सोमवार, 4 जनवरी 2021

हापुड़: दो पक्षों में निर्माण को लेकर हुआ खूनी संघर्ष

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
हापुड़। मामला जनपद हके थाना धौलाना क्षेत्र के गांव पारपा का है। जहां दो पक्षों में नाली निर्माण को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के लोगों में जमकर चले लाठी-डंडे और ईट पत्थर दोनों तरफ से आधा दर्जन के करीब लोग घायल सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। घायलों को कराया पास के निजी अस्पताल में भर्ती वहीं थाना इंचार्ज राजपाल सिंह तोमर का कहना है। करीब 5 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

किस बात की सजा भुगत रहे गाजियाबाद के नागरिक ?

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। जनपद में रहने वाले अधिकांश नागरिक ऐसे हैं। जो रोजगार के सिलसिले में हर दिन गुरुग्राम या एनसीआर के अन्य शहरों में जाते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों में कुछ ऐसी घटनाएँ घटित हुई हैं। जिनके कारण न चाहते हुए भी गाज़ियाबाद के निवासियों की जिंदगी कठिन दौर से गुजर रही है। यूपी गेट पर 28 नवंबर से कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब से आए किसान धरने पर बैठे हैं। इस धरने से गाज़ियाबाद के किसानों का कोई लेना देना नहीं है। हम सभी जानते हैं कि गाज़ियाबाद में किसानों का मुद्दा कृषि सुधार कानून नहीं बल्कि कृषि करने वाली भूमि के बदले मिलने वाले मुआवजे की दर है। लेकिन फिर भी गाज़ियाबाद के नागरिकों को इस आंदोलन की सबसे ज्यादा मार पड़ रही है। कृषि सुधार कानून सोमवार को भी आंदोलन व शाम को हुई बारिश के कारण सीमाओं समेत अंदरूनी मार्गों पर जाम की स्थिति रही। हालांकि रविवार रात को ज्ञानी बॉर्डर से किसानों के हटने के बाद सोमवार को लोगों को कुछ राहत मिली। सोमवार को दिल्ली की सीमाओं को जोड़ने वाली सड़कें जाम रहीं। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। यूपी गेट पर राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और सर्विस रोड की दिल्ली जाने वाली लेनों पर किसानों का कब्जा है। वाहन चालक यहां से दिल्ली नहीं जा पा रहे हैं। लोग दिल्ली जाने के लिए वजीराबाद रोड व जीटी रोड का इस्तेमाल कर रहे हैं। आज भी वाहनों के दबाव के कारण दिल्ली की सीमाओं को जोड़ने वाली सड़कें जाम रहीं। लोगों ने वैकल्पिक मार्गों को इस्तेमाल किया। इस कारण साहिबाबाद की अंदरूनी सड़कों व वैकल्पिक मार्गों पर भी जाम की स्थिति बन गई। इसके चलते लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। उसके बाद कल सुबह से हो रही बारिश की वजह से सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया। इससे भी जाम लगा। पानी निकलने के बाद जाम की समस्या कम हुई। वहीं, वैशाली पुलिया की ओर से रोडवेज की बसें गुजरीं। इससे वैशाली सेक्टर-चार व पांच की मुख्य सड़क पर जाम लगा। जाम में फंसने की वजह से वाहन चालकों के समय व ईंधन की बर्बादी हुई। इससे हादसे का भी खतरा बना रहा। यातायात पुलिस अधीक्षक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि किसान आंदोलन की वजह से रूट डायवर्जन किया गया है। हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ व दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की दिल्ली से आने वाली लेनों पर यातायात सामान्य रहा। दिल्ली से कौशांबी, वैशाली, इंदिरापुरम, नोएडा, हापुड़, मेरठ आदि जगहों पर जाने वाले वाहन चालकों को कोई दिक्कत नहीं हुई।

मृतकों को 10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। नगर निकाय में व्याप्त भ्रष्टाचार के चलते मुरादनगर में रविवार को श्मशान घाट पर हुए हादसे में मारे गए लोगों को परिजनों को योगी सरकार ने दस लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। परिजनों को योग्यता के आधार पर नौकरी का भी वादा किया गया है। वहीं घायलों का प्राइवेट अस्पताल में फ्री में इलाज को कहा गया है। बता दें कि आज सुबह से ही ग्रामीणों ने शव रखकर जाम लगा दिया था। वे मुख्यमंत्री को बुलाए जाने की मांग पर अड़े थे। इसके बाद अधिकारियों ने परिवार के साथ वार्ता की। लखनऊ से मिले निर्देश के बाद एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह ने मुआवजा देने का ऐलान किया। इस मामले में आज सुबह ईओ निहारिका सिंह, जेई सीपी सिंह, सुपरवाइजर आशीष को गिरफ़्तार किया गया, जबकि ठेकेदार अजय त्यागी को पकड़ने के लिए दबिश जारी है। आज सुबह मुरादनगर में मृतकों के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा लिया। वहां सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए।  इसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें समझाना चाहा। इस पर लोग भड़क गए। पुलिस से कहा कि पहले हमें गोली मार दो फिर शव ले जाओ। मुरादनगर में मृतकों के परिजनों के प्रदर्शन के चलते मेरठ तिराहे से मुरादनगर तक भीषण जाम लग गया है। यह जाम मेरठ की सीमा तक पहुंच गया। जाम के चलते राजनगर एक्सटेंशन से मुरादनगर की तरफ जाने वाले वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई है। इसी के चलते रूट डायवर्जन किया गया।


पौधे लगाकर महीने ₹30 हजार कमा रही है गृहिणी

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। जब भी बात खेती की होती है तो ज़्यादातर लोगों को लगता है, कि इस पेशे में लाभ तभी होगा जब अधिक जमीन पर खेती की जाए। अधिकांश लोगों की यही राय होती है कि कम जगह में खेती करके या फिर बागवानी करके कोई मुनाफा नहीं कमाया जा सकता है। लेकिन यह सोच बिल्कुल गलत है। क्योंकि आज बहुत से लोग आँगन, छत और बालकनी में बागवानी कर रहे हैं। वह न सिर्फ अपने घर के लिए साग-सब्ज़ियाँ उगा रहे हैं बल्कि इससे अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी सुनाने जा रहा है। यह कहानी है केरल के एर्नाकुलम में रहने वाली एक गृहिणी सुमी श्यामराज की। सुमी अपने घर की छत पर ओरनामेंटल पौधे उगाती हैं और इसी से वह महीने में 30 हज़ार रुपये से ज्यादा कमा रहीं हैं। सुमी ने बताया, “लॉकडाउन के शुरूआती दिनों में, मेरा ओरनामेंटल प्लांट्स का बिज़नेस करने का कोई इरादा नहीं था। लेकिन जिस दुकान पर मेरे पति काम करते थे जब वह बंद हो गई तो मुझे पौधे बेचने का ख्याल आया।” सुमी के पास थाईलैंड से मंगवाई हुई ओरनामेंटल पौधों की दुर्लभ किस्में हैं। इन्हीं ओरनामेंटल पौधों में से एक एपिसिया ने सुमी को कमर्शियल तौर पर आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया। 32 वर्षीया सुमी कहतीं हैं, “मुझे अभी भी वह दिन याद है जब मैंने अपने फेसबुक पेज – सुमीज़ गार्डन में एपिसिया पौधे की तस्वीर साझा की थी। भारत के विभिन्न हिस्सों के लोगों ने पौधे के बारे में पूछताछ करना शुरू कर दिया और कई लोगों ने मेरी पोस्ट के एक सप्ताह के भीतर ही इसके लिए ऑर्डर कर दिए। मुझे उत्तर प्रदेश से ज्यादा ऑर्डर मिले और फिर कुछ कर्नाटक में बेंगलुरु, और बाकी कोयम्बटूर से आए।” वह कहतीं हैं कि उन्हें अभी भी विश्वास नहीं होता है कि वह ओरनामेंटल पौधों से महीने के 30 हज़ार रुपये कमा लेती हैं। उनके गार्डन में 30 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक के पौधे हैं जिनमें से उन्हें एपिसिया के सबसे ज्यादा ऑर्डर मिलते हैं। उनके पास इसकी 80 किस्में हैं। एपिसिया के अलावा, लोग बेगोनिया, फिलोडेंड्रोन और पेपेरोमिया के ऑर्डर देते हैं। इस साल मार्च में अपना व्यवसाय शुरू करने के बाद, सुमी कहतीं हैं कि उन्हें खुद पर गर्व है। उन्होंने अपने पति श्यामराज को भी उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया। “तीन महीने के लिए मेरे पति के पास नौकरी नहीं थी, लेकिन उन्होंने मेरी हर तरह से मदद की। हमारे 2 साल के बच्चे की देखभाल करने से लेकर मेरे टैरेस गार्डन के काम में मदद करने तक, वह हमेशा मेरे साथ रहते थे,” उन्होंने बताया। आगे वह कहतीं हैं कि सालों पहले उनके पास घर पर गाय, बकरियां और मुर्गियां थीं लेकिन तब उन्हें सफलता नहीं मिली। बाढ़ और अन्य परिस्थितियों के कारण उन्हें अपना पशुधन बेचना पड़ा। सुमी को ऑर्डर फेसबुक के माध्यम से मिलते हैं। एक बार जब उन्हें ऑर्डर मिल जाता है तो वह पौधे पैक करतीं हैं और ग्राहकों को पौधे भेजती हैं। “पौधों को भेजने से पहले छोटे कप में पोषित किया जाता है, और मैं एक दिन में लगभग 10 नए पौधे लगाती हूँ। मैं अपने ग्राहकों को फंगल स्प्रे खरीदने की सलाह भी देती हूँ,” सुमी बतातीं हैं। वह ओरनामेंटल पौधों के ग्राहकों को सलाह देतीं हैं कि पौधों को शुरूआत में कम से कम एक घंटा खुले में रखें ताकि ये सामान्य तापमान पर सहज हो जाएं। इसके बाद इन्हें लगाया जा सकता है और इसमें नियमित तौर पर पानी दें। “हर किसी को जीवन में कुछ करने का सपना होता है। मुझे पौधों से संबंधित कुछ करना था। अब मैं वही कर रही हूँ जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। मैं सभी गृहिणियों से कहना चाहूँगी कि अपने आप को या अपनी प्रतिभा को कम मत समझिए,” उन्होंने कहा। वह अपने टैरेस गार्डन को और बढ़ाना चाहतीं हैं और ज्यादा किस्म के बेगोनिया, लेमन वाइन और क्रीपर लगाना चाहतीं हैं।लॉकडाउन से पहले भी सुमी अपने छोटे से गार्डन में उगायीं सब्जियों से कुछ पैसे कमातीं थीं। वह बतातीं हैं कि उनके एक पड़ोसी ने बागवानी के प्रति उनकी रूचि देखकर उन्हें अपनी ज़मीन खेती के लिए दी थी। मात्र 30 सेंट की इस ज़मीन पर टमाटर, गोभी, गाजर, भिंडी सहित सब्जियों की अलग-अलग किस्में वह उगातीं थीं। सब्जियां तैयार होने के बाद वह व्हाट्सएप ग्रुप में इन्हें पोस्ट करतीं थीं और फिर उन्हें ऑर्डर मिलते थे। सुमी को एडथला कृषि भवन से कृषकश्री पुरस्कार भी मिला है और वह अन्य गृहिणियों को भी घर पर ओरनामेंटल पौधे उगाने के लिए प्रेरित करतीं हैं।

निगम से साहिबाबाद तक सुरंग बनाने का ठेका

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। वास्तविक नियंत्रण रेखा की वजह से भारत और चीन के संबंधों में बीते कुछ समय से तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालात यहां तक पहुंच गए थे कि चीनी कंपनियों के ठेके तक रद्द कर दिए गए थे। लेकिन न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक चीनी कंपनी को दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल परियोजना के कुछ हिस्सों के काम के लिए ठेका दिया गया है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने दिल्ली-मेरठ RRTS परियोजना के न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद तक के 5.6 किलोमीटर के भूमिगत स्ट्रेच के निर्माण के लिए एक चीनी कंपनी, शंघाई टनल इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड को ठेका दिया है। देश के पहले क्षेत्रीय रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) को निष्पादित करने वाली एनसीआरटीसी ने कहा कि निर्धारित प्रक्रिया और दिशानिर्देशों के बाद ही ठेका दिया गया है। कंपनी ने कहा, “कई एजेंसियों द्वारा इसके लिए बोली लगाई गई थी। इसके लिए विभिन्न स्तरों पर स्वीकृति लेनी होती है। इस बोली को निर्धारित प्रक्रिया और दिशानिर्देशों के बाद ही इजाजत दी गई थी।” एनसीआरटीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, “अब 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के सभी सिविल वर्क टेंडर को जारी किया जा चुका है। इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए निर्माण कार्य जारी है।” आपको बता दें कि 82-किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की आर्थइक मदद से तैयार किया जा रहा है। एडीबी के दिशानिर्देशों के अनुसार, बैंक के सभी सदस्य देशों को बिना किसी भेदभाव के बोली प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति देनी है। दैनिक हिंदुस्तान के अनुसार एनसीआरटीसी ने 9 नवंबर, 2019 को न्यू अशोक नगर से दिल्ली गाजियाबाद मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के साहिबाबाद तक सुरंग के निर्माण के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं। पांच कंपनियों ने इसके लिए बोली लगाई। ये सभी इसके लिए योग्य थे। एडीबी से तकनीकी बोली मूल्यांकन पर एनओसी प्राप्त करने के बाद बोलियां खोली गईं। पांच कंपनियों में से, शंघाई टनल इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड सभी मापदंडों पर योग्य पाने के बाद ठेका दिया गया। पिछले साल सितंबर में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने आरआरटीएस ट्रेन के पहले लुक का अनावरण किया था, जिसका डिज़ाइन दिल्ली के प्रतिष्ठित लोटस टेम्पल से प्रेरित है। यह दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति प्राप्त कर सकता है। मंत्रालय के अनुसार, स्टेनलेस स्टील बॉडी वाली यह ट्रेनें काफी हल्की और पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर देश में लागू होने वाला पहला आरआरटीएस कॉरिडोर है। अधिकारियों ने कहा कि सड़क मार्ग से दिल्ली से मेरठ जाने का समय मौजूदा तीन-चार घंटे से कम हो जाएगा।

बरेली: रेल संपत्ति चुराने वाले 3 लोग गिरफ्तार किए

बरेली: रेल संपत्ति चुराने वाले तीन लोग गिरफ्तार

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल में लगातार चोरियों की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जनरेटर चोरी का मामला शांत नहीं हुआ तब तक सोलर पैनल और बैटरी चोरी का एक नया मामला सामने आ गया। मुखबिर की सूचना पर न्यू मॉडल रेलवे कॉलोनी में लगे सोलर पैनल और बैटरी चुराने वाले तीन चोरों को सीआइबी ने गिरफ्तार किया है। तीनों को रेल धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है।
आरपीएफ के मुताबिक रेलवे की न्यू रेलवे मॉडल कॉलोनी में कई सोलर पैनल लगे हैं। जिन्हें पीलीभीत के विक्रमपुर के रहने वाले कुलदीप कुमार, संदीप कुमार, और कमलेश ने रविवार रात चोरी कर लिया। सूचना मिली तो छापेमारी की गई, जिसमें तीनों के पास से एक सोलर पैनल, बैटरी और सोलर पैनल को गिराने वाली रस्सी और ऑटो भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल तीनों को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है।

विधायकों के मामले में सुनवाई फरवरी तक स्थगित

गोवा कांग्रेस के बागी विधायकों के मामले में सुनवाई फरवरी तक स्थगित
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली/ पणजी। उच्चतम न्यायालय ने गोवा में कांग्रेस के 10 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने संबंधी याचिका की सुनवाई फरवरी तक के लिए सोमवार को स्थगित कर दी। गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडणकर ने इन बागी विधायकों को दल-बदल कानून के तहत अयोग्य ठहराये जाने के मामले में विधानसभा अध्यक्ष को दिशानिर्देश जारी करने की मांग की है।
चोडणकर की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रमासुब्रमण्यम की खंडपीठ के समक्ष दलील दी कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के बागी विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने संबंधी याचिका 2019 में दायर की गयी थी। और करीब डेढ साल बीत जाने के बाद भी गोवा विधानसभा अध्यक्ष ने कोई फैसला नहीं किया है।
सिब्बल ने कहा कि 11 अगस्त 2020 को याचिका की सुनवाई दो सप्ताह बाद करने का सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री को निर्देश जाने के बाद भी याचिका लंबे समय तक सूचीबद्ध नहीं की गयी। विधानसभा अध्यक्ष की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने सिब्बल की इस दलील का पुरजोर विरोध किया। इस बीच खंडपीठ ने कहा कि याचिका सूचीबद्ध नहीं होने के पीछे कोई निहित स्वार्थ नहीं है। न्यायालय ने मामले की सुनवाई फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी।

बिहारः डायन बताकर पति के सामने हत्या की

अंधविश्वास: डायन बताकर पति के सामने कर दी महिला की हत्या, गांव में हड़कंप

जमुई। बिहार के जमुई में डायन का आरोप लगाकर एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार की है। जब जमुई जिले के खैरा थाना इलाके के लालदैया गांव में ये वारदात हुई। डायन का आरोप लगाकर 50 वर्षीय महिला की हत्या किये जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ित महिला का शव उसके घर में ही फंदे से लटका हुआ मिला है। मृत महिला के पति ने बताया कि डायन का आरोप लगाकर गांव के ही चार लोगों ने पहले उसे खूब मारा पीटा और फिर घर के ही फंदे से लटका दिया।
पति का यह भी आरोप था। कि वो लोग उसे भी मारना चाहते थे। लेकिन धमकी के बाद वह शोर नहीं किया और उसकी पत्नी की हत्या उसके आंखों के सामने कर दी गई। मृतक महिला का नाम कलवतिया देवी बताया गया है। हत्या की इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है। कि बीते शुक्रवार को दिन में ललदैया गांव के ही एक 5 साल के लड़के लुदना कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। कुछ दिनों से बीमार चल रहे लड़के की मौत के बाद उसके घर वाले महिला कलवतिया देवी को जिम्मेदार बता रहे थे।
मृतक महिला के पति अजुज़्न यादव का कहना है कि बच्चे की मौत के बाद वो लोग मेरी पत्नी पर डायन का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की । मारपीट के दौरान उन लोगों ने शोर नहीं करने दिया और हत्या कर मार देने का धमकी देकर मुझे भी चुप करा दिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची खैरा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि महिला की हत्या डायन का आरोप लगाते हुए मारपीट कर की गई है। इस घटना को हत्या का मामला मानते हुए केस दर्ज किया जा रहा है। जो भी आरोपी हैं। उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी। एसपी ने यह भी बताया कि वैज्ञानिक युग में अंधविश्वास में डायन जैसी चीजों का कोई स्थान नहीं है।

22 लोगों की मौत पर ईओ-जेई, ठेकेदार पर मुकदमा

शमशान हादसे में 22 लोगो की मौत, ईओ, जेई ,ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज, जांच पड़ताल जारी
नई दिल्ली। शमशान हादसे को लेकर शासन की सख्ती के बाद मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम और पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने रविवार की रात अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मोदीनगर तहसील में बैठकर स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद दोनों अधिकारियों के निर्देश पर मुरादनगर कोतवाली पुलिस ने नगर पालिका की ईओ निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष, ठेकेदार अजय त्यागी व अन्य के खिलाफ गैर इरातदन हत्या, काम में लापरवाही व भ्रष्टाचार आदि के आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस में मृतक जयराम के पुत्र दीपक ने तहरीर दी है। इसमें बताया है। कि उनके पिता जयराम की शनिवार की रात मौत हो गई थी। अंतिम संस्कार के लिए उनके रिश्तेदार और पास पड़ोस के लिए श्मशान आए थे।
जहां श्रद्धांजलि के दौरान बरामदे का लैंटर गिर गया। इसमें 23 से लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है। कि ईओ समेत अन्य अधिकारियों ने ठेकेदार के साथ मिलीभगत कर घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।
उन्होंने अपनी तहरीर में अधिकारियों को इस हादसे और हादसे में हुई मौतों को जिम्मेदार बताते हुए इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि तहरीर के अधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, मुरादनगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि जब छत ढही, तो बारिश से बचने के लिए कई लोग इमारत के नीचे खड़े थे जिसे हाल ही में बनाया गया था। इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, वे सभी पुरूष और जयराम के रिश्तेदार या पड़ोसी थे। जिनका उस वक्त वहां अंतिम संस्कार हो रहा था। यह हादसा मुरादनगर के उखलारसी में हुआ और इस घटना के बाद श्मसान घाट पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे। उसके बाद पुलिस पहुंची और फिर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की इकाई पहुंची। सभी मलबे से मृतकों एवं घायलों को निकालने में जुट गए। गाजियाबाद ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि इस घटना में 23 लोगों की मौत होने के अलावा 15 अन्य को घायल अवस्था में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख प्रकट किया। मोदी ने ट्वीट किया उत्तर प्रदेश के मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों के लिए दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने मेरठ के संभागीय आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (क्षेत्र) को इस घटना के बारे में रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है। केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद वी के सिंह तथा पुलिस एवं नागरिक प्रशासन के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय भाजपा विधायक अतुल गर्ग ने यहां सरकारी अस्पताल में कुछ घायलों से मुलाकात की।

गांव के 8 लोगों ने बकरी को बनाया हवस का शिकार

गांव के 8 लोगो ने बकरी को बनाया हवस का शिकार, घटना के बाद बकरी की हो गई मौत

बकरी एक पालतू पशु है। जिसे दूध तथा मांस के लिये पाला जाता है। इसके अतिरिक्त इससे रेशा, चर्म, खाद एवं बाल प्राप्त होता है। विश्व में बकरियाँ पालतू व जंगली रूप में पाई जाती हैं। और अनुमान है। कि विश्वभर की पालतू बकरियाँ दक्षिणपश्चिमी एशिया व पूर्वी यूरोप की जंगली बकरी की एक वंशज उपजाति है।
कुछ लोग ऐसे हैं। जो दरिंदगी की पूरी हद पार कर जाते हैं । आज हम ऐसी ही घटना जिक्र कर रहे हैं। जो 2 साल पुरानी है। जोकि हरियाणा के गांव में हुई थी। जिसे सुनकर आप भी रोने लग जायेंगें और और अफसोस होगा की ऐसे लोग भारत में रहते हैं । हरियाणा के मेवात में 8 दरिंदों ने एक बकरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर डाला । जिससें बकरी की हालत बिगड़ गई और बकरी ने तड़पते हुए अपनी जान गंवा दी।
यह घटना हरियाणा में मेवात शहर के छोटे से गांव मरोड़ा गांव की हैं। जहाँ पर गांव के 8 दरिंदों ने बकरी को एक सुनसान मकान में ले जाकर दरिंदगी की पूरी हदें पार कर दी, जिससें बकरी की मौत हो गई । जब बकरी के मालिक को पता चला तो उसनें पुलिस स्टेशन पर उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया 
आपकों बता दें कि जब उन लोगों से बकरी के साथ दरिंदगी के बारें में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया की हम तो ऐसे ही करेंगे अगर तुम में हिम्मत हैं। तो रोक लेना । जब इस घटना के बारें में ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने उन लोगों की जमकर पिटाई कर डाली । बताया जा रहा हैं। कि बकरी दो महीने से गर्भवती थी । पुलिस ने बकरी को पोस्मार्टम के लियें भेज दिया हैं। और जांच करनें के बाद ही उन लड़कों को गिरफ्तार करेंगी ।

हिमाचलः सैकड़ों लोगों की जान आफत में फंसी

हिमाचल में हुआ कुछ ऐसा कि सैकड़ों लोगों की जान आफत में फंसी

किन्नौर। किन्नौर जिले में नाको के निकट मालिंग नाला क्षेत्र में सोमवार को हुए भूस्खलन के चलते किन्नौर-काज़ा राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध हो गया और सैकड़ों लोग फंस गए। जिले के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हिमपात के बाद हुए भूस्खलन के कारण किन्नौर जिले के अनेक गांवों में तथा लाहौल स्पीति जिले के काज़ा उपसंभाग में सड़क संपर्क अन्य हिस्सों से कट गया। सीमा सड़क संगठन मलबा हटाने और किन्नौर-काज़ा मार्ग को साफ करने के प्रयास कर रहा है। अधिकारी ने बताया कि भूस्खलन के कारण सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गए।

यूपी: भारत-नेपाल सीमा पर खुलेगा एटीएस का थाना

उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा पर खुलेगा एटीएस का थाना

बहराइच। भारत-नेपाल सरहद पर राष्ट्र विरोधी आतंकवादी गतिविधियों तथा तमाम अवैध क्रियाकलापों पर अंकुश लगाने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार ने बहराइच स्थित रूपईडीहा सीमा पर आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) का थाना खोलने का फैसला लिया है। बहराइच के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने सोमवार को बताया कि सीमावर्ती रूपईडीहा थाना क्षेत्र में एटीएस थाने के निर्माण के लिए जिला पुलिस और राजस्व विभाग एवं एटीएस ने मिलकर कुछ स्थान चिन्हित किए हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक जी. के. गोस्वामी ने सीमा का दौरा कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 927 पर बाबागंज के निकट चिह्नित इनमें से एक स्थान पर थाना खोलने के लिए अपनी सहमति दी थी। शासन से मंजूरी के बाद चिन्हित स्थल के अधिग्रहण के लिए कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है। कि उत्तर प्रदेश की नेपाल से सटी खुली 551 किलोमीटर लम्बी सीमा की सुरक्षा केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल (एसएसबी) के हवाले है। सीमा पर केन्द्र और प्रदेश सरकार की तमाम सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की भी तैनाती है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई। नेपाल के रास्ते भारत में मादक पदार्थ व हथियार भेजने के साथ साथ आतंकियों व जासूसों की घुसपैठ कराती रही है।
इसके अलावा चीन से बढ़े तनाव के बीच सीमापार नेपाल में चीन के बढ़ते सामरिक दखल को लेकर भी भारत सरकार काफी गंभीर है। माना जा रहा है। कि इन्हीं कारणों से केंद्र और राज्य सरकार आपात स्थितियों में यहां आसान पहुंच बनाने की दृष्टि से इस क्षेत्र के विकास पर खास ध्यान दे रही हैं।

गाजियाबाद: शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम

गाजियाबाद हादसा: मेरठ हाईवे पर मृतकों के शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। मुरादनगर में श्मशान घाट पर हुए हादसे में मारे गए लोगों की संख्या 25 हो गई है। हादसे में मरने वालों के परिजनों ने गाजियाबाद को मेरठ से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 58 पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन के लोगों ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। इसके थोड़ी ही देर बाद फिर से लोगों ने एनएच जाम कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी (ईओ) निहारिका सिंह, कनिष्ठ अभियंता सीपी सिंह और सुपरवाइजर आशीष समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि ठेकेदार अजय त्यागी तथा अन्य फरार बताए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. ईरज राजा के मुताबिक पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तथा तीनों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है। कि रविवार को तेज बारिश के कारण मुरादनगर में बंबामार्ग पर स्थित श्मशान घाट परिसर की छत और दीवार गिर गयी। घटना के समय श्मशान घाट पर अंत्येष्टि हो रही थी। और इस दौरान वहां एकत्र 40 से अधिक लोग मलबे में दब गये। हादसे में 24 लोगों की मौत हो गयी है। और कई अन्य घायल हुए हैं।

आंदोलन: अभिनेता धर्मेंद्र ने अपना समर्थन दिया

किसानों को मिला धर्मेंद्र का समर्थन 
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन कृषि क्षेत्र के कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को सोमवार को बालीवुड के पुराने अभिनेता धर्मेंन्द्र सिंह देओल ने अपना समर्थन जताया। किसान तीनों कानूनों के विरोध में पिछले 39 दिन से दिल्ली से सटी विभिन्न राज्यों की सीमाओं पर आंदोलनरत हैं। सरकार और किसानों के बीच आज बातचीत भी होनी है। राजस्थान में बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रहे धर्मेन्द्र ने आज ट्वीट कर कहा आज, मेरे किसान भाईयों को इंसाफ मिल जाये. जी जान से अरदास करता हूं। हर नेक रुह को सकून मिल जायेगा
धर्मेंन्द्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं। जबकि उनके पुत्र सन्नी देओल पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं।

डायन बताकर पति के सामने महिला की हत्या

अंधविश्वास: डायन बताकर पति के सामने कर दी महिला की हत्या, गांव में हडकम्प
जमुई। बिहार के जमुई में डायन का आरोप लगाकर एक महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना शनिवार की है जब जमुई जिले के खैरा थाना इलाके के लालदैया गांव में ये वारदात हुई। डायन का आरोप लगाकर 50 वर्षीय महिला की हत्या किये जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पीडि़त महिला का शव उसके घर में ही फंदे से लटका हुआ मिला है। मृत महिला के पति ने बताया कि डायन का आरोप लगाकर गांव के ही चार लोगों ने पहले उसे खूब मारा पीटा और फिर घर के ही फंदे से लटका दिया।
पति का यह भी आरोप था। कि वो लोग उसे भी मारना चाहते थे। लेकिन धमकी के बाद वह शोर नहीं किया और उसकी पत्नी की हत्या उसके आंखों के सामने कर दी गई।
मृतक महिला का नाम कलवतिया देवी बताया गया है। हत्या की इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है। कि बीते शुक्रवार को दिन में ललदैया गांव के ही एक 5 साल के लड़के लुदना कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई थी। कुछ दिनों से बीमार चल रहे लड़के की मौत के बाद उसके घर वाले महिला कलवतिया देवी को जिम्मेदार बता रहे थे।
मृतक महिला के पति अजुज़्न यादव का कहना है कि बच्चे की मौत के बाद वो लोग मेरी पत्नी पर डायन का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की । मारपीट के दौरान उन लोगों ने शोर नहीं करने दिया और हत्या कर मार देने का धमकी देकर मुझे भी चुप करा दिया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची खैरा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि महिला की हत्या डायन का आरोप लगाते हुए मारपीट कर की गई है। इस घटना को हत्या का मामला मानते हुए केस दर्ज किया जा रहा है। जो भी आरोपी हैं। उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी। एसपी ने यह भी बताया कि वैज्ञानिक युग में अंधविश्वास में डायन जैसी चीजों का कोई स्थान नहीं है।

एक्ट्रेस कैटरीना की गलती से हुआ खुलासा, वायरल

कैटरीना कैफ की गलती से हुआ बड़ा खुलासा, पोस्ट हुई वायरल 
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर बीते सालो से कुछ खबरे सामने आती रहती है। इन दोनों को कई बार डेटिंग पर और साथ आते जाते भी स्पॉट किया गया है। लेकिन ये दोनों स्टार्स इस मामले में अभी तक कुछ भी कहने से बचते नज़र आते है। हाल ही में कैटरीना कैफ की एक गलती ने ये चोरी-चोरी चुपके-चुपके वाले इश्क़ को सबके सामने पेश कर दिया है। कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में एक ऐसी फोटो शेयर की जिसमे न चाहते हुए भी विक्की कौशल नज़र आ रहे है। कैटरीना की इंस्टा स्टोरी में शेयर की गयी फोटो अब जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कैटरीना कैफ इसाबेल कैफ नजर आ रही है। इसके आलावा कैटरीना कैफ के पीछे वाले कांच में विक्की कौशल साफ़ नाज़ा आ रहे है। ज़ाहिर है। की विक्की कौशल कैटरीना के सामने बैठे हुए थे। तभी उनकी झलक कांच में नज़र आ रहे है। तस्वीर में दोनों बहनें गेम ऑफ सीक्वेंस खेल रही है। तस्वीर को गौर से देखने पर विक्की कौशल साफ़ नज़र आ रहे है।

राम भक्तों की ताकत जान गए हैं: सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में कई योजनाओं का शिलान्यास किया और अपने संबोधन में विरोधी पार्टियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग अपनी राजनीति के चक्कर में जनता का अहित करने से भी बाज नहीं आ रहे। कभी भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले आज उसी भगवान की सौगंध खा रहे हैं। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने अपने गृह जनपद गोरखपुर में कहीं तथा साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने यहां पर 575 करोड़ की पर‍ियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया।उन्‍होंने इस अवसर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार हर एक विवाद को लटकाना चाहती थी। जो लोग कहते थे कि भगवान राम तो काल्‍पनिक थे। वे कहने लगे हैं कि राम तो सत्‍य हैं, ये है परिवर्तन।राम के अस्तित्‍व को नकारने और राम भक्‍तों पर गोलियां चलाने वाले भी आज उनके अस्तित्‍व को नकारने वाले लोगों को भी रामभक्‍तों की ताकत का अहसास हो गया है। कारसेवकों और रामजन्‍म भूमि का विरोध मत करो. आखिर में हम विजयी भी हुए।

14 साल के लड़के ने दिए 2 साल में 20 अंडे

जकार्ता। आज तक आपने पक्षियों और जानवरों को अंडे देते देखा होगा। लेकिन इंडोनेशिया के एक कस्बे से ऐसा मामला सामने आया है। जिसे जानकर आपके दिमाग के फ्यूज उड़ जायेंगे। यहां 14 साल का लड़का अकमल 2 सालों से अंडे दे रहा है। जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान परेशान हैं। अकमल और उसके परिवार का दावा है कि वो इन दो सालों में तक़रीबन 20 अंडे दे चुका है। डॉक्टर्स का मानना है कि किसी इंसान के शरीर में ऐसे अंडे बनना नामुमकिन है, वहीँ कुछ लोगों का कहना ये भी है कि ये एक ट्रिक है और अकमल अपने शरीर के अंदर पहले से ही अंडे रख लेता है। अकमल और उसका परिवार अपने इस दावो के साथ एक हॉस्पिटल भी पहुंचे जहां अकमल का एक्स-रे भी करया गया, लेकिन डॉक्टर्स को अबभी कुछ समझ नहीं आ रहा है। अकमल के पिता ने डॉक्टर्स को बताया कि इससे पहले वो 18 अंडे दे चुका था। वहीं डॉक्टर्स के सामने उसने 2 अंडे और दिए। उन्होंने यह भी बताया कि जब पहले अंडे को फोड़कर देखा, तो पाया कि वो पूरी तरह से पीला था। जब हमने दूसरे अंडे को फोड़कर देखा तो वो पूरी तरह से सफेद था उसके अंदर कोई पीला भाग नहीं था। परिवार ने बताया कि अंडे निकलने की अजीब बीमारी से उनका बेटा बहुत परेशान है। वीडियो में भी नजर आया कि वो दर्द से तड़प रहा है। अब गावा के शेख यूूसुफ हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की एक टीम अकमल पर नजर बनाए हुए है।

आगरा: लूट में शामिल अभियुक्त मुठभेड़ के बाद अरेस्ट

आगरा। इंडियन ओवरसीज बैंक लूट में शामिल बदमाश बंटी से सोमवार सुबह रोहता चौराहे पर पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल होकर सड़क पर गिर गया। उसका साथी मौके से भाग गया। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्त में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। एसएसपी बबलू कुमार और एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद भी मुठभेड़ स्थल पहुंच गए। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पिछले महीने इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा सदर से तकरीबन 57 लाख रु की लूट हुई थी। लूट में बैंक के एक कर्मचारी के साथ अन्य पांच लोगों के नाम सामने आए। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इसी लूट में शामिल 50 हजार के इनामी बदमाश नरेंद्र और बंटी की पुलिस तलाश कर रही थी। नरेंद्र को गुरुवार को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तब बंटी वहां से भागने में सफल रहा था। आज सुबह रोहता चौराहे पर पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई। जिसमें बंटी के पैर में गोली लगी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस दौरान बदमाश का एक साथी भी फरार हो गया। घायल बदमाश और पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। बदमाश के पास से एक बैग, अवैध असला और मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बैग में लगभग छह लाख की नगदी है।

राज्य व जिले स्तर आयोजित होगा ‘उप्र दिवस’

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। इस साल ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के आयोजन राज्य और जिले स्तर पर आयोजित होंगे। मुख्य कार्यक्रम 24 से 26 जनवरी के बीच राजधानी लखनऊ और नोएडा में प्रस्तावित हैं। कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी रहेगी। आयोजन के दौरान एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) की प्रर्दशनी और हुनर हाट भी लगेंगे। प्रस्तावित आयोजन को लेकर रविवार रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आयोजन को आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश से जोड़ा जाए। कार्यक्रम के दौरान ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ-साथ हुनर हाट का आयोजन हो। 
मुख्यमंत्री ने ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ का आयोजन राज्य तथा जनपद स्तर पर करने को कहा। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने 24 जनवरी को आयोजित होने वाले ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के मुख्य उद्घाटन कार्यक्रम को राज्य तथा जनपद स्तर पर एक साथ करने के निर्देश दिए।  योगी ने कहा कि जनपदों में भी ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी तथा हुनर हाट के आयोजन किए जाए, ताकि लोगों को प्रदर्शनियों में ओडीओपी उत्पादों के साथ-साथ हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित वस्तुओं को देखने और खरीदने का अवसर मिले। उन्होंने ओडीओपी हस्तशिल्पियों तथा हुनर हाट में स्टाॅल लगाने वाले लोगों को डिजिटल बैंकिंग से जोड़ने के लिए भी कहा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के दौरान ओडीओपी महिला समूहों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ कार्यक्रम के दौरान ऐसे प्रगतिशील किसानों, जिन्होंने कृषि विविधीकरण तथा बागवानी इत्यादि में अच्छा काम किया है, को ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया जाए। उन्होंने कृषि विभाग को ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के दौरान कृषि मण्डियों तथा एफपीओ पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा काम कर समाज को दिशा दिखाने वाले लोगों को मेरिट के आधार पर सम्मानित किया जाए। ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ आयोजनों के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को प्रमोट करने की भी बात की। उन्होंने भोजपुरी, अवधी, बुन्देलखण्डी इत्यादि क्षेत्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में वहां के स्थानीय कलाकारों को शामिल करने के निर्देश दिए। आगे कहा कि ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ कार्यक्रम के दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा लागू की जा रहीं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।  मुख्यमंत्री के समक्ष ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण करते हुए अपर मुख्य सचिव एमएसएमई तथा सूचना नवनीत सहगल ने अवगत कराया कि ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ की थीम ‘महिला, युवा एवं किसान, सबका विकास-सबका सम्मान’ होगी। इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु, मध्यम, उद्यम एवं निर्यात संवर्धन विभाग द्वारा ओडीओपी की प्रदर्शनी एवं बिक्री का आयोजन हुनर हाट के सहयोग से किया जाएगा। ओडीओपी कार्यक्रम एवं ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ के अंतर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूल किट का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ आयोजन से मिशन शक्ति तथा मिशन रोजगार को भी लिंक किया गया है। 
अपर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस कार्यक्रम के दौरान ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’ के तहत अच्छा कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ कार्यक्रमों के दौरान सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे। एसिड अटैक से प्रभावित महिलाओं के बैण्ड द्वारा गायन किया जाएगा। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा सफलतम स्वयं सहायता समूहों की महिला समूहों की सफलता की गाथा का प्रचार-प्रसार करते हुए उन्हें पुरस्कृत, सम्मानित भी किया जाएगा। संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त मण्डलों में मण्डल स्तरीय लोक नृत्यध्लोक गायन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सूचना विभाग द्वारा लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा।  मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ आयोजन में पर्यटन, संस्कृति, लोक निर्माण, एमएसएमई एवं खादी एंव ग्रामोद्योग, पंचायती राज, स्वास्थ्य, माध्यमिक शिक्षा, महिला कल्याण, सूचना एवं जनसम्पर्क, गृह, खेल, ग्राम्य विकास, नगर विकास, श्रम, कृषि, आवास, समाज कल्याण, युवा कल्याण तथा वन विभाग प्रतिभाग करेंगे। प्रस्तुतीकरण के दौरान नोएडा में ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के आयोजन के लिए गठित समिति के सदस्यों ने भी वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।  प्रस्तुतीकरण के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. नीलकंठ तिवारी, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चन्द्रा, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकरी उपस्थित थे। 

छात्रा को शादी का झांसा देकर बुलाया हिमाचल

जोगिंद्रनगर। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में पंजाब की युवती से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि जिला कांगड़ा से सबंध रखने वाले एक युवक ने जोगिंद्रनगर के एक होटल में दुष्कर्म किया है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीडि़त युवती पंजाब राज्य की छात्रा है, जिसने लिखित शिकायत कांगड़ा जिला के बैजनाथ पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी, यहां पर पुलिस ने जांच पूरी कर अब मामला स्थानीय पुलिस थाना को सौंपा है। आरोप है छात्रा से शादी करने का झांसा देकर हिमाचल बुलाया।यहां शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी करने से युवक ने मना कर दिया। इससे पीडित युवती शर्मशार होकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मामले की जांच स्वयं थाना प्रभारी संदीप शर्मा कर रहे है। उन्होंने कहा पीडि़त युवती के जांच में शामिल होने के उपरांत तफ्तीश तेज होगी। बहराल पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है। पीडि़त महिला को इंसाफ दिलाने के साथ आरोपित पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...