रविवार, 7 फ़रवरी 2021

गृहमंत्री शाह ने ली यूके मुख्य सचिव से जानकारी

पंकज कपूर   

देहरादून। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के चमोली जिले में बाढ़ की स्थिति, उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश, केंद्रीय गृह सचिव गृह नित्यानंद राय के साथ राहत और बचाव के बारे में जानकारी ली। उधर न्यूज एजेंसी एएनआई ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश के हवाले से खबर दी है कि इस घटना में 100 से 150 लोगों के ह​ताहत हुए हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैंने सीएम टीएस रावत, आईटीबीपी और एनडीआरएफ के महानिदेशकों से बात की है। संबंधित सभी अधिकारी लोगों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य के लिए रवाना हो गई हैं। देवभूमि को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी। कुछ देर में एयरफोर्स के हेलीकाप्टर भी उत्तराखंड के लिए रवाना किए जाएंगे।

मुंबई: प्रेमिका की हत्या कर शव दीवार में चुनवाया

मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। महाराष्ट्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पालघर के वृंदावन दर्शन कॉम्प्लेक्स में एक व्यक्ति ने अपनी लिव इन पार्टनर  की कथित तौर पर हत्या कर दी। इसके बाद उसने लाश को फ्लैट की दीवार में ही चुनवा दिया। जब यह घटना सामने आयी तो लोगों के होश उड़ गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वृंदावन दर्शन कॉम्प्लेक्स के फ्लैट नंबर 101 में सूरज हरमलकर और उसकी लिव इन पार्टनर अमिता मोहित रहते थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके के लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से सिर्फ सूरज ही नजर आता था। अमिता मोहिते का कुछ पता नहीं था। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस मामले की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस सूरज के फ्लैट पर पहुंच गई। पुलिस टीम के साथ फोटोग्राफर और यहां तक कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स भी मौजूद थे। इतना ही नहीं पुलिस अपने साथ मजदूरों को भी लेकर आई। बाहर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने फ्लैट की दीवार को तुड़बाना शुरू करवा दिया। दीवार से लाश बाहर आई तो तस्वीर कुछ हद तक साफ हुई। दरअसल, यह लाश 32 वर्षीय अमिता मोहिते की थी। सूरज और अमिता इस फ्लैट पर किराए पर रहते थे। पुलिस ने बाथरूम की दीवार खोदकर अमिता का शव निकाला है। खबरों की मानें तो लाश 4 महीने (120 दिन) पुरानी बताई जा रही है। पुलिस ने अमिता मोहिते के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पूछताछ के लिए सूरज को हिरासत में लिया है। हालांकि, जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि अमिता की हत्या किसने की है और क्यों की है। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है।

चमौली: ग्लेश्यिर टूटकर गिरा, बड़े हादसे की आशंका

पंकज कपूर    
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के कारण बड़ा हादसा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार ग्लेशियर टूटने के बाद इसका बड़ा हिस्सा ऋषिगंगा नदी पर पावर प्रोजेक्ट के डैम पर गिरा है। इस कारण डैम क्षतिग्रस्त हुआ है और इससे पानी तेजी से अलकनंदा नदी में जाने लगा है। ऐसे में अलकनंदा नदी के किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह दी गई है। फिलहाल इस घटना को लेकर और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। इस बीच कुछ वीडियो जरूर सामने आए हैं। घटना की व्यापकता को देखते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश तक अलर्ट जारी किया गया है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार चमोली में रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटा है। वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम घटना स्थल की ओर रवाना हो गई है। बचाव कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं। इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने बताया, 'अलकनंदा के पास के इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है। एहतियात के तौर पर भागीरथी नदी के प्रवाह को रोक दिया गया है। अलकनंदा के पानी के प्रवाह को रोकने के लिए श्रीनगर बांध और ऋषिकेश बांध को खाली कर दिया गया है। एसडीआरएफ अलर्ट पर है।'

किसानों की मांग नहीं मानने की हठ छोड़े सरकार

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कृषि संबंधी तीनों कानून निरस्त होने तक किसान अपना आंदोलन जारी रखने का संकल्प ले चुके हैं इसलिए सरकार को हठ छोड़ कर उनकी मांग मान लेनी चाहिए। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “किसान मजदूर के गांधी जयंती तक आंदोलन के निर्णय से उनके दृढ़ संकल्प के साथ ही ये भी साफ़ है कि वे मोदी सरकार से कितने नाउम्मीद हैं।” उन्होंने सरकार को हठ छोड़ने की सलाह दी और कहा, “अहंकार छोड़ो, सत्याग्रही किसानों की तकलीफ समझो और कृषि-विरोधी क़ानून वापस लो।”

यूपी: आंखों पर पट्टी बांधकर 6 दिन तक रेप

कानपुर। कानपुर के बिधनू के न्यू आजाद नगर चौकी क्षेत्र में छह दिन पहले बाजार गई लड़की को कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया। कार में बैठते ही आरोपी ने लड़की की आंखों पर पट्टी बांध दी। पीड़िता का आरोप है कि अज्ञात जगह पर रखने के दौरान आरोपी ने पांच दिनों तक उसके साथ बलात्कार किया और उसे इस शर्त पर भी रिहा किया कि अगर उसने जुबान खोली तो उसे मार दिया जाएगा। लड़की ने घर पहुंचने के बाद घटना की जानकारी दी। बेटी की बात सुनकर पिता थाने पहुंचा पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

बाढ़ में कई घरों के बहने की आशंका, अलर्ट किया

पंकज कपूर  
जोशीमठ। जोशीमठ से रैणी गांव में ग्लेशियर गिरने से नदी में आई बाढ़ में कई घरों के बहने की आशंका है। आईटीबीपी ने मोर्चा संभाल लिया है। जिला प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले भी सभी लोगों को ऊंचे इलाकों में पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। उधर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत श्रीनगर के लिए हाई मार्ग से रवाना हो गए हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा है कि अलकनंदा के पास के इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है। एहतियात के तौर पर भागीरथी नदी के प्रवाह को रोक दिया गया है। अलकनंदा के पानी के प्रवाह को रोकने के लिए श्रीनगर बांध और ऋषिकेश बांध को खाली कर दिया गया है। एसडीआरएफ अलर्ट पर है। वे स्वयं मौके के लिए रवाना हो रहे हैं। दूसरी ओर बाढ़ का पानी पीपलकोटी पहुंच गया है। उत्तराखंड एसडीआरएफ ने फेसबुक पर अपडेट दी है कि पानी की रफ्तार बहुत तेज है, इसलिए नदी के किनारे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में चला जाना चाहिए।

जमैका: पूर्व तेज गेंदबाज मोजली का हादसे में निधन

किंगस्टन। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इजरा मोजली का सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। वह 63 वर्ष के थे। ‘नेशनन्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार मोजली अपनी साइकिल पर जा रहे थे जब एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार एक किशोर चला रहा था। मोजली ने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने 1990 से 1991 तक नौ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने इससे पहले 1982-83 में दक्षिण अफ्रीका दौरा किया था जिसके कारण उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। मोजली ने हालांकि बाद में वापसी की और इंग्लिश काउंटी ग्लेमोर्गन की तरफ से भी खेले। वेस्टइंडीज की महिला टीम ने 2016 में जब टी20 विश्व कप जीता था तो वह उसके सहायक कोच थे।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...