सोमवार, 16 नवंबर 2020

दौड़-धूप का अंत, समर्थित के पक्ष में बैठी भाजपा

बहुत से सवालों के बीच आखिरकार एमएलसी स्नातक प्रत्याशी कुशपुरी भाजपा समर्थित दिनेश गोयल के समर्थन में बैठ गए!


कुशपुरी के शुभचिंतकों और मतदाताओं को घोर निराशा..!


तस्लीम बेनकाब
मुजफ्फरनगर। कड़ी मेहनत, लगन, परिश्रम एवं कुछ करने के सार्थक प्रयास उस समय धरे रह गए। जब एमएलसी स्नातक के दमदार एवं जोरदार प्रत्याशी कुशपुरी भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी दिनेश कुमार गोयल के समर्थन में बैठ गए?उल्लेखनीय है कि कुशपुरी दिन रात भागदौड़ करके माहौल को अपने पक्ष में बनाने की पुर जोर कोशिशों में लगे हुए थे। उनकी कोशिशें परवान भी चढ़ रही थी। लेकिन भाजपा आलाकमान द्वारा कुशपुरी को मना कर भाजपा समर्थित दिनेश कुमार गोयल के समर्थन में बैठा ही लिया गया। कुशपुरी के शुभचिंतकों और मतदाताओं को घोर निराशा हाथ लगी है! माना जा रहा था कि कुशपुरी भाजपा समर्थित प्रत्याशी घोषित होंगे! लेकिन ऐसा नहीं हुआ उसके बाद भी कुशपुरी की मेहनत जारी रही और वह एक तगड़े प्रत्याशी के रूप में जोर आजमाइश कर रहे थे। लेकिन अचानक एकाएक आज एक प्रेस वार्ता में उनको दिनेश कुमार गोयल के समर्थन में आखिरकार बैठा ही लिया गया बहुत से ऐसे सवाल हैं जो सभी के जेहन में घूम रहे हैं? आज की प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान,राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला समेत कई बड़े भाजपा नेता मौजूद रहे।             


योगीराज में अधिकारियों की गजब है व्यवस्था

योगीराज में अधिकारियों की गजब की है कानून व्यवस्था


सहायक कलेक्टर द्वारा नीलाम कर बिक्रय प्रमाण पत्र जारी की गई भूमि पर भूस्वामी के कब्जे पर अराजकतत्वों का व्यवधान


फर्जी शिकायती पत्र लेकर पहुंचने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने के बजाए जांच कराने का आदेश दे रहे अधिकारी


कौशांबी। योगीराज में अधिकारियों की गजब की न्याय ब्यवस्था है। जिस जमीन को तत्कालीन सहायक कलेक्टर आईएएस ने खुद नीलाम कर मानिक चन्द्र के हाथ बिक्रय कर उनसे धन अर्जित कर सरकारी खजाने में जमा कर क्रेता भूस्वामी मानिक चन्द्र को विक्रय प्रमाण पत्र दिया था। सहायक कलेक्टर द्वारा विक्रय प्रमाण पत्र मिलने के बाद उस भूमि पर उस समय काबिज होने के बाद वर्तमान के निर्माण पर अराजकतत्वों के तमाम तरह के व्यवधान से खरीददार को वर्तमान में गुजारना पड़ रहा है। जिस जमीन को तत्कालीन सहायक कलेक्टर ने बेचा है। उसी जमीन पर खरीददार के कब्जे पर असामाजिक तत्वों द्वारा शिकायती पत्र देकर अवरोध डालने का प्रयास किया जा रहा है। आखिर असामाजिक तत्वों को शिकायती पत्र के साथ गिरफ्तार कर अब तक अधिकारियों ने जेल क्यों नहीं भेजा है। यह बड़ा सवाल है। गौरतलब है कि चायल तहसील क्षेत्र के काजू गांव निवासी इंद्र नारायण पुत्र महावीर राजकीय देय सिंचाई कर के बकायेदार थे जिस पर राजकीय देय की वसूली के लिए उनकी अचल संपत्ति को कुर्क करके 22-10- 1990 को न्यायालय परगना अधिकारी सहायक कलेक्टर चायल इलाहाबाद ने सार्वजानिक तरीके से नीलाम किया था। इस नीलामी में मानिक चंद्र पुत्र राम प्रसाद निवासी काजू को सहायक कलेक्टर आईएएस द्वारा खुद क्रेता घोषित किया गया इस नीलामी की पुष्टि तत्कालीन आईएएस जीवेश नंदन परगना अधिकारी सहायक कलेक्टर चायल द्वारा 22 दिसम्बर 1990 को भूमि व्यवस्था नियमावली के अंतर्गत विक्रय प्रमाण पत्र जारी कर की गई थी यह संपत्ति काजू ग्राम सभा में आराजी नंबर 470 रकबा 8 बिस्वा 10 धूर का आधा हिस्सा मानिक चंद्र पुत्र राम प्रसाद के नाम विक्रय कर क्रेता को पूर्ण स्वामित्व दिया गया है और अभिलेखों में क्रेता का नाम दर्ज कराया गया है। मानिकचंद और उनके पुत्रों का इस जमीन पर पूर्ण कब्जा है। कुछ हिस्से में भवन बने हैं कुछ हिस्से खाली पड़े है। तीन दिन पहले मानिकचंद के पुत्र उमेश केसरवानी दिवाकर केसरवानी आदि ने इसी ज़मीन के खाली पड़े हिस्से पर भवन निर्माण शुरू कर दिया तो गांव के असामाजिक तत्व शेरे पुस्ती गुंडई से निर्माण पर व्यवधान उत्पन्न शुरू कर दिया। निर्माण पर व्यवधान उत्पन्न करने वालों में थाने के मंदिर का एक पुजारी भी शामिल है। इलाके में किसी के भी निर्माण पर व्यवधान डाल कर उन्हें प्रताड़ित कर धना दोहन इनका पेशा बन चुका है और अपने इसी आदतन के अनुसार दर्जनों लोग एकत्रित होकर सहायक कलेक्टर द्वारा बेची गई जमीन पर वास्तविक भूस्वामी के निर्माण को रोक दिया। अब योगी सरकार के अधिकारियों की न्याय व्यवस्था इस कदर लचर है कि वास्तविक मालिक को काबिज करा कर अराजक तत्वों की गिरफ्तारी करा कर उन्हें जेल भेजने का साहस करने के बजाय अराजक तत्वों के शिकायती पत्रों पर जांच करा कर कार्यवाही का आश्वासन देकर उनका हौसला बढ़ा दिया गया है। पूर्व के इतिहास बताते हैं कि असामाजिक तत्व बेवजह जमीनी विवाद उत्पन्न कर लोगों को प्रताड़ित कर धना दोहन करने के आदी है। सहायक कलेक्टर से सरकारी जमीन खरीदने वाले भूस्वामी के पुत्र योगीराज में न्याय के लिए दर दर भटक रहे है। उप जिला अधिकारी चायल कार्यालय से लेकर पुलिस अधीक्षक तक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है लेकिन अभी तक योगीराज में उन्हें न्याय नहीं मिल सका इसके पूर्व भी अराजक तत्वों द्वारा उक्त जमीन पर ब्यवधान डालने का प्रयास किया गया था। जिस पर तत्कालीन अधिकारियों ने अराजक तत्वों के मंसूबे पर पानी फेर दिया था अब सवाल उठता है कि सहायक कलेक्टर द्वारा बेची गई भूमि पर योगीराज में जमीन के असली मालिक मानिकचंद के पुत्र उमेश केसरवानी दिवाकर केसरवानी आदि काबिज हो पाते हैं या फिर जांच और कार्यवाही के नाम पर अराजक तत्व अत्याचार अन्याय करने में सफल होंगे यह बड़ा सवाल है।


सुशील केसरवानी


16 से 26 तक बंद रहेगा शुजातपुर रेल फाटक

16 नवंबर से 26 नवंबर तक बंद रहेगा शुजातपुर रेल फाटक


कौशाम्बी। कौशांबी जिले में पड़ने वाले हावड़ा दिल्ली रेल लाइन के शुजातपुर रेलवे फाटक को  रेलवे के आवश्यक कार्य के चलते 16 नवंबर से बंद कर दिया गया है। रेलवे फाटक के आसपास इस समय निर्माण कार्य प्रगति पर है। रेलवे फाटक के आसपास निर्माण कार्य प्रगति पर होने से रेलवे फाटक से गुजरने वाले वाहनों के चलते  जहां दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। वही निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न होता है। जिससे दिनांक 16 नवंबर से 26 नवंबर तक के लिए सुजातपुर रेल फाटक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। उक्त जानकारी रेलवे सूत्रों ने दी है।


नथन पटेल


राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित हुई गोष्ठी


पत्रकारों ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में पत्रकारिता जोखिम भरा व चुनौती पूर्ण कार्य


कौशाम्बी। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय मंझनपुर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के महत्व पर पत्रकारों ने अपने अपने विचार रक्खा गोष्ठी में पत्रकारों द्वारा बताया गया कि आज ही के दिन 1966 में प्रेस काउंसिल आफ इंडिया ने विधिवत कार्य करना शुरू किया। तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व में लगभग 50 देश है। जहां प्रेस परिषद अथवा मीडिया परिषद है राष्ट्रीय प्रेस दिवस प्रेस की स्वतंत्रता व जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है। सोमवार को हुई विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जनसंदेश टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ सुशील केसरवानी ने कहा कि पत्रकारिता ने समाज में सजग प्रहरी की भूमिका निभाई है। हालांकि वर्तमान समय में पत्रकारिता में बेहद जोखिम व खतरे उत्पन्न हो गए लेकिन पत्रिका पत्रकार जगत ही इन खतरों से निपटने में सक्षम है।
प्रेस की आजादी को लेकर कई सवाल उठ रहे है !पत्रकारों के बिषय में पब्लिक की क्या राय है !क्या भारत मे पत्रकारिता एक नया मोड़ ले रहा !क्या मौजूदा सरकार प्रेस की स्वतंत्रता पर पहरा लगाने का प्रयास कर रही है। बेखौफ होकर सच की आवाज को बुलंद करने लोकतंत्र में ''आ बैल मुझे मार"" अर्थात खुद की मौत के सामने से आमंत्रित करना है ये सवाल हर किसी के मन मे कौंध रहा है। भारत में प्रेस को वॉच डॉग एवं परिषद मीडिया को मोरल वॉच डॉग कहा गया है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है। आज पत्रकारिता क्षेत्र व्यापक हो गया है सुशील केशरवानी ने कहा आज पत्रकारिता का क्षेत्र व्यापक हो गया है। पत्रकारिता जन जन तक सूचनात्मक शिक्षाप्रद एवं मनोरंजनात्मक संदेश पहुंचाने की कला एवं विधा है। आजकल सोशल मीडिया का जमाना है। जिसके मुख्य स्रोत व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर मीडिया इंस्टाग्राम महत्वपूर्ण हो गए है एक मुख्य समाचार पत्र ऐसी उत्तर पुस्तिका के समान है। जिसके लाखों परीक्षक एवं एवं समीक्षक उनके लक्षित जन समूह ही होते है। तथ्यपरक तथा यथार्थवादी का संतुलन एवं वस्तुनिष्ठता इस के आधारभूत तत्व हैं। परंतु इनकी कमियां आज पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत बड़ी त्रासदी साबित होने लगी है।  पत्रकार चाहे प्रशिक्षित हो या गैर प्रशिक्षित यह सबको पता है की पत्रकारिता में तथ्यपरकता होनी चाहिए परंतु तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर बढ़ा चढ़ाकर या घटाकर सनसनी बनाने की प्रवृत्ति आज पत्रकारिता में बढ़ने लगी है।खबरों में पक्ष धरता एवं असंतुलन भी प्रायः देखने को मिलता है। इस प्रकार खबरों में निहित स्वार्थ साफ झलक ने लग जाता है। आज समाचारों में विचार को मिश्रित किया जा रहा है। विचारों पर आधारित समाचारों की संख्या बढ़ने लगी है। इससे पत्रकारिता में एक अस्वास्थ्य कर प्रबत्ति विकसित होने लगी है। समाचार विचारों की जननी होती है। इसलिए समाचारों पर आधारित विचार तो स्वागत योग्य हो सकते हैं परंतु विचारों पर आधारित समाचार अभिशाप की तरह है। मीडिया को समाज का दर्पण दीपक दोनों माना जाता है। इनमें जो समाचार मीडिया चाहे वह समाचार पत्रों या चैनल उन्हें मूल समाज का दर्पण माना जाता है दर्पण का काम है। दर्पण की तरह काम करना ताकि वह समाज की तस्वीर समाज के सामने पेश कर सकें परंतु कभी-कभी निजी स्वार्थों के कारण यह समाचार मीडिया समतल दर्पण की जगह उत्तल अवतल दर्पण की तरह काम करने लग जाते हैं। इससे समाज की उल्टी,अवास्तविक काल्पनिक एवं विकृति तस्वीर भी सामने आ जाती है तात्पर्य है कि खोजी पत्रकारिता के नाम पर आज पीली व नीली पत्रकारिता हमारे कुछ पत्रकारों के गुलाबी जीवन का अभिन्न अंग बनती जा रही।


भारतीय प्रेस परिषद ने अपनी रिपोर्ट में कहा भी है भारत में प्रेस ने ज्यादा गलतियां की है एवं अधिकारियों की तुलना में प्रेस के खिलाफ अधिक शिकायतें दर्ज है पत्रकारिता आजादी से पहले एक मिशन थी आजादी के बाद यह प्रोडक्शन बन गई हां बीच में आपातकाल के दौरान जब प्रेस पर सेंसर लगा था तब पत्रकारिता पर एक बार फिर थोड़े समय के लिए भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान को लेकर मिशन बन गई धीरे-धीरे पत्रकारिता प्रोडक्शन से सेंसेशन एवं सेंसेशन से कमीशन बन गई परंतु इन तमाम सामाजिक बुराइयों के लिए सिर्फ मीडिया को दोषी ठहराना उचित नहीं जैसे यदि किसी गाड़ी का एक पुर्जा टूट जाता तो धीरे धीरे दूसरा फिर तीसरा फिर पूरी गाड़ी बेकार हो जाती है समाज मे कुछ ऐसी ही स्थिति लागू हो रही है समाज मे हमेशा बदलाव आता रहता है विकल्प उत्त्पन्न होते रहते हैं ऐसी अवस्था मे समाज मे असमंजस की स्थिति आ जाती है।इस स्थिति में मीडिया समाज को नई दिशा देता हमीदिया समाज को प्रभावित करता है लेकिन कभी कभी ये केन प्रकारेण मीडिया समाज से प्रभावित होने लगता है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर देश की बदलती पत्रकारिता का स्वागत है बशर्ते वह अपने मूल्यों और आदर्शों की सीमा रेखा कायम रखे।। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालो में वरिष्ठ पत्रकार रामबदन भार्गव, वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ उर्फ कल्लू केशरवानी वरिष्ठ पत्रकार सुशील केशरवानी अनुराग शुक्ला,राजू सक्सेना, सुबोध केशरवानी,राम प्रसाद गुप्ता नरेंद्र यादव, विनय मिश्रा, एनड़ी तिवारी,अंकित गुप्ता, प्रदीप पांडेय,संजय मिश्रा पवन मिश्रा  सन्तलाल मौर्य,जैगम अब्बास,अरविंद केशरवानी अमित कुमार त्रिपाठी उर्फ सोनू , धर्मेन्द्र सोनकर,ज्ञानू सोनी, मदन केशरवानी, राजकुमार, बृजेन्द्र केशरवानी, मोनू पाण्डेय,अमन केशरवानी रामबाबू, अजीत कुशवाहा, अंकित केशरवानी विष्णु सोनी,सुशील दिवाकर,सियाराम, मंजीत सिंह, गणेश साहू, नथन पटेल जितेंद्र मौर्या,सुनील चौधरी,सैयद अली, विजय मोदनवाल,राहुल यादव,मदन जायसवाल, आर्यवीर अश्वनी शशिभूषण सिंह, नवीद अहमद,अंकित करारी समीर अहमद अनुराग द्विवेदी अनुराग कुशवाहा राम कुमार गुप्ता सुनील कुमार कुशवाहा अनूप कुमार,फैज बाबा कौशलेंद्र प्रताप ,लक्ष्मण समीर अहमद आदि तमाम पत्रकार मौजूद। 


संतलाल मौर्या


शाह के साथ सीएम अरविंद की आपात बैठक

कोरोना वायरस पर अमित शाह के साथ सीएम केजरीवाल की आपात बैठक, जानें क्या है महामारी से निपटने का प्लान


नई दिल्ली। सीएम ने आगे कहा कि प्रतिदिन कोरोना टेस्टिंग की क्षमता भी बढ़ाने पर चर्चा हुई है। वहीं प्रदूषण के मसले पर कोई बात नहीं की गई है। देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बुलाई गई मीटिंग अब खत्म हुई। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। इस मीटिंग के बाद कोरोना पर नियंत्रण पाने को लेकर हुई बातचीत के बारे में सीएम अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है। सीएम केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से डीआरडीओ सेंटर पर 500 आईसीयू बेड उपलब्ध कराने के बात कही गई है। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की ओर से 250 और बेड दिए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, हम इस बैठक के लिए गृह मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हैं। दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य के लिए यह बैठक बहुत जरूरी थी। अक्टूबर महीने के बाद राजधानी में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सभी को मिलकर काम करन बेहद जरूरत है। सीएम ने आगे कहा कि प्रतिदिन कोरोना टेस्टिंग की क्षमता भी बढ़ाने पर चर्चा हुई है। वहीं प्रदूषण के मसले पर कोई बात नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदूषण के मुद्दे पर सोमवार को बैठक हो सकती है। सीएम ने यह भी कहा कि डीआरडीओ सेंटर पर 750 आईसीयू बेड उपलब्ध कराए जाएंगे। केंद्र की मोदी सरकार आईसीयू बेडों की संख्या बढ़ाने के लक्ष्य में हमारी सहायता करेगी। दिल्ली में रोजाना 1 से 1.5 लाख कोरोना वायरस टेस्ट किए जाएंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक में हुई चर्चा और लिए गए फैसलों के बारे में बताया है। अमित शाह कहा कि दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्ट की दोगुनी वृद्धि की जाएगी। अमित शाह ने कहा कि ज्यादा संवेदनशील इलाकों में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और आईसीएमआर की मोबाइल टेस्टिंग वैनों को तैनात किया जाएगा। इसी साल मई के महीने में बनाए गये धौला कुआं स्थित डीआरडीओ के कोविड 19 अस्पताल में 250 से 300 आईसीयू बेड और शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा ऑक्‍सीजन की सुविधा वाले बेडों की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्‍य से छतरपुर के 10,000 बेड वाले कोविड सेंटर को और सशक्त किया जाएगा। अमित शाह ने यह भी बताया कि एमसीडी के कुछ चिन्हित अस्‍पतालों को हल्‍के-फुल्‍के लक्षण वाले कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए डेडिकेटेड अस्‍पतालों के रूप में बदला जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के चलते हालात की स्पष्टता जानने के लिए डेडिकेटेड बहु-विभागीय टीमें, दिल्‍ली के सभी निजी अस्‍पतालों में जाएंगी। शाह ने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली में स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को देखते हुए सीएपीएफ से अतिरिक्‍त डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ देने का निर्णय किया है, उन्हें शीघ्र ही एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया जायेगा।           


प्रशासन का चला किसान पर डंडा, केस दर्ज

महराजगंज/सोनौली। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदीडाली मे सोमवार को कटी धान की पराली जलाते हुए एसडीएम नौतनवां प्रमोद कुमार मौके से दो लोगो को पकड लिया। और उनके ऊपर मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए। बताते चले की शासन प्रशासन के द्रारा लाख मना करने के बाद भी कुछ अराजक तत्व अपनी आदतो से बाज नही आ रहे है। जिससे शासन और प्रशासन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। सूत्रों द्वारा पता चला कि क्षेत्र में कोई किसान पराली को जा रहा है जिसकी सूचना उप जिलाधिकारी नौतनवा हुई ऐसे में सूचना के दौरान पहुंचे अजय नौतनवा में जलाते हुए पकड़ लिया।
उपजिलाधिकारी नौतनवां को सूचना मिला की कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदीडाली मे दो लोग पराली जला रहे है। सूचना पर विश्वास करते हुए मौके पर पहुचे उपजिलाधिकारी नौतनवां प्रमोद कुमार ने पराली जलाते समय दो लोगो को मौके से पकडा। जहां पूछताछ मे पकडे गये लोगो मे एक ने अपना नाम राजू उर्फ राजनारायण वही दुसरा वृजेश यादव पुत्र दयाराम यादव को कब्जे मे लेकर सोनौली पुलिस को सुर्पुद कर दिया और दोनों लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश सोनौली पुलिस को दिया है।                                           


आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत

शंकरपुर। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात सहसपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी सागर (27 वर्ष) और अनुज चौहान (26 वर्ष) घर जा रहे थे कि इसी दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। बताया जा रहा है कि बारिश से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों उसकी चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें हरबर्टपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीँ शंकरपुर गांव का एक अन्य युवक हेमंत शर्मा भी खड़ा था। वह बाल बाल बच गया, उसके हाथ और पैरों में चोट आई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

                 

कांस्टेबल ने एसएचओ के घर में मारपीट की

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल ने शराब के नशे में दिल्ली पुलिस के एडिशनल एसएचओ के घर में घुसकर मारपीट की और महिलाओं के साथ बदतमीजी की। देहरादून के वसंत विहार थाना पुलिस ने कॉस्टेबल सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एडिशनल एसएचओ रजनीश कुमार निवासी पंडितवाडी ने तहरीर दी कि उनके पड़ोस में निवासरत आनंद वर्मा उर्फ विक्की, तरुण धवन उर्फ कुकू तथा आशू नेगी नाम के व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर परिवार के सभी सदस्यों के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। साथ ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई। इंस्पेक्टर नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आनंद वर्मा जनपद टिहरी में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त है।             


परिणाम में बदलाव लाने की गुंजाइश नहीं हैं

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अब समय आ गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यह स्वीकार कर लें कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन से हार चुके हैं क्योंकि अब चुनाव के परिणामों में बदलाव आने की कोई गुंजाइश नहीं है। ट्रंप को 232 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले। उन्होंने हार को अस्वीकार करते हुए पेनसिल्वेनिया, नेवाडा, मिशिगन, जॉर्जिया और एरिजोना में चुनाव के परिणामों को चुनौती दी है। साथ ही विस्कोंसिन में पुनर्मतगणना की मांग की है।              


जीरो टॉलरेंस की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हैं

पंकज कपूर


कोटद्वार। प्रदेश की जीरो टॉलरेन्स सरकार आकंट भष्ट्राचार में डूबी हुई है। यह बात प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कोटद्वार में एक प्रेसवार्ता में कही। उन्होनें कहा कि, पहले से ही कोरोना महामारी से त्रस्त आमजन को मंहगाई की जबरदस्त मार झेलनी पड़ रही है। सरकार की कथनी और करनी में भारी अन्तर है। देश के किसानों को अपनी ही मेहनत का मोल नहीं मिल पा रहा है तो दूसरी ओर जमाखोरी और कालाबाजारी करने वाले दलाल डबल इंजन सरकार में चांदी काट रहे हैं। सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, इस व्यवस्था में देश का गरीब व्यक्ति बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रदेश में नौजवानों द्वारा रोजगार की मांग करने पर लाठियों बरसायी जा रही हैं।


फॉरेस्ट गॉड भर्ती में हुई अनियमितता की बात प्रदेश सरकार भी स्वयं स्वीकार कर चुकी है। प्रदेश सरकार का अपने ही विभागीय अधिकारियों पर नियंत्रण नहीं है। प्रदेश में शपथ ग्रहण करते ही वर्त्तमान भाजपा सरकार ने 100 दिन में लोकायुक्त लाने का वादा किया था परन्तु पौने चार साल पूरे हो चुके हैं, अभी तक भाजपा सरकार प्रदेश में लोकायुक्त बिल लाने में विफल रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 घोटाला हो या लगभग 400 करोड़ का श्रम घोटाला प्रदेश सरकार के पास इन घोटालों का कोई जबाब नहीं है। प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वयं घोटालों के आरोपों से घिरे हुए हैं।


उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहरी क्षेत्र में शामिल किये गये नये ग्रामीण क्षेत्रों को 10 साल तक कर मुक्त रखने की बात हुई थी, परन्तु अब सरकार स्वयं अपनी ही कही बात से पीछे हट गयी है। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल विधायकों की पुनः वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि, इसका निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा। यह निर्णय प्रदेश के सभी कांग्रेसजनों को स्वीकार्य होगा। इस अवसर पर पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, कोटद्वार महापौर हेमलता नेगी, मनीष खण्डूरी, सूर्यकान्त धस्माणा, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सरोजनी कैंतुरा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्र मोहन खर्क्वाल, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल आदि उपस्थित थे।                                        


बर्फबारी के बीच केदारनाथ के कपाट हुए बंद

पंकज कपूर


देहरादून। बारिश एवं बर्फवारी के साथ विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज भैयादूज के अवसर पर प्रात: 8.30 बजे शीतकाल के लिए बंद हो गये है। प्रात: तीन बजे से मंदिर खुल गया श्रद्धालुगणो ने दर्शन किये इसके पश्चात मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने बाबा की समाधि पूजा संपन्न की तथा साढे छ: बजे भगवान भैरवनाथ जी को साक्षीमानकर गर्भगृह को बंद किया गया। तथा साढ़े आठ बजे सभा मंडप तथा मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया।               


चौथें स्तंभ के रूप में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका

पंकज कपूर


देहरादून। राजधानी से 15 नवंबर रविवार को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है। भारत की आजादी के आन्दोलन में भी प्रेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आजादी के बाद नए भारत के निर्माण में भी मीडिया अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर की विभिन्न चुनौतियों के दृष्टिगत प्रेस की भूमिका और अधिक प्रासंगिक एवं महत्वपूर्ण हो जाती है। स्वतंत्र निष्पक्ष तथा निर्भीक मीडिया किसी भी लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है, प्रेस समाज के दर्पण का कार्य करता है।                       


मोदी के बाद योगी भी हुए बाबा की मुरीद

देहरादून। राजधानी से 15 नवंबर रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत पहुँचे केदारनाथ। वही केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की। और फिर साथ ही इस दौरान केदारनाथ में किये जा रहे पुनर्निर्माण के कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण। वही इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने रविवार को केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। शंकराचार्य जी के समाधि स्थल, आस्था पथ, ध्यान गुफाओं का एवं केदारनाथ में बने ब्रिज का निरीक्षण दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा किया गया।                             


नासा ने 4 यात्रियों को अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा

न्यू जर्सी। एलन मस्क की रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स और अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी नासा ने रविवार को अंतरिक्ष जगत में एक नया मुकाम हासिल किया। दरअसल, नासा ने स्पेसएक्स के साथ मिलकर टेस्ला द्वारा तैयार किए गए फाल्कन 9 अंतरिक्ष यान के जरिए चार यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर भेजा है। 


पहली बार निजी यान से भेजा
यह नासा का पहला ऐसा मिशन है, जिसमें अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस पर भेजने के लिए निजी अंतरिक्ष यान की मदद ली गई है। इस अंतरिक्ष यान के जरिए क्रू ड्रैगन रेसिलियंस टीम में शामिल अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस पर भेजा गया है। 
ये चार यात्री गए अंतरिक्ष में
इस टीम में अमेरिकी वायुसेना के कर्नल और अंतरिक्ष यात्री माइक होपकिन्स, भौतिक विज्ञानी शैनन वॉकर, जापानी अंतरिक्ष यात्री सोइची नोगुची के साथ-साथ नौसेना कमांडर और अंतरिक्ष यात्री विक्टर ग्लोवर (जो अंतरिक्ष स्टेशन पर पूरे छह महीने बिताने वाले पहले अश्वेत अंतरिक्ष यात्री हैं) को फाल्कन 9 अंतरिक्ष यान के माध्यम से आईएसएस पर भेजा गया।


कोरोना के चलते टेकऑफ के दौरान मौजूद नहीं थे मस्क
मिशन लॉन्च होने के दौरान अंतरिक्ष यात्रियों के परिवार फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर पर मौजूद रहे। परिवार वालों ने लॉन्च के समय अंतरिक्ष यात्रियों की सलामती की दुआ की और उनकी तरफ हाथ हिलाकर अलविदा कहा।कोरोना महामारी के चलते टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क इस दौरान मौजूद नहीं थे। हालांकि, स्पेसएक्स के अध्यक्ष ग्वेने शॉटवेल नासा के प्रशासक जिम ब्रिडेनस्टाइन के साथ टेकऑफ के दौरान मौजूद रहे। 


क्रू का नाम कैप्सूल रेसिलियंस
अभी तक 2020 में दुनियाभर में आई चुनौतियों को देखते हुए इस क्रू को कैप्सूल रेसिलियंस का नाम दिया गया है। टेकऑफ के दौरान स्पेस सेंटर के पास के कस्बे केप कनवेरल के निवासी बड़ी संख्या में मिशन को देखने के लिए पहुंचे। 


अब आईएसएस के लिए शुरू होंगी उड़ानें
नासा द्वारा टेकऑफ से पहले किए गए ट्वीट्स की एक श्रृंखला के अनुसार, अंतरिक्ष यात्रियों ने सभी परीक्षण किए और अंतरिक्ष यान को टेकऑफ से पहले चेक किया गया। स्पेसएक्स की पहली नियमित अंतरिक्ष उड़ान के लिए दोबारा प्रयोग में लाए जाने वाले रॉकेट का इस्तेमाल किया गया है जिसका नाम फाल्कन 9 है। इसे स्पेसएक्स द्वारा विकसित और निर्मित किया गया है।


नासा के प्रशासक जिम ब्रिडेनस्टाइन ने संवाददाताओं से कहा था कि इस मिशन का मतलब है कि अब आईएसएस के लिए परिचालन उड़ानें शुरू हो सकती हैं। उन्होंने कहा, इस बार जो इतिहास बनाया जा रहा है, वह वही है जिसे हम अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में परिचालन उड़ान कहते हैं।                                  


पेशेवरों को गोल्डन वीजा जारी करेगा यूएई

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने रविवार को कहा कि उसने और अधिक पेशेवरों को 10 साल का गोल्डन वीजा जारी करने की मंजूरी दे दी है। इसमें पीएचडी डिग्रीधारक, चिकित्सक, इंजीनियर और विश्वविद्यालयों के कुछ खास स्नातक शामिल हैं।


यूएई प्रतिभाशाली लोगों को खाड़ी देश में बसाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी मदद पाने के लिए गोल्डन वीजा जारी करती है। यूएई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने ट्वीट कर यह घोषणा की।
उन्होंने ट्वीट किया, हमने आज इन श्रेणियों में प्रवासियों के लिए 10 वर्षीय गोल्डन वीजा जारी करने के फैसले को मंजूरी दी: सभी पीएचडी डिग्रीधारक, सभी चिकित्सक, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रोग्रामिंग, बिजली और जैव प्रौद्योगिकी, यूएई द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के स्नातक, जिनका जीपीए (ग्रेड प्वाइंट एवरेज) 3.8 या उससे अधिक हो।                                             


सेना के बैंड की धुन पर झूमने लगें सीएम 'त्रिवेंद्र'

पंकज कपूर


देहरादून। राजधानी से 15 नवंबर रविवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। रविवार को दोपहर 1:30 बजे के करीब अपने विशेष सीएम योगी विमान से देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डा पहुंचे. जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। वही जिसमें इस दौरान उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज श्री केदारनाथ जी के दर्शन एवं पूजा करेंगे।              


बद्रीनाथ सहित पहाड़ी इलाकों में गिरा पारा

अभिषेक अग्रवाल 


देहरादून। बीती रात से ही बद्रीनाथ धाम के साथ हेमकुंड साहिब एवं अन्य सभी पहाड़ी इलाकों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिससे की पहाड़ियां सफेद हो गई है दर्शन पहाड़ी इलाकों में बीती रात से ही जमकर बर्फबारी हो रही है। जिससे कि तापमान में गिरावट दर्ज होने के कारण ठंड बढ़ गई है। लोगों की परेशानियां भी ठंड के साथ बढ़ गई है बर्फबारी के चलते तापमान में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। जिससे कि बाबा बद्री का द्वार भी अब सफेद हो गया है।                       


गोरखपुरः सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत

गोरखपुर। सिद्धार्थनगर के धौसा गांव में सोमवार सुबह एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस के अनुसार, 10 लोग बच्चे का मुंडन कराने कार से बिहार में सिवान के मैरवां धाम जा रहे थे, तभी मधुबनिया मार्ग पर यह हादसा हो गया ।


सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष ने बताया कि इस हादसे में मरने वालों में उमेश (18), हिमांशु (तीन), शिवांगी (आठ), सावित्री (42), सरस्वती (67) और कमलावती (35) शामिल है। इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए, जिनमें सविता देवी, मुनील, गीता और शिवांशु शामिल हैं। उन्हें सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।                                        


किरकिरीः कांग्रेस नेतृत्व पर फिर उठे सवाल

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। बिहार विधान सभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठने लगे हैं और सवाल उठाने वाले कोई और नहीं बल्कि पार्टी के ही नेता हैं। तारिक अनवर के बाद अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इशारों-इशारों में राहुल और सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि जनता कांग्रेस को प्रभावी विकल्प के रूप में नहीं देखती।


हर जगह बुरा हाल


इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सिब्बल ने कहा, 'बिहार ही नहीं, विभिन्न राज्यों के उपचुनावों के नतीजों से ऐसा लग रहा है कि लोग कांग्रेस को प्रभावी विकल्प नहीं मान रहे हैं। बिहार में विकल्प तो आरजेडी ही है। गुजरात उपचुनाव में हमें एक भी सीट नहीं मिली। लोकसभा चुनाव में भी यही हाल रहा था। उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में कुछ सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को 2 फीसदी से भी कम वोट मिले, जो निश्चित तौर पर चिंता का विषय है'।


अनवर ने भी उठाये थे सवाल


इससे पहले बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारीक अनवर ने भी कहा कि बिहार चुनाव परिणाम पर पार्टी के अंदर मंथन होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने में देरी का खामियाजा महागठबंधन को उठाना पड़ा। कांग्रेस को इससे सीखना चाहिए और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन की औपचारिकताओं को अच्छी तरह से पूरा करना चाहिए।


...तो होता रहेगा नुकसान


तारीक अनवर से जुड़े एक सवाल के जवाब में कपिल सिब्बल ने कहा, 'यदि छह सालों में कांग्रेस ने आत्ममंथन नहीं किया तो अब क्या उम्मीद है? हमें कांग्रेस की कमजोरियां पता हैं, हमें पता है सांगठनिक तौर पर क्या समस्या है। मुझे लगता है कि इसका समाधान भी सबको पता है। कांग्रेस पार्टी भी यह अच्छी से जानती है, लेकिन वे इन उपायों को अपनाना नहीं चाहते। यदि वे ऐसा ही करते रहेंगे तो प्रदर्शन का ग्राफ यूं ही गिरता रहेगा'।


भक्तों पर 'महाकालेश्वर' की बरसी कृपा

काशीपुर। मोहल्ला कटरा मालियान नगर निगम के पीछे श्री महाकालेश्वर मंदिर पर अन्नकूट प्रसाद वितरण किया गया।भक्तों पर महाकालेश्वर की कृपा जमकर बरसी पंडित हिमांशु द्वारा गोवर्धन पूजा का विधिवत हवन पूजन कराया गया।कार्यक्रम का आयोजन राजकुमार यादव, विजय यादव तथा बृजेश चौहान द्वारा अन्नकूट प्रसाद का शुभारंभ निवर्तमान पार्षद कविता यादव एवं पूर्व उप चेयरमैन कैलाश चंद प्रजापति द्वारा दोपहर करीब 3:00 बजे से प्रारंभ किया गया। इस मौके पर भक्तों द्वारा अमृत रूपी प्रसाद ग्रहण किया गया।और लोग कृष्ण भक्ति से ओत प्रोत दिखे। इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर पर अंकुर प्रसाद रात्रि 8:00 बजे तक चलता रहा जहां पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर वार्ड के पार्षद गंधार अग्रवाल, जतिन यादव, शांति प्रसाद प्रजापति, सपना शर्मा, सुरभि शर्मा, सनी पाल, शिखा यादव, जानवी यादव, राजेश गोला, राजकुमार सेठी, सर्वेश शर्मा, शशी, राजीव अरोड़ा, नीतीश, रूपकिशोर सैनी, एवं मदन यादव कारीगर समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।               


टिप्पणी-विचार प्रकाशित करने का अधिकार

तिरुअनंतपुरम। केरल उच्च न्यायालय ने मलयाला मनोरमा दैनिक के मुख्य संपादक, प्रबंध संपादक और प्रकाशक के खिलाफ दर्ज एक मानहानि शिकायत को खारिज कर दिया है। जस्टिस पी सोमराजन ने कहा कि प्रेस को आवश्यक टिप्पणियों और विचारों के साथ समाचार प्रकाशित करने का अधिकार है। इस प्रकार के अधिकार को तब तक खत्म नहीं किया जा सकता, जब तक कि दुर्भावना बहुत अध‌िक हो और सार्वजनिक हित की बात नहीं हो। अदालत ने कहा कि समाचार की अवमानना ​​प्रकृति, अगर वह सच्चाई के प्रतिरूपण से जुड़ी है, जिसे सार्वजनिक सद्भावना के लिए प्रकाशन की आवश्यकता है, तो यह मानहानि का अपराध नहीं होगा।


शिकायतकर्ता (आर चंद्रशेखरन) और तीन अन्य के खिलाफ एक सतर्कता रिपोर्ट के बारे में प्रकाशित खबर के के खिलाफ शिकायत थी। संपादकों और प्रकाशकों ने, मजिस्ट्रेट द्वारा शिकायत का संज्ञान लिए जाने के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। अदालत ने शिकायतकर्ता को संदर्भित किया और कहा कि शिकायतकर्ता को समाचार में आरोपी व्यक्ति के रूप में संदर्भित किया गया था, जिसमें रिपोर्ट का वास्तविक संस्करण शामिल था। जज ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था और बाद में एक संदर्भ रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी।


“आईपीसी की धारा 499 में पहला प्रावधान के तहत लोकतांत्रिक प्रणाली में व्यापक प्रचार और आवश्यक टिप्पणियों और विचारों के साथ समाचार प्रकाशित करने का अधिकार दिया गया है, हालांकि, विचारों को, यद्यप‌ि वो कभी-कभी अवमाननपूर्ण होते हैं, तब तक समाप्त नहीं किया जा सकता, जब तक जब तक कि दुर्भावना बहुत अध‌िक हो और सार्वजनिक हित की बात नहीं हो। समाचार की अवमानना ​​प्रकृति, अगर वह सत्य के प्रतिरूपण से जुड़ी है, जिसे सार्वजनिक सद्भावना के लिए प्रकाशन की आवश्यकता है, अपराध को आकर्षित नहीं करेगी और पहले अपवाद के साथ धारा 499 आईपीसी को आकर्षित करने की आवश्यकता के संबंध में कोई गलतफहमी नहीं होगी। इसलिए प्रकाशित समाचार धारा 499 आईपीसी के तहत परिभाषित मानहानि के अपराध को आकर्षित नहीं करेगा।” चौथी स्तंभ में निहित उद्देश्यों को हराने के लिए है। आपराधिक कार्यवाही पर रोक लगाते हुए जज ने आगे कहा: “सभी समाचार सामग्रियों को प्रकाशित करना चौथे स्तंभ का कर्तव्य है, विशेष रूप से सार्वजनिक महत्व के विषयों को और यह उनका कर्तव्य है कि वे समाचार सामग्री को, उसके पक्ष और विपक्ष पर टिप्पणी करते हुए प्रका‌शित करें ताकि समाज को सतर्क रहने के लिए प्रबुद्ध किया जा सके।” यह धारा 499 आईपीसी से जुड़े पहले अपवाद के तहत आएगा, जब यह सार्वजनिक हित के लिए वास्तविकता के साथ किया जाता है। सार्वजनिक महत्व के मामलों से चौथे स्तंभ को दूर रहने की उम्मीद नहीं है, लेकिन उनका एकमात्र कर्तव्य समाचार के मुद्दों के पक्ष और विपक्ष से समाज को अवगत कराकर उसकी सेवा करना है, ताकि समाज को और अधिक कार्यात्मक और सतर्क बनाया जा सके। चौथा स्तंभ लोकतांत्रिक समाज में सार्वजनिक हित / सार्वजनिक महत्व के सभी मामले पर टिप्पणी करने का एक मंच है, आवश्यक टिप्पणी के साथ प्रकाशित समाचार…मानहानि रूप में धारा 499 आईपीसी के तहत परिभाषित नहीं किया जा सकता है जब तक कि उससे सद्भाव में कमी न प्रदर्श‌ित हो और जनहित या सार्वजनिक भलाई के विषय से संबंधित नहीं हो।”                               


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...