रविवार, 13 दिसंबर 2020

सरकार युवाओं को देगी रोजगार का बड़ा अवसर

 यूपी के युवाओं को देगी रोजगार का बड़ा अवसर
संदीप मिश्र
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में पहला डाटा सेंटर बनने जा रहा है. करीब 600 करोड़ रुपये से ज्‍यादा निवेश वाले इस हाई प्रोफाइल प्रोजेक्‍ट को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है।योगी सरकार  रोजगार का एक बड़ा अवसर यूपी के युवाओं को देने जा रही है।
आपको बता दें मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने राज्‍य के विकास और रोजगार देने वाली योजना को हाथों हाथ लेते हुए अधिकारियों को निर्देश देकर जमीन की व्‍यवस्‍था भी कर दी है। मुंबई का हीरानंदानी समूह ग्रेटर नोएडा में करीब 20 एकड़ भूमि पर इसे बनाएगा. यह परियोजना जहां युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर लेकर आएगी।

डाटा सेंटर को लेकर अन्‍य कई कंपनियों ने भी रुचि दिखाई है. डाटा सेंटर बनने के बाद दूसरे राज्‍यों में संचालित हो रही कंपनियों को भी यूपी से जोड़ा जा सकेगा। मुंबई के रियल एस्टेट डवलपर हीरानंदानी समूह ने मुंबई, चेन्नई व हैदराबाद में इस तरह के डाटा सेंटर बनाने के बाद अब यूपी का रुख किया है।
डाटा सेंटर के क्षेत्र में निवेश के लिए रैक बैंक, अडानी समूह व अर्थ कंपनियों ने 10000 करोड़ रुपये के भारी भरकम निवेश का प्रस्ताव यूपी सरकार को दिया है।  अभी पर्याप्‍त डाटा सेंटर न होने के कारण उत्‍तर प्रदेश समेत देश के तमाम हिस्‍सों से डाटा विदेशों में रखे जाते हैं. डाटा सेंटर पार्क बनने के बाद हम अपने देश में ही अपने डाटा सुरक्षित रख सकेंगे।

नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी

रेलवे नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

लखनऊ। भारतीय रेलवे ने विभागीय परीक्षा को लेकर अब नियमों में बदलाव किया है। अब रेलवे में पदोन्‍नति के लिए अब केवल एक परीक्षा होगी। 60 फीसद या अधिक अंक पाने वाले साक्षात्कार के लिए बुलाए जाएंगे। इससे कर्मचारियों का अधिकारी बनने का सपना आसानी से पूरा हो सकेगा।
रेलवे बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि ग्रुप सी से बी में विभागीय पदोन्नति के लिए होने वाली परीक्षा में फिर संशोधन किया गया है। एक माह पहले बनाई गई प्री व मेंस परीक्षा की व्यवस्था समाप्त हो गई है। अब सिर्फ एक परीक्षा होगी। 60 प्रतिशत या ज्यादा अंक पाने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। पहले यह सीमा 75 प्रतिशत रखी गई थी।
आपको बता दें नियमों में बदलाव के बाद एक जनवरी 2021 के बाद खाली पदों के सापेक्ष होने वाली सीमित विभागीय (70 और 30 प्रतिशत) प्रतियोगी परीक्षा में समान रूप से लागू की जाएगी। अब रेलवे कर्मचारी से आसानी से अधिकारी बन सकेंगे।
विभागीय परीक्षा में एक-एक नंबर के 125 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। हर गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा। इस पश्न में सौ प्रश्न हल करना अनिवार्य होगा। रेलवे के कई जोन में पदोन्नति परीक्षाएं हो रही हैं।

मेरठः विकास को लगे पंख, दी 88 करोड़ की सौगात

विकास को मिले पंख, सीएम योगी ने दी 88 करोड़ की सौगात
सीएम योगी ने किया लौह पुरूष सरदार पटेल की मूर्ति का माल्यार्पण
मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुचें। सीएम योगी ने सर्वप्रथम लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का माल्यार्पण किया। इसके बाद उपस्थित जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए जनसभा स्थल की ओर रवाना हो गए। इस दौरान प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह दिया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 88 करोड़ विकास परियोजनाओं का रिमोट दबाकर उद्घाटन किया।
सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

जनसभा स्थल और उनके कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एडीजी और आईजी के साथ अन्य पुलिस अफसर सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी नजर रखे हुए हैं। जनसभा स्थल पर काले रंग के कपड़े पहनकर आने वाले लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। उन्हें काले रंग की जैकेट या अन्य कपड़े बाहर छोड़कर आने को कहा जा रहा है।

बिहार: डीआईजी जाखड़ ने दिया इस्तीफा

अविनाश श्रीवास्तव 
बिहार। कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी हैँ। किसानों के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सामने आए हैं। अब तो पुलिस वाले भी खुलकर समर्थन में आ गए हैं। पंजाब के डीआईजी (जेल) ने किसानों के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है। पंजाब के उप महानिरीक्षक (जेल) लखमिंदर सिंह जाखड़ ने रविवार को इस्तीफा कर दिया है। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में सर्विस से इस्तीफा दिया है।

बिहारः लखीसराय कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

अविनाश श्रीवास्तव


पटना। कांग्रेस की हार को लेकर पार्टी में घमासान जारी है। इस बीच लखीसराय के कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी हार की जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दे रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष भी छोड़े पद

प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि लखीसराय से कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर वह अपनी जिम्मेवारी ले रहे है। लेकिन बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महन मोहन झा, अभियान समिति के अध्यक्ष एवं 4 कार्यकारी अध्यक्ष भी अपना इस्तीफा दे। ये सभी नेता राहुल गांधी का अनुकरण करें। 

सरकार ने कॉलेज खोलने का फैसला किया

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बाद बंद हुए डिग्री कॉलेज खोलने जा रही हैं। 15 दिसंबर से सरकार ने कॉलेज खोलने का फैसला लिया है। कॉलेज खोलने को लेकर एसजीआरआर पीजी कॉलेज मैं बैठक आयोजित की गई बैठक में छात्र-छात्राओं को अभिभावक की सहमति पत्र के बाद ही कॉलेज में आने दिया जाएगा। उन्हें खुद का सैनिटाइजर, मास्क अनिवार्य होगा इन चीजों का पालन न करने पर कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल सकता है। कॉलेज में अभी केवल बीएससी प्रथम व पंचम सेमेस्टर ओर एमएससी तृतीय सेमेस्टर की प्रायोगिक कक्षाओं का ही आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अलग समय सारिणी बनायी जायेगी। समय सारिणी बनाने के लिए विज्ञान विभाग के अध्यक्षों के समिति बनाई गयी है। समिति बहुत जल्द इस समय सारणी को कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर देगी कॉलेज में प्रो मधु डी सिंह के नेतृत्व में कोविड-19 सेल की भी स्थापना की गयी है। बैठक ने प्राचार्य प्रो वीए बौड़ाई, मुख्य नियंता डॉ एचवी पंत, मेजर प्रदीप सिंह, डॉ संदीप नेगी, डॉ राकेश ढौंडियाल, डॉ मनोज पुरोहित, डॉ पूनम शर्मा, डॉ आनंद राणा, डॉ दीपाली सिंघल व प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे।


वन दरोगा का शव बरामद होने से मचा हड़कंप

लालकुआं (नैनीताल)। यहां जंगल में वन दरोगा का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की गहनता से तहकीकात शुरू कर दी है। तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज में तैनात वन कर्मी का जंगल में गुज्जर खत्ते के पास पेड़ में लटका हुआ शव बरामद किया गया। वन कर्मी शनिवार 11 बजे जंगल में गया था तब से वह वापस नहीं लौटा। वन कर्मी का शव मिलने से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब  पंकज कपूर  अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब ...