शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

बिजली चोरी पकड़ने वाली टीम पर हुआ हमला

राणा ओबराय
टोहाना। हरियाणा के उपमंडल टोहाना के गांव फतेहपुरी में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम के साथ ग्रामीण द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। हमले में एसडीओ देशराज को चोट आई है। उन्हें सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। कर्मचारियों की यूनियन ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदर्शन किया जाएगा। एसडीओ देशराज ने बताया कि सुबह उनकी टीम बिजली चोरी पकड़ने के लिए गांव फतेहपुरी गई थी। इसी दौरान जैसे ही एक जगह पर उन्होंने बिजली चोरी पकड़ने के लिए जांच शुरू की। तभी वहां पर मौजूद व्यक्ति ने उन पर लाठी से हमला कर दिया।
इस दौरान उनके साथ जो कर्मचारी था। उससे भी मारपीट की गई। उनका मोबाइल भी टूट गया। उन्होंने घटना की सूचना अपने सहकर्मियों को दी तो वह मौके पर पहुंचे और वहां से उन्हें व उनके साथ गए कर्मचारी को छुड़वाकर टोहाना के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। हमले की सूचना जैसे ही बिजली निगम के अन्य कर्मचारियों को मिली तो वे इकट्ठे होकर सामान्य अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आंदोलन करेंगे।

हैड मैकेनिक 45 हजार की रिश्वत लेते अरेस्ट

राणा ओबराय
हिसार। हिसार के बस स्टैंड परिसर में विजीलेंस टीम ने शुक्रवार को रोडवेज विभाग के हेड मकेनिकल 45000 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। हेड मकेनिकल रामनिवास पर आरोप है, कि उसने विभाग के मकेनिकल कर्मी जयभगवान से पदोन्नति दिलाने का लालच देते हुए रिश्वत की मांग की थी। जयभगवान ने इसकी शिकायत विजीलेंस विभाग से की। इस पर विजिलेंस इंस्पेक्टर अनिल कुमार की अगुवाई में टीम का गठन किया गया था। जबकि बिजली निगम के एक्सीयन सतीश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। जैसे ही रामनिवास ने रिश्वत की राशि ली। विजिलेंस टीम ने जयभगवान का इशारा पाते ही उसे धर दबोचा।

गाजियाबाद: खाली कराई ₹70 करोड़ की हरित भूमि

अश्वनी उपाध्याय  

गाज़ियाबाद। नगर निगम ने विजय नगर जोन में अभियान चलाकर बसपा नेता समेत कई दबंगों से हरित पट्टी की जमीन को कब्जा मुक्त करा लियसा। इस दौरान 50 पक्के मकानों को ध्वस्त किया गया। अपर नगरायुक्त आर. एन. पांडेय ने प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल दीपक शरण, विजय नगर जोनल प्रभारी बनारसी दास के साथ बसपा नेता समेत कई लोगों से ग्रीन बेल्ट की जमीन को कब्जा मुक्त कराया। कब्जा मुक्त कराई गई 10 हज़ार वर्ग मीटर जमीन की कीमत लगभग 70 करोड़ है। यहाँ 30 से ज्यादा दुकान और मकान तोड़ने के लिए पैमाइश की गई। प्रताप विहार में डीएवी स्कूल के पास ग्रीन बेल्ट की जमीन पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। पक्के मकान बनाकर रह रहे थे। नगर निगम की टीम ने 104 मकान चिन्हित किए। 2 दिन से मकानों को ध्वस्त करने का काम चल रहा है। पहले दिन 50 मकान ध्वस्त किए गए। शनिवार को दूसरे दिन अभियान चलाकर 10 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली कराई। जमीन की कीमत 70 करोड़ रुपए बताई गई हैं। संपत्ति प्रभारी एवं अपर नगरायुक्त आर.एन. पांडेय ने बताया कि ग्रीन बेल्ट पर बसपा नेता एवं पूर्व पार्षद सिंह राज का कब्जा था। मकान का छज्जा काफी बाहर निकाल रखा था। बसपा नेता ने हरित पट्टी को घेरकर खुद का पार्क बना रखा था। वहां जनरेटर रखा था। इसके अलावा कई अन्य लोगों का भी कब्जा था। सभी से जमीन खाली करा दी है। उन्होंने बताया कि जल्द हरित पट्टी को विकसित कराया जाएगा। 30 मकान और दुकानों की पैमाइश भी कराई गई है। उन सभी को तोड़ा जाएगा। वहीं, बसपा नेता ने कब्जे की बात से इंकार किया हैं। वहीं, नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को 50 अवैध मकान ध्वस्त किए थे। 50 परिवार घर से बेघर हो गए। महिलाएं रातभर छोटे बच्चे को लेकर मलबे के पास ही बैठी रहीं। महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। मकान टूटने से एक महिला सदमे में आ गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा हुई सक्रिय

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल की अध्यक्षता में संगठन की मजबूत को लेकर कारवां बैंकट हाल में एक बैठक हुई। बैठक में जिला महामंत्री व पांचों मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। दूसरी बैठक मनोनीत सभासदों के साथ सभासद राजेंद्र वर्मा के आवास पर हुई। जिसमें उनकी समस्याओं को जिला अध्यक्ष ने विस्तार से सुना तथा नगर पालिका ईओ को फोन कर समाधान कराने को कहा। उसके बाद भाजपा कैम्प कार्यालय पर महिला मोर्चा के साथ बैठक में जिला अध्यक्ष ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया। इस दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल ने सभी कार्यकर्ताओं को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर योजना तैयार करने के लिए जिला पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों को निर्देशित किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामकुमार त्यागी, चैनपाल सिंह, जिला महामंत्री अनूप बैंसला, राजेंद्र बाल्मीकि, वरिष्ठ भाजपा नेता ईश्वर मावी, जिला मंत्री अजय गर्ग, राहुल बैंसला, जिला मीडिया प्रभारी धजय खारी, जिला कार्यालय प्रभारी नितिन मित्तल, मंडल अध्यक्ष अशोक त्यागी, राहुल बैंसला, कृष्ण बंसल, राजीव शर्मा, प्रशांत कुमार, मनोनीत सभासद मीना शर्मा, सचिन त्यागी, दिवान सिंह गौतम, महिला मोर्चा जिला संयोजिका आरती मिश्रा, कोषाध्यक्ष अंजलि गर्ग, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सुनील चौधरी निठौरा, महामंत्री अनुज त्यागी आदि मौजूद रहे।

इंदिरापुरम: 12वीं मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत

इंदिरापुरम। थाना क्षेत्र के अहिंसा खंड-दो स्थित एक सोसाइटी में शुक्रवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में 12 वी मंजिल से गिरकर एक छात्रा की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। छात्रा नौवीं में पढ़ती थी। पुलिस के अनुसार किसी बात को लेकर परिवार वालों ने छात्रा को डांटा था। वह खुद कूद गई या हादसे का शिकार हुई है, इस बारे में पुलिस कुछ नहीं बोल रही है। हिंदुस्तान की खबर के अनुसार, सोसाइटी में रहने वाले छात्रा के पिता निजी कंपनी में काम करते हैं। सोसाइटी की 12वीं मंजिल पर उनका फ्लैट है। शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे उनकी नौवी कक्षा में पढ़ने वाली बेटी कमरे की खिड़की पर थी। इसी दौरान वह खिड़की से नीचे गिर गई। गिरने की आवाज सुनकर सोसाइटी के लोग घरों से बाहर आ गए। इससे पहले कि उसे अस्पताल पहुंचाया जाता छात्रा की मौत हो चुकी थी। छात्रा के पिता और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची इंदिरापुरम थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि पुलिस की शुरूआती जांच में मां-बाप की डांट की वजह से छात्रा के नाराजगी की वजह सामने आ रही है। साथ ही उनका कहना है, अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। सोसाइटी के लोग भी घटना के बाद से सदमे में है।

पंचायत चुनाव के लिए 2613 मतदान केंद्र: राशिद

पंचायत चुनाव के लिए 2613 मतदान केंद्र: राशिद अली खोजी 
 सुरेश रावत
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 2613 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। जहां 17 लाख 43 हजार 167 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। जिलाधिकारी एवं-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के तैयारियां की जा रही हैं। वाराणसी के सभी आठ विकास खंड क्षेत्रों के 101 न्याय पंचायतों में 694 ग्राम प्रधानों, 8988 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों, 1007 क्षेत्र पंचायतों सदस्यों तथा 40 जिला पंचायत सदस्यो का निर्वाचन होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए जिले में कुल 852 स्थानों पर 2613 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। जहां कुल 17 लाख 43 हजार 167 मतदाता अपने क्षेत्र के विभिन्न स्तरों के प्रतिनिधियों के चुनाव लिए मत डाल सकते हैं। इसके मद्देनजर कुल 28 जोनल एवं 105 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जिम्मेवारी दी गई है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र में कुल 12 न्याय पंचायतों में 87 ग्राम प्रधानों 1117 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों, 119 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, पांच जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होगा। इसके लिए 101 स्थलों पर 306 मतदान केंद्र के लिए तीन जोनल एवं 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। यहां मतदाताओं की संख्या 2,07,772 है। उन्होंने बताया कि बड़ागाँव विकास खंड क्षेत्र में कुल 13 न्याय पंचायतों में 80 ग्राम प्रधानों, 1030 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों, 116 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, पांच जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होगा। इसके लिए 101 स्थानों पर 307 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इसके साथ ही चार जोनल एवं 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इस विकास खंड क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2,13,259 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पिण्डरा विकास खंड क्षेत्र में कुल 14 न्याय पंचायतों में 104 ग्राम प्रधानों, 1306 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों, 138 क्षेत्रों के पंचायत सदस्यों, छह जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 132 स्थानों पर 378 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इसके साथ ही 4 जोनल एवं 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। यहां मतदाताओं की संख्या 2,48,592 है। उन्होंने बताया कि हरहुआ विकास खंड क्षेत्र में कुल 13 न्याय पंचायतों में 75 ग्राम प्रधानों, 959 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों, 100 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, चार जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 89 स्थानों पर 254 मतदान केंद्रों के साथ ही तीन जोनल एवं 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इस विकास खंड में मतदाताओं की संख्या 1,64,963 है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि चोलापुर विकास खंड क्षेत्र में कुल 11 न्याय पंचायतों में 89 ग्राम प्रधानों, 1139 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों, 119 क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं पांच जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 107 स्थानों पर 317 मतदान केंद्र के साथ अलावा तीन जोनल एवं 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। यहां मतदाताओं की संख्या 2,17,379 हैं। उन्होंने चिरईगांव विकास खंड क्षेत्र में कुल 12 न्याय पंचायतों में 76 ग्राम प्रधानों, 1010 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों, 115 क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं चार जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होगा। इसके लिए 95 स्थानों पर 305 मतदान केंद्रों के साथ ही चार जोनल एवं 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इस विकास खंड क्षेत्र मतदाताओं की संख्या 1,96,498 है। जिलाधिकारी ने बताया कि आराजीलाइन विकास खंड क्षेत्र में कुल 16 न्याय पंचायतों में 117 ग्राम प्रधानों, 1533 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों, 181 क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं सात जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होगा। यहां 145 स्थानों पर 433 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं। साथ ही चार जोनल एवं 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। यहं मतदाताओं की संख्या 2,89,335 है। उन्होंने बताया कि काशीविद्यापीठ विकास खंड क्षेत्र में कुल 10 न्याय पंचायतों में 66 ग्राम प्रधानों, 894 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों, 119 क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं चार जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होगा। इसके लिए 82 स्थानों पर 313 मतदान केंद्र के साथ ही तीन जोनल एवं 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इस विकास खंड में मतदाताओं की संख्या 2,05,369 है।

गतिविधियों में लिप्त 8 बदमाश किए गए जिलाबदर

आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 8 बदमाश किए गए जिलाबदर

भोपाल। मध्यप्रदेश के भाेपाल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अविनाश लवानिया ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 8 बदमाशों को जिलाबदर कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कल आदतन अपराधी अनिल पथरोल थाना गोविन्दपुरा को एक वर्ष, उमर उर्फ बच्चा थाना तलैया को छह माह की अवधि के लिए , जबकि बिट्टू मालवीय, रविन्द्र यादव थाना अशोका गार्डन, फैजान मोहम्मद खान थाना तलैया, चंदन कुचबंदिया थाना छोला मंदिर, रिजवान उर्फ गोल्डन थाना टीला जमालपुरा, सुमित मिश्रा उर्फ बच्चा थाना ऐशबाग को तीन-तीन माह की अवधि के लिए जिलाबदर किया है। इस बदमाशों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, तोड़फोड़, चाकूबाजी, मारपीट, लड़ाई-झगड़ा, जान से मारने की धमकी देने, चोरी, जुआ, सट्टा खेलने एवं खिलवाने, नकबजनी, अवैध शस्त्र रखने आदि के गंभीर अपराध दर्ज हैं। जिलाबदर की अवधि में यह बदमाश जिला भोपाल और उससे लगे विदिशा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़ और होशंगाबाद जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर रहेंगे।

सभी भाषाओं में विकिपीडिया की पहुंच अवरूद्ध

नाएप्यीडॉ। म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच सेना ने देश में सभी भाषाओं में विकिपीडिया की पहुंच अवरुद्ध कर दी है। नेटब्लॉक की निगरानी सेवा ने यह जानकारी दी। नेटब्लॉक्स ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा म्यांमार सेना ने इंटरनेट पर मौजूद विकिपीडिया की पहुंच को सभी भाषाओं में अवरुद्ध कर दिया है। यह रोक म्यांमार सेना द्वारा इंटरनेट पर लगाई गई रोक का हिस्सा है। नेटब्लॉक्स ने कहा है। कि सेना ने देश में पिछले छह दिनों से इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा रखी है। गौरतलब है। कि एक फरवरी को म्यांमार की सेना ने तख्तापलट किया और संसद के निर्वाचित सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। सेना ने एक साल के लिए आपतकाल लागू कर दिया और इसके बाद चुनाव कराने का वादा किया है। इसके बाद सेना ने म्यांमार में एक वर्ष के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित की और इस अवधि के समाप्त होने पर चुनाव कराने का वादा किया है।

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा को नोटिस जारी

 जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को नोटिस जारी

जौनपुर। पीडीपी नेता व जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर राजद्रोह व तिरंगे पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई के बाद जौनपुर के जिला न्यायाधीश मदन पाल सिंह ने नोटिस जारी किया। सुनवाई के लिए 23 मार्च की तिथि नियत की है । दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से मजिस्ट्रेट कोर्ट में दरखास्त दिया था। कि 23 अक्टूबर 2020 को जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि अनुच्छेद 370 की बहाली तक वह लड़ती रहेंगी। आज के भारत के साथ जो हुआ सहज नहीं है। हमारा ध्वज लूटा गया है। वह और कोई झंडा नहीं उठाएंगी। जम्मू कश्मीर का झंडा जब उनके हाथों में होगा तभी वह तिरंगा उठाएंगी। महबूबा मुफ्ती के इस बयान को गत 24 अक्टूबर की शाम छह बजे अधिवक्ता व गवाहों ने सुना था। और महबूबा मुफ्ती के राजद्रोहात्मक व तिरंगे का अपमान करने वाला वक्तव्य को भी सुना, इससे उन्हें अत्यंत मानसिक कष्ट पहुंचा। यह देश को कमजोर करने वाला वक्तव्य रहा। इससे एकता व अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। मजिस्ट्रेट अदालत ने यह कहते हुए दरखास्त अस्वीकार कर दिया था। कि महबूबा मुफ्ती एमएलए हैं। लोक सेवक के विरुद्ध मुकदमा के राज्य की पूर्व स्वीकृति आवश्यक है। अधिवक्ता ने आदेश को अविधिक बताते हुए जिला जज की अदालत में पुनरीक्षण याचिका दाखिल की। कहा कि आरोप पत्र लगने के दौरान सरकार से पूर्व स्वीकृति जरूरी है। न कि 156 (3) की दरखास्त पर एफआइआर दर्ज करने लिए। यह प्री-काग्निजेंस स्टेज है। ऐसे में जिला जज ने पुनरीक्षण याचिका स्वीकार करते हुए महबूबा मुफ्ती को नोटिस जारी किया है।

देश में संक्रमण के 13 हजार से अधिक नए मामले

कोरोना संक्रमण के दो दिन में 13 हजार से अधिक नये मामले
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण में तेजी के साथ दो दिन से 13 हजार से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं। जिससे सक्रिय मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ सात लाख 15 हजार 204 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,993 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ नौ लाख 77 हजार से अधिक हो गया है। सक्रिय मामलों में 3585 की बढ़ोतरी हुई है। और इनकी संख्या अब 1.43 लाख हो गयी है। इससे पहले गुरुवार को 793 और शुक्रवार को 2200 सक्रिय मामले बढ़े थे। पिछले 24 घंटों के दौरान 10,307 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ छह लाख 78 हजार 048 हो गयी है। इसी अवधि में 101 और मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 212 हो गया। देश में रिकवरी दर घटकर 97.27 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.30 प्रतिशत हो गयी है। जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 3909 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 45,956 हो गयी है। राज्य में 2159 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.89 लाख हो गयी है। जबकि 44 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,713 हो गया है। देश का दक्षिणी राज्य केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है। हालांकि सक्रिय मामले 364 कम हुए हैं। और सबसे अधिक 4854 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले घटकर 60,087 रह गये हैं वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.61 लाख हो गया है। जबकि 15 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4061 हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले अभी 1053 हैं। वहीं एक और मरीज की मौत हुई है। दिल्ली में अब तक 10,897 लोगों की इस बीमारी से जान जा चुकी है। जबकि 6.25 लाख से अधिक मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 90 बढ़कर 5901 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,287 हो गया है। तथा अब तक 9.29 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले अभी 1715 हैं । और 1623 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 2.94 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले एक बढ़कर 620 हो गये हैं। वहीं 77 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.81 लाख से अधिक हो गयी है। जबकि 7167 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4147 रह गयी है। तथा अभी तक 12,451 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.30 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 2521 रह गये हैं। वहीं इस महामारी से 8712 लोगों की मौत हो चुकी है। तथा अब तक 5.91 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3625 रह गये हैं। और 10,242 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.59 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 161 बढ़कर 2803 हो गये हैं। तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.69 लाख से अधिक हो गई है। जबकि 5740 मरीजों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 45 बढ़कर 1954 हो गये हैं। तथा अब तक 2.53 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 3846 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 34 बढ़कर 3039 हो गये हैं। राज्य में 3.03 लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। वहीं तीन और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3793 हो गयी है। गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 1684 रह गये हैं। तथा 4404 लोगों की मौत हुई है। और 2.60 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 504 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1532 लोगों की मौत हुई है। जबकि 2.59 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3042, राजस्थान में 2784, जम्मू-कश्मीर में 1954, ओडिशा में 1914, उत्तराखंड में 1686, असम में 1091, झारखंड में 1084, हिमाचल प्रदेश में 994, गोवा में 787, पुड्डुचेरी में 662, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 373, चंडीगढ़ में 348, मेघालय में 148, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 91, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 10 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने किया पैदल मार्च

किसानों के समर्थन में कांग्रेस का पैदल मार्च
बैलगाड़ी ने चंद कदमों पर छोड़ा साथ

नरेश राघानी 

अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अजमेर में भी कांग्रेसियों ने निकाली रैली।

केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलनरत किसानों के समर्थन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान ओर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रत्येक जिला मुख्यालय पर आज पैदल मार्च रैली का आयोजन किया गया।

 पैदल मार्च रैली के जरिए मोदी सरकार से तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई। निवर्तमान शहर जिला अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि 3 महीने से किसान महापंचायत के बैनर तले किसानों का आंदोलन चल रहा है। कांग्रेस किसानों के समर्थन में अंत तक लड़ाई लड़ेगी। आज अजमेर में विशाल पैदल मार्च निकालकर जय जवान जय किसान और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती ने बताया कि किसानों के सम्मान में कांग्रेस मैदान में जैसे नारे लगाते हुए कांग्रेस के समस्त संगठन जिसमें शहर जिला कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई पदाधिकारियों सहित निगम के वर्तमान कांग्रेसी पार्षद शामिल हुए और सभी ने मोदी सरकार के खिलाफ अपने आक्रोश का इजहार करते हुए जल्द से जल्द किसानों को राहत देने के लिए तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग की। बाहेती ने तो यहां तक कहा कि यदि केंद्र सरकार को हिंसा की घटनाएं रोकनी है तो तीनों कानून जल्द से जल्द वापस ले।

किसानों के समर्थन में निकाले जा रहे हैं पैदल मार्च में कांग्रेस के कुछ सीनियर नेताओं के लिए एक बैलगाड़ी का प्रबंध किया गया ताकि पैदल ना चलना पड़े, लेकिन मदार गेट से बैलगाड़ी पर सवार डॉक्टर श्रीगोपाल बाहेती, निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय जैन, पार्षद नरेश सत्यवना, वैभव जैन आदि कांग्रेसियों के वजन से बेहाल बिचारा बेल भी ज्यादा दूर तक नहीं चल सका और चूड़ी बाजार से पहले ही बेल ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया। बैल को चारा खिला कर जैसे-तैसे बेल के मालिक को उसे वापस सौंपा गया। इसके बाद सभी नेता पैदल पैदल, पैदल मार्च में निकले।

बहुत दिन बाद दिखाई दिए कांग्रेस के बैनर और झंडे

बघरा में मेले का नजारा-बहुत दिन बाद दिखाई दिए कांग्रेस के बैनर और झंडे

मजुफ्फरनगर। नए कृषि कानूनों के विरोध में बघरा में आयोजित की जा रही किसान महापंचायत के जरिये बहुत दिनों बाद क्षेत्र में कांग्रेस ने अपना दबदबा दिखाया है। आमतौर पर छोटे-बड़े चुनाव में सीमित मात्रा में दिखाई देने वाले कांग्रेस के बैनर झंडे और होर्डिंग आज जनपद भर में बड़े पैमाने पर दिखाई दे रहे है। किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए किसानों के साथ-साथ महिलाएं भी भारी संख्या में पहुंच रही है। मुजफ्फरनगर-शामली मार्ग पर स्थित कल्याणकारी इंटर कॉलेज में आयोजित की जा रही किसान महापंचायत ने बघरा में आज मेले जैसा माहौल बना दिया है। महापंचायत स्थल के अलावा समूचे बघरा में कांग्रेस के बैनर झंडे दिखाई दे रहे हैं। सड़कों और गलियों में लोगों की भीड़ सभा स्थल की ओर पहुंचती लग रही है। ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट के बीच आ रहे किसानों के साथ अन्य लोगों को महापंचायत स्थल की ओर पहुंचने को मजबूर कर रही है। बघरा के चारों तरफ की सडकों से किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। पुलिस जगह-जगह खड़ी होकर सुरक्षा व्यवस्था बनाने में लगी हुई है। जिस तरह से लोगों का रेला किसान महापंचायत की ओर निकल रहा है। उससे आयोजकों की बांछें खिलनी शुरू हो गई है। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक व पूर्व विधायक एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष पंकज मलिक की पहल पर बुलाई गई किसान महापंचायत में आने वाला भीड का रैला कांग्रेस के लिए एक संजीवनी साबित हो सकती है। कांग्रेस नेता पार्टी की स्थिति को मजबूत करने के लिए इस महापंचायत के सहारे अब लोगों तक आसानी के साथ पहुंच सकते हैं।

एसएससी ने जारी किया सीजीएल परीक्षा का परिणाम

एसएससी ने जारी किया सीजीएल परीक्षा का परिणाम
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग ( एसएससी) संयुक्त स्नातक स्तर सीजीएल 2019 का रिज्लट जारी कर दिया है। जिऩ उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए परीक्षा दी है। वे अपना रिज्लट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट या निचे दिए लिंक से डायरेक्ट देख सकते हैं।
बता दें कि इन पदों के लिए 22-10-2019 को आवेदन शुरू हुए थे। और पहले फेस की परीक्षा 2 से 11 मार्च 2020 को व दुसरे फेस की परीक्षा 18 से 20 सितम्बर 2020 को आयोजित हुई थी। जिसका एसएससी ने रिज्लट जारी कर दिया है।

दरगाह शरीफ, झंडे की रस्म के साथ उर्स का आगाज

 सांभर दरगाह शरिफ में झंडे की रस्म के साथ उर्स का आगाज। 

डब्लू गोस्वामी जयपुर। हजरत ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोखता रहमतुल्लाह अलह के उर्स का औपचारिक आगाज़ 27 फरवरी से अकीदतमंद आने की किया करते हैं तदबीरे, यह दर वह दर है जहां पर बदल जाती है तकदीरे ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर के कुल के मौके पर आज 6 रजब को दरगाह हजरत ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोखता रहमतुल्लाह अलह के सालाना उर्स का आगाज हो गया। सांभर दरगाह शरीफ के मुख्य द्वार पूरानी धान मंडी पर छोटू अगवान ठेकेदार के हाथों से उर्स का झंडा फहराया किया गया।

दरगाह स्थित महफिल खाने मे फातेहाखानी की गई और मजार पर चादर चढा कर दुआ मांगी गई। इस अवसर पर  दरगाह मस्जिद के इमाम गयूरुल हसन उसमानी ने दरबार ख्वाजा हुसमुद्दीन में दुआ की कि हमारे मुल्क में अमन शान्ति और कौमी यकजहती, भाई चारा कायम रहे। दरगाह कमेटी के पुर्व अध्यक्ष अब्दुल हमीद कादिर ने बताया कि कोविड 19 की सरकारी गाइड का पालन करते हुए उर्स में आने वाले जायरीनो के सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा हैं।  इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष नदीम कुरेशी द्वारा सब महमानो का शुक्रिया अदा किया। खादिम सय्यद अलताफ अहमद ने सब को जियारत कराई।आपको बता दें कि हजरत ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोखता रहमतुल्लाह अलह का 702 वां उर्स 27 फरवरी से शुरु होगा।

बकरी दूध तो देगी, लेकिन मिंगन करके: बिजेन्द्र

कांग्रेस किसान महापंचायत- बकरी दूध तो देगी, लेकिन मिंगन करके: मुक्केबाज बिजेन्द्र सिंह

मुजफ्फरनगर। कांग्रेस किसान महापंचायत में पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि किसान बिल हर हालत में वापिस होंगे। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बकरी दूध तो देगी, लेकिन मिंगन करके। जब वोट मांगने आये, तो पूछना कि 200 किसान क्यों शहीद हुए। कांग्रेस किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए मुक्केबाज बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि देश में कुछ न कुछ तो गलत हो रहा है। जब कुछ गलत हो रहा है। तभी इतनी भीड़ एकत्रित हो रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अपने आप में बहुत बड़ा प्रदेश है। उत्तर प्रदेश की एक अपनी ताकत है। यूपी की ताकत नौजवान भाई हैं। किसान भाई हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को ही नजरअंदाज किया जा रहा है। यह कहां का न्याय है। उन्होंने कहा कि बहुत सारी चीजे हैं। सभी का जवाब देना होगा। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आखिर स्पोट्र्स से कितने लोगों को सरकार ने रोजगार दिया है। उन्होंने कहा कि जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी। तो उन्हें डीएसपी बनाया गया था। खिलाड़ी का सम्मान किया गया गया था। अब कितने खिलाड़ियों को सम्मान मिला। कितनों को रोजगार मिला। एक भी अफसर अब तक इस सरकार में स्पोट्र्स कोटे से भर्ती नहीं किया गया है। अब खुद ही सोच लो किसकी सरकार अच्छी है। उन्होंने कहा कि किसान बिल अवश्य ही वापिस होंगे। एक कहावत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दूध तो देगी, लेकिन मिंगन करके देगी। थोड़ा वक्त लगेगा। उन्होंने कहा कि यूपी में चुनाव निकट हैं। उस वक्त आपके घर पर आकर आपसे वोट मांगी जायेगी, उस वक्त पूछना 200 लोगों को शहीद क्यों किया। जो वृद्ध ठंड में बैठकर रातें काट रहे हैं। उन्हें मजबूर क्यों किया। उस वक्त आपको जवाब देना है।

अब इन-हैंड सैलरी आएगी कम, जानिए नए नियम

नौकरीपेशा लोगों के लिए जरूरी खबर अब इन-हैंड सैलरी आएगी कम जानें क्या है। नए नियम 
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। मोदी सरकार चौंकाने वाले निर्णयों के लिए जानी जाती है। एक बार फिर उसने नौकरीपेशा लोगों को चौंकाया है। दरअसल, केंद्र सरकार ने सैलरी के नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। जिससे आपकी टेक होम सैलरी कम हो जाएगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए देश में अभी तक 29 श्रम कानून थे। केंद्र सरकार ने बदलाव करते हुए इनकी संख्या 29 से 4 कर दी है।
ये कानून हैं। व्यावसायिक सुरक्षा कानून, स्वास्थ्य और कार्य की स्थितियां औद्योगिक संबंध और सामाजिक सुरक्षा कानून। एक अप्रैल से नए कानून लागू हो जाएंगे और एक मई की सैलरी पर इनका असर भी दिखना शुरू हो जाएगा। जिन लोगों की बेसिक सैलरी सीटीसी की 50 फीसदी नहीं है। उनपर इसका प्रभाव पड़ेगा क्योंकि अब किसी भी इम्पलोयर की बेसिक सैलरी सीटीसी के 50 प्रतिशत से कम नहीं हो सकती। वहीं जिसकी बेसिक सैलरी सीटीसी की 50 प्रतिशत है। उन लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला।

चित्रकूट: मिट्टी का टीला धसने से हुई 3 की मौत

दर्दनाक हादसा। तीन की मौत मिट्टी का टीला धसने से घटी घटना

चित्रकूट। जिले के रैपुरा थाना अन्तर्गत बसिंघा गांव की दो महिलाएं तथा एक किशोरी की मिट्टी का टीला धसने से मौत हो गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव की महिलाएं घर की पोताई करने के लिए मोहरी नहर में मिट्टी लेने गयी थी। उसी दौरान मिट्टी की खुदाई करते वक्त अचानक टीला धस गया जिसमें पांच महिलाएं दब गयी। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल महिलाओं को इलाज के लिए चिकित्सालय भेंजवाया जहां तीन की मौत हो गयी शेष घायलों का इलाज चल रहा है।

बीएसएनएल के सस्ते प्रीपेड प्लान का उठाएं लाभ

बीएसएनएल सस्ते प्रीपेड प्लान का उठाएं लाभ, मात्र 47 रुपये में 14जिबी डाटा और फ्री कॉलिंग
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अगर आप भी कम पैसे में ज्यादा डाटा चाहते हैं। तो बीएसएनएल आपकी ये चाह पूरी कर सकता है। बीएसएनल के प्रीपेड प्लान में आपको कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। वो भी केवल 47 रुपये में | कंपनी की ओर से ये प्लान फर्स्ट रिचार्ज प्लान के अंतर्गत पेश किया गया है। लेकिन कंपनी ने इस प्रीपेड प्लान की सुविधा केवल कुछ ही यूजर्स को दी है। जिससे मात्र 47 रुपये में 14जीबी का डाटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। बीएसएनल ने ये प्लान केवल अपने कुछ ही यूजर्स के लिए रखा है। केवल नए यूजर्स ही इस प्रीपेड प्लान का फायदा  ले सकते हैं। अगर कोई यूजर पहली बार रिचार्ज करवाता है। तो मात्र 47 रुपये में 14जीबी डाटा पा सकता है। कंपनी का ये सबसे सस्ता प्लान है।

गर्लफ्रेंड हुई प्रेग्नेंट तो उसी की मां से किया अफेयर

गर्लफ्रेंड हुई प्रेग्नेंट तो उसी की मां से किया अफेयर, अब लड़की ने कही ये बातें

लंदन। प्रेम प्रसंग के किस्से तो आप ने बहुत सुने होंगे। लेकिन इंग्लैंड में एक ऐसी घटना घटी जो की सबको हैरान करती है। यहां एक लड़के ने अपनी गर्भवती गर्लफ्रेंड को धोखा देते हुए उसी की मां से अफेयर किया। लड़के का नाम रायन शेल्टन है। जो कि अपनी गर्लफ्रेंड की मां से जिसका नाम जॉर्जिना है। उम्र 44 साल है। उसे डेट कर रहा है। रायन पहले जॉर्जिना की बेटी के साथ रिलेशनशिप में था। लेकिन अब जब उसकी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट हुई तो लड़के ने उसे धोखा दे दिया। हैरानी तो तब हुई जब रायन ने जॉर्जिना और अपने रिश्ते को पब्लिक में कबूल किया। रायन ने सबके सामने कहा कि वो जॉर्जिना से प्यार करता है। रायन ने मेल ऑनलाइन के साथ बातचीत करते हुए कहा- मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग क्या सोचते हैं। मैं जॉर्जिना को चाहता हूं और मुझे फर्क नहीं पड़ता कि इसके बारे में किसको क्या कहना है। दूसरे लोगों की राय मुझे परेशान नहीं करती है। मुझे पता है। कि क्या हुआ है।
यहां तक की रायन ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो इस रिश्ते को गलत ठहरा रहे हैं। रायन ने कहा कि मुझे किसी की पसंद और नापसंद से कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं जॉर्जिना ने भी इस रिश्ते को लेकर कहा कि पता नहीं चलता किससे कब प्यार हो जाता है।
वहीं इस वक्स जॉर्जिना की बेटी सदमें में है। और वह पूरी तरह से टूटा हुआ महसूस कर रही है। जेस ने रायन और अपनी मां के रिलेशनशिप को लेकर कहा कि वो दोनों रसोई में वोडका पीते थे। और फ्लर्ट करते थे। ये उनके लिए भयावह अनुभव था।
दरअसल, रायन और जेस में फैसला हुआ था। कि प्रेग्नेंसी के दौरान वो दोनों जेस के घर उनके माता-पिता के साथ रहेंगे। लेकिन जब कुछ हफ्ते बीत गए तो जॉर्जिना और रायन में नजदीकियां बढ़ने लगी और जब वो दोनों रिलेशन में आए तो जेस और उनके पिता हैरान हो गए। वहीं जब जेस अपने दूसरे बच्चे के साथ अस्पताल से लौट रही थीं। तो उन्हें पता चला कि रायन और जॉर्जिना उनके घर से 30 मील दूर घर में शिफ्ट हो चुके हैं।
जेस एक ओर जहां अपने आप को हारा हुआ महसूस कर रही है। तो वहीं रायन की पूर्व गर्लफ्रेंड ने रायन को चीटर कहा है। और कहा कि रायन ने जिस तरह से जेस की फैमिली की जिंदगी खराब की है। मुझे इस बात से बिल्कुल हैरत नहीं है। वो एक बुरे सपने की तरह था।
फिलहाल,  रायन और जॉर्जिना के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें बन रही हैं। लेकिन रायन और जॉर्जिना पर इनका कोई असर नहीं पड़ रहा।

यातायात पुलिस ने 446 वाहनों का चालान किया

रोशन कुमार 
गाजियाबाद। यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, काली फिल्म, हूटर/सायरन/प्रेशर हॉर्न, वायु प्रदूषण के विरुद्ध अभियान चलाकर निम्नवत कार्यवाही की गयी|

(1)-  बिना हेलमेट के कारण कुल 86 वाहनों के चालान| 
(2)-  बिना सीट बेल्ट के कारण कुल 48 वाहनों के चालान| 
(3)-  तीन सवारी के कुल 09 वाहनों के चालान| 
(4)-  काली फिल्म के  कुल 14 वाहनों के चालान| 
(5)-  हूटर/सायरन/प्रेशर हॉर्न के कुल 08 वाहनों के चालान| 
(6) वायु प्रदूषण के कुल 36 वाहनों के चालान| 
        उक्त के अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में किये गए चालानों सहित अन्य प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 446 वाहन चालकों के चालान करते हुए कुल 62000 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया एवं  कोविड अधिनियम के अंतर्गत मास्क आदि न धारण करने के कारण कुल 03 व्यक्तियोँ के चालान किये गए जिनसे कुल 300 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई बिना यूनिक नंबर/बिना परमिट (यू पी 37 आदि के) के संचालन के कारण कुल 15 वाहन को सीज किया।

इंडियन एयरफोर्स के पदों पर आवेदन शुरू हुआ

इंडियन एयरफोर्स के पदों पर आवेदन शुरू, 10वीं, 12वीं पास करें अप्लाई
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स  (एआईएफ)ने विभिन्न पोस्टों की भर्ती के लिए ऑफ़लाइन आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित किए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जो सभी पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं वे इन पदों के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कोई भी शुल्क नही देना है। आवेदन करने से पहले जारी की गई अधिसूचना जरूर पढे। नोटिफिकेशन का लिंक निचे दिया गया है।
महत्वपूर्ण तारीख-
आरंभ तिथि: 19/02/2021
अंतिम तिथि: रोजगार समाचार में विज्ञापन की तिथि से 30 दिन
पदों का नाम, कुल पद व शैक्षणिक योग्यता
मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) 61, योग्यता। उत्तीर्ण 10 वीं (हाई स्कूल) की परीक्षा एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से। या इसके समतुल्य है।
हाउस कीपिंग स्टाफ (एचकेएस 49 योग्यता। मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं (हाई स्कूल) परीक्षा उत्तीर्ण।
मेस स्टाफ 47, योग्यता। एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं (हाई स्कूल) परीक्षा उत्तीर्ण की।एलडीसी 11, योग्यता। अंग्रेजी में टाइपराइटर स्पीड 30 के साथ 12 वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण की। / कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में 35
क्लर्क हिंदी टाइपिस्ट 02, योग्यताः हिंदी में टाइपराइटर स्पीड 25 डब्ल्यूपीएम के साथ 12 वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण। / 30 कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग मे
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II 04, योग्यताः 12 वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास व अंग्रेजी में डिक्टेशन 80 डब्ल्यूपीएम के साथ या कंप्यूटर पर 50 डब्ल्यूपीएम।
स्टोर (अधीक्षक) 03, योग्यता। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री उत्तीर्ण।
स्टोर कीपर 03, योग्यताः एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण की।
लॉन्ड्रीमैन 09, योग्यता। एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं (हाई स्कूल) परीक्षा उत्तीर्ण की।
अयाह / वार्ड सहायक (महिला) 01, योग्यता। उत्तीर्ण 10 वीं (हाईस्कूल) परीक्षा फॉर्म एक मान्यता प्राप्त बोर्ड।
कारपेंटर 03, योग्यता। संबंधित ट्रेड में आईटीआई के साथ 10 वीं (हाई स्कूल) परीक्षा उत्तीर्ण की।
पेंटर 04, योग्यता। संबंधित ट्रेड में आईटीआई के साथ 10 वीं (हाई स्कूल) परीक्षा उत्तीर्ण की।
वल्केनाइज़र 02, योग्यता। एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं (हाई स्कूल) परीक्षा उत्तीर्ण की।
सिविल एमई ट्रांसपोर्ट ड्राइवर 07, योग्यता। 10 वीं (हाई स्कूल) परीक्षा के साथ वैध नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस और ड्राइविंग का ज्ञान।
कैटरिंग में डिप्लोमा के साथ कुक (ऑर्डिनरी ग्रेड 38) 10 वीं (हाईस्कूल) की परीक्षा उत्तीर्ण की।
फायरमैन 08, योग्यता। 10 वीं (हाई स्कूल) परीक्षा अग्नि और ऊँचाई में प्रशिक्षण के साथ। 165 सीएमएस 
कुल पद- 231
छाती। 81.5 सीएमएस ।
वजन। 50 किलो।
 

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...