शुक्रवार, 12 मार्च 2021

यूपी: पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पर लग सकती हैं रोक

बृजेश केसरवानी  

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनावों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने शुक्रवार को बड़ा फैसला दिया। हाईकोर्ट ने पंचायत चुनावों में आरक्षण प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। साथ ही आवंटन की कार्रवाई को भी रोक दिया गया है। कोर्ट ने 15 मार्च तक आरक्षण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने पर रोक लगा दी है और अब मामले की अगली सुनवाई 15 को ही होगी। इस संबंध में सरकार सोमवार को अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करेगी। गौरतलब है, कि अजय कुमार नाम के सामाजिक कार्यकर्ता ने कोर्ट में जनहित याचिका लगाकर सरकार की ओर से जारी आरक्षण के आदेश को चुनौती दी थी।

अजय की याचिका में आरक्षण की नियमावली पर सवाल उठाया गया है। गौरतलब है, कि 11 फरवरी को सरकार की ओर से आरक्षण को लेकर शासनादेश जारी किया गया था, जिसको चुनौती दी गई है। साथ ही आरक्षण 2015 में हुए चुनावों के आधार पर करने की मांग की गई थी। उल्लेखनीय है, कि मामले की सुनवाई जस्टिस ऋतुराज अवस्थी और जस्टिस मनीष माथुर की खंडपीठ ने की।

गाज़ियाबाद: हॉस्टल में मिले कोरोना के 14 नए मरीज

अश्वनी उपाध्याय   

गाज़ियाबाद। कमला नेहरू नगर स्थित केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के प्रशिक्षण केंद्र परिसर एवं हास्टल में बृहस्पतिवार को 14 नए संक्रमित मिलने पर फिलहाल 24 मार्च तक के लिए हास्टल और आवासीय परिसर को सील कर दिया गया है। इसमें 25 संक्रमित समेत 64 छात्र रह रहे हैं। एक संक्रमित को हालत खराब होने पर कोविड एल-3 संतोष अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस परिसर में लगातार कोरोना के केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने डेरा डाल दिया है। मंगलवार को 120 और बुधवार को लिए गए 22 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने पर 14 की रिपोर्ट संक्रमित की आई है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 26 हो गई है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमों ने करीब 165 लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए हैं। अब तक 365 की जांच की जा चुकी है। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि सीपीडब्ल्यूडी का पूरा परिसर 24 मार्च तक के लिए सील कर दिया गया है। बता दें कि उक्त प्रशिक्षण केंद्र में आठ मार्च के बाद से रोज संक्रमित मिल रहे हैं।

किसानों के गेहूं का एमएसपी मिलना चाहिए, मांग की

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में किसानों के गेहूं बिक्री हेतु क्रय केंद्र खोले जाने को लेकर दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंझनपुर विकास भवन का घेराव किया और नारेबाजी कर जिला विपणन अधिकारी अंशुमाली शंकर को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में पार्टी नेता अजय सोनी ने मांग किया है, कि उदहिन बुजुर्ग एवं नारा चौराहा के आसपास गेहूं क्रय केंद्र खोला जाए ताकि क्षेत्रीय किसानों को गेहूं बिक्री करने में कोई दिक्कत न हो। ज्ञापन स्वीकार करते हुए जिला विपणन अधिकारी अंशुमाली शंकर ने इस मांग पर समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपते, पार्टी नेता अजय सोनी ने जिला विपणन अधिकारी अंशुमली शंकर को बताया कि उदहिन चौराहा और नारा चौराहा के आसपास करीब 50 गांवों के बीच किसानों को अपनी उपज की बिक्री के लिए कोई सरकारी क्रय केंद्र नहीं है।जिसके कारण किसानों को कम दाम पर व्यापारियों को अपना अनाज बेंचना पड़ता है। इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा, कि अगर उदहिन बाजार एवं नारा बाजार के आसपास गेहूं क्रय केंद्र खुल जाए तो निश्चित ही किसानों को लाभ मिलेगा और किसी तरह की दिक्कत भी नहीं होगी। इसके पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि किसानों के हित में जिला प्रशासन और विपणन विभाग को तत्काल दोनों स्थानों पर गेहूं क्रय केंद्र खोलना चाहिए। ताकि, किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिल सके उन्हें व्यापारियों के हाथों नुकसान न उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि करीब 50 गांवो के बीच कोई क्रय केंद्र न होने के कारण किसानों को अनाज बिक्री में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है और मजबूरन व्यापारियों को अनाज बिक्री करना पड़ता है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही जिला प्रशासन एवं विपणन विभाग के अधिकारियों ने इस मांग पर विचार नहीं किया तो सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रेम चन्द्र केसरवानी, वेद प्रकाश यादव, राजवंत सिंह, अली रजा, रामबाबू गौतम, राम सूचित पाल, राजू लोधी, पृथ्वी लाल लोधी समेत कई लोग मौजूद रहे।
सुशील केसरवानी 

हापुड़: चेकिंग के दौरान 1 अभियुक्त को किया अरेस्ट

अतुल त्यागी 
हापुड़। कप्तान नीरज कुमार जादौन द्वारा जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को सफलता मिलीं। जनपद की थाना देहात पुलिस ने अपराध की रोकथाम हेतु वांछित शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में एक ₹25000 के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार जनपद की थाना देहात पुलिस को सफलता मिलीं।

बरेली: 6 नेताओं को प्रदेश कार्यसमिति में मिली जगह

संदीप मिश्र   
बरेली। भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा, महामंत्री अधीर सक्सेना, प्रभुदयाल लोधी, विष्णु शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, अमरीश कठेरिया और समस्त महानगर टीम ने सभी को बधाई दी है।
बरेली भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा, महामंत्री अधीर सक्सेना, प्रभुदयाल लोधी, विष्णु शर्मा, महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, अमरीश कठेरिया और समस्त महानगर टीम ने सभी को बधाई दी है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने लगवाई वैक्सीन

पंकज कपूर   
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को हरिद्वार मार्ग पर मौजूद सीएमआई अस्पताल पहुंचे और कोरोना वैक्सीन लगवाई। उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता रावत और बेटियां भी थीं। वैक्सीन लगवाने कस बाद पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वह भी स्वस्स्थ हैं। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। श्री रावत मुख्यमंत्री के पद पर रहने के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनकी पत्नी और बेटियों को भी कोरोना संक्रमण हो गया था। श्री रावत ने इस दौरान भी सावधानी बरतते हुए लगातार काम किया था।

धार्मिक प्रकृति की 'संरचना' के निर्माण पर रोक लगाईं

हरिओम उपाध्याय   
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सड़कों, गलियों तथा फुटपाथ पर धार्मिक किस्म की कोई संरचना या निर्माण की अनुमति नहीं देने के निर्देश देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि एक जनवरी 2011 और उसके बाद से इस तरह का कोई निर्माण कराया गया है तो उसे फौरन हटा दिया जाए। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं, कि सड़कों (राजमार्गों सहित), गलियों, फुटपाथों, सड़क के किनारों, लेन आदि पर धार्मिक प्रकृति की कोई संरचना निर्माण की अनुमति कतई न दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार की कोई संरचना या निर्माण एक जनवरी 2011 या उसके बाद किया गया हो तो उसे योजना बनाकर संबंधित धार्मिक संरचना के अनुयायियों अथवा इसके प्रबंधन के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा प्रस्तावित निजी भूमि (जो उनके समुदाय की होगी) पर छह माह के भीतर स्थानांतरित कर दिया जाएगा और उसे हटा दिया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर व लखनऊ, समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, उपमहानिरीक्षक, समस्त जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किया गया है।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...