शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

दरगाह शरीफ, झंडे की रस्म के साथ उर्स का आगाज

 सांभर दरगाह शरिफ में झंडे की रस्म के साथ उर्स का आगाज। 

डब्लू गोस्वामी जयपुर। हजरत ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोखता रहमतुल्लाह अलह के उर्स का औपचारिक आगाज़ 27 फरवरी से अकीदतमंद आने की किया करते हैं तदबीरे, यह दर वह दर है जहां पर बदल जाती है तकदीरे ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर के कुल के मौके पर आज 6 रजब को दरगाह हजरत ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोखता रहमतुल्लाह अलह के सालाना उर्स का आगाज हो गया। सांभर दरगाह शरीफ के मुख्य द्वार पूरानी धान मंडी पर छोटू अगवान ठेकेदार के हाथों से उर्स का झंडा फहराया किया गया।

दरगाह स्थित महफिल खाने मे फातेहाखानी की गई और मजार पर चादर चढा कर दुआ मांगी गई। इस अवसर पर  दरगाह मस्जिद के इमाम गयूरुल हसन उसमानी ने दरबार ख्वाजा हुसमुद्दीन में दुआ की कि हमारे मुल्क में अमन शान्ति और कौमी यकजहती, भाई चारा कायम रहे। दरगाह कमेटी के पुर्व अध्यक्ष अब्दुल हमीद कादिर ने बताया कि कोविड 19 की सरकारी गाइड का पालन करते हुए उर्स में आने वाले जायरीनो के सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा हैं।  इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष नदीम कुरेशी द्वारा सब महमानो का शुक्रिया अदा किया। खादिम सय्यद अलताफ अहमद ने सब को जियारत कराई।आपको बता दें कि हजरत ख्वाजा हुसामुद्दीन चिश्ती जिगर सोखता रहमतुल्लाह अलह का 702 वां उर्स 27 फरवरी से शुरु होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...