मंगलवार, 23 मार्च 2021

कौशांबी: रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

कौशाम्बी। उत्तर-प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की शाखा मनौरी युवा व्यापार मंडल के तत्वाधान में हेल्पर्स सेव द लाइफ के बैनर तले एक रक्तदान शिविर का आयोजन मनौरी बाजार में किया गया। जिसमें मनौरी नगर के युवा व्यापारियों बंधुओ ने भारी मात्रा में रक्तदान करके अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। 
रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए रमेश कुमार अग्रहरि वरिष्ट प्रान्तीय महामंत्री उत्तर-प्रदेश उद्दोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नरोत्तम दास केशरवानी, प्रान्तीय मंत्री वरिष्ठ समाज सेवी शम्भू लाल केशरवानी, वरिष्ठ समाज सेवी विनीता गुप्ता, जगदीश चंद्र केशरवानी, उमेश कुमार, केशरवानीदीपू राजा भैया कुमार, बाबू साहू, सुधीर कुमार केशरवानी, मनौरी नगर अध्यक्ष  पहुचे और रक्तदाताओं के सुख समृद्धि उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य कामना की।
आज रक्तदाता शरद कुमार केशरवानी,अनिल कुमार केशरवानी, रजत केशरवानी अमित कुमार केशरवानी(मिर्ची भैया,ज़ुबिन केशरवानी अभिलाष केशरवानी,धीरज केशरवानी, महेंद्र कुमार केशरवानी महेंद्र गारमेंट्स कौशल केशरवानी,अजीत केशरवानी, प्रियांशू केशरवानी आदि लोगो ने रक्त दान करके मनौरी बाजार का और व्यापार समाज का नाम रोशन किया।
रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से डॉ वसुधा सिंह,कुलदीप सिंह,सुशील तिवारी,साधना सिंह,शिव प्रसाद, रमाकांत यादव,अभिलाष पांडेय आदि। मेडिकल टीम का सराहनीय कार्य रहा रक्तदान शिविर के आयोजन में अजीत सिंह संस्थापक हेल्पर्स सेव द लाइफ, आर राज कुमार केशरवानी कौशाम्बी जिला सचिव हेल्पर्स सेव द लाइफ अंकित केशरवानी, अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल मनौरी,पंकज कुमार उर्फ भानू नेता,रतन केशरवानी, रिंकू चौरसिया,आकाश त्रिपाठी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ईसीसी आदि लोग मौजूद रहे।
राकेश कुमार केशरवानी 

मैला ढोने वालों की मृत्यु पर सदन में चर्चा: जया

राणा ओबराय                
नई दिल्ली। सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान मैला ढोने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हमें अभी भी चर्चा करनी पड़ रही है। मंगलवार उन्होंने कहा कि मैला ढोने वालों या उनकी मृत्यु पर सदन में चर्चा करनी पड़ रही है। यह पूरे देश के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा क्यों हम अभी तक उन्हें सुरक्षा नहीं दे पाए हैं। विकास के दावे होते हैं और चंद्रमा और मंगल पर पहुंचने की बात होती है। लेकिन, यह प्रथा अभी तक यह समाप्त नहीं हो सकी है। इससे होने वाली मौतें देश के साथ ही सदन में बैठे सांसदों के लिए भी शर्मिंदगी का विषय है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की ओर से लोकसभा में म्यांमार के नागरिकों को भारत में प्रवेश देने के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 को लेकर सदन में स्थगन नोटिस दिया है। सोमवार भारी विरोध के बीच लोकसभा ने राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 को पास कर दिया। इस बिल में दिल्ली के उपराज्यपाल की कुछ भूमिकाओं और अधिकारों को परिभाषित किया गया है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों में महाराष्ट्र के मुद्दे पर जमकर हंगामा सोमवार को देखने को मिला था। बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। हंगामें के बीच राज्यसभा की कार्यवाही तक स्थगित करनी पड़ी। आज मंगलवार को भी इस मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं।

2 दिन नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया

अतुल त्यागी            
हापुड़/ गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में 2 दिन पूर्व नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक नाबालिग किशोरी के साथ बहला-फुसलाकर 2 दिन तक दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। थाने में पीड़ित किशोरी के पिता द्वारा दी गई तहरीर के उपरांत स्थानीय पुलिस हरकत में आईं।
गौरतलब रहे कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 1 गांव में नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के दौरान 2 दिन तक उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। नाबालिक पीड़ित किशोरी के पिता के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित युवक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, थाना प्रभारी राहुल चौधरी का कहना है कि पीड़ित किशोरी के पिता के द्वारा तहरीर के आधार पर दुष्कर्म करने का मामला पंजीकृत कर आरोपित युवक की तलाश में छापेमारी जारी है। जिसको शीघ्र गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाएगा।

बच्चों से लगवाईं जा रही है झाड़ू, वीडियों वायरल

अतुल त्यागी   
हापुड़। योगीराज में बच्चों के भविष्य से खुलेआम  खिलवाड़ हो रहा है। विद्यालय में देश के नौनिहालों से खुलेआम झाड़ू लगवाईं जा रही है। जनपद ने फिर माध्यमिक विद्यालय की बच्चों से झाड़ू लगवाने की कुछ तस्वीरें वायरल की। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जहां पर बच्चे जाते हैं, शिक्षा के मंदिर में शिक्षा प्राप्त करने वहीं पर, तस्वीरों में उनके हाथों में झाड़ू दिखाईं जा रही हैं। उनके द्वारा विद्यालय की साफ सफाई, आखिर क्या होगा ? इन देश के नौनिहालों का, जहां पर अभी कुछ समय पहले हापुड़़ से हुई थी। कुछ तस्वीरें वायरल, बच्चों से झाड़ू और बर्तन साफ करवाएं। विद्यालय को यह मामला बड़ा भारी पड़ा है। जहां पर योगीराज में बच्चों की शिक्षा को लेकर की जा रही है। वहीं पर, धरातल पर बच्चों से लगवाईं जा रही है। विद्यालय में झाड़ू, आखिरी क्या माजरा है। यह जो बच्चे आते हैं, स्कूल में पढ़ाई लिखाई के लिए आतें है। उनके हाथ में पहले झाडू दी जा रही हैं। उत्तर-प्रदेश सरकार के सभी आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं जा रही हैं। जहां पर भी गांव में सफाई कर्मी लगा हुआ है। मगर वायरल तस्वीरों में विद्यालय के टीचर ही अपना नाम बताने में भी डर रही हैं, आखिर क्यों ? देश के भविष्य के साथ होता हुआ हापुड़़ के विद्यालयों में बड़ा खिलवाड़, मामला जनपद हापुड़ के ब्लॉक सिंभावली गांव गंदुनगला और माध्यमिक का बताया जा रहा है। अब देखना यह होगा, कि शिक्षा विभाग कितनी जल्दी ले पाता है। 

पुलिस ने चोरी के 3 आरोपियों को किया अरेस्ट

गाजीपुर। शादियाबाद थाना पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के बसिला से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से चोरी की तीन पम्प बरामद किया गया। हंसराजपुर चौकी इंचार्ज प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके मद्देनजर पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान सुबह करीब सवा छह बजे मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के बसिला से तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास चोरी की एक टुल्लू पम्प, एक जेट पम्प और एक मोनो सेट पम्प बरामद किया गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्त क्षेत्र के खड़बाडीह निवासी विकास राजभर, यही के सूरज राजभर और खतीरपुर निवासी प्रेम कुमार है। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज के साथ उपनिरीक्षक श्रीराम यादव, कांस्टेबल लखपति राम और कांस्टेबल विकास मौर्या शामिल थे।

त्योहारों को शान्ति पूर्ण तरीके से मनाएं, अपील की

गाजीपुर। शादियाबाद और भुड़कुड़ा कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें उपिजलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने कहां कि इस वर्ष होली और शबे बारात एक दिन पड़ रहा है। आपसी भाईचारा के बीच त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। यदि किसी ने भी अराजकता फैलाने की कोशिश की तो पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आएगी। अराजकता फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
शादियाबाद थाना परिसर में हुई बैठक में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। इसकी अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी जखनिया सूरज कुमार यादव ने कहा कि आगामी होली, शबे बारात का त्यौहार आपसी भाईचारा के बीच शांतिपूर्वक मनाए। यदि किसी को कोई भी असुविधा हो रही है तो तत्काल बताए, निराकरण किया जाएगा। यदि होली के त्यौहार में किसी ने हुड़दंग किया तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। क्षेत्राधिकारी महमूद अली ने कहा कि पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। बताया कि थाना क्षेत्र में जहां भी होलिका लगाया जाएगा, उसमें सभी बीट प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि समय रहते हुए मौके पर जाकर निरीक्षण कर ले, जिससे आने वाले होली के त्यौहार में होलिका लगाने को लेकर कही पर कोई विवाद न हो। चौकीदारो को प्रत्येक गांव से पांच लोगों का फोन नंबर व गोपनीय सूचना के लिए निर्देश दिया। इस मौके पर शकील उद्दीन अहमद, विजय कश्यप, गौरी शंकर, अनिल कश्यप, गोविंद निषाद, रियाजुद्दीन, ताहिर हुसैन आदि मौजूद थे। भुड़कुड़ा कोतवाली में आयोजित बैठक में उपजिलाधिकारी सूरज कुमार यादव और भुड़कुड़ा सीओ महमूद अली ने त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। उप जिलाधिकारी ने कहा कि होलिका एवं शबे बरात पर्व एक ही दिन है। हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बनाते हुए शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाएं। सीओ ने कहा कि कोई विवाद हो या नाराजगी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पर्व भाईचारा के बीच मनाए। एक युवक ने रायपुर गांव के होलिका दहन के विवाद के संबंध में बताया तो सीओ ने तत्काल निस्तारण के लिए भुड़कुड़ा कोतवाल को अवगत कराया। इस अवसर पर भुड़कुड़ा कोतवाल अनुराग कुमार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र प्रताप उर्फ मशाला सिंह, उधोग व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेन्द्र पाण्डेय, भुल्लन यादव, इंद्रजीत सिंह उर्फ अंटू, अशोक जायसवाल, सन्तोष सिंह, चंद्रभान सिंह, संजय सिंह, अवधेश यति, आनन्द सिंह, सिकन्दर अली, आफताब, फारूक अली, मोहम्मद अली, ताहिर हुसैन, उमेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

साधु की निर्मम हत्या, अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

बदायूं। उत्तर-प्रदेश के बदायूं जिले मेंं साधु की निर्ममता से हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया गया। सड़क किनारे शव मिलने की सूचाना पर उझानी कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक विभाग की टीम ने साक्ष्यों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की मानें तो साधु की हत्या सिर पर वजनदार चीज के प्रहार से की गई है। इतना ही नहीं, प्राइवेट पार्ट भी जलाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

मिली जानकरी के मुताबिक, आसपास के लोगों ने बताया कि साधु को दो दिन पहले एक युवक के घर में देखा गया था। शव मिलने के बाद वह युवक भी घर छोड़कर भाग गया है। शव को देखकर ऐसा लगता है कि उसे जलाने का प्रयास भी किया गया है। लोगों मृतक साधु की पहचान इस्लामनगर क्षेत्र के गांव सोहरा निवासी रामचंद्र के रूप में की गई है। वही परिजनों का कहना है कि मर्तिताक साधु रामचंद्र ने गृहस्थी छोड़ दी थी और सन्यासी बन कर कई साल से यहां वहां भटकता रहता था। इधर माखनलाल भी घर में नहीं था। ऐसे में शक के आधार पर पुलिस ने आसपास इलाके में उसकी तलाश की तो गांव में ही एक घर में वह छिपा मिल गया। पुलिस उससे भी घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि फिलहाल परिजन कुछ भी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...