शनिवार, 12 दिसंबर 2020

पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याएं सुनी

अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी ने फरियादियों की बातों को सुना और तमाम समस्याओं का मौके पर किया
निस्तार
कौशाम्बी। कोखराज थाना के समाधान दिवस में एसओ प्रदीप कुमार राय व राजस्व निरीक्षक ने फरियादियों की बातों को सुना और फरियादियों की तमाम समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। समाधान दिवस में लोगो ने अपनी ब्यथा अपर पुलिस अधीक्षक से की। जिस पर सभी सर्किल के लेखपालों को विवादित मामलों को जाँच कर निस्तारण करने के लिए उन्होंने कहा इस मौके पर कानून गो रियाज लेखपाल मदन सिह अमन,अम्रत सिह,मान सिह, धर्म राज ,अनुराधा,दिलीप सिंह आदि लेखपालों की मौजूदगी रही समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण करने का भी अपर पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया। इस मौके पर चौकी इंचार्ज योगेश तिवारी,सहित उप निरीक्षक एव पुलिस के जवान मौजूद रहे।
संतलाल मौर्य

दरोगा, सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला

दरोगा को महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, पत्नी से मीटिंग का बनाया था बहाना

रामपुर। थानेदार पत्नी को कॉल कर कहा कि आज घर नहीं आ पाएगा वह मीटिंग में जा रहा है। इसके बाद वह अपनी प्रेमिका महिला सिपाही को लेकर एक फ्लैट पर चला गया। पहले से पति पर शक कर रही पत्नी भी उस फ्लैट पर पहुंच गई और पति को महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। यह घटना ग्वालियर की है। पत्नी ने पति और प्रेमिका को पीटा
थानेदार की पत्नी अपने साथ परिजनों को लेकर भी पहुंची थी, इस दौरान महिला सिपाही बाथरूम में जाकर छिप गई। लेकिन उससे बाहर निकालकर थानेदार की पत्नी ने जमकर पिटाई कर दी। प्रेमिका की पिटाई देख थानेदार रोने लगा, पत्नी ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। गंदी हरकत करने वाला थानेदार सुनील बानोरिया सबलगढ़ के रामपुर थाना में तैनात है। युवती भी मुरैना पुलिस लाइन में महिला सिपाही के पद पर है। दोनों के बीच कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी पत्नी को हो गई थी, जब सुनील बहाना बनाया तो पत्नी कंचन को पहले से ही उस पर संदेह था। हंगामा के बाद पुलिस पहुंची और दोनों को थाना लेकर गई।

सीएम भूपेश ने की अधिकारियों के साथ बैठक

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिले स्तर के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। वहीं अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए काम करने को लेकर प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया, मंत्री अमरजीत भगत, मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम मौजूद रहे।

जम्मू-कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी, गिरा बर्फ

डेढ़ किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। डेढ़ किलो गांजा के साथ गुढ़ियारी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर  रात में गुुढियारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बालाजी फ्युल्स पेट्रोल पंप रिंग रोड नंबर 2 के पास बिजली खंबा के नीचे गोगांव में एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बेच रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से एक प्लास्टिक के थैले में डेढ़ किलो ग्राम गांजा कीमत 10 हजार रुपए व 410 रुपए ब्रिकी के रकम जब्त किया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम फारुख खान आयु 26 वर्ष बीरगांव का रहने वाला बताया। आरोपी के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट की धारा 20 बी के तहत कानूनी कार्रवाही की गई।

घोषणा: 33/11केवी का विद्युत 'उपकेंद्र' बनेगा


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप सोनहत कटगोड़ी में बनेगा 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र बनेगा। विद्युत उपकेंद्र स्थापित होने से 53 गाॅवों के 4500 उपभोक्ताओ को लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ में उपलब्ध बिजली का लाभ सुदूर वनांचलों में रहने वालों को भी मिले। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल की घोषणा को बिजली महकमे ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री के घोषणा अनुसार पावर कंपनी ने जिला कोरिया, संचारण-संधारण संभाग मनेन्द्रगढ़, विकासखण्ड सोनहत के अन्तर्गत ग्राम कटगोड़ी में 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना करने छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने कारगर पहल की है। 

यूपी: प्राइवेट स्कूल प्रबंधक आंदोलन की राह पर

मेराज अहमद
कुशीनगर। किसानों के बाद अब उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल प्रबन्धक आंदोलन की राह पर चलने जारहे हैं। यूपी सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैया से अपमानित महसूस कर रहे निजी स्कूलों के प्रबंधक आगामी 14 दिसम्बर को प्रदेश के सभी जिलों से मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र भेजकर शिक्षकों को कोरोना राहत राशि, स्कूल वाहन की किस्त को टालने सहित बिजली बिल माफ करने व स्कूल खोलने आदि की मांग करेंगे और सरकार हम प्रबन्धक की बात नहीं मानती है तो हम लोग अगला कदम उठाएंगे।
उत्तर प्रदेश वित्तविहीन बिद्यालय प्रबंधक संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र ने बताया कि लगभग 10 माह से विद्यालय बंद चल रहे हैं । इस कारण पूरा बिद्यालय परिवार भुखमरी के कगार पर खड़ा है और शिक्षक आय दिन आत्महत्या कर रहे हैं । सरकार बिद्यालय के प्रति मौन धारण की है जिससे बिद्यालय प्रबंधक विवश होकर ऐसा निर्णय लेने को मजबूर हैं।

39 साल के हुए भारतीय क्रिकेट के युवराज

नई दिल्ली। भारत को दो बार वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले युवराज सिंह आज 39 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर किसान आंदोलन का समर्थन किया है। साथ ही पिता योगराज सिंह के हिंदू वाले विवादास्पद बयान पर दुख जताया है। युवी ने कहा कि उनकी सोच पिता की तरह नहीं है। युवी ने गुरुवार रात 12 बजे पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा- ‘‘इस साल में अपना जन्म दिन मानने के बजाय हमारे किसानों और सरकार के बीच चल रही बातचीत में जल्द समाधान के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। हमारे किसान हमारे देश की जीवनरेखा हैं। मेरा मानना है कि ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसे शांतिपूर्ण बातचीत से हल नहीं किया जा सकता है।’’

आंदोलन पर टीचर ने रिएक्शन से गवाईं नौकरी

पीलीभीत। कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनकारी किसान दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 15 दिनों से डटे हुए हैं। पर उनका असर दूर-दूर तक देखने को मिल रहा है। इसी के चलते पिछले दिनों एक शख्स की जान पर बन आयी। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक टीचर का आंदोलन पर रिएक्शन देना कुछ लोगों को इतना नागवार गुजरा कि टीचर की नौकरी ही छिन गयी। इतने से भी दबंगों का मन नहीं भरा तो वे टीचर को जान से मारने की धमकी दे रहे है। सोशल मीडिया पर भी ये मामला चर्चा में बना हुआ है। मामला कुछ ऐसा है कि पीलीभीत के विजयपाल सिंह निरंजनपुर के अकाल एकेडमी में पिछले 18 साल से बतौर टीचर काम कर रहे हैं। पिछले दिनों दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

वायरल वीडियो को विजयपाल सिंह ने अपनी फेसबुक वॉल पर पोस्ट कर इसे अराजकता बताया, साथ ही उसका विरोध करते हुए इस पर उनके कमेंट करने से नाराज होकर कुछ विशेष समुदाय के लोग एकजुट हो गए और विजयपाल को फोन पर जान से मारने की धमकियां दी गईं। उसके बाद कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर विजय को कॉलेज बुलवाया गया और पोस्ट डिलीट करने को कहा। साथ ही उनसे कहा गया कि वे इस पोस्ट के लिए माफी मांगें।

विजयपाल सिंह ने पोस्ट डिलीट कर माफी भी मांगी

विजयपाल सिंह ने फेसबुक वॉल से पोस्ट डिलीट करने के साथ ही माफी भी मांगी। इससे भी मन नहीं भरा तो दबंगों ने उनके साथ गाली गलौज की और उनसे जबरदस्ती यह कहते हुए इस्तीफा लिखवा लिया कि वे फैमिली मैटर के कारण काम नहीं कर सकते हैं। विजयपाल सिंह कॉलेज और एक समुदाय से जुड़े लोगों के रवैये से काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि आज उनका साथ देने वाला ना तो स्टाफ में कोई है और ना ही शिक्षक संगठन उनके साथ खड़े हो पा रहे हैं। विजयपाल का कहना है कि आरएसएस का होना या हिंदू होना कोई गुनाह तो नहीं है। कोरोना काल में नौकरी गंवाने के अलावा धमकियों और बेइज्जती से वो काफी परेशान हैं। इस मामले में उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की है। जिसके बाद सीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी।

यूपी के सीएम योगी को फिर मिली धमकी

हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई है। ये धमकी पुलिस सेवा डॉयल 112 के व्हाट्सअप पर मिली है। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, इस धमकी भरे संदेश में आपत्ति जनक भाषा का प्रयोग किया गया है, फिलहाल इस संबंध में लखनऊ के सुशांत लोक थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, शुरुआती जांच में धमकी देने वाला शख्स आगरा का बताया गया है। इसकी जानकारी आगरा पुलिस को भी दे दी गई है। जानकारी के मुताबिक, ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 112 सेवा पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। फिलहाल जिस नंबर से ये मैसेज आया है, उसे ट्रेस किया जा रहा है।

महिला समेत दो शातिर ब्लैकमेलर गिरफ्तार किए

संदीप मिश्र
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक महिला समेत दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पहले लोगों से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करते थे। फिर उनकी अश्लील फोटो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। अब पुलिस इस ब्लैकमेलिंग गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। कुछ समय पहले लखनऊ के एक डॉक्टर के साथ ऐसी घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

लखनऊ पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी के मुताबिक थाना विभूति खंड क्षेत्र में कुछ दिन पहले डॉक्टर अखिलेश कुमार चौबे ने एक एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने खुद का अपहरण होने की बात कही थी और किडनैपर के चंगुल से छूट कर आने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। उसी मामले में पुलिस जांच कर रही थी। तभी इस ब्लैकमेलिंग गैंग का पता चला। युवती का नाम कहकंशा है। वह दिल्ली की रहने वाली है। जबकि आरोपी युवक का नाम सचिन रावत है। ये दोनों मिलकर गोमती नगर के एक फ्लैट में रहते हैं। कुछ दिन पहले आरोपी युवती ने डॉक्टर अखिलेश कुमार चौबे से फेसबुक पर दोस्ती की। इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और वे घूमने भी गए। इसके बाद एक दिन महिला ने डॉक्टर अखिलेश को अपने घर मिलने के लिए बुलाया। डॉक्टर अखिलेश उससे मिलने जा पहुंचे। महिला ने अखिलेश को नशीला पदार्थ पिलाया और फिर अपने साथ उनके अश्लील फोटो ले लिए। इसके बाद शुरू हुआ असली खेल। महिला उन अश्लील तस्वीरों को दिखाकर डॉक्टर अखिलेश को ब्लैकमेल करने लगी। किडनैपिंग वाली रात में भी डॉक्टर अखिलेश को महिला ने अपने फ्लैट पर बुलाया था और पैसों की डिमांड रखी थी, लेकिन एटीएम का पिन पता ना होने की वजह से वे पैसा नहीं निकाल पाए थे। किसी तरह से डॉक्टर अखिलेश वहां से निकले और सीधे पुलिस थाने पहुंच गए। वहां जाकर उन्होंने पुलिस को आपबीती सुनाते हुए मामला दर्ज कराया। पुलिस ने एफआईआर लिखने के साथ ही केस की छानबीन शुरू कर दी। इसी के चलते गुरुवार को गोमती नगर इलाके से पुलिस ने महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ज्वाइंट कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई है। पता चला है कि उनके गैंग में अन्य लोग भी शामिल हैं। अब पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को 15000 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। साथ इस केस के अन्य आरोपियों पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

फैक्ट्री में लगीं भीषण आग, 8 लोग झुलसे

हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित दवा फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में लगी इस भीषण आग में 8 लोगों के झुलसने की आशंका जताई जा रही है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, विंध्या ऑर्गेनिक्स की यह दवा यूनिट सांगारेड्डी जिले के बोल्लारम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है। शनिवार दोपहर में अचानक यहां पर आग लग गई।

नहर की खुदाई में मिले प्राचीन काल के अवशेष

महाराजगंज। ऐसा कहा जाता है कि सदियों पुरानी नदियों और तालाबों में प्राचीन काल के अवशेष आज भी जिंदा है, जिसकी तलाश में कई शोधकर्ता जुटे हुए हैं। अक्सर ऐसे अजीबोगरीब खबरें सामने आती रहती हैं, जिस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही एक और हैरान कर देने वाली खबर आई है, जिसे पढ़कर आप दंग रह जाएंगे।

नहर से खुदाई के दौरान मिला हैरान करने वाली चीज़

दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले का है, जहां सरयू (Sarayu) नहर से खुदाई के दौरान कुछ ऐसा मिला, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए।बता दें कि महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनाबन्दी में चल रहे सरयू परियोजना नहर (Sarayu) की खुदाई के दौरान करीब 4 किलो प्राचीन सिक्के निकले। सूचना पाते ही बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घड़ा सहित सिक्कों को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

खुदाई के दौरान मिला धातु का एक पात्र

मालूम हो कि क्षेत्र में इन दिनों सरयू (Sarayu) नहर परियोजना के दौरान काम चल रहा है। विकास खंड क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा सोनाबन्दी के पश्चिम नहर की खुदाई के दौरान बुधवार को एक धातु का छोटा सा पात्र निकला, जिस पर गांव के ही मूलचंद नामक व्यक्ति की नजर पड़ गई। पात्र को तोड़कर देखा गया तो उसमें छोटे-छोटे आकार के प्राचीन सिक्के निकले। लोगों ने इसकी सूचना बृजमनगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पात्र सहित सिक्कों को कब्जे में ले लिया। वहीं, इस मामले में बृजमनगंज थानाध्यक्ष सजंय दूबे ने बताया कि सरयू (Sarayu) नहर से मिले एक घड़े में करीब 4 किलो पुराने छोटे-छोटे आकार के सिक्के बरामद हुए हैं, जिन्हें कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

राजस्थान की गहलोत सरकार पर गहराया संकट

नरेश राघानी 
जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार एक बार फिर से संकट में आती दिख रही है। यहां सरकार से सहयोगी दल बीटीपी ने समर्थन वापस लेने का ऐलान कर दिया है।
दरअसल, हाल ही में संपन्न हुए पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार फिर से सियासी संकट में आ गई है। सरकार की सहयोगी भारतीय ट्राइबल पार्टी बीटीपी के दो विधायकों ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। बीटीपी के दोनों विधायक मुश्किल वक्त में भी अशोक गहलोत सरकार के साथ खड़े थे। बीटीपी के प्रदेश अध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने कहा कि पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया। कांग्रेस के दोगलेपन के चलते उसे डूंगरपुर में पंचायत समितियों के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में हम राज्य की गहलोत सरकार से अपने रिश्ते खत्म कर रहे हैं।
अगर आंकड़ों पर गौर करें तो बीटीपी के दोनों विधायकों के समर्थन वापस लेने से गहलोत सरकार पर फिलहाल कोई फर्क नहीं पड़ेगा। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटों मे 118 सीटें गहलोत सरकार के पास हैं, जिनमें कई निर्दलीय विधायक भी हैं। माना जा रहा है कि भाजपा के इशारे पर बीटीपी ने इस समर्थन वापसी का ऐलान किया है। जिससे उम्मीद बढ़ गई है कि राज्य में फिर से सियासी उलटफेर हो सकता है।

सीबीआई ने किया जब्त, 100 किलो सोना गायब

CBI का जब्त 100 किलो से ज्यादा सोना हुआ गायब, कोर्ट पहुंचा पूरा मामला, दिया गया ये आदेश

चेन्नई। अब ये मामला काफी गरमा गया है और तमिलनाडु में 45 करोड़ रुपये कीमत का ऐसा सोना गायब हो गया है जो रेड के दौरान सीबीआई ने जब्त किया था। अब ये मामला काफी गरमा गया है और बात कोर्ट तक पहुंच गई है। कोर्ट ने मामले में सीबी-सीआईडी को जांच के आदेश दिए हैं। इस मसले पर सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि मामले के बारे में तब पता जब अरबों रुपये के जब्त सोने को एक साथ तौला गया। तौलने के बाद सोने का वजन कम निकला. सोने का वजन 400.5 किलोग्राम था। 2012 में सुराणा कॉर्पोरेशन पर छापा मारा गया था और वहां से यह सोना जब्त किया गया था। लेकिन इसमें से 103 किलो सोना दोबारा वजन करने पर गायब निकला। ये घटना बेहद चौंकाने वाली है, लिहाजा बात कोर्ट पहुंच गई है और कोर्ट ने मामले की सीबी-सीआईडी जांच का आदेश दिया है। हालांकि, सीबीआई ने स्थानीय एजेंसी की जांच पर आपत्ति जताई थी, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। कोर्ट ने सीबी-सीआईडी को 6 महीने के भीतर जांच पूरी करने का आदेश दिया है। सोना कैसे गायब हुआ, इस पर सीबीआई की तरफ से कहा गया है कि उसने सेफ और वॉल्ट्स की 72 चाबियों को प्रिसिंपल स्पेशल कोर्ट को सौंप दिया था. जस्टिस प्रकाश ने सबमिशन को रिफ्यूज करते हुए सीबी-सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं जिसकी जिम्मेदारी एसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है।

भारतीय क्रिकेट के रुख में आया बदलाव

पूर्व कप्तान ग्रैग चैपल ने बताया, किस मामले में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों जैसे हैं विराट कोहली

नई दिल्ली/ सिडनी। चैपल ने भारत के पूर्व क्रिकेटरों की तुलना महात्मा गांधी के आदर्शों से करते हुए कहा कि कोहली की आक्रमकता के कारण भारतीय क्रिकेट के रुख में काफी बदलाव आया है।
महान बल्लेबाज और भारतीय टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने गैर-ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में विराट कोहली के अंदाज को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों वाला करार देते हुए पूरी आक्रामकता के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलने की उनकी शैली की तारीफ की।
चैपल ने ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ में लिखा कि पहले के कई भारतीय क्रिकेटर विरोधियों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने से बचते थे, शायद वह गांधी जी के सिद्धांत के मुताबिक था।
सौरव गांगुली उस दृष्टिकोण को बदलने की कोशिश करने वाले पहले भारतीय कप्तान थे। इससे भारत में एक हद तक सफलता मिली लेकिन विदेशों में यह उतना असरदार नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि विराट कोहली शांति से जवाब देने में विश्वास नहीं करते। वह आक्रामक शैली के समर्थक है। उनकी कोशिश विपक्ष पर हावी होने की रहती है। चैपल ने कहा कि कोहली गैर-ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई हैं। वह नए भारत का प्रतीक हैं।
क्रिकेट के ताकतवर देश के कप्तान के तौर पर वह इस खेल को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी को अच्छे से समझते हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से खेलेगी। इस डे-नाइट टेस्ट के बाद कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पैटरनिटी लीव पर भारत लौट जाएंगे।
चैपल ने कहा कि जब टेस्ट फॉर्मेट खतरे में है तब यह तथ्य है कि कोहली की तरह का चैंपियन क्रिकेटर होना बड़ी सकारात्मक बात है। उन्होने कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा उनके लिए प्राथमिकता रही है और इसने उन्हें खुद को फिट और मजबूत रखने की प्रेरणा मिलती है।

हृदय विदारक:पत्नी के टुकड़े-टुकड़े कर सड़क पर फेंका

पति ने पत्नी की टुकड़े-टुकड़े कर सड़क पर फेंका 
हरदोई। दिल-दहला देने वाली घटना उत्‍तर प्रदेश के हरदोई के सुरसा थाने के पनुवावर मजरा बल्लीपुर गांव में महिला की उसके पति ने बेरहमी से हत्या कर दी। उसने पिता के ऊपर भी जानलेवा हमला किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। घटना के बारे में पूछने पर आरोपी पति अजीबो.गरीब बयानबाजी कर रहा है। परिजनों के अनुसार वह मानसिक रूप से परेशान है। गांव पनुवावर निवासी आरोपित कमलेश गांव में अपने पिता व परिवार के साथ रहकर खेतीबाड़ी करता है। गांव के बाहर स्थित मकान में वह गुरुवार रात पत्नी कांति देवी और पिता गिरवर समेत परिवार के साथ सोया था। रात में ही उसने पत्नी कांति देवी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। वह बाहर भागी तो पीछा करते हुए गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार करके मार डाला। घटना को अन्जाम देने के बाद पत्नी के शव को घसीटकर घर से बाहर रोड पर डाल दिया। कमलेश ने पत्नी कांति देवी की हत्या करने से पहले अपने पिता गिरवर पर भी वार कियाए जिसमें उनके हाथ में चोट आई है। परिजनों का कहना है। कि कमलेश मानसिक रूप से विक्षिप्त है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपित को गांव से ही पकड़ लिया। पुलिस हिरासत में घटना की वजह को लेकर कमलेश बार बार बयान बदल रहा है।

गुमशुदा मासूम बच्ची को माता-पिता से मिलाया

गणेश मौर्य


अम्बेडकरनगर। जिले की डायल 112 नंबर बसखारी पुलिस ने कमाल कर दिया। यूपी 112 पीआरवी संख्या 1679 थाना बसखारी क्षेत्र के अंतर्गत 11 दिसंबर 2020 की बीती रात 10:30 बजे के करीब रोहित रमन नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि बसखारी बाजार चौराहे के पास एक 3 वर्ष की बच्ची लावारिस हालत में बहुत रो रही है। 

जिस पर सूचना मिलते ही पीआरबी के जवानों ने बिना देर किए ही घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया गया और अपनी गाड़ी में बैठा कर पूरे बाजार के आसपास के गांव व कई शादी समारोह में जाकर बच्ची की पहचान शुरू करवाई काफी देर मशक्कत के बाद एक महिला एक पुरुष रोते हुए पीआरवी कर्मियों के पास आए और बच्ची को गोद में लेते हुए बोले साहब यह मेरी बच्ची है। पीआरबी कर्मियों द्वारा बच्ची सौम्या को उसके पिता अनिल व माता सोनी निवासी ग्राम मखदूम नगर को सकुशल सुपुत्र करा दिया गया। परिजनों ने पुलिस कर्मियों को लाख-लाख धन्यवाद  दिया, इस कार्य में कमांडर लोकेश यादव, सब कमांडर सुमित कुमार पायलट, मोहम्मद शरीफ, को क्षेत्र की जनता ने इस कार्य के लिए खूब सराहना की।

त्रिशाला ने दिया पिता के अडिक्शन पर जवाब

संजय दत्त की सायकोथेरपिस्ट बेटी त्रिशाला ने दिया पिता के ड्रग अडिक्शन पर जवाब

मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त सायकोथेरपिस्ट हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर त्रिशाला ने फॉलोअर्स के सवालों के जवाब दिए हैं। इनमें एक यूजर ने उनके पिता संजय दत्त के ड्रग अडिक्शन से जुड़ा सवाल किया है। त्रिशाला ने इसका लंबा-चौड़ा और काफी अच्छा जवाब दिया है। इसको उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर भी किया है।
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त सायकोथेरपिस्ट हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। इंस्टाग्राम पर त्रिशाला ने फॉलोअर्स के सवालों के जवाब दिए हैं। इनमें एक यूजर ने उनके पिता संजय दत्त के ड्रग अडिक्शन से जुड़ा सवाल किया है। त्रिशाला ने इसका लंबा-चौड़ा और काफी अच्छा जवाब दिया है। इसको उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर भी किया है।
लत लगने पर इंसान खो देता है कंट्रोल
यूजर ने पूछा है, क्योंकि आप साइकॉलजिस्ट हैं, आपके पिता के ड्रग अडिक्शन पर आपका क्या कहना है? इस पर त्रिशाला ने जवाब दिया है, पहली बात तो यह ध्यान देना जरूरी है कि अडिक्शन एक क्रोनिक डिजीज है, जिसमें ड्रग्स लेना मजबूरी बन जाता है और इंसान का कंट्रोल नहीं होता, जबकि इसके परिणाम नुकसान पहुंचाने वाले होते हैं। शुरुआत में सब लोग अपनी इच्छा से ड्रग्स लेते हैं लेकिन बार-बार ड्रग्स लेने से दिमाग में बदलाव हो जाता है और अडिक्टेड इंसान का खुद पर नियंत्रण नहीं रहता है और दिमाग ड्रग्स लेने को काबू करने की इच्छाशक्ति को रोकने लगता है।
हमेशा रहते हैं बीमारी के वापस आने के चांस
दिमाग के बदलाव इतने गहरे होते हैं कि यह बीमारी वापस आने वाली मानी जाती है। ड्रग के उपयोग से डिसऑर्डर के शिकार हुए लोग जब ठीक होने की प्रक्रिया में होते हैं तो ड्रग्स की तरफ वापस आने का खतरा रहता है चाहे वो कई साल पहले ड्रग्स छोड़ चुके हों। त्रिशाला ने यूजर को ड्रग अडिक्शन के कॉम्प्लिकेशंस समझाए हैं आखिर में संजय दत्त के बारे में लिखा है।
पिता पर गर्व है, नहीं है शर्मिंदा होने वाली बात
त्रिशाला ने लिखा है, जब मेरे पिता के पुराने ड्रग अडिक्शन की बात आती है तो वह हमेशा ठीक होने की प्रक्रिया में रहेंगे। यह एक बीमारी है जिससे उन्हें हर दिन लडऩा है, जबकि वह अब इसे ले भी नहीं रहे। मुझे अपने पिता पर गर्व है कि उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें यह समस्या थी, इनीशिएटिव लिया और मदद लेने आगे आए। इसमें एक रत्ती शर्मिंदा होने वाली बात नहीं है।

शकीला की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री की मौत

‘द डर्टी पिक्चर’ में शकीला का किरदार करने वाली अभिनेत्री की संदिग्ध मौत, खून में सराबोर मिली लाश

मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। विद्या बालन की चर्चित फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में दक्षिण भारत की ही एक और कामुक अभिनेत्री शकीला का किरदार करने वाली अभिनेत्री आर्या बनर्जी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है।
मौके पर उनकी लाश खून में सराबोर मिली, हालांकि पुलिस को अब तक इसमें किसी तरह के बाहरी हस्तक्षेप के संकेत नहीं मिले। पुलिस इस मामले को फिलहाल आत्महत्या का मामला मान रही है। आगे की कार्रवाई वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद करेगी।
देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन होने के बाद आर्थिक रूप से तंगी की वजह से और काम न होने के अवसर पैदा हो जाने की स्थिति से कई छोटे और बड़े कलाकार आत्महत्या कर चुके हैं। हालांकि, आर्या की स्थिति एकदम अलग है।
पुलिस को आर्या का शव दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क में स्थित उनके घर से बरामद हुआ है। पुलिस को आर्या की लाश खून से लथपथ मिली इसलिए वह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर आर्या की मौत कैसे हुई?

चांदपुर के जंगल में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

चांदपुर के जंगलों में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
बिजनौर। जमीनी विवाद और आपसी रंजिश के चलते जंगल में रह रहे एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चांदपुर के ग्राम रायपुर खादर में जमीनी विवाद व आपसी रंजिश के चलते 65 वर्षीय मुख्तियार सिंह पुत्र वरियाम सिंह निवासी ग्राम मीरापुर सीकरी थाना हीमपुर जनपद बिजनौर को गोली मार दी गई जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।
जानकारी करने पर परिजनों ने नीरज पुत्र अज्ञात निवासी नारनौर, सुक्खन निवासी जमादीपुर थाना चाॅदपुर, कौशेन्द्र निवासी हस्तिनापुर मेरठ, मक्खन सिंह, दिलावर सिंह और बलकार सिंह निवासी पंजाब पर गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया। गोली कांड के बाद से हत्यारोपी फरार हैं और पुलिस उनकी खोजबीन में लगी हुई है। फिलहाल पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...