बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

40 लाख की रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार किए

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। कोतवाली पुलिस ने चेकिग के दौरान टिम्बर कारोबारी से मोबाइल फोन पर 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को मंगलवार सुबह खन्ना नगर कालोनी के पास से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 तमंचा और 2 कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाश ने कारोबारी से रंगदारी मांगने के लिए लखीमपुर खीरी से खरीदी थी मोबाइल की सिम। क्षेत्राधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि 03 फरवरी 2021 को लोनी-गाजियाबाद मार्ग स्थित लक्ष्मी टिम्बर स्टोर संचालक विनोद कुमार गुप्ता के मोबाइल फोन पर काल कर बदमाशों ने 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कर मामले का पर्दाफाश करने के लिए चार टीम का गठन किया था। 

जांच में मोबाइल नंबर के लखीमपुर खीरी स्थित मोबाइल की दुकान से फर्जी आइडी से खरीदे जाने का पता चला। जिस पर पुलिस ने 14 फरवरी को फर्जी आईडी पर सिम बेचने वाले दुकानदार समेत तीन आरोपितों(दिवाकर, अवनीश, हारून) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह पुलिस ने खन्ना नगर कालोनी कट के पास से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम पवन और खुर्शीद निवासी खन्ना नगर कालोनी बताए।पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पवन ने बताया कि वह टिम्बर कारोबारी की दुकान के सामने वाले घर में गाड़ी चलाता था। जिसके कारण टिम्बर कारोबारी के यहाँ उठना बैठना हो गया। साथ ही कारोबारी के व्यापार और लेन देन के बारे में जानकारी भी मिल गई। नौकरी छूटने पर उसने अपने साथी की सहायता से कारोबारी से रंगदारी मांगने की योजना बनाई। जिस पर खुर्शीद और पवन ने लखीमपुर खीरी पहुँच कर फर्जी आइडी की सहायता से मोबाइल सिम खरीदा। बाद में दोनों ने कारोबारी को तीन, चार, छह और आठ फरवरी को चार बार फोन कर कारोबारी से रंगदारी मांगी थी।


गन पॉइंट पर लेकर नाबालिग से 5 ने दुष्कर्म किया

राणा ओबरॉय 

कुरुक्षेत्र। हरियाणा की धर्मनगरी में अधर्म की बड़ी खबर सामने आई है। कुरुक्षेत्र में 12वीं कक्षा की एक 17 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। आरोप है कि नाबालिग को देसी कट्‌टे के बल पर अगवा किया गया, फिर उसके साथ 5 युवकों ने गैंगरेप किया। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, वहीं परिजनों ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला बाबैन थाना क्षेत्र का है। पास के एक ग्रामीण ने पुलिस में को दी शिकायत में बताया कि उसके चार बच्चे हैं। उसकी 17 वर्षीय बड़ी लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा है। 22 फरवरी को सुबह सात बजे वह अपनी बेटी को बाबैन के एक प्राइवेट स्कूल में छोड़कर आया था। डेढ़ बजे स्कूल की छुट्टी के बाद वह इंग्लिश स्‍पीकिंग कोर्स के लिए कोचिंग जाती है। वहां से वह रोज साढ़े चार बजे घर आती है।

सोमवार को वह घर नहीं पहुंची तो उसने बाबैन में अपने भाई से कोचिंग पर पूछताछ करने के लिए कहा। पूछने पर पता चला कि वह आज कोचिंग के लिए नहीं आई। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी तलाश शुरू की। शाम सात बजे वह, उसके भाई व मौसेरा भाई बराड़ा चौक बाबैन खड़े थे। घर से छात्रा की फोटो मंगवाकर पुलिस में रिपोर्ट देने के लिए जाना था।

इसी दौरान एक बाइक पर दो लड़के बीच में लड़की को बैठा कर लाडवा की तरफ से आए। उन्होंने छात्रा के स्कूल के कपड़ों से उसे पहचान लिया। बाइक पर पीछे बैठे लड़के ने छात्रा पर देसी कट्टा ताना हुआ था। उन्होंने बाइक को घेर लिया और छात्रा को उनके चंगुल से छुड़वाया। इस दौरान एक लड़के ने उन पर देसी कट्टा तान लिया। एक लड़के ने अपना नाम लाडवा निवासी रौनिक बताया। दूसरे ने अपना नाम गांव बन निवासी नितिन बताया। थोड़ी देर में मौके पर भीड़ जुट गई। भीड़ देखकर आरोपी नितिन भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। उधर, छात्रा के परिजन ने जब उसे संभाला तो वह नशे की हालत में थी। वो छात्रा और रौनिक को पुलिस थाने में ले गए। छात्रा के परिजनों ने शिकायत में कहा कि उनकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को एक युवक अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया। इस युवक के साथ अन्य साथी भी शामिल थे। पुत्री को कुरुक्षेत्र के एक होटल में ले जाकर शराब पिलाई और बलात्कार की घटना को अंजाम दे डाला। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

जांच अधिकारी एसआई प्रवीण कौर ने बताया कि पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया है। छात्रा के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष कराए जाएंगे। इसमें पांच युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। दावा है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भीषण सड़क हादसे में 6 छात्रों की दर्दनाक मौत

इंदौर। ठंड और धुंध तो चली गई है लेकिन हादसे अभी भी काम होने का नाम नहीं ले रहे है। बता दें कि सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। बताना लाजमी है कि दिल दहला देने वाला हादसा हो गया है। सिर्फ 2 सेकेंड में 6 छात्रों ने अपनी दुनिया को अलविदा कह दिया। गौरतलब है कि इंदौर में हुए भीषण सड़क हादसे के सामने आने के बाद समूचा प्रदेश हिल गया है।

हादसे में अलग-अलग 6 परिवारों के चिराग बुझ गए। इस दुर्घटना का सीसीटीवी सामने आया है ज‍िसमें द‍िख रहा है कैसे स‍िर्फ 2 सेकंड की लापरवाही, 6 युवा छात्रों की मौत का कारण बनी। बता दें कि मृतक छात्रों में अधिकतर इंदौर निवासी थे जिनके नाम ऋषि पिता अजय पंवार पिता निवासी भाग्यश्री कालोनी, सूरज बैरागी निवासी मालवीय नगर, छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी पिता शैलेन्द्र रघुवंशी मालवीय नगर, सोनू जाट पिता दुलीचंद जाट निवासी आदर्श मेघदूत नगर, सुमित पिता अमरसिंह निवासी भाग्यश्री कॉलोनी, गोलू पिता बिष्णु बैरागी थे। घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पलभर में कैसे रफ़्तार ने जिंदगी की रफ्तार पर नकेल कस दी और आखिरकार 6 युवाओं को उसमें जान गंवानी पड़ी। यह सब 2 सेकेंंड के अंदर हुआ। बता दें क‍ि इंदौर में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसा इतना भयावह था कि दुर्घटना के बाद सड़क पर शव ब‍िखरे हुए थे और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे में मरने वाले सभी छात्र थे. ये हादसा लसुडिया थाना क्षेत्र के तलावलीचांदा का है जहां तेज रफ्तार से आई स्विफ्ट कार, पेट्रोल से भरे टैंकर से टकरा गई।

इस भयानक हादसे के वक्त कार देवास से इंदौर जा रही थी। कार के टकराते ही 4 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 2 लोग गम्भीर थे जिन्हें अस्पताल ले जाया गया और वहां उन्होंने दम तोड़ द‍िया। बता दें कि देर रात इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा पर तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अचानक तेजी से तेल के एक टैंकर में घुस गई और कार के परखच्चे उखड़ गए। इस हादसे में 6 युवा छात्रों की जान चली गई। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। सोमवार-मंगवार की दरम‍ियानी रात रात करीब 1 बजकर 8 मिनिट पर देवास से इंदौर अपने घर लौट रहे छात्रों की कार अचानक टैंकर में जा घुसी। इधर, पुलिस ने टैंकर चालक की लापरवाही को लेकर भी पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल, छात्रों की मौत के बाद प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में सनसनी फैल गई है।

महिला पिता के परिवार को दे सकती है संपत्ति: एससी

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- हिन्दू महिला पिता के परिवार को दे सकती है अपनी संपत्ति
हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में व्यवस्था दी है कि हिन्दू महिला के पिता की ओर से आए लोगों को उसकी संपत्ति में उत्तराधिकारी माना जा सकता है। ऐसे परिजनों को परिवार से बाहर का व्यक्ति नहीं माना जा सकता, हिन्दू उत्तराधिकार कानून की धारा 15.1.डी के दायरे में आएंगे और संपत्ति के उत्तराधिकारी होंगे।

फैसले में शीर्ष अदालत ने कहा कि महिला के पिता की ओर से आए परिजन हिन्दू उत्तराधिकार कानून, 1956 की धारा 15.1.डी के तहत उत्तराधिकारियों के दायरे में आएंगे। जस्टिस अशोक भूषण की पीठ ने कहा कि धारा 13.1.डी को पढ़ने से साफ जाहिर है कि पिता के उत्तराधिकारियों को उत्तराधिकारी माना गया है, जो संपत्ति को ले सकते हैं। लेकिन, जब महिला के पिता की ओर से आए उत्तराधिकारियों को शामिल किया जाता है, जो संपत्ति को हासिल कर सकते हैं तो ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है कि वे परिवार के लिए अजनबी हैं और महिला के परिवार के सदस्य नहीं हैं।

शराब माफियाओं ने दारोगा की हत्या की,1 गंभीर

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। शराब माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार, जहां कि शराबबंदी है, वहां शराब माफियाओं ने दिन दहाड़े दबिश देने गए दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पुलिस की गोली लगने से एक शराब माफिया भी ढेर हो गया।

बिहार में शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। बिहार का इलाका सीतामढ़ी जो कि नेपाल के बाॅर्डर से सटा हुआ है, वहां पर पुलिस को अवैध रूप से शराब का व्यापार करने की सूचना मिल रही थी। सीतामढ़ी के मेजगंज थाने पर दारोगा दिनेश राम की हाल ही में पोस्टिंग हुई थी। दारोगा अपनी टीम के साथ कई दिनों से शराब माफियाओं की तलाश में छापामार कार्रवाई कर रहे थे। आज दोपहर के समय दिनेश राम को सूचना मिली कि शराब माफिया रंजन सिंह अपने कुछ साथियों के साथ छिपा हुआ है।

मामले की जानकारी जब दारोगा रंजन सिंह को मिली, तो वह एक कांस्टेबिल और चौकीदार के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच गया। जब पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची, तो शराब माफियाओं ने फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। शराब माफियाओं द्वारा चलाई गई एक गोली दारोगा दिनेश राम को लगी तथा एक गोली लाला बाबू चौकीदार को लगी। दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसकी जानकारी जब पुलिस महकमे को लगी, तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दारोगा की मौत हो गई। वहीं जब पुलिस फोर्स ने शराब माफियाओं की तलाश में काम्बिंग की, तो शराब माफिया रंजन सिंह की डैड बाॅडी पुलिस को बरामद हुई। पुलिस ने शराब माफिया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी अमित कुमार भी मौके पर पहुंच गये। माफिया के अन्य साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

दो दोस्तों की हत्या की, शव खेत से किए बरामद

अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले गजरौला क्षेत्र दो दोस्तों की हत्या कर दी, जिनके शव खेत से बरामद किए गये। पुलिस अधीक्षक सुनीति ने बुधवार को यहां बताया कि गजरौला इलाके में कासमाबाद निवासी रामनिवास (45) तथा सूफियाना (38) के शव मोहमदाबाद स्थित शराब के ठेके के निकट खेत में पड़े मिले। उन्होंने बताया कि एक की हत्या धारदार हथियार से जबकि दूसरे की गला दबाकर हत्या किए जाने का अनुमान है। दोनों शव एक दूसरे से करीब 500 मीटर की दूरी पड़े थे।

उन्होंने बताया कि दोनों लोग आपस में दोस्त थे और कल शाम घर से खेत जाने के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले इन्हें सुल्तान नामक शराब ठेकेदार ने धमका कर उनका मोबाइल भी छीन लिया था, परिजनों ने दोनों की हत्या का शक सुल्तान पर जताया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

उन्नाव कांड: किशोरी को आया होश, खोले राज

उन्नाव। थाना असोहा क्षेत्र के बबुराहा गांव की तीसरी किशोरी को होश आ गया है। एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के सामने होश में आई लड़की ने घटना वाले दिन का सारा मामला उनके सामने रखा और एक ही सांस में सारी कहानी कह सुनाई। किशोरी से मिली जानकारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया की उन्नाव कांड में बेहोश हुई तीसरी लड़की ने होश में आने के बाद अपने बयान में बताया है कि घटना वाले दिन आरोपी विनय और उसका दोस्त खेत पर आया था। उस समय उसके साथ दो अन्य लड़कियों पशुओं के लिए चारा इकट्ठा कर रही थी। दोस्त के साथ खेत पर आए विनय ने लड़कियों के सामने नाश्ते की पेशकश की। जिसे लड़कियों ने तुरंत ही अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विनय ने तीनों लड़कियों को पानी पिलाया। जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। एसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि लड़की ने अपने बयान में कहा है कि आरोपी ने तीनों लड़कियों में से किसी के साथ यौन उत्पीड़न नहीं किया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने तीनों लड़कियों को पानी में कुछ कीटनाशक मिलाकर पिलाया था। होश में आई लड़की ने बताया है कि पानी पीने के बाद वह बेहोश हो गई थी। लेकिन उनके साथ किसी भी तरीके की छेड़खानी या यौन उत्पीड़न की घटना नहीं हुई है। एसपी उन्नाव आनंद कुलकर्णी ने बताया कि लड़की द्वारा दिए गए बयान को दर्ज कर लिया गया है, जिसे आगे की विवेचना में शामिल कर पुलिस अगली कार्यवाही में जुट गई है।

गौहर को मनोनीत किया लोनी तहसील का अध्यक्ष

लोनी तहसील का अध्यक्ष एडवोकेट गौहर जहां को मनोनीत किया गया
अश्वनी उपाध्याय  
 गाजियाबाद। अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष सज्जाद अकबर व दिल्ली प्रदेश संयोजक एडवोकेट आफताब आलम के निर्देशानुसार व सहमति से अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा के नीतियों कार्यक्रमों को अधिवक्ता बंधुओं तक पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय अधिवक्ता महासभा का विस्तार करते हुए लोनी तहसील का अध्यक्ष गोहर जहां एडवोकेट को मनोनीत किया गया। मनोनीत करते वक्त एडवोकेट आफताब आलम ने कहा कि आपसे उम्मीद की जाती है । कि आप महासभा की नीति एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे , जिस पर   गोहर जहां जी ने एडवोकेट आफताब आलम को आश्वासन दिलाते हुए कहा कि वह  महासभा के  नीति और सिद्धांत को  जन-जन तक पहुंचाने  का कार्य  पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे। इस मौके पर एडवोकेट  रियाजुद्दीन ,एडवोकेट आश्मीन अली, एडवोकेट जावेद, एडवोकेट तुलसी गोस्वामी,,एडवोकेट कपिल कसाना,,एडवोकेट लोकेंद्र राणा आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।

मारुति स्विफ्ट, कंपनी ने किया नया अवतार लॉन्च

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत के मशहूर वाहन निर्मात कंपनी मारुति लगातार अपनी नए वाहनों को बाजार में उतार रही है।भारत के बाजारों में मारुति की स्विफ्ट कार की काफी डिमांड है। जिसको देखते हुए कंपनी ने इस कार के नए अवतार को लॉन्च किया है। इस कार में कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। जो ग्राहकों को जरूर पसंद आएंगे |2021 मारुति स्विफ्ट को कुल पांच वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। LXI, VXI, ZXI, ZXI + और ZXI + डुअल टोन में कंपनी ने इसे लॉन्च किया। बात अगर कार के फीचर्स की करें तो इस कार में फ्रंट ग्रिल के बीच में हॉरिजॉन्टल क्रोम के साथ हनीकॉम्ब मैश स्लैट दी गई है। साथ ही इसमें तीन डुअल टोन पेंट विकल्प को भी शामिल किया गया है। 

हरियाणा पुलिस भर्ती, आवेदन का आखिरी दिन

राणा ओबराय 
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन के लिए तारीख आगे बढ़ा दी है। अब आवेदक 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने से पहले जारी किया गया नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लें। योग्य उम्मीदवार 25 फरवरी 2021 तक एचएसएससी कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन और 28 फरवरी तक एचएसएससी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

रक्षामंत्री राजनाथ से अनिल विज ने की मुलाकात

 राणा ओबराय  
चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नई दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि अम्बाला में एयरफोर्स स्टेशन की स्ट्रिप पर ही सिविल एविएशन के जहाज उडऩे की अनुमति मिली थी। इसके लिए एयरफोर्स स्टेशन के साथ नागरिक उड्डयन एयरपोर्ट बनाने के लिए डिफेंस की जमीन की आवश्यकता होगी। इस मामले में उन्होंने रक्षा मंत्रालय द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार के अधिकारियों की टीम बनाकर मौके का मुआयना कराने की अपील की  ताकि इसका हल निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि अंबाला को एयरलाइन अलॉट हो चुकी है और अंबाला से लखनऊ और श्रीनगर तक की फ्लाइट मंजूर भी हो चुकी है।

सोने में 7.00 रुपये की गिरावट आईं, चांदी में उछाल

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। बुधवार सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। गोल्ड में कारोबार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सुबह सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली। बुधवार सुबह सोने में अप्रैल की फ्यूचर ट्रेड 7.00 रुपये की गिरावट के साथ 46,795.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी। वहीं चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 129.00 रुपये की तेजी के साथ 69,470.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हुआ। अमेरिका में सोने का कारोबार 1.88 डॉलर की तेजी के साथ 1,808.29 डॉलर प्रति औंस के रेट पर बंद हुआ। वहीं चांदी का करोबार 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 27.70 डॉलर के स्तर पर हुआ।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...