मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

किसानों से मुलाकात करेंगे 'पीएम' मोदी

अहमदाबाद। कृषि कानून के मसले पर दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के एक ग्रुप से मुलाकात करेंगे। दरअसल, पीएम मोदी आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे जहां कच्छ में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसी दौरान पीएम मोदी स्थानीय किसानों से मिलेंगे, जिसमें कुछ सिख किसान भी शामिल होंगे।

कोरोना: अब तक 15,55,60,655 लोगों की जांच

अकांशु उपाध्याय   

 नई दिल्ली। भारत में करीब पांच महीने बाद कोविड-19 के 23 हजार से कम नए मामले सामने आए। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर भी 95 प्रतिशत से अधिक हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के 22,065 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 99,06,165 हो गए। वहीं 354 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,43,709 हो गई।आंकड़ों के अनुसार कुल 94,22,636 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.12 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। देश में लगातार नौ दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम है। कुल 3,39,820 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.43 प्रतिशत है।

भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 14 दिसम्बर तक 15,55,60,655 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,93,665 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

सबसे पहले 93,000 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका

पंकज कपूर   
देहरादून। उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोनावायरस कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर टीकाकरण की पूरी तैयारियां कर ली है। सबसे पहले राज्य के 93000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को यह कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। राज्य में पहले चरण में आबादी का 20% यानी 24 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक टीकाकरण का पहला चरण दो फेज में चलेगा। जिसमें पहले फेज में 93 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद दूसरे फेज में अन्य लोगों को टीकाकरण के लिए वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने न सिर्फ आवश्यकताओं की पूर्ति की है बल्कि राज्य में 273 स्थानों पर वैक्सीन को लेकर कोल्ड चैन बनाने की रणनीति तैयार कर ली है। नए साल में कोरोना से बचाव की वैक्सीन आने की उम्मीद है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन की तैयारियों में जुटा है।

वेबसाइट ने अपनी साइट से लाखों वीडियों हटाईं

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। मशहूर पॉर्न वेबसाइट पॉर्नहब ने अपनी साइट से लाखों वीडियो हटा लिए हैं। ऐसे यूजर्स के वीडियो हटाए गए हैं जो साइट पर वेरिफाइड नहीं थे। theguardian.com की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को कनाडा के इस एडल्ट साइट पर वीडियो की संख्या 130 लाख से घटकर 40 लाख हो गई। पॉर्नहब पर ये आरोप लगते रहे हैं कि वह नाबालिग और सेक्स ट्रैफिकिंग की शिकार हुईं लड़कियों के वीडियो साइट से हटाने में असफल रही है। इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि साइट पर बड़ी संख्या में आपत्तिजनक, गैरकानूनी वीडियो मौजूद हैं। इसके बाद दो प्रमुख क्रेडिट कार्ड कंपनी, वीजा और मास्टरकार्ड ने ऐलान किया था वे पॉर्नहब के पेमेंट को प्रोसेस नहीं करेंगे।

किसान आंदोलन में बढ़ रही है महिलाओं की भागीदारी

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से लगी सीमाओं पर जारी किसानों का प्रदर्शन आने वाले दिनों में और तेज हो सकता है। सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन करे रहे किसानों के परिवारों की 2000 से अधिक महिलाएं वहां कुछ दिनों में पहुंच सकती हैं। किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब के विभिन्न हिस्सों से आ रही महिलाओं के लिए प्रबंध कर रहे हैं। तंबू लगाए गए हैं, अलग से लंगर चलाने की योजना बनाई गई है और अतिरिक्त शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है।अलग-अलग राज्यों के किसान सितम्बर में पारित हुए नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए दिल्ली से लगे सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर दो सप्ताह से डटे हुए हैं। इसके मद्देनजर कई मार्ग बंद किए गए हैं और लोगों को परेशानी से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों से जाने की सलाह दी गई है।पुलिस ने बताया कि सिंघू, औचंदी, प्याऊ मनियारी, सबोली और मंगेश बॉर्डर बंद है और लोगों से लामपुर, सफियाबाद और सिंघू स्कूल टोल टैक्स बार्डर से होकर वैकल्पिक मार्ग पर जाने को कहा गया है और मुकरबा तथा जीटीके रोड से यातायात परिवर्तित किया गया है। उन्होंने कहा कि आउटर रिंग रोड, जीटीके रोड और एनएच-44 पर जाने से बचें।

प्रदर्शन के कारण गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले लोगों के लिए गाजीपुर बॉर्डर बंद रहेगा। लोगों को आनंद विहार, डीएनडी, चिल्ला, अप्सरा और भोपुरा बॉर्डर से होकर आने की सलाह दी जाती है। सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल पर कई अवरोधक लगाए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात हैं। सबसे पहले वहां कांटेदार तारें लगाई गई हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने अवरोधक लगाए हैं, जिसके पास त्वरित प्रतिक्रिया बल (आरएएफ) और अर्द्धसैनिक बल के कर्मी तैनात हैं।

पानी की बौछारें करने वाली गाड़ियां, ट्रक, कंटेनर और लोहे के अवरोधक भी वहां लगाए गए हैं। प्रदर्शन कर रहे करीब 32 किसान यूनियन के नेताओं ने सोमवार को सिंघू बॉर्डर पर एक दिन की भूख-हड़ताल भी की थी। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार जहां तीनों कृषि कानूनों को कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है, वहीं प्रदर्शनकारी किसानों ने आशंका जताई है कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे।

बिहारः आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। जरूरतमंद लड़कियों को जाल में फंसाकर देह व्‍यापार करवाने का एक शर्मनाक मामला बिहार के समस्‍तीपुर से सामने आया है। जहां एक होटल में रेड मारी तो आपत्‍त‍िजनक हालत में आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने पकड़ा। बिहार के समस्तीपुर में दलसिंहसराय के होटलों में गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इसमें शामि‍ल आधा दर्जन लोगों को आपत्तिजनक हालत में पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि काफी दिनों से होटलों के कमरों में सेक्स रैकेट का धंधा फलफूल रहा है। जिसमें कई मासूम लड़़कियां इस चंगुल में फंसती जा रही हैं।

तेज रफ्तार लॉरी ने मारी टक्कर, चार बच्चों की मौत

कुरनूल। आंध्र प्रदेश में कुरनूल- चित्तूर राज्य राजमार्ग पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार लॉरी ने पैदल जा रहे लोगों को टक्कर मार दी, जिससे चार बच्चों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि 40 से अधिक लोग पैदल एक सभा के लिये जा रहे थे।

सिरिवेला मंडल के येरागुंटुला गांव में एक तेज रफ्तार लॉरी ने उन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में झांसी (15), सुष्मिता (15), वम्शी (10) और हर्षवर्धन (10) की मौत हो गई। झांसी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि सुष्मिता, वामशी और हर्षवर्धन ने नांदयाल के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।घायलों को नांदयाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। हादसे के बाद ड्राइवर ने लॉरी लेकर भागने की कोशिश की , लेकिन स्थानीय लोगों ने लॉरी का पीछा किया और बटुलुरु गांव में चालक को पकड़ लिया।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...