बुधवार, 20 जनवरी 2021

संकट का साथी 'भारत', मदद से पीछे नहीं हटा

नई दिल्ली/ थिंपू। संकट का साथी भारत कोरोना काल में भी अपने पड़ोसी देशों की मदद करने से पीछे नहीं हट रहा है। आज से भारत सरकार ने भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स को अनुदान सहायता के तहत (गिफ्ट के तौर पर) कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति शुरू कर दी है। भारत की तरफ से सबसे पहले भूटान को गिफ्ट के तौर पर आज सुबह कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के 1.5 लाख डोज भेजे गए हैं। सीरम इंस्टीट्यूट की यह कोविशील्ड वैक्सीन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बुधवार सुबह भूटान के थिम्पू के लिए रवाना हुई। आज किसी भी वक्त वैक्सीन की यह पहली खेप भूटान पहुंच जाएगी। बता दें कि भारत ने अपनी जरूरतों को देखते हुए पड़ोसी देशों के लिए बड़ा दिल दिखाया है और आज से पड़ोसी देशों को वैक्सीन की डिलीवरी शुरू कर दी है। भारत की तरफ से गिफ्ट के तौर पर कोरोना वैक्सीन पाने वाला भूटान पहला पड़ोसी देश बन गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोविशील्ड वैक्सीन की 1.5 लाख डोज की पहली खेप भारत ने भूटान को रवाना की। भूटान के अलावा, अन्य पड़ोसी देशों को इसी तरह आज अलग-अलग समय पर भारत सरकार वैक्सीन उपलब्ध करवाएगी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत सरकार को पड़ोसी और प्रमुख भागीदार देशों से भारत निर्मित टीकों की आपूर्ति के लिए कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं। इन अनुरोधों के जवाब में आपूर्ति सुनिश्चित करने का फैसला किया गया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि श्रीलंका, अफगानिस्तान और मॉरीशस के संबंध में आवश्यक नियामक मंजूरी की प्रतीक्षा है। मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों और अन्य को कवर करने के लिए चरणबद्ध तरीके से भारत में टीकाकरण कार्यक्रम लागू किया जा रहा है, चरणबद्ध रोलआउट की घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भारत आने वाले हफ्तों और महीनों में चरणबद्ध तरीके से कोविड टीकों की आपूर्ति जारी रखेगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि घरेलू निर्माताओं के पास विदेश में आपूर्ति करते समय घरेलू आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए  पर्याप्त स्टॉक होगा। भारत और भूटान के बीच खास रिश्ते के मद्देनजर भारत ने कोरोना काल में भी कोविड-19 प्रतिबंधों के बावजूद हर जरूरी सामान की सप्लाई को सुनिश्चित किया था। भारत ने भूटान को अब तक करीब 2.8 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत की जरूरी दवाइयां, मेडिकल सप्लाई, पारासिटामोल, हाइड्रोक्सीक्लोक्वीन, पीपीई किट, एन-95 मास्क, एक्स-रे मशीनें और टेस्ट किट मुहैया कराए हैं। इतना ही नहीं, कोरोना काल में भारत ने भूटान के साथ एक ट्रांसपोर्ट बबल समझौता भी किया था ताकि दोनों देशों के बीच सुरक्षित हवाई यात्रा को सुनिश्चित किया जा सके। इतना ही नहीं, भारत ने भारत के विभिन्न हिस्सों में फंसे 2,000 से अधिक भूटानी नागरिकों को उनके घर तक पहुंचाया था। सूत्रों ने कहा कि भारत ने वंदे भारत मिशन के तहत तीसरे देशों में फंसे 14 भूटानी नागरिकों को भारत वापस लाया था और फिर भूटान उनके घर पहुंचाया था। भारत ने भूटान सरकार के अनुरोध पर कोरोना काल में व्यापार और पारगमन को सुविधाजनक बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें टर्शा टी गार्डन (भारत) और अहले (भूटान) के माध्यम से एक नया व्यापार मार्ग खोलना शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, नागराकाटा, अगरतला और पांडु और जोगीघोपा नदी के नए बंदरगाह जल्द ही चालू होंगे।

गणतंत्र-दिवस की परेड में शामिल फाइटर पायलट

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर महिला फाइटर पायलट भावना कांत इतिहास रचने को तैयार हैं। वह वर्तमान में राजस्थान एयरबेस में तैनात हैं और मिग -21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ाती हैं। जो भारतीय वायु सेना की झांकी का हिस्सा होगा। इसमें  हल्के लड़ाकू विमान, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और सुखोई 30 फाइटर प्लेन शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्विटर पर उन्हें इसके लिए बधाई दी है और इसे पूरे देश के लिए गौरवशाली क्षण बताया। 28 वर्षीय भावना कांत भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट दल में शामिल तीन महिलाओं में से एक हैं। वह अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह के साथ 2016 में वायुसेना में शामिल हुईं। बिहार के दरभंगा की रहने वाली, कांत बेगूसराय में पैदा हुईं और बरौनी रिफाइनरी डीएवी पब्लिक से अपनी स्कूली शिक्षा और बेंगलुरु के बीएमएस कॉलेज से इंजीनियरिंग की। वह बचपन से ही पायलट बनना चाहती थीं। साल 2018 में उन्होंने अकेले लड़ाकू विमान उड़ाकर इतिहास रचा था। उन्होंने इस दौरान 30 मिनट तक लड़ाकू विमान (मिग 21) था। वह ऐसा करने वाली भारतीय वायुसेना की दूसरी महिला पायलट बनी। इससे पहले फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी मिग-21 बाइजन एयरक्राफ्ट अकेले उड़ाकर यह करनामा किया था। बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड में फ्लाईपास्ट का समापन लड़ाकू विमान राफेल से होगा। पहली बार होगा जब यह लड़ाकू विमान गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होगा। गौरतलब है कि पिछले साल फ्रांस से आठ राफेल विमान भारत आए। भारत ऐसे 36 विमान खरीदने का सौदा किया। यह सौदा 59 हजार करोड़ का है। अगले दो साल में 36 विमान वायुसेना के बेड़े में शामिल हो जाएंगे। वायुसेना के अनुसार परेड में वायुसेना के कुल 38 विमान शामिल होंगे। फ्लाईपास्ट को दो हिस्सों में होगा। पहली परेड की योजना सुबह 10.04 बजे से लेकर 10.20 बजे तक और दूसरा 11.20 बजे से 11,45 बजे तक होगा।

महामारी से छुट्टी, अनिल एक्टिव मोड में आएं

राणा ओबराय 
अम्बाला। लंबे समय तक कोरोना की वजह से बेड एडवाइस के चलते चुप रहने वाले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं। किसानों के मुद्दे पर इन दिनों कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी समेत हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। कांग्रेस के सवालों के जवाब में विज ने आज एक बार फिर अपने अंदाज में हुड्ड को आड़े हाथों लिया और उन पर तंज कसा। विज ने कहा कि हुड्डा हर रोजक सपने में सीएम आवास में सोते और उठते हैं, उनकी बिमारी का इलाज कोई डॉक्टर ही कर सकता है। वहीँ विज ने कहा कि किसान अपने आंदोलन में किसी नेता को मंच का इस्तेमाल नहीं करने दे रहे ऐसे में कांग्रेस अपने मंसूबों कभी कामयाब नहीं हो पायेगी। आज अनिल विज अंबाला छावनी में बन रहे नेता जी सुभाष पार्क का निरीक्षण करने जा पहुंचे जहाँ उन्होंने अधिकारीयों को कई अहम निर्देश भी दिए। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज आज अचानक अंबाला छावनी के निर्माणाधीन सुभाष पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे। जहाँ विज ने पार्क में मिटटी, फुटपाथ, टाइलों,पौधों सहित एक एक चीज को बारीकी से जांचा। इस दौरान विज ने मौके पर मौजूद अधिकारीयों को कई जरुरी दिशा निर्देश भी दिए। बता दे कि करोड़ों की लागत से बन रहा नेता जी सुभाष पार्क अंबाला छावनी के कई बड़े विकास कार्यों में से एक है। आज विज जब पार्क का निरीक्षण करने पहुंचे तो विज ऑक्सीजन स्पोर्ट के साथ पहुंचे , क्योंकि कोरोना की चपेट में आने के बाद अनिल विज अभी तक पूरी से स्वस्थ नहीं हुए हैं। अनिल विज ने बताया कि बीमारी के कारण डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है। लेकिन इस पार्क का उद्घाटन नेता जी की जयंती के दिन करने का लक्ष्य है। इसलिए आज यहाँ निरीक्षण करने पहुंचे हैं। वहीं विज ने बताया कि इस पार्क को भू माफिया ने कब्जाने की कोशिश भी की थी, लेकिन अब यहाँ फ़ूड कोर्ट, बच्चों के लिए झूले, झील, आकर्षक फव्वारे इत्यादि लगाए जा रहे हैं।

आरएसएस सोच वालों को सरकार से हटना होगा

कौशाम्बी। कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश में संविधान खतरे में है और आरएसएस सोच वालों को सरकार से हटना होगा। आम जनता किसान भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त है। अपराध अत्याचार भ्रष्टाचार देश में चरम पर बढ़ गया है। इस परिवर्तन मांग रहा है और जल्द ही देश में सत्ता परिवर्तन होगा।
सिराथू विधान सभा के न्याय पंचायत रूपनारायण पुर के सेलरहा पशिचम मे कांग्रेस सृजन अभियान के तहत बैठक सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी सुशील पासी ने किया। कार्यक्रम का आयोजक मनोज कुमार सँचालन वेद प्रकाश ने किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अरूण विधार्थी ने कहाँ कि आरएसएस सोच वाले को सरकार से हटना होगा। उन्होंने कहा कि आज सँविधान खतरे मे है।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार पप्पू मिश्र ने कहा कि आज हर ब्यक्ति न्याय के लिए मजबूर है। जनता परेशान हो रही हैं महगाँई अपने चरम पर है। प्रभारी सुशील पासी ने कहा कि भाजपा सरकार में आज हमारी आवाज दबाई जा रही हैं पूरे देश में लुटेरी कंपनियों की लूट जारी है और लुटेरी कंपनियों को सरकार सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है। आपके सहयोग की जरूरत है और आप का यह सहयोग यादगार होगा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश में अपराध महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर है और जनता के हित के मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है। किसान त्रस्त है और जनता ने आवाज लगाई है कि सरकार को हटना होगा इसके लिए आप को गाँव गाँव से निकल कर सरकार के विरोध में सड़क पर आना होगा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि किसान बार्डर पर मर रहा है सरकार मस्त है। जनता परेशान है लेकिन किसानों के साथ भाजपा सरकार में हो रहे अत्याचार और अन्याय को कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और भाजपा सरकार को मुंहतोड़ जवाब देगी। इस मौके पर जितेंद्र शर्मा, गुलाम मनोज कुमार अँकुर शुक्ला, अरुण चौधरी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
अजीत कुशवाहा 

नोबिता-शिजुका की हुई शादी, इमोशनल हुए फैंस

नोबिता और शिजुका की हुई शादी तो इमोशनल हुए फैंस, बोले- डेकिसुगी कहां है?

अगर आप भी कार्टून शोज देखने के शौकीन हैं, तो आपने डोरेमॉन का नाम जरूर सुना होगा। डोरेमॉन भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कार्टून शो है। फुजिको फुजिओ द्वारा गढ़ा गया। ये फिक्शन किरदार एक रोबोटिक मेल कैट है। जो कि भविष्य से 22वीं सदी में आ जाता है। इस शो में कार्टून के कैरेक्टरर्स डोरेमॉन, नोबित, शिजुका, सुनियो और जियान ने लोगों के दिलों पर राज किया हुआ हैं। बच्चे जितना प्यार डोरेमॉन को करते हैं उन्हें उतना ही पसंद आता वो लड़का जिसके घर में डोरेमॉन रहता है, हम बात कर रहे हैं। नटखट बच्चे नोबिता की। लंबे वक्त तक बच्चों और बड़ों का मनोरंजन करता रहा नोबिता उसकी दोस्त शिजुका को कितना पसंद करता है ये तो सभी जानते हैं। वह हमेशा ही शिजुका को इंप्रेस करने की कोशिश में रहता है, कई बार दोनों का झगड़ा हो जाता है लेकिन बावजूद इसके डोरेमॉन, शिजुका और नोबिता दोस्त हैं। हालांकि अब वक्त आ गया है कहानी को आगे बढ़ाने का और अब जल्द ही डोरेमॉन की अगली फिल्म रिलीज होने जा रही है, जिसमें नोबिता और शिजुका की शादी दिखाई जाएग
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म के सीक्वल का नाम स्टैंड बाय स्टैंडबाई डोरेमोन 2’ होगा। पहले पार्ट में नोबिता और डोरेमॉन की मुलाकात और उनके एडवेंचर के बारे में दिखाया गया था। वहीं इस पार्ट में नोबिता और शिजुका की शादी के बारे में दिखाया जाएगा। ये फिल्म नवंबर 2020 में जापान में रिलीज हो चुकी है। फरवरी 2021 में इसे इंडोनेशिया में रिलीज किया जाएगा।
सीबीआई पिक्चर्स ने ये खबर ट्विटर पर शेयर की है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर नोबिता और शिजुका की शादी ट्रेंड होने लगी है। इस कार्टून शो को पसंद करने वाले करोड़ों फैंस सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपने इमोशंस शेयर कर रहे हैं। नोबिता और शिजुका की शादी को लेकर कुछ फैंस इमोशनल भी नजर आ रहे हैं।
ट्विटर पर उनके एक फैन ने दोनों की शादी से जुड़ी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा नोबिता आखिरकार शिजुका से शादी करने जा रहा है। अब डेकिसुगी कहां है।

प्रणीत मिलें संक्रमित, 1000 टूर्नामेंट से हटाया

प्रणीत कोविड-19 से संक्रमित, साथ में रहने वाले श्रीकांत भी टूर्नामेंट से बाहर
बैंकॉक। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत को कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट से हटना पड़ा। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को भी प्रणीत के साथ एक कमरे में रहने के कारण विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के दिशानिर्देशों के अनुसार टूर्नामेंट से हटने के लिये मजबूर होना पड़ा।
विश्व संस्था ने मंगलवार की रात जारी बयान में कहा कि विश्व बैडमिंटन महासंघ पुष्टि करता है कि भारतीय खिलाड़ी बी साई प्रणीत को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है और इसलिए वह टोयोटा थाईलैंड ओपन से हट गये हैं। इसमें कहा गया है कि खिलाड़ी का सोमवार को पीसीआर परीक्षण किया गया था जिसमें उनका परिणाम पॉजीटिव आया है। खिलाड़ी को आगे की जांच के लिये अस्पताल ले जाया गया है। और उन्हें कम से कम 10 दिन तक अस्पताल में रहना होगा। बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि आधिकारिक होटल में प्रणीत के साथ किदाम्बी श्रीकांत एक कमरे में रहते थे और इसलिए उन्हें भी टूर्नामेंट से हटना पड़ा। श्रीकांत ने मंगलवार को थाईलैंड के सिटिकोम थम्मासिन को 21-11, 21-11 से हराया था। विश्व में 14वें नंबर के इस भारतीय खिलाड़ी को पिछले सप्ताह पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से हटना पड़ा था।
बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि बीडब्ल्यूएफ के प्रोटोकॉल के अनुसार किदाम्बी को थाईलैंड ओपन से हटना पड़ा और उन्हें कड़े पृथकवास पर रखा गया है। हालांकि सोमवार को किदाम्बी का परिणाम नेगेटिव आया था और थाईलैंड पहुंचने के बाद उनके सभी परिणाम नेगेटिव रहे थे।
सोमवार के अनिवार्य पीसीआर परीक्षण में भारत के अन्य खिलाड़ियों का परिणाम नेगेटिव आया है और उन्हें टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दी गयी है। लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों, थाईलैंड बैडमिंटन संघ और बीडब्ल्यूएफ ने टूर्नामेंट के प्रोटोकॉल के अनुसार भारतीय टीम के बाकी सदस्यों की गतिविधियों को भी 14 दिन के लिये सीमित कर दिया है। पिछले सप्ताह साइना नेहवाल और एचएस प्रणय को शुरू में कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया था लेकिन बाद में नये परीक्षण में नेगेटिव आने के बाद उन्हें योनेक्स थाईलैंड ओपन में खेलने की अनुमति मिल गयी थी।

पीएम आवास योजना के तहत मिलें ₹2691 करोड़

यूपी के छह लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले 2691 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 6.1 लाख लाभार्थियों को करीब 2691 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता राशि जारी की। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने रिमोट कंट्रोल का बटन दबाकर योजना के लाखों लाभार्थियों के लिए वित्तीय सहायता जारी की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने योजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस वित्तीय सहायता में 5.30 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त और 80 हजार लाभार्थियों को जारी दूसरी किस्त शामिल है। ये 80 हजार लाभार्थी पहली किस्त का लाभ ले चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 तक सभी के लिए पक्के मकान का आह्वान किया था। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई थी। अब तक इस योजना के तहत देश भर में 1.26 करोड़ मकान बनाए जा चुके हैं।
इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के लोगों को खुद का पक्का घर बनाने के लिए तथा पुराने घर की मरम्मत के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। समतल भूमि पर पक्का घर बनाने के लिए केंद्र सरकार 1,20,000 रुपये की आर्थिक सहायता जबकि पहाड़ी इलाकों में पक्के घर के निर्माण के लिए 1,30,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को सहायता राशि के अलावा महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत अकुशल श्रमिक की मजदूरी के रूप में सहायता और स्‍वच्‍छ भारत मिशन ग्रामीण या किसी अन्‍य स्रोत से शौचालय के निर्माण के लिए 12 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है। इस योजना में भारत सरकार, राज्‍य सरकार तथा केन्‍द्र शासित प्रदेशों के कई कार्यक्रमों और प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्‍शन, बिजली कनेक्‍शन और जल जीवन मिशन के तहत स्‍वच्‍छ पेयजल उपलब्‍ध कराने का भी प्रावधान किया गया है।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...