रविवार, 14 मार्च 2021

एपी: सड़क हादसे में 6 मजदूरों की मौत, 8 घायल

अमरावती। आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में नुजिविदु के नजदीक रविवार सुबह एक सड़क हादसे में छह कृषि मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, आठ अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि ये लोग विजयवाड़ा से 55 किलोमीटर दूर नुजिविदु के नजदीक लियोन टांडा नामक आदिवासी बस्ती के रहने वाले थे और ऑटोरिक्शे से नजदीकी गांव जा रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, आठ लोग घायल हो गए। जिन्हें नुजिविदु और विजयवाडा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। नुजिविदु के उप-खंड पुलिस अधिकारी श्रीनिवासुलु ने बताया, कि मामला दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन, उप मुख्यमंत्री (स्वास्थ्य) एकेके श्रीनिवास, गृहमंत्री एम सुचित्रा, तेलुगुदेशम पार्टी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जन सेना के अध्यक्ष के पवन कल्याण ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। श्रीनिवास ने कृष्णा जिले के चिकित्सा अधिकारी को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है।

सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण आप पार्टी में शामिल

 पंकज कपूर 

जसपुर। आम आदमी पार्टी दिन प्रतिदिन क्षेत्र में उत्तराखंड में भी केजरीवाल अभियान के तहत नुक्कड़ सभाएं कर लोगों को आम आदमी पार्टी से जोड़ने का कार्य कर रही है। यह साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।कि लोगों का रुझान दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी की तरफ आकर्षित हो रहा है। जिससे आम आदमी पार्टी मजबूत होती नजर आ रही है। नुक्कड़ सभाओं में भीड़ का जमावड़ा देखकर विपक्षी दलों में भी हलचल मची हुई है। बता दें कि उत्तराखंड में भी केजरीवाल अभियान के तहत ग्राम बैल जोड़ी में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी तादाद में ग्रामीण लोग एकत्रित हुए जिन्होंने आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रसन्न होकर सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान एलईडी के माध्यम ग्रामीणों को दिल्ली मॉडल दिखाया गया एलईडी में दिखाया जा रहा है। कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने किस प्रकार से दिल्ली का कायाकल्प किया है। उसे देख कर लोग आश्चर्यचकित रह गए। दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चौधरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अपने 4 वर्षों के कार्यकाल में कोई भी कार्य नहीं किया है उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी गलती मानते हुए 4 वर्षों का कीमती समय बेकार करने के बाद अब दूसरा चेहरा मुख्यमंत्री के रूप में उत्तराखंड की जनता के ऊपर पर थोप दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के वादे सब हवा-हवाई हैं। जमीनी स्तर पर कोई भी विकास कार्य होने वाला नहीं है। उन्होंने दिल्ली मॉडल का उदाहरण देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में भी दिल्ली की तरह सरकारी स्कूलों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में बदलने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा भी दिल्ली मैं जिस प्रकार से मोहल्ला क्लीनिक खोली गई है। उसी प्रकार से उत्तराखंड में भी हर विधानसभा के हर मोहल्ले के अंदर मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे जिसमें लोगों की बीमारियों का फ्री इलाज किया जाएगा। उन्होंने दिल्ली में बिजली हर महा 200 यूनिट फ्री दी जा रही है। इसके अलावा बसों में महिलाओं को फ्री बस सेवा दी जा रही है। उसी प्रकार से उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद उत्तराखंड में भी सभी सुविधाएं लोगों को फ्री दी जाएंगी। इस दौरान आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रसन्न होकर मोहम्मद असलम अशरफ मदारी, अब्दुल अजीज, इकबाल अहमद, देवेंद्र कुमार, बाबूराम, मोहम्मद यामीन अहमद अली नजमुल हसन फिरासत अली मौसम अली जाकिर अली मोहम्मद नईम मोहम्मद इकराम गफ्फार, अली अबरार अहमद, रईस अहमद, मुनीर अली, अख्तर अली, जुनेद अली, फिरासत हुसैन, शमशाद अली, सफीक अहमद कलवा, मोहम्मद यूसुफ हमीद अहमद, मिस्त्री शरीफ अहमद, अब्दुल सलाम, पूर्व ग्राम प्रधान मेहंदी हसन, निजामुद्दीन अख्तर अली अहमद, अली चक्की वाले गरीब शाह रियाजुल हसन अफजाल अहमद आदि लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर वरिष्ठ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सूबा सिंह अमिताभ सक्सेना, अवतार सिंह, शाहरुख चौधरी शानिव चौधरी विक्रम सिंह के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।

मुंबई: कोरोना का कहर बढ़ा, पाबंदियों का दौर जारी

आईपीएल: 2022 में 10 टीमें भाग लेंगी, फैसला

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 2022 से 10 टीमें भाग लेंगी। इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने आईपीएल 2021) के अंतिम चरण के दौरान मई के महीने में नीलामी करने का फैसला किया है। अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह सहित बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को साल की शुरुआत में आईपीएल संचालन समिति द्वारा अनुमोदित विभिन्न नीतिगत निर्णयों पर विचार के लिए शनिवार को एक बैठक की। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘अगले साल से आईपीएल में 10 टीमें होंगी और इस वर्ष मई के महीने तक नयी फ्रेंचाइजी की बोली प्रक्रिया और इस से जुड़ी विभिन्न चीजों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बार टीमें तय हो जाएंगी तो वे अपना परिचालन कार्य शुरू कर सकती हैं। जिसमें काफी समय लगता है। आईपीएल की 2 नई टीमों के मालिक कौन होंगे ये सवाल सभी के लिए काफी दिलचस्प है। खबरों के मुताबिक, आईपीएल टीम खरीदने की रेस में अडानी ग्रुप और संजीव गोयनका आगे रहेंगे। आईपीएल में एक टीम अहमदाबाद की हो सकती है। जिसे खरीदने की मंशा अडानी ग्रुप पहले ही जाहिर कर चुका है। अब तो अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भी बन चुका है। बता दें, साल 2022 में जब 10 टीमें आईपीएल में खेलती दिखेंगी तो उसके फॉर्मेट में भी बदलाव हो सकता है। फिलहाल आईपीएल राउंड रॉबिन अंदाज में खेला जाता है जिसमें हर टीम एक-दूसरे से 2-2 बार भिड़ती है और ज्यादा अंक पाने वाली 4 टीमें क्वालिफायर खेलती हैं. लेकिन 10 टीमों के साथ फॉर्मेट कुछ अलग होने की संभावना है। जिसमें टीमों को दो ग्रुप में बांटने की बात कही जा रही है। हालांकि, इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

एक्‍ट्रेस मासिरो ने स्टेज पर ही उतार दिए अपने कपड़े

पेरिस। दुनिया भर में अपना विरोध जताने के लिए लोग तरह-तरह के रास्‍ते अपनाते हैं। लेकिन फ्रांस की एक एक्‍ट्रेस ने विरोध का जो रास्‍ता अपनाया उससे सभी हैरान रह गए। फ्रांस की 57 साल की एक्‍ट्रेस कोरेन मासिरो ने सरकार के एक फैसले का विरोध करने के लिए अवॉर्ड फंक्‍शन में स्‍टेज पर ही अपने कपड़े उतार दिए। इस अवॉर्ड फंक्‍शन का नाम सीजर अवॉर्ड है। इसे फ्रांस में ऑस्‍कर के बराबर समझा जाता है। दरअसल, फ्रांस में कोविड 19 महामारी के कारण सिनेमाघर और थिएटर को सरकार ने पिछले 3 महीने से बंद कर रखा है। ऐसे में कई आर्टिस्‍ट परेशान हैं। इस बीच फ्रांस में सोशल डिस्‍टेंसिंग के जरिये सीजर अवॉर्ड फंक्‍शन आयोजित किया गया। इसमें मासिरो को बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम का अवॉर्ड देने के लिए आमंत्रित किया गया था. इसके लिए मासिरो फंक्‍शन में पहुंचीं। वह गधे के कॉस्‍ट्यूम की पोशाक पहनकर स्‍टेज पर गईं। इसके नीचे उन्‍होंने खून से सनी एक ड्रेस पहनी थी। अवॉर्ड फक्‍शन के दौरान ही उन्‍होंने स्‍टेज पर पहुंचने के बाद अपने सारे कपड़े उतार दिए। उनकी इस हरकत से वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। मासिरो ने अपने शरीर पर सरकार के लिए एक संदेश भी लिखा हुआ था।उन्‍होंने लिखा था, ‘कल्‍चर नहीं तो फ्यूचर नहीं।’ उनकी पीठ पर एक संदेश फ्रांस के प्रधानमंत्री जिएन कास्‍टेक्‍स के लिए भी लिखा था। मासिरो की पीठ पर लिखा था, ‘हमे हमारी कला लौटा दो, जिएन। इसी फंक्‍शन में पहुंचे कुछ अन्‍य कलाकारों ने भी सरकार से ऐसी ही अपील की थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस में कोविड 19 महामारी के कारण पिछले साल दिसंबर से ही सिनेमाहॉल बंद हैं। दिसंबर में भी फ्रांस के सैकड़ों कलाकारों, फिल्‍म डायरेक्‍टर्स, म्‍यूजिशियन समेत इंडस्‍ट्री से जुड़े अन्‍य लोगों ने पेरिस में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इन सभी की मांग थी, कि जिस तरह से दूसरी जगहों पर से प्रतिबंध हटाए गए हैं। वैसे ही कला केंद्रों पर से भी प्रतिबंध हटाए जाए जाने चाहिए।

उत्तराखंड: नीट की परीक्षा की डेट जारी, आवेदन

पंकज कपूर  
देहरादून। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट, यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2021 की परीक्षा पूरे देश में 1 अगस्त को ऑनलाइन कराई जाएगी। इस परीक्षा के लिए लाखों छात्र पूरे साल भर से तैयारी करते हैं। भारत सरकार के परिवार कल्याण मंत्रालय, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश में कराई जाने वाली इस परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी कर दिए गए हैं।

मेडिकल कॉलेज का काम 4 साल बाद भी अधूरा

हरिओम उपाध्याय   

बदायूं। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर हमलावर रहने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा, कि बदायूं में उनकी सरकार के शासनकाल में शुरू हुये मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य आज रविवार को भी पूरा नहीं हो सका है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। “बदायूँ में सपा के समय बनना शुरू हुए मेडिकल कॉलेज का काम भाजपा सरकार के चार साल के कार्यकाल में पूरा नहीं हो पाया।” उन्होंने कहा कि भाजपा को जन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था से कोई सरोकार नहीं है और उसका मकसद सिर्फ चुनाव जीतने का होता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा “भाजपा के लिए सिर्फ़ चुनाव जीतना मुद्दा रहता है, जन स्वास्थ्य या चिकित्सा नहीं।”

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...