सोमवार, 4 जनवरी 2021

राम भक्तों की ताकत जान गए हैं: सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में कई योजनाओं का शिलान्यास किया और अपने संबोधन में विरोधी पार्टियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग अपनी राजनीति के चक्कर में जनता का अहित करने से भी बाज नहीं आ रहे। कभी भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले आज उसी भगवान की सौगंध खा रहे हैं। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने अपने गृह जनपद गोरखपुर में कहीं तथा साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने यहां पर 575 करोड़ की पर‍ियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया।उन्‍होंने इस अवसर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की सरकार हर एक विवाद को लटकाना चाहती थी। जो लोग कहते थे कि भगवान राम तो काल्‍पनिक थे। वे कहने लगे हैं कि राम तो सत्‍य हैं, ये है परिवर्तन।राम के अस्तित्‍व को नकारने और राम भक्‍तों पर गोलियां चलाने वाले भी आज उनके अस्तित्‍व को नकारने वाले लोगों को भी रामभक्‍तों की ताकत का अहसास हो गया है। कारसेवकों और रामजन्‍म भूमि का विरोध मत करो. आखिर में हम विजयी भी हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...