रविवार, 28 फ़रवरी 2021

3 फीसदी टूटने के बाद सेंसेक्स पर दबाव की उम्मीद

मनोज सिंह ठाकुर  
मुंबई। वैश्विक कारकों से बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में 3 फ़ीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई और चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने के बावजूद अगले सप्ताह भी बाजार पर भारी दवाब का अनुमान जताया जा रहा है। इसलिए छोटे निवेशकों विशेषकर रिटेल निवेशकों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है। घरेलू और वैश्विक बांडों के यील्ड में इजाफा और कोरोना के बढ़ते कहर के साथ-साथ भूराजनीतिक तनाव के चलते दुनियाभर के शेयर बाजार में इस सप्ताह कमजोरी के साथ कारोबार हुआ। बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को बीते सप्ताह के मुकाबले 1,789.77 अंकों यानी 3.52 फीसदी की गिरावट के साथ 49,099.99 पर बंद हुआ।

मेरठ किसान पंचायत: आप पार्टी का मिशन 2022

सत्येंद्र पंवार   
मेरठ। जल्दी ही उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहे है। उसके बाद अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे। जिनको लेकर तैयारियां अभी से नजर आ रही है। सभी सियासी दल सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को हर हाल में पीछे छोड़ने के लिए जुगत लगा रहे हैं। तीन कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के सहारे राजनीतिक दल अपनी सियासी जमीन तलाशने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।विदित है हाल ही में आम आदमी पार्टी को गुजरात निकाय चुनाव में अच्छी खासी जीत मिली है। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी काफी उत्साहित नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी द्वारा पूर्व में यह घोषणा कर दी गई थी कि वह 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव बड़ी जोरदार तरीके से लड़ने जा रही है। अब यह तो वक्त ही तय करेगा कि आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी या वह किसी के साथ गठबंधन करेगी, मगर एक बात तो तय है कि

सोना व चांदी की बिक्री घटी, दामों में भारी गिरावट

इकबाल अंसारी   

इंदौर। सोना और चांदी में ग्राहकी कमी के बीच हाजिर भाव गिरावट लिए बताए गए। बीते सप्ताह में सोना 650 रुपये और चांदी 450 रुपये घटकर बिकी।कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 48210 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 47560 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 69200 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 68750 रुपये के स्तर हुए। कामकाज में सोना ऊंचे में 48525 नीचे में 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 70100 तथा नीचे 68225 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

जयंती के जुलूस में आग से 2 बच्चों समेत 5 झुलसे

संदीप मिश्र  

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र मेंं संत रविदास जयंती के अवसर पर भीम आर्मी द्वारा निकाले गए जुलूस में करतब दिखाते समय आग भड़कने से तीन बच्चों सहित पांच लोग झुलस गए।जिसमें दो की हालत गंभीर है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भीखा छपरा गांव में भीम आर्मी के युवकों ने संत रविदास की प्रतिमा स्थापित की थी। शाम को गांव में जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान कुछ युवक करतब दिखाने लगे। वे मुंह में पेट्रोल लेकर आग निकलाने रहे थे। करतब दिखाने के दौरान एकाएक आग भड़क उठी और उसकी चपेट में आने से सिमरन तीन बच्चों समेत आठ लोग झुलस गएउन्होंने बताया कि सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा भेजा गया। जहां डाक्टरों ने प्रेम कुमार और सुधीर उपाध्याय की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस बीच घटना के सम्बंध में बैरिया के उप जिलाधिकारी ने बताया कि प्रतिमा स्थापना या जुलूस निकालने की कोई अनुमति कार्यालय से नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर आयोजकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

जॉब की बात करते हैं, सरकार हवालात भेज देती है

बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। रोजगार देने की मांग और रोजगार विज्ञापन जारी ना करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर प्रयागराज के थाना सिविल लाइन में 103 छात्रों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह कैसी सरकार है कि जब युवा जॉब की बात करते हैं तो उनको सरकार हवालात भेज देती है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि युवा अपने हक की बात करेगा तो सरकार का धर्म है कि वह युवाओं की बात करें और उनकी बात सुने भी।

रूसी राजनयिकों ने कोरिया में झेली कई मुसीबत

मास्को। कोरोना वायरस पाबंदियों के चलते उत्तर कोरिया में फंसे रूसी राजनयिकों को घर पहुंचने के लिए मुश्किल भरा रास्ता चुनना पड़ा। रूस के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। उनके 8 कर्मचारी और परिवार के सदस्य हाथ से चलने वाली रेलगाड़ी के बदौलत अपने देश वापस लौटे हैं। दरअसल, कोरोना पाबंदियों के चलते दोनों देशों को बीच हवाई सेवा लंबे समय से बंद है। खास बात है कि इस खतरनाक यात्रा पर राजनयिकों के साथ उनके छोटे बच्चे भी मौजूद थे।उत्तर कोरिया में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास में किम जोंग-उन ने हवाई सेवाओं पर रोक लगा दी थी। यह रोक करीब साल भर से जारी है। ऐसे में कुछ रूसी राजनयिक कोरिया में फंस गए थे। तमाम कोशिशों के बाद उन्हें घर वापसी का कोई रास्ता नहीं सूझा, तो उन्होंने हाथ से चलने वाली रेलगाड़ी की मदद से सफर पूरा किया। इस दौरान उन्होंने लंबे समय तक बस यात्रा भी की। राजनियकों की यात्रा ट्रेन से शुरू हुई। उन्होंने नॉर्थ कोरिया के पुराने और धीमी रेल व्यवस्था में करीब 32 घंटों तक सफर किया। राजनयिकों के इस समूह में दूतावास के तीसरे सचिव व्लादिस्लाव सोरोकिन और उनकी 3 साल की बेटी वारया भी मौजूद थे।

परीक्षा के दौरान हुआ बच्चा, नाम रखा 'इम्तिहान'

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। बिहार में एक अजीबो-गरीब कारनामा हुआ है। यह ऐसा वाकया है। जो उन लोगों के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी हमेशा याद रहेगा। जिनके साथ यह हुआ। मामला बड़ा ही दिलचस्प है। बिहार निवासी शांति कुमारी की शादी वर्ष 2020 में हुई थी। फिलहाल उसके एग्जाम चल रहे हैं। वह गभवर्ती थी। जब वह हाईस्कूल की परीक्षा दे रही थी, तो अचानक ही उसको पेन होने लगा। स्कूल में मौजूद शिक्षिकाओं ने छात्रा से जब इस बाबत पूछा तो उसने बताया कि उसे प्रसव पीड़ा हो रही है। आनन-फानन में शांति कुमारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। चौकाने वाली बात यह है कि शांति कुमारी ने अपने नवजात का नाम इम्तिहान रखा है। परिजनों के अनुसार बच्चे का जन्म उस समय हुआ, जब उसकी मां की परीक्षा चल रही थी। इसलिए बच्चे का नाम इम्तिहान रखा गया है। यह मामला पूरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा है। बच्चे के लिए यह नाम हमेशा ऐतिहासिक रहेगा, वहीं मां-बाप को भी यह वाकया हमेशा याद रहेगा।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...