रविवार, 7 फ़रवरी 2021

बाढ़ में कई घरों के बहने की आशंका, अलर्ट किया

पंकज कपूर  
जोशीमठ। जोशीमठ से रैणी गांव में ग्लेशियर गिरने से नदी में आई बाढ़ में कई घरों के बहने की आशंका है। आईटीबीपी ने मोर्चा संभाल लिया है। जिला प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले भी सभी लोगों को ऊंचे इलाकों में पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। उधर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत श्रीनगर के लिए हाई मार्ग से रवाना हो गए हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा है कि अलकनंदा के पास के इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा है। एहतियात के तौर पर भागीरथी नदी के प्रवाह को रोक दिया गया है। अलकनंदा के पानी के प्रवाह को रोकने के लिए श्रीनगर बांध और ऋषिकेश बांध को खाली कर दिया गया है। एसडीआरएफ अलर्ट पर है। वे स्वयं मौके के लिए रवाना हो रहे हैं। दूसरी ओर बाढ़ का पानी पीपलकोटी पहुंच गया है। उत्तराखंड एसडीआरएफ ने फेसबुक पर अपडेट दी है कि पानी की रफ्तार बहुत तेज है, इसलिए नदी के किनारे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में चला जाना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...