शनिवार, 19 दिसंबर 2020

हम शांति के पक्षधर, आत्मसम्मान के लिए लड़ेंगे

हम शांति चाहते हैं, लेकिन भारत के आत्म-सम्मान पर चोट बर्दाश्त नहीं करेंगे: राजनाथ सिंह

हैदराबाद। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद से भारत जिस तरह से निपटा है। उसने साबित किया है, कि भारत कमजोर नहीं है और सीमा पर उल्लंघन आक्रामकता तथा किसी भी तरह की एकतरफा कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे सकता है। इस गतिरोध को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में विश्वास रखता है। लेकिन देश के आत्म-सम्मान को किसी भी तरह का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हैदराबाद में डिंडीगुल वायुसैनिक अड्डे पर संयुक्त स्नातक परेड को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान चीन के रवैये ने उसके इरादों को जाहिर कर दिया।
उन्होंने कहा कि लेकिन हमने साबित किया है, कि भारत कमजोर नहीं है, यह नया भारत है। जो सीमा पर उल्लंघन आक्रामकता तथा किसी भी तरह की एकतरफा कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे सकता है। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत को कई देशों का समर्थन मिला है। और उसकी सराहना भी हुई है। गतिरोध का हल निकालने के लिए कूटनीतिक एवं सैन्य स्तर पर हुई, कई दौर की वार्ता का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, कि मैं दोहराना चाहता हूं, कि हम संघर्ष नहीं शांति चाहते हैं। लेकिन देश के आत्मसम्मान को किसी भी तरह का नुकसान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि देश किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सीमाओं पर छिटपुट संघर्षों को अंजाम दे रहा है। उन्होंने कहा कि चार युद्धों में भारत से पराजित होने के बावजूद पड़ोसी देश आतंकवाद के जरिए छद्म युद्ध छेड़ रहा है। लेकिन सैन्य बल और पुलिस आतंकवाद से प्रभावी ढंग से निपट रहे हैं। पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादियों के शिविरों पर भारत के हवाई हमलों का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत न केवल देश के भीतर आतंकवाद से प्रभावी ढंग से मुकाबला कर रहा है। बल्कि सीमाओं के बाहर जाकर भी कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया को भारत की सैन्य ताकत और आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत इरादों को दर्शाता है।

हापुड़: अखबार के कार्यालय से नगदी-लैपटॉप चोरी

अतुल त्यागी

हापुड़। जहां एक तरफ जिले के कप्तान नीरज कुमार जादौन जनता को सुरक्षा देने के दावे कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन जनता को कितनी सुरक्षा दे पा रही है। इसका जीता जागता उदाहरण गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर देखने को मिला है। जहां हिंदुस्तान अखबार के कार्यालय में लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए नगद कैश और लैपटॉप चोरी करके चोर मौके से फरार हो गए।
वही चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वही अब पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में गिरता हुआ नजर आ रहा है। आम जनता तो आम जनता यहां तो पत्रकारों के कार्यालय में भी चोरी हो जाती है और पुलिस मूक बन कर रह जाती है। वही अब देखने वाली बात यह होगी कि जिस तरीके से कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर चोर चोरी करके फरार हो जाते हैं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है, तो क्या इस घटना के बाद पुलिस कुछ कार्रवाई कर पाएगी या यह फाइल भी और फाइलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगी।

ओम प्रकाश गौतम

गाजियाबादः मेयर सहित वार्ड का सामूहिक निरीक्षण

अश्वनी उपाध्याय     

गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर ने पटेल मार्ग वॉर्ड 19 में सामूहिक निरीक्षण किया। इस दौरान पार्षद प्रदीप चौहान भी मौजूद रहें। निरीक्षण कर दौरान देखने में आया कि लोगों ने नाले के ऊपर अवैध कब्जा कर मकान बना लिए हैं। अंदर कॉलोनी में बंजर पार्क पर स्थानीय लोगों ने अपना समान डाला हुआ था। अधिकारियों को पटेल मार्ग में बहुत गंदगी मिली जिसके लिए महापौर नगर आयुक्त ने सहमति दिखाते हुए नाले के ऊपर अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई। नगर आयुक्त ने पार्षद प्रदीप चौहान को बताया कि पार्क के लिए समान हम देंगे। लेकिन पौधे लगाने का काम स्थानीय युवाओं को करना होगा ताकि अपने हाथ से पौधे लगाने के बाद वह उनका लालन पालन करें। इसके साथ ही नगर आयुक्त ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द साफ सफाई की व्यवस्था कराई जायेगी।


आंदोलनः 21 दिन के बाद सभी का समर्थन मांगा

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। यूपी गेट बॉर्डर पर 21 दिन से धरना दे रहे किसानों ने गुरुवार को देश के अन्य राज्यों के किसानों से समर्थन मांगा है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अब किसानों को अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ जाना चाहिए। अगर सरकार किसानों को यहां आने से रोकेगी, तो दो दिन के बजाए दस दिन में किसान पहुंचेंगे।

जीडीए की कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में रोष

अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने संजय नगर सेक्टर 23 के रामलीला मैदान को एक निजी कंपनी को लीज़ पर दे दिया है। प्राधिकरण के इस निर्णय से स्थानीय निवासियों में काफी रोष व्याप्त है। शुक्रवार को विभिन्न संगठनों ने मिलकर प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा को एक ज्ञापन दिया है। जिसमें मांग की गई है, कि रामलीला मैदान को स्थानीय लोगों के उपयोग के लिए खोल दिया जाए।

साहसः वित्तमंत्री का वादा अभूतपूर्व रहेगा बजट

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को वादा किया कि इस बार का बजट ‘अभूतपूर्व’ होगा, क्योंकि सरकार महामारी से पीड़ित अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने और विकास को गति देने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, चिकित्सा अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) में निवेश तथा टेलीमेडिसिन के लिए व्यापक कौशल का विकास महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। इसके साथ ही आजीविका संबंधी चुनौतियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास के नए परिप्रेक्ष्य में देखना होगा।

सीआईआई के कार्यक्रम में बोलीं वित्त मंत्री
सीतारमण ने सीआईआई द्वारा आयोजित के एक कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे अपने सुझाव भेजिए ताकि हम एक ऐसा बजट बना सकें, जैसा इससे पहले कभी नहीं आया।

निर्मला सीतारमण ने मांगे सुझाव

उन्होंने सीआईआई साझेदारी सम्मेलन 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए कहा, ‘और यह तब तक संभव नहीं होगा, जब तक मुझे आपके सुझाव और इच्छाओं की सूची नहीं मिल जाती है, इन चुनौतियों से जो बातें आपके विचार में आईं हों, उसका स्पष्ट अवलोकन…इसके बिना, मेरे लिए ऐसा दस्तावेज तैयार करना असंभव है, जो एक अभूतपूर्व बजट हो, एक बजट जिसे महामारी के बाद बनाया जा रहा है।

आम बजट संसद में एक फरवरी 2021 को पेश किया जाना है
वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट संसद में एक फरवरी 2021 को पेश किया जाना है। वित्त मंत्री ने कहा कि वृद्धि को पटरी पर लाने के लिए उन क्षेत्रों के लिए समर्थन बढ़ाना चाहिए, जो कोविड-19 महामारी के चलते बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और साथ ही ऐस क्षेत्र जो आगे वृद्धि के वाहक बन सकते हैं।

वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान हमारा महत्वपूर्ण योगदान होगा
उन्होंने कहा, ‘हमारे आकार, जनसंख्या और क्षमता को ध्यान में रखते हुए कि भारत अर्थव्यवस्था की अच्छी वृद्धि के लिए मुझे यह कहने में संकोच नहीं है कि हम कुछ अन्य देशों के साथ ही वैश्विक वृद्धि के वाहक भी होंगे। वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान हमारा महत्वपूर्ण योगदान होगा।

आतंकियों की कैद से छूटे अपहृत 344 बच्चे

अबुजा। हफ्ते भर पहले उत्तर पश्चिमी नाइजीरिया में आतंकी संगठन बोको हराम ने सैकड़ों स्कूली बच्चों को किडनैप कर लिया था, लेकिन लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार उन बच्चों को छुड़ा लिया गया है। आतंकियों के चंगुल से छूटते ही बच्चों की आंखों में आंसू आ गए। पैरेन्ट्स भी अपने बच्चों से मिलकर रोने लगे।

दरअसल मोटरबाइकों पर सवार बंदूकधारियों ने एक सप्ताह पहले कट्सिना राज्य के कंकरा शहर में लड़कों के बोर्डिंग स्कूल में घुसकर उनमें से सैकड़ों छात्रों का अपहरण कर लिया था। स्कूल के सुरक्षा विभाग ने पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सेना की मदद से सभी बच्चों को बचा लिया गया। आतंकियों के चंगुल से लगभग 344 बच्चे रिहा हुए।

बच्चों के माता-पिता अपनी संतान को खोजने के लिए शुक्रवार की सुबह कात्सिना राज्य में बस से पहुंचे। जो लोग सफल हुए उन्होंने अपने बच्चों को गले से लगा लिया, जबकि कई माता-पिता देर शाम तक अपने बच्चों का वहीं इंतजार करते रहे. एक शख्स ने अपने बच्चे से मिलने के बाद कहा, “मुझे ऐसा लगता है जैसे भगवान ने मुझे स्वर्ग दिया है क्योंकि मैं बहुत खुश हूं,” वहीं अगवा किए जाने को लेकर एक लड़के ने बताया कि अपहरण करने वाले ने खुद को इस्लामिक आतंकवादी समूह बोको हराम का सदस्य बताया था। हालांकि उन्हें संदेह था कि वे सशस्त्र डाकू थे। वे हमें हर सुबह, हर रात पीटते थे। हमें बहुत नुकसान पहुंचाया। उन्होंने केवल हमें दिन में एक बार भोजन दिया और दिन में दो बार पानी पिलाया।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...