शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

जिस दिन दाम न बढ़ें, उसे ‘अच्छा दिन’ घोषित करे

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुये, कहा कि भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम ‘अच्छा दिन’ कर देना चाहिए। जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी न हो। कांग्रेस महासचिव ने कहा “काले कृषि कानूनों के खिलाफ किसान बहनों भाइयों का संघर्ष उनकी जीविका से जुड़ा हुआ संघर्ष है। इस सरकार की नियत देखिए। भाजपा सरकार अपने अरबपति मित्रों की तिजोरियां भरने के लिए मोटा टैक्स लगाकर पेट्रोल-डीजल के दाम तो हर रोज बढ़ा रही है लेकिन किसानों को उनकी फसल के दाम नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की जीविका के संघर्ष में वह किसानों के साथ हैं। वहीं राहुल गांधी ने पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में वृद्धि का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ”महंगाई का विकास। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई, जबकि डीजल का दाम बढ़कर 80.60 रुपये प्रति लीटर हो गया। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज लगातार 12वें दिन बढ़ोतरी की।

रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत, 28 लोग घायल

हलिया/ मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरया गांव से मीरजापुर के लिए सवारियों को ले जा रही रोडवेज बस की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक और ट्रक चालक समेत 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भटवारी गांव स्थित नर्सरी मोड़ से आगे अंधे मोड़ पर शनिवार सुबह पौने नौ बजे के करीब सवारियों को बैठाकर मीरजापुर जा रही रोडवेज बस और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर में बस में बैठे दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल सवारियों ने बताया कि रोडवेज चालक तेज गति से बस चला रहा था जैसे ही भटवारी गांव स्थित नर्सरी मोड़ पर पहुंचे तभी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

हिंसाः लक्खा सदाना का पुलिस को खुला चैलेंज

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस को गैंगस्टर से एक्टिविस्ट बने लक्खा सदाना की तलाश है। इस बीच लक्खा ने एक बार फिर भड़काऊ बयान जारी किया है और पुलिस को खुलेआम चेतावनी देते हुए 23 फरवरी को प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। लक्खा सदाना फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया है और 23 फरवरी को प्रदर्शन का ऐलान किया है। हालांकि फेसबुक ने इस वीडियो को अब हटा दिया है। वीडियो में सदाना ने कहा 23 फरवरी को बड़ी संख्या में लाखों की संख्या में लोग पहुंचने चाहिए। उस दिन लाखों की गिनती होनी चाहिए। आओ मेरे भाईयों बड़ी संख्या में. बठिंडा जिले मेहराज पिंड में आओ, उधर ही प्रदर्शन रखा गया है। आओ मेरे भाईयों बड़ी संख्या में कोशिश करें, ताकि पता लगे कि हम किसान आंदोलन के साथ हैं।

एमपी: रेप करने के प्रयास में तोड़ी रीड़ की हड्डी

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें आरोपी ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। 24 साल की लड़की के साथ बलात्कार की कोशिश में हैवान ने उसकी सारी जिंदगी बर्बाद कर दी। दरिंदे ने लड़की के साथ ऐसी हैवानियत की है कि लड़की अब छह महीने तक बेड पर पड़े रहने को मजबूर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की की मां ने बताया कि लड़की इवनिंग वॉक के लिए निकली थी तभी एक लड़के ने उनकी बेटी को धक्का देकर सड़के से नीचे गिरा दिया और बलात्कार की कोशिश में उसके साथ खूब मारपीट की। मां ने बताया कि दुष्कर्म करने की कोशिश में लड़के ने लड़की को इतना पीटा कि उसकी कमर टूट गई। लड़की की मां ने बताया कि लड़की को इतना मारा गया था कि उसे लगा कि आरोपी उसे पीट-पीट पर मार डालेगा, इसलिए लड़की ने आरोपी से कहा कि उसे जो करना है कर ले, पर उसे मारे नहीं।
लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़ कर आए, लोगों को देख आरोपी वहां से भाग गया। लड़की को अस्पताल लाया गया जहां मालूम चला कि उसके सिर, गले और पीठ पर चोटें थीं। लड़की को लगभग 10 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है लेकिन पीड़िता की रीढ़ की हड्डी में रॉड लगाई गई है। इसकी वजह से वह छह महीने तक बिस्तर पर रहने को मजबूर है। इस मामले में पुलिस के रवैये को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं।

पाबंदी: हजार से ज्यादा की निकासी नहीं कर सकते

मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा, कि उसने कर्नाटक के डेक्कन अरबन को-अपरेटिव बैंक लिमिटेड को नया कर्ज देने या जमा स्वीकार करने से प्रतिबंधित कर दिया है। साथ ही ग्राहक अपने बचत खाते से 1,000 से ज्यादा की निकासी नहीं कर सकते। यह निर्देश छह महीने के लिए है। सहकारी बैंक को बिना पूर्व मंजूरी के कोई नया निवेश या नई देनदारी लेने से भी मना किया गया है। आरबीआई ने कहा, कि उसने बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) को यह निर्देश दिया। केंद्रीय बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा, बैंक की मौजूदा नकदी स्थिति को देखते हुए जमाकर्ताओं को सभी बचत खातों या चालू खातों से 1,000 रुपये से अधिक निकालने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

दुर्घटना: खाई में सूमों गिरी, 2 की मौत 6 घायल

श्रीराम मौर्य 
नई दिल्ली/देहरादून। दिल्ली से द्वाराहाट जा रही एक टाटा सूमो गोल्ड रामनगर भतरौजखान मार्ग पर मछोड़ से करीब दो किमी पहले चौड़ीघट्टी निकट दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 घायल हो गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार टाटा सूमो संख्या यूके 07 टीबी 3445 सुबह करीब 5.30 बजे चौड़ीघट्टी व मछोड़ के बीच में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तारादत्त भट्ट पुत्र शंकर दत्त भट्ट उम्र 51 वर्ष निवासी धनखल द्वाराहाट व शेर सिंह बिष्ट निवासी कारचूली चिलियानौला रानीखेत उम्र 58 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि किरन भट्ट पत्नी प्रमोद भट्ट उम्र 33 वर्ष निवासी धनखल द्वाराहाट, प्रमोद भट्ट पुत्र बंशीधर भट्ट उम्र 37 वर्ष वर्ष निवासी धनखल द्वाराहाट, करन भट्ट पुत्र प्रमोद भट्ट उम्र 5 वर्ष वर्ष निवासी धनखल द्वाराहाट, लक्ष्मी बिष्ट पत्नी शेर सिंह बिष्ट निवासी कारचूली चिलियानौला रानीखेत उम्र 58 वर्ष दुर्घटना मैं घायल हुए हैं, जिन्हें थानाध्यक्ष भतरोजखान व उनकी टीम द्वारा ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू कर उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरोजखान ले जाया गया। जहां से उन्हें रानीखेत रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार प्रमोद भट्ट व उनका परिवार पूजा कार्यक्रम के लिए दिल्ली से द्वाराहाट जा रहे थे, जानकारी के अनुसार वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे को उखाड़ते हुवे वाहन 20 मीटर गहरी खाई मैं जा गिरा, घटना के बाद से चालक फरार बताया जा रहा है।

पिता पर अपनी ही 5 बेटियों के शोषण का आरोप

पंकज कपूर 
कालाढूंगी। कोटाबाग ब्लाक के सुदूरवर्ती पटवारी क्षेत्र के एक गांव में एक पिता पर अपनी ही 5 बेटियों के शोषण का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाला कोई और नही बल्कि स्वयं बेटियां ही हैं। इनमें से एक बालिग है और शेष 4 नाबालिग। सबसे बडी बहन ने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है जबकि 4 छोटी बहनों का मानसिक शोषण किया जा रहा था। कल शाम महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी उन्हें लेकर कालाढूंगी पुलिस थाने पहुंचीं। हालांकि घटना स्थल पटवारी पुलिस के कार्य क्षेत्र में आता है। पुलिस ने पांचों बेटियों के बयान पर जीरो एफआईआर दर्ज की है। प्रताडना से तंग आकर गुरूवार की सभी बहनें घर से भाग निकलीं। रात जंगल में बिताने के बाद वे कल कालाढूंगी पहुंचीं। और यहां से अमिता लोहनी के साथ थाने पहुंचीं।लडकियों ने बताया कि उन्होंने पिता की शिकायत अपनी मां से भी की थी, लेकिन उसने भी पिता से कुछ नहीं कहा।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...