधरी देवी लाल का रहा है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के जन्म-दिन और पुण्य-तिथि पर सरकार को कार्यक्रम कर उनको याद करना चहिए जिससे आने वाली पीढ़ी भी अपने महापुरुषों को याद रख सके और युवा उनके दिखाए रास्ते पर चल कर लोगों की भलाई के कार्य कर सकें।

इस अवसर पर इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी, प्रकाश भारती, श्याम सिंह राणा, सतिंद्र सिंह टोनी, सीमा चौधरी व नच्छत्र सिंह मल्हान सहित हजारों ताऊ के अनुयायी भी उपस्थित थे। राज्य के विभिन्न जिलों में इंडियन नेशनल लोकदल की जिला व हलका ईकाई द्वारा भी जगह-जगह ताऊ के श्रद्धाजंलि समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया।

सभी विभागों में लागू होगीं 'ऑनलाइन तबादला नीति'

राणा ओबराय          
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के सभी विभागों में कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन तबादला नीति को लागू करने के आदेश दिए हैं। मनोहर ने कहा कि यदि कोई कर्मचारी दूसरे जिले में जाना चाहता है तो उसका ऑप्शन उसके पास होना चाहिए। हरियाणा में अब हर विभाग में 300 से ऊपर पदों के काडर के लिए ऑनलाइन तबादले होंगे। 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी विभागों में ऑनलाइन तबादला नीति लागू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को यहां अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की इस सम्बंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने सभी विभागों में 30 अप्रैल तक ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने के लिए हर प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी जिला काडर में भर्ती हुआ है और वह दूसरे जिले में जाना चाहता है तो उसका ऑप्शन भी कर्मचारियों को मिलना चाहिए।

लाड़ली योजना स्कीम में लोगों को नहीं मिलीं पेंशन

राणा ओबराय          
रोहतक। समाज कल्याण विभाग से लाड़ली योजना के तहत पेंशन पाने वाले सैकड़ों लोगों के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है। पिछले तीन माह से पेंशन नहीं मिली। लाडली योजना में पेंशन फंसने के बाद बुजुर्गों ने बुढ़ापा पेंशन पाने के लिए आनलाइन आवेदन कर दिए। अब नए आवेदनों को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही।

परेशान आवेदकों ने नगर निगम के पार्षदों को समस्या बताई। इसके बाद पार्षदों ने पूरे मामले में मुख्यमंत्री मनोहरलाल से शिकायत की है। नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर राजू सहगल के अलावा पार्षद राधेश्याम ढल, मुक्ता नागपाल, पूनम किलोई, डिपल जैन, सुरेश किराड़, गीता आदि ने मुख्यमंत्री से आनलाइन शिकायत की है।

इसमें दावा किया गया है कि जिनके सिर्फ बेटियां होती हैं। उन्हें 45 से 60 साल की उम्र तक लाडली योजना में पेंशन मिलती है। पार्षद राधेश्याम ने दावा किया है, कि लाडली पेंशन कटवाकर बुढ़ापा पेंशन के लिए नए फार्म भरे गए। इनका दावा है, कि हरियाणा में करीब डेढ़ लाख तक लाडली पेंशन हैं। इसमें 60 साल की उम्र के करीब 18 हजार से 20 हजार आवेदक हैं। जिले में करीब 1100-1200 इस श्रेणी के आवेदक हैं। 

पार्षद राधेश्याम ने दावा किया है कि 55 से 59 साल के कई लोगों को भी लाडली पेंशन न मिलने की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। अधिकारी सही जवाब नहीं दे रहे। इन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में लोग चक्कर काट रहे हैं। इन्होंने बताया कि जिन्हें लाडली पेंशन मिल रही है। उन्हें बुढ़ापा पेंशन के आवेदन करने के लिए कहा जाए और पेंशन बना दी जाएं। क्योंकि विभाग के पास सभी दस्तावेज होते हैं। 

ऑनलाइन आवेदन के दौरान भी लोगों ने दस्तावेज जमा करा दिए। अब लाडली से बुढ़ापा पेंशन में बदलाव को लेकर सही जानकारी नहीं दी जा रहीं। इस वजह से परेशान लोग पार्षदों, बैंक, नगर निगम और समाज कल्याण कार्यालय में चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। पेंशन काटने से पूर्व कोई जानकारी नहीं दी जाती। लाडली योजना को लेकर अधिकारियों के पास लोग जाते हैं तो कहते हैं कि पहले यह पेंशन कटवाएं, इसके बाद ही बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोगों को सही जानकारी न होने से बड़ी परेशानियां सामने आ रही हैं। 

लोग बोले, बगैर पेंशन के उधार में मनी होली। गांधी नगर निवासी 68 वर्षीय मदनलाल कहते हैं कि अचानक लाडली योजना के तहत पेंशन बंद कर दी गई। हमने बुढ़ापा पेंशन के लिए आवेदन किया। अब कोई जानकारी नहीं दी जा रही। वहीं, कैलाश रानी कहती हैं कि जनवरी, फरवरी में पेंशन नहीं मिली। होली भी उधार में मनी। बुढ़ापा पेंशन मिलेगी कि नहीं, यह पता नहीं। वहीँ समाज कल्याण विभाग के जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा ने बताया कि लाडली और बुढ़ापा पेंशन योजनाएं अलग-अलग हैं।

लाडली योजना के तहत 45 से 60 साल तक वालों को पेंशन दी जाती है। इसमें शर्त यह होती है कि सिर्फ बेटियां ही हों। जिन्हें लाडली योजना में पेंशन नहीं मिल रही वह अब बुढ़ापा पेंशन पाने के लिए आनलाइन आवेदन करें। पार्षदों की हमारे संज्ञान में कोई शिकायत नहीं है। इस पर वार्ड-14 के भाजपा पार्षद राधेश्याम ढल ने कहा कि अधिकारियों को पेंशन बंद करने से एक-दो माह पहले नोटिस देना चाहिए। जिससे लाडली के बजाय लोग बुढ़ापा पेंशन में आवेदन समय रहते हुए किए जा सकें। अधिकारियों की मनमानी के चलते रोहतक जिले के 1100-1200 लोगों को पेंशन नहीं मिल रही।

मेरठ: मंच पर नहीं दी गई जगह, लोगों में रोष व्याप्त

मेरठ। सैफी संघर्ष समिति 161 के सैफी सम्मेलन और स्थापना दिवस के मौके पर बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहम्मद कामिल अतिथि के रूप में बुलवाया। लेकिन, उनको मंच पर जगह नही दी गई। मंच पर जगह न दिए जाने पर बहुत लोगों में रोष व्याप्त दिखाई दिया और कामिल साहब जनता के बीच बैठे। 

जबकि, बहुजन मुक्ति पार्टी कि प्रदेश प्रभारी मोहम्मद कामिल ने स्टेज से मुस्लिम समाज को यदि स्कूल कॉलेज या शिक्षा के लिए कभी या हॉस्पिटल के लिए कोई जरूरत पड़ती है तो 20 25 लाख रुपए से बहुजन मुक्ति पार्टी पीछे नहीं हटेगी और समाज में उत्थान के लिए हमेशा तैयार हैं।

बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष से पूछने पर उन्होंने बताया, कि सैफी समाज के संस्थापक मोहम्मद कयूम सैफी और रईसुद्दीन राष्ट्रीय अध्यक्ष को सब जानकारी थी और उन्होंने ही कहा था कि पूरी तरीके से मान सम्मान दिया जाएगा। कयूम साहब ने ही फोन पर वार्तालाप की थी, कि आर डी गादरे ने बताया, कि हमें मंच की जरूरत नहीं बल्कि आम जनता के प्यार की जरूरत है और यह भी हमारा मान सम्मान है।

हम अपने समाज के लिए पूरी मुस्लिम को ही नहीं पिछड़ा वर्ग अनुसूचित वर्ग अनुसूचित जनजाति हो या दबा कुचला हो या अन्य कोई वर्ग हो हम मूलनिवासी बहुजन समाज के लिए तत्पर खड़े हैं और जमीनी लड़ाई लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे। आखिरी दम तक हमारी यदि सरकार बनती है तो आने वाले वक्त में बहुजन मुक्ति पार्टी दबे कुचले वर्ग के लिए और कमा कर खाने वाले वर्ग के लिए फ्लैट रेट पर बिजली का मुहैया कराएगी और घर घर कल कारखाने खोले जाएंगे और सरकारी नौकरियों में ही नहीं राजनीति में भी जितनी जिसकी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी दिलाई जाएगी।

हम लोग व्यवस्था परिवर्तन करके रहेंगे जो आज मनुवादी व्यवस्था देश पर काबिज है। उससे हमारी जंग बराबर चलेगी और ब्राह्मणवाद को खत्म करके भारतीय संविधान समानता का माहौल कायम करेगी। जिससे आम जनता को बिजली फ्री बराबर मिले और वह अपना व्यापार बढ़ाएं। सैफी सम्मेलन में समाजवादी पार्टी का कब्जा दिखाई दिया। सैफी समाज के हित की बात ना होकर समाजवादी पार्टी की राजनीतिक बातें ही सुनाई दी।

कवि सम्मेलन की अध्यक्षता अब्दुल खालिद ने की और संचालन हाजी मोहम्मद दिलशाद एवं हाजी अब्दुल जब्बार ने मिलकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सपा के जितेंद्र यादव एमएलसी रहे और अति विशिष्ट में महापौर सुनीता वर्मा, पूर्व विधायक योगेश वर्मा आदि रहे।

उबारपुर गांव में 'किसान पंचायत' करने पहुंचे टिकैत

अतुल त्यागी     
हापुड़। किसान नेता राकेश टिकैत आज जनपद के उबारपुर गांव में किसान महापंचायत करने पहुंचे। जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। राजस्थान राज्य के अलवर जिले में अपने काफिले पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा, कि हमला करने वाले सभी लड़के बीजेपी के लड़के थे। 

उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। 14 लोगों की गिरफ्तारी उस मामले में हुई है। उन्होंने कहा, कि हमने इस बारे में कहा था, कि सभी हमला करने वाले लड़के पढ़ने वाले लड़के हैं। इससे उनका भविष्य ही खराब होगा। हमने उन्हें छोड़ने की अपील की थी और हम उन हमलावरो से भी मिलेंगे। 

जिस विचारधारा के तहत उन्होंने यह हमला किया।उनसे भी बात की जाएगी। साथ ही कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरोना तो है ही नहीं, बंगाल में तो है नहीं कोरोना, और शायद वह दिल्ली में आ जाएगा थोड़े दिनों में। 

जैसे ही नेता यहां पर आएंगे, तब कोरोना दिल्ली में आ जाएगा। और उन्होंने आगे कहा, कि इनसे जनता बच कर रहे।आधा देश पहले बिक गया और बाकी का आधा देश अब बिक जाएगा। किसान आंदोलन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, कि सरकार गलतफहमी में ना रहे। यह शाहीन बाग का संघर्ष नहीं है, कि करोना के बहाने इस आंदोलन को उठवा देंगे न हीं तो ये आंदोलन उठेगा और सरकार अपनी औकात में रहे ना तो आंदोलन खत्म होगा और ना ही यह उठेगा। 

टिकैत ने आगे कहा, कि सरकार चाहे कोरोना का बहाना ले या लॉकडाउन लगा दे या देश में कर्फ्यू लगा दे या फिर कर्फ्यू और लॉकडाउन दोनों एक साथ लगा दे, धरना खत्म नहीं होगा। चाहे, करोना का बाप भी आ जाएं, तब भी धरना खत्म नहीं होगा।

आंध्र प्रदेश के लिए टीम का किया जाएंगा चयन

पंकज कपूर        
हल्द्वानी। मिस्टर कुमाऊंं, मिस्टर उत्तराखण्ड बॉडी बिल्डिंग 10 अप्रैल को हल्द्वानी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 वां मिस्टर उत्तराखंड, मिस्टर कुमाऊं , मिस्टर हल्द्वानी तथा मेन फिजिक उत्तराखण्ड बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन दिनांक 10 अप्रैल 2021 दिन शनिवार को सायं 5 बजे शिवालिक इण्टरनेशनल स्कूल आर.टी.ओ. रोड, हल्द्वानी में सम्पन्न कराया जायेगा। 

जिसमें ओपन सीनियर नेशनल मिस्टर इण्डिया 2021 जो, कि विशाखापट्टन आंध्र प्रदेश के लिए उत्तराखण्ड टीम का चयन किया जायेगा। कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए सभी खिलाड़ी मास्क , सेनेटाईजर तथा सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करेंगे।मिनिस्ट्री यूथ अफेयर्स ऑफ स्पोर्ट्स ( भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ) एकमात्र संस्था उत्तराखण्ड बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन के अन्तर्गत सभी सलैक्शन ट्रायल सम्पन्न कराये जायेंगे। जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस , उत्तराखण्ड फारेस्ट , कुमाऊं रेजीमेंट , गढ़वाल रेजीमेंट के विभागों के अलावा समस्त खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। 

कोरोना की लहर ने लॉकडाउन के हालात पैदा किएं

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। कोरोना की नई लहर ने एक बार फिर लॉकडाउन के हालात पैदा कर दिये हैं। सरकारें भी चाहती हैं कि लॉकडाउन की परिस्थिति नही आने पाये।लेकिन, मौजूदा परिस्थितियों में लिये जा रहे फैसलों ने जनता को सकते में डाल दिया है। 

हालिया फैसले में पांच राज्यों में शिक्षण संस्थान बंद कर दिये गये हैं। महाराष्ट्र, पंजाब और दिल्ली सहित कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना की नई लहर के मद्देनजर स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है। वहीं दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु ने अनिश्चित काल के लिए स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है।जबकि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और पंजाब के अलावा अन्य राज्यों ने कुछ समय के लिए कक्षाओं को निलंबित कर दिया है। 

इस दौरान स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से कक्षाओं को चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। आपको बता दें कि आमतौर पर फरवरी-मार्च में होने वाली कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं इस साल मई-जून में आयोजित की जानी हैं। फिलहाल स्कूलों के जल्द खुलने के आसार नहीं दिख रहे हैं।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...