रविवार, 20 दिसंबर 2020

बरेली कांग्रेस कोऑर्डिनेटर के घर दी श्रद्धांजलि

बरेली। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शनिवार को बरेली में कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर मनोज सिंह के स्वर्गवासी पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। कुछ दिन पहले ही मनोज सिंह के शिक्षक पिता का लंबी बीमारी के कारण स्वर्गवास हो गया था। इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बीजेपी किसानों के साथ अन्याय कर रही है। इस सरकार में किसानों की नहीं सुनी जा रही है। सरकार लगातार किसानों के साथ धोखा कर रही है और एमएसपी खत्म करने पर तुली हुई है। सरकार को चाहिए कि किसानों को साथ लेकर चले, उनकी बात सुने और जो किसानों के खिलाफ काला कानून है उसे जल्द से जल्द वापस ले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर उन्होंने कहा कि योगी केवल किसान रैली करके किसानों को भ्रमित कर रहे हैं। इस कानून में जो कमियां हैं, उसको छुपा रहे हैं। अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किसानों की इतनी ही चिंता है तो किसानों के 14 दिन का गन्ना भुगतान जो लगभग 12000 करोड़ है, क्यों नहीं कराती. यह सरकार किसानों को नोटिस भेज रही है, बल्कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि किसान अगर आंदोलन कर रहा है तो वो उसका मौलिक अधिकार है। इसके बावजूद भी यह सरकार सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर अपने आप को समझ रही है।

मंत्री बालियान को स्पेशल टीम-7 का हिस्सा बनाया

संदीप मिश्र  
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी को अपने मैनेजमेंट के लिए जाना जाता रहा है। इस मैनजमेंट में अब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर को अहम भूमिका में रखा गया है। यहां से पार्टी के सांसद और केन्द्र सरकार में पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विकास राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान को भाजपा ने अपने 'मिशन पश्चिमी बंगाल' के लिए चुनी गई स्पेशल टीम-7 का हिस्सा बनाया है। इस टीम में भाजपा ने पूरे देश से 7 जुझारू और चुनाव मैनेजमेंट तथा आक्रामक प्रचार में माहिर नेताओं का चयन किया है। इसमें संजीव बालियान को हिस्सा मिलना मुजफ्फरनगर के लिए ऐतिहासिक अवसर के रूप में देखा जा रहा है। यूपी में डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य के बाद संजीव बालियान ही दूसरे नेता हैं, जो 'मिशन पश्चिम बंगाल के लिए चुने गये हैं। यह पहला अवसर नहीं है जबकि केन्द्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान को कठिन अवसरों पर भाजपा के शीर्ष राष्ट्रीय नेतृत्व ने संगठन के मिशन में 'टास्क' देने का काम किया हो, वह हर टारगेट को भेदने वाले रामबाण साबित होते गये और आज पूरी तरह से भाजपा के भरासेमंद कार्यकर्ता बन चुके हैं।कड़ी चुनौतियों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे और उनकी सरकार की उपलब्धियों के सहारे बिहार चुनाव को फतेह करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी 'दीदी' के राजनीतिक किले को ध्वस्त करने के लिए पूरा प्लान बना चुकी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में 'मिशन पश्चिम बंगाल' शुरू कर दिया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे और कार्यशैली के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह के अनुभव के साथ जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल में इस बार भगवा लहर लाने के लिए निकल चुके है। भाजपा ने अपने 'मिशन पश्चिम बंगाल' को फतेह करने के लिए स्पेशल टीम-7 का गठन किया है। इसमें भाजपा ने अपने संगठन और सरकार में काम कर रहे चुनाव मैनेजमेंट में अचूक, आक्रामक प्रचार शैली और जादुई सम्बोधन में माहिर नेताओं का देशभर से चयन किया गया है। इस टीम-7 में यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से सांसद और केन्द्र सरकार में राज्यमंत्री पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विकास विभाग डाॅ. संजीव बालियान को भी चुना गया है। 'मिशन पश्चिम बंगाल' के लिए चुनी गयी इस टीम-7 में डाॅ. संजीव बालियान के अलावा केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री और राजस्थान के कद्दावर नेता गजेन्द्र सिंह शेखावत, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, यूपी के डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल हैं। इसमें उत्तर प्रदेश ही ऐसा राज्य है, जहां से दो नेताओं का चयन पश्चिम बंगाल फतेह करने के लिए किया गया है।

12 किलो गांजा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

चार तस्कर गिरफ्तार,12 किलो गांजा बरामद
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र से पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केराकत के पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र दुबे के नेतृत्व में जलालपुर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने सूचना मिलने पर शनिवार रात संयुक्त रुप से कार्रवाई करते कार सवार अंतरप्रांतीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों उड़ीसा निवासी तुषारकांत मुनि और गणेश राउत को गिरफ्तार कर तलाशी में कार से 12 किलोग्राम गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये तस्करों ने पूछताछ पर बताया कि लाइन बाजार क्षेत्र के परमानतपुर निवासी भाईलाल सोनकर और उसके भाई मिठाई लाल सोनकर गांजा सप्लाई करते हैं। और यह गांजा उन्हें देना था। उसके बाद पुलिस ने दोनों तस्कर भाईयों को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

अपहरण के मामले में छह को आजीवन कारावास

अपहरण के मामले में छह अभियुक्तों को आजीवन कारावास
बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के अपर सत्र न्यायाध चंद्रभान सिंह ने दो बच्चों के अपहरण के 15 साल पुराने मुकदमे में छह अभियुक्तों को आजीवन कारावास एवं दस-दस हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष के अनुसार रेवती निवासी कनक पाण्डेय ने सात मार्च 2005 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कि उसके दो चचेरे भाई रत्नेश व शुभम कोचिंग जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। पुलिस ने इस मामले में गोपालनगर से बच्चे को बरामद करते हुए मीर हसन व प्रदीप को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में चार और आरोपियों गोपालनगर के असगर,रेवती के मुनीर व बिहार प्रांत के सिवान जिले के रघुनाथ पुर इलाके के नरहन निवासी सत्येंद्र और सरल को भी आरोपित करते हुए अदालत में सभी के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल किया था। इस मुकदमें की सुनवाई करते हुए शनिवार को विद्वान न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद सभी छह आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास के साथ-साथ दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

आंदोलन: जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि

राहुल ने किसान आंदोलन में जान गवाने वाले किसानों को दी श्रद्धांजली
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले आंदोलनकारी किसानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। राहुल गांधी ने कहा किसानों का संघर्ष और बलिदान अवश्य रंग लाएगा किसान भाइयों-बहनों को नमन और श्रद्धांजलि। उन्होंने किसान संघर्ष समिति के अखिल भारतीय मोर्चा द्वरा तैयात एक पोस्टर भी पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है। "किसान आंदोलन के दौरान शहीद होने वाले किसानों को श्रद्धांजलि। इसके साथ ही शहीद हुए उन्हाेंने किसानों की फोटो भी पोस्ट किए।

पूर्व सीएम की कुर्की, आलोचनाओं का बाजार गर्म

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाला मामले में नेशनल कांफ्रेंस पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला की संपत्ति कुर्क किये जाने को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेताओं ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एनसी के उपाध्यक्ष एवं डॉ अब्दुल्ला के पुत्र उमर अब्दुल्ला ने ईडी के निर्णय की निंदा करते हुए कहा, उनके पिता को ईडी की ओर से कोई आधिकारिक नोटिस अथवा दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए तथा संपत्ति की कुर्की संबंधी जानकारी मीडिया के जरिए मिली। वह स्वयं पर लगे बेबुनियाद आरोपों के खिलाफ अदालत में मुकदमा लड़ेंगे।

(पीडीपी) प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा,डॉ अब्दुल्ला की संपत्तियों को कुर्क करना राजनीति बदले की कार्रवाई है। ईडी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग करना भारतीय जनता पार्टी की हताशा को जाहिर करता है। (माकपा) नेता मोहम्मद युसूफ तरिगामी ने कहा कि डॉ अब्दुल्ला की संपत्ति को कुर्क किया जाना केंद्र सरकार की अपने खिलाफ देश भर में असंतोष और असहमति को दमित करने की प्रचलित राजनीति का हिस्सा है। यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब हाल में जिला विकास परिषदों के चुनाव संपन्न हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को मीडिया में रिपोर्ट आयी थी कि ईडी ने जेकेसीए में कथित वित्तीय अनियमितताएं और इससे जुड़े धन शोधन मामले में कार्रवाई करते हुए डॉ अब्दुल्ला की 11.86 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की है।

'राम' मंदिर निर्माण में सरकार का धेला नहीं लगेगा

संतलाल मौर्य  

अयोध्या। लगभग पांच सौ साल के लंबे संघर्ष के बाद प्रभु श्री राम की जन्मसथली में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर में किसी भी सरकार का एक पैसा भी नहीं लगेगा।मंदिर के लिये जनता से धन संग्रह का अभियान मकर संक्रांति 14 जनवरी से शुरू किया जायेगा जो माघ पूर्णिमा 27 फरवरी तक चलेगा। जनता ने सहयोग राशि लेने के लिये चार लाख से अधिक स्वंयसेवक 12 करोड़ परिवारों तक पहुंचेगे। सभी परिवारों से उनकी इच्छा के अनुसार सहयोग राश ली जायेगी।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि श्री राम का मंदिर पूरी तरह से जनता के सहयोग से बनेगा। काम शुरू होने के तीन साल में मंदिर के शिखर पर पताका फहराने लगेगी। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिये अबतक 80 करोड़ रूपये आ चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने निजी खाते से 11 लाख रूपये का चेक दिया है। इसके अलावा पटना हनुमान मंदिर से दो करोड़ रूपये तथा शिवसेना मुमबई की ओर से एक करोड़ रूपये का चेक मिला है। देश के उद्योगपति अपने व्यक्तिगत खाते से सहयोग राशि दे सकते हैं।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...