शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

पंचायत चुनाव के लिए 2613 मतदान केंद्र: राशिद

पंचायत चुनाव के लिए 2613 मतदान केंद्र: राशिद अली खोजी 
 सुरेश रावत
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 2613 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। जहां 17 लाख 43 हजार 167 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। जिलाधिकारी एवं-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के तैयारियां की जा रही हैं। वाराणसी के सभी आठ विकास खंड क्षेत्रों के 101 न्याय पंचायतों में 694 ग्राम प्रधानों, 8988 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों, 1007 क्षेत्र पंचायतों सदस्यों तथा 40 जिला पंचायत सदस्यो का निर्वाचन होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए जिले में कुल 852 स्थानों पर 2613 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। जहां कुल 17 लाख 43 हजार 167 मतदाता अपने क्षेत्र के विभिन्न स्तरों के प्रतिनिधियों के चुनाव लिए मत डाल सकते हैं। इसके मद्देनजर कुल 28 जोनल एवं 105 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जिम्मेवारी दी गई है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र में कुल 12 न्याय पंचायतों में 87 ग्राम प्रधानों 1117 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों, 119 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, पांच जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होगा। इसके लिए 101 स्थलों पर 306 मतदान केंद्र के लिए तीन जोनल एवं 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। यहां मतदाताओं की संख्या 2,07,772 है। उन्होंने बताया कि बड़ागाँव विकास खंड क्षेत्र में कुल 13 न्याय पंचायतों में 80 ग्राम प्रधानों, 1030 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों, 116 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, पांच जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होगा। इसके लिए 101 स्थानों पर 307 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इसके साथ ही चार जोनल एवं 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इस विकास खंड क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2,13,259 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पिण्डरा विकास खंड क्षेत्र में कुल 14 न्याय पंचायतों में 104 ग्राम प्रधानों, 1306 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों, 138 क्षेत्रों के पंचायत सदस्यों, छह जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 132 स्थानों पर 378 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। इसके साथ ही 4 जोनल एवं 18 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। यहां मतदाताओं की संख्या 2,48,592 है। उन्होंने बताया कि हरहुआ विकास खंड क्षेत्र में कुल 13 न्याय पंचायतों में 75 ग्राम प्रधानों, 959 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों, 100 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, चार जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 89 स्थानों पर 254 मतदान केंद्रों के साथ ही तीन जोनल एवं 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इस विकास खंड में मतदाताओं की संख्या 1,64,963 है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि चोलापुर विकास खंड क्षेत्र में कुल 11 न्याय पंचायतों में 89 ग्राम प्रधानों, 1139 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों, 119 क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं पांच जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन होगा। इसके लिए 107 स्थानों पर 317 मतदान केंद्र के साथ अलावा तीन जोनल एवं 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। यहां मतदाताओं की संख्या 2,17,379 हैं। उन्होंने चिरईगांव विकास खंड क्षेत्र में कुल 12 न्याय पंचायतों में 76 ग्राम प्रधानों, 1010 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों, 115 क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं चार जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होगा। इसके लिए 95 स्थानों पर 305 मतदान केंद्रों के साथ ही चार जोनल एवं 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इस विकास खंड क्षेत्र मतदाताओं की संख्या 1,96,498 है। जिलाधिकारी ने बताया कि आराजीलाइन विकास खंड क्षेत्र में कुल 16 न्याय पंचायतों में 117 ग्राम प्रधानों, 1533 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों, 181 क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं सात जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होगा। यहां 145 स्थानों पर 433 मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं। साथ ही चार जोनल एवं 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। यहं मतदाताओं की संख्या 2,89,335 है। उन्होंने बताया कि काशीविद्यापीठ विकास खंड क्षेत्र में कुल 10 न्याय पंचायतों में 66 ग्राम प्रधानों, 894 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों, 119 क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं चार जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होगा। इसके लिए 82 स्थानों पर 313 मतदान केंद्र के साथ ही तीन जोनल एवं 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इस विकास खंड में मतदाताओं की संख्या 2,05,369 है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...