शनिवार, 7 नवंबर 2020

गाजियाबादः 98 पेटी अवैध पटाखेंं बरामद

अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। पुलिस द्वारा अवैध आतिशबाज़ी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत सिहानी गेट पुलिस ने बीती रात बीएम कंपाउंड के एक मकान में छापा मार कर 98 पेटी अवैध आतिशबाज़ी बरामद की। इस संबंध में पुलिस ने दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है। अवैध आतिशबाज़ी के साथ पकड़े गए आरोपियों के नाम कर्ण कुमार और नितिन गर्ग हैं। दोनों आरोपी गाज़ियाबाद के ही रहने वाले हैं और दीवाली पर स्टॉल लगा कर आतिशबाज़ी बेचने का कारोबार करते हैं।                  


केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध रोष व्यक्त किया

श्रीराम मौर्य


शिमला। कांग्रेस कमेटी ने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में लाहुल-स्पीति में शून्य तापमान के बीच शुक्रवार को केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर रोष-प्रदर्शन किया। इस दाैरान जिला के तमाम कांग्रेस पदाधिकारी व कर्याकर्ता माैजूद रहे। कुलदीप राठौर ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने अटल टनल में सोनिया गांधी की पट्टिका को नहीं लगाया, तो बहुत बड़े आंदोलन के लिए वह तैयार रहे।


उन्होंने यह भी कहा कि इस चेतावनी को प्रदेश व केंद्र सरकार हल्के में ना लेते हुए गंभीरता से ले। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बीच वह इस तरह के प्रदर्शन करना नहीं चाहते थे, लेकिन सरकार ने उन्हें मजबूर किया है, क्योंकि जिस तरह से सोनिया गांधी की पट्टिका को निकाला गया है, वह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि केलांग में भी उनकी पार्टी के लोगों ने मामला दर्ज करवाया है। उसकी भी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। कुलदीप ठाकुर ने जहां जयराम सरकार की आलोचना की तो अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के कार्यों की प्रशंसा की जिन्होंने लाॅकडाउन के दाैरान जरूरतमंदों की सहायता की। प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप ठाकुर ने प्रदर्शन के दौरान ड्यूटी पर तैनात उन सीआईडी कर्मचारियों पर चुटकी ली कि वे भी यहीं-कहीं घूम रहे हैं। ऐसे में वे सरकार व केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी तक यह संदेश पहुंचा दें कि पट्टिका को जल्द लगाया जाए। कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भी रैली को संबोधित किया। जिला लाहुल-स्पीति के प्रभारी महेश्वर चौहान, जिलाध्यक्ष ग्यालसन ठाकुर सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


वहीं लाहुल-स्पीति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि पट्टिका हटाने से इतिहास नहीं बदला जा सकता। लाहुल-स्पीति का हर नागरिक व बच्चा जानता है कि टनल किसकी देन है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 14 नवंबर तक सोनिया गांधी की पट्टिका को नहीं लगाया, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।                 


हिमाचलः घर-घर जाकर होगा कोरोना टेस्ट









हिमाचल में अब घर-घर जाकर किया जाएगा लोगों का कोरोना

















श्रीराम मौर्य

कांगड़ा। प्रदेश में कोरोना का कहर अभी जारी है। ऐसे में कोरोना के मरीजों की पहचान करने के लिए सरकार ने नया कदम उठाया है। हिमाचल में अब घर-घर जाकर लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। 18 नवंबर से स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा पीएचसी व सीएचसी में तैनात डॉक्टर भी घर-घर जाकर टेस्ट करेगी। यह अभियान करीब एक महीने तक चलेगा। कोरोना के लक्षणों वाले मरीजों की पहचान करने के बाद इनके सैंपल लिए जाएंगे। अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे अस्पताल लाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इसका खाका तैयार कर लिया है। इसी सप्ताह सभी डीसी और जिला चिकित्सा अधिकारियों को शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।








गाैर हो कि प्रदेश के तीन जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इनमें मुख्यमंत्री का गृह जिला मंडी, शिमला और कुल्लू शामिल हैं। इन तीनों जिलों में एक सप्ताह से काफी मामले बढ़े हैं। जिला शिमला में 683, मंडी 615 और कुल्लू जिले में 556 एक्टिव मामले हैं। हिमाचल में कोरोना से 359 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला शिमला में सबसे ज्यादा 82 और कांगड़ा में 74 मौतें हुई हैं। सरकार ने भी स्वास्थ्य विभाग को मामलों पर अंकुश लगाने के साथ सैंपल की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने बताया कि सरकारी दफ्तर में अधिकारियों और कर्मचारियों की रैंडम सैंपलिंग के लिए कहा है।            













राइट टू रिकॉल लोकतंत्र पर हमलाः शैलजा

राणा ओबराय
कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने राइट टू रिकॉल बिल को लोकतंत्र पर बताया प्रहार
चंडीगढ। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा में सरकार द्वारा लाए गए राइट टू रिकॉल बिल को लोकतंत्र पर प्रहार बताया है। उन्होंने कहा कि यह बिल पूरी तरह से जनविरोधी है। इसके साथ ही कुमारी सैलजा ने प्रदेश में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर उच्च स्तरीय जांच करवाने और मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है। कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा में सरकार द्वारा पंचायती राज में लाया गया राइट टू रिकॉल बिल लोकतंत्र पर प्रहार है। इसके साथ ही अब जनता द्वारा सीधे चुने गए मेयर के विरुद्ध भी अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब राइट टू रिकॉल का प्रावधान सांसदों, विधायकों के लिए नहीं है तो हरियाणा में पंचायती राज और मेयर के खिलाफ यह क्यों लाया जा रहा है? कुमारी सैलजा ने कहा कि इससे विकास कार्य ठप हो जाएंगे। गांवों में धड़े बंदी को बढ़ावा मिलेगा और सामाजिक ताना बाना टूटेगा। इससे निरंतर अस्थिरता का माहौल बना रहेगा। बार-बार चुनाव होने से पैसों व संसाधनों की भी बर्बादी होगी। यदि बार-बार निर्वाचित उम्मीदवार को खारिज़ करना शुरू कर दिया गया तो बार-बार चुनाव किए जाएंगे। चुनाव एक खर्चीली प्रक्रिया है जहाँ सरकार का पैसा तो खर्च होता ही है साथ ही उम्मीदवारों द्वारा भी खर्च किया जाता है। यदि बार-बार चुनाव हुए तो आर्थिक के साथ-साथ सामाजिक समस्याएं भी खड़ी होंगी।
कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार द्वारा आनन फानन में लाए गर यह प्रावधान किसी भी तरह से तर्कसंगत नहीं है। यह पूरी तरह जनविरोधी हैं। उन्होंने कहा कि बिना विपक्षी दलों से बातचीत किए, बिना फीडबैक लिए आनन-फानन में पास किया गया यह बिल बताता है कि सरकार की नीयत बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इसके साथ ही कुमारी सैलजा ने हरियाणा प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही मौतों और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस बढ़ोतरी को लेकर हरियाणा सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के कई हिस्सों में जहरीली शराब से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में नकली शराब बनाने वाले गिरोह की सक्रियता किसकी शह पर बनी हुई है? यह हरियाणा प्रदेश में चरमराई हुई कानून व्यवस्था का एक और बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार जिम्मेदार है। इससे पहले लॉकडाउन में हरियाणा प्रदेश में हुए शराब घोटाले पर पर्दा डालने का काम इस सरकार ने किया। जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से तुरंत उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में फीस बढ़ोतरी को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि यह सरकार गरीब वर्ग को शिक्षा से वंचित करना चाहती है। सरकार मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस फीस को 53 हजार से बढ़ाकर 10 लाख तक कर रही है। यह बढ़ोतरी बिल्कुल भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। यह बढ़ोतरी हरियाणा प्रदेश के युवाओं के हितों पर कुठाराघात है। देश के किसी भी सरकारी कॉलेज में एमबीबीएस की इतनी फीस नहीं है। आखिर हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार केंद्र सरकार की परिपाटी पर चलते हुए क्यों गरीबों की दुश्मन बनी हुई? इस बढ़ोतरी को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए।                 


महाराष्ट्र सरकार की तानाशाही के विरुद्ध रोष

महाराष्ट्र सरकार की तानाशाही के विरुद्ध जताया रोष


विश्व हिंदू परिषद ओर बजरंग दल ने सौपा ज्ञापन   


हेमंत शाहू     


ब्यावर। विश्व हिंदू परिषद ओर बजरंग दल द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौपा है। ज्ञापन में महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए निहत्थे ओर निर्दोष देश के वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी को किसी पुराने और झूठे मामले में बहाना बनाकर गिरफ्तार किया गया है।गौरतलब है कि जिस मामले में पूर्व में क्लीन चिट भी मिल गई थी, लेकिन अब कायराना और अनैतिक तरीके से गिरफ्तार किया गया है जो अत्यंत निंदनीय है। अत: समस्त राष्ट्र वादियों और संगठनों की मांग है कि उन्हें तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाए और केंद्र सरकार इस विषय पर अतिशीघ्र संज्ञान लेवे। क्योंकि ऐसी अवस्था में देश का माहौल बिगडऩे की पूरी संभावना है। आम जन के मन में लोकतंत्र से भरोसा उठ जाएगा और कोई भी भविष्य में कोई भी निष्पक्ष पत्रकारिता नहीं कर पाएंगे।                    


बेटे को लेकर 17वीं मंजिल से कूदी महिला, मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में महिला ने बेटा के साथ 17वें फ्लोर से छलांग लगाई, दोनों की मौत


विजय भाटी


गौतम बुध नगर। शनिवार की सुबह दिन निकलते ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने तीन-चार साल के बेटा के साथ सोसायटी की 17वीं मंजिल से छलांग लगा दी। दोनों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पूरी सोसायटी के लोग एकत्र हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर जांच कर रही है।


मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज-1 हाउसिंग सोसायटी के टॉवर बी-2 टावर में रहने वाली महिला ने 17वें फ्लोर से अपने मासूम बेटा के साथ छलांग लगा दी। बेटे की उम्र तीन या चार साल बताई जा रही है। महिला ने बेटे के साथ टावर से कूदकर आत्महत्या कर ली है। दोनों की मौत हो गई है। हादसे के बाद सोसायटी के सिक्योरिटी स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने महिला और बेटा के शव को कब्जे में ले लिया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद के चलते पति घर छोड़कर चला गया। दूसरी ओर महिला ने बेटा के साथ फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली है। महिला का पति अभी सोसाइटी में नहीं है। उसे तलाश किया जा रहा है। दूसरी ओर परिजनों को सूचना दे दी गई है। जानकारी जुटाई जा रही है। जल्दी ही पूरी जानकारी मिल जाएगी।                



ग्राम पंचायतः 45 दिन, 34 परसेंट राशि बाकी

संदीप मिश्र


लखनऊ। ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। प्रधानों के कार्यकाल में सिर्फ 45 दिन शेष हैं।  ऐसे में पंचायतों में अब तक 66 प्रतिशत धनराशि व्यय कर विकास कार्य कराए गए हैं। शेष 34 प्रतिशत बची 18 करोड़ रुपये धनराशि से विकास कार्य कैसे पूर्ण कराए जा सकेंगे। मेरठ के जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में जिले की 479 ग्राम पंचायतों में आवंटित की गई धनराशि से स्कूलों में कायाकल्प कार्य, सड़क, सीसी, खड़ंजा, नाली निर्माण, सामुदायिक शौचालय, शौचालय निर्माण, वॉटर हार्वेस्टिंग, हैंडपंप रिबोर, खाद्य के लिए गड्ढे खोदने का कार्य कराया गया है। इन कार्यों को कराने में पंचायतों से लगभग 66 प्रतिशत धनराशि व्यय की है। अभी भी पंचायतों में लगभग 34 से 40 प्रतिशत तक धनराशि शेष है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों का 25 दिसंबर में कार्यकाल समाप्त होने वाला है। इससे पूर्व ही शेष बची आवंटित धनराशि से भी पंचायतों में कार्य कराए जाने हैं।  जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि शासन ने वर्ष 2020 में पंचायतों में विकास, निर्माण कार्य कराए जाने को 53 करोड़ रुपये धनराशि पंचायतों में भेजी गई। उसमें से प्रधानों ने अपनी-अपनी पंचायतों में से 60 से 66 प्रतिशत 34.98 करोड़ रुपये धनराशि व्यय कर ली है। उसके बाद भी ग्राम पंचायतों के खातों में अभी भी लगभग 18.02 करोड़ रुपये अवशेष बचे हैं। इस धनराशि को भी पंचायतों में कार्य कर व्यय किया जाना है।


 


कोविड काल में हुई खरीद की जांच से ग्राम पंचायतों में बढ़ी हलचल-
शासन द्वारा एसआईटी गठित कर कराई गई जांच में कई जनपदों में कोविड कॉल में की गई खरीद में गड़बड़ी पाए जाने के पश्चात शासन द्वारा अवशेष भुगतान रोके जाने के आदेश निर्गत किए जाने से ग्राम पंचायतों में हलचल तेज हो गई है। डीपीआरओ पर निर्देश जारी करने के पश्चात पंचायत सचिवों में जांच के परिणाम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कोविड काल में ग्राम पंचायतों द्वारा की गई इंफ्रारेड थर्मामीटर एवं पल्स ऑक्सीमीटर की खरीद में गड़बड़ी की शिकायतों के चलते शासन द्वारा एसआईटी गठित कर जांच कराई गई थी। जांच के दौरान कई जनपदों में गड़बड़ी सामने आने के पश्चात शासन ने सभी जनपदों में खरीद से संबंधित विवरण उपलब्ध कराने तथा अवशेष भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर डीपीआरओ द्वारा पंचायत सचिवों को पत्र जारी किया गया है। शासन जारी निर्देशों से पंचायत सचिवों में हलचल शुरू हो गई है। जनपद में भी कोविड काल में खरीदे गए दोनों उपकरण के मूल्य में तमाम ग्राम पंचायतों में काफी अंतर होने की बात सामने आई है। इससे अधिक मूल्य पर उक्त उपकरण खरीदने वाले पंचायत सचिवों की टेंशन बढ़ गई है। डीपीआरओ नीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि शासन द्वारा मांगी गई सूचना तैयार कर भेजी जा रही है।             


जन-समस्याओं को कैसे समझेंगे अधिकारी

पता नहीं किस तरह की भाषा में जन समस्या को समझाया जाए
बिजनौर। यह फोटो आज 2 बजे लिया गया है जो चांदपुर नगर पालिका परिषद के बजरिया बाजार का है ।श्री गांधी आश्रम के सामने पुलिया पर पड़ा जाल पिछले दो हफ्ते से टूटा पड़ा है । 3 नवंबर को सोशल मीडिया में  फोटो डालकर  समस्या के समाधान  का अनुरोध किया गया था  जिस पर आज तक ध्यान नहीं दिया गया  परंतु  आज  यही जाल  दूसरी साइड के   कोने  से 1 फुट ऊंचा उठ गया है । जो खतरे से खाली नहीं है। निरंतर त्योहार होने के कारण बाजार में जबरदस्त भीड़ हैं।
सभासद पता नहीं इस और क्यों नहीं ध्यान दे रहे हैं कि यह सार्वजनिक समस्या है और इसमें खर्च भी ज्यादा नहीं है। ईमानदारी से ₹1000 से ज्यादा खर्च नहीं आएगा । जनता को परेशानी उठाने के लिए मजबूर किया जा रहा है । 
अब तो यह कहना ही उचित होगा कि सार्वजनिक समस्या को जब अनुरोध के माध्यम से नहीं समझाया जा सकता तो फिर दूसरा रास्ता ही अपनाने को मजबूर किया जा रहा है। क्या सत्ता के नेता गणों को यह क्षति ग्रस्त  जाल दिखाई नहीं दे रहा है। अधिकारियों के इस अनसुने कृत्य से सरकार की बदनामी नहीं हो रही है क्या?
 जनता के धन से लाखों रुपए  सभासदों को  कमीशन के रूप में बांटने वाली  नगर पालिका विशेष परिस्थिति में ₹1000 खर्च करने के लिए भी तैयार नहीं है । यह भ्रष्टाचार नहीं है तो क्या है । जिम्मेदार अधिकारी  जवाब दें । फिर तो नगर में नगर पालिका के नाम पर चंदा मांग कर इस कार्य को पूर्ण कराया जाएगा।


अजय कुमार कौशिक 


पत्थर मारकर की गई महिला की हत्या

रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवर देर रात सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के मोतीनगर इलाके में महिला की पत्थर मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। सरस्वती नगर थाना प्रभारी रमेश मरकाम ने बताया कि मृतका की शिनाख्त काली बाई नायक पति तीरथ उम्र 42 वर्ष निवासी मोतीनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने महिला के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी है। सरस्वती नगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीमें मामले की जांच में जुटी है।             


प्रतापगढ़ः बाप ने नाबालिग से किया दुष्कर्म

प्रतापगढ़। पिता पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुये एक कलयुगी बाप पर अपनी ही सगी नाबालिग बेटी के साथ दुराचार का गंभीर मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस ने आरोपी बाप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला कंधई थाना क्षेत्र के भौसिया गांव का है। जहां कलयुगी बाप ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ शनिवार की सुबह दुराचार कर पूरे गांव की आंखें शर्म से नीचे कर दी। बताया जाता है कि उस दरिंदे ने अपनी मासूम बच्ची पांचवी की छात्रा (11वर्ष) को दवा के नाम पर नींद की गोलियां खिलाकर हवस का शिकार बना लिया। 40 वर्षीय युवक संतोष पुत्र स्व.रामलाल गुप्ता चार बच्चों का पिता है। उसके दो लड़कियां और दो लड़के हैं। कुछ वर्ष पहले उसकी की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। दुराचार करते आरोपी को पड़ोसियों ने रंगेहाथ पकड़ लिया और मौके पर ही जमकर धुनाई की। घटना की सूचना मिलने पर कंघई पुलिस ने बलात्कारी बाप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के संबंध मे इंस्पेक्टर कंधई तुषार दत्त त्यागी ने बताया कि युवक को गिरफ्त में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।           


6 साल की बच्ची की हत्या, खेत में शव मिला

पीलीभीत। पीलीभीत के माधोटांडा क्षेत्र में गोमती उद्गम स्थल के समीप एक छह साल की बच्ची की हत्या कर दी गई। परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताई है। बता दें कि बच्ची का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला।               


रूढ़िवादी सोच पर करीना ने सवाल किया

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने स्टाइल के लिए भी खूब जानी जाती हैं। हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वारल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में करीना कपूर समाद की रुढ़िवादी सोच पर सवाल करती दिखाई दे रही हैं। बता दें कि करीना का ये वीडियो पुराना है और किसी इवेंट है। सोशल मीडिया यूजर्स करीना के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं।              


4 दिन बाद भी बिग बॉस का पता नहीं चला

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी चुनाव के बाद तीन दिन गुजर गए हैं लेकिन ये नहीं पता चल पाया है कि अगले चार सालों के लिए यूएस का बिग बॉस कौन होगा। नासा, एप्पल और गूगल वाले देश में लोकतंत्र की सबसे अहम प्रक्रिया चुनाव धांधली के आरोपों का सामना कर रही है। इस बीच मौजूदा राष्ट्रपति और हार का खतरा झेल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन को धमकी के स्वर में कहा है कि उन्हें जबरन और गलत तरीके से राष्ट्रपति पद पर दावा नहीं करना चाहिए। ऐसा दावा वो भी कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि अभी तो कानूनी लड़ाई शुरू हुई है।             


'लैंग्वेज लैब' के लिए योगी ने धन आवंटित किया

हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। युवाओं को उच्च गुणवत्तापरक तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 10 जिलों में स्थापित पॉलीटेक्निक संस्थानों में ‘लैंग्वेज लैब’ की स्थापना के लिए धनराशि ₹175 लाख रुपए की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।             


फिरौती के लिए मामा ने भांजे की हत्या की

हरदोई। थाना बेनीगंज के ग्राम चपरतला निवासी प्रमोद सिंह की पत्नी दीपा अपने मायके जरौआ थाना बेनीगंज आई हुई थी। मायके से ही 4 नवंबर को घर के बाहर खेलते समय दीपा का 8 वर्षीय पुत्र रूद्र प्रताप कहीं गायब हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता न चलने पर पुलिस में सूचना दी गई। उधर दीपा के मायके में आए एक फोन पर दो लाख की फिरौती मांगी गई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया गया।               


कोरोना वैक्सीन का होने जा रहा है ट्रॉयल

कोरोना की लड़ाई में एएमयू को बड़ी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी कोरोना वैक्सीन का ट्रॉयल होने जा रहा है


अलीगढ़। उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी कोरोना वैक्सीन का ट्रॉयल होने जा रहा है। दरअसल भारत सरकार ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। यहां कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का काम 14 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। ये इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च के जरिए जिम्मेदारी दी गई है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने में एएमयू शुरू से ही कोशिशें करता रहा है। अब जो जिम्मेदारी दी गई है, उसके लिए भी काम शुरू कर दिया गया है और 10 नवंबर से कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए लोगों को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि 1000 लोगों की जरूरत इसमें रहेगी, जो लोग शामिल होना चाहें वो अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जेएनएमसीएच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का लेवल 2 हॉस्पिटल है। भारत सरकार ने एक बार फिर हमें बड़ी जिम्मेदारी दी हैँ। ये हमारी खुशनसीबी है कि फेज 3 कोविड-19 का ट्रायल 14 नवंबर को होना है। इस रिसर्च का मकसद और कोरोना वैक्सीन की सेफ्टी चेक करना है। इसमें भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च के साथ संयुक्त रूप से रिसर्च किया जाएगा। जो भी लोग इस संबंध में जानकारी चाहते हैं।               


चुनावों में तीसरे और आखिरी चरण का मतदान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बिहार के मतदाताओं से कहा राज्य विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बिहार के मतदाताओं से कहा राज्य विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है और सभी से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 15 जिलों की 78 पर आज तीसरे और अंतिम चरण के लिये वोट डाले जा रहे हैं।अंतिम चरण में बढ़-चढ़कर करें वोटिंग नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से अपील में कहा," बिहार विधानसभा चुनावों में आज तीसरे और आखिरी चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। और हां, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।               


रेप की कोशिश में महिला की आंख निकाली

हैवानियत की हद पार : बलात्कार की कोशिश के बाद निकाली महिला की आँख


नई दिल्ली। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मालूम हो कि जब इंसान हैवान बन जाता है तो उसको सही -गलत कुछ भी समझ नहीं आता है। लेकिन ये हैवानियत किस कदर महिलाओं के लिए परेशानी बन जाता है। इसका अंदाजा भी आप नहीं लगा सकते है। और आपकी अपनी हवस महिलाओं की पूरी जिंदगी बर्वाद कर देता है।
बतादे कि पुणे से एक ऐसी वारदात सामने आई है जो महाराष्ट्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ढेरों सवाल खड़े करती है। रात के अंधेरे में पहले एक महिला से बलात्कार की कोशिश की जाती है और जब महिला विरोध करती है तो तेज धारदार हथियार से उसकी आंख निकाल ली जाती है।
दरअसल पीडित महिला शौच के लिए गई थी। रात के करीब 9 का वक्त रहा होगा। किसी ने उसे पीछे से दबोचा और जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने विरोध किया और शोर मचाने लगी, जिसके बाद बलात्कार की कोशिश करने वाले ने हमला कर दिया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 307 और 354 मामला के तहत ममाला दर्ज किया है।               


एसबीआई की अंदरूनी हालत बहुत खराब

एसबीआई की अंदरूनी हालत वास्तव में बहुत खराब है?


नई दिल्ली। एसबीआई की अंदरूनी हालत वास्तव में बहुत खराब है, कल बैंक ने खुद ही यह खुलासा किया है कि 2020-21 के मौजूदा वित्त वर्ष में उसका कर्ज मिलने में चूक और रीस्ट्रक्चरिंग का आंकड़ा मिलाकर 60,000 करोड़ रुपये का हो सकता है दिसंबर 2020 तक 13,000 करोड़ रुपये के लोन की रीस्ट्रक्चरिंग के आवेदन और आने की आशंका है।
हालांकि एसबीआई इस वित्तवर्ष की पहली ओर दूसरी तिमाही में लाभ दिखा रहा है लेकिन यह लाभ दिखाना दरअसल एक बड़ा झूठ है पिछले वित्त वर्ष में भी उसने लाभ दिखाया था बाद में आरबीआई ने बताया कि वित्त वर्ष 2019 में अपने फंसे कर्ज की सही जानकारी नहीं दी थी और इसे वास्तविक राशि से कम बताया था। अगर बैंक को अपने बही-खाते सही सही बताता तो एसबीआई फायदे में नही नुकसान में नजर आता ओर यह घाटा 6,968 करोड़ रुपये रहता। इस प्रकार पिछले तीन वित्तवर्षो का रिकॉर्ड यही बता रहा है कि SBI दरअसल नुकसान में रन कर रहा है एसबीआई के अलावा पिछले साल PNB ओर बैंक ऑफ बड़ौदा भी के ऐसे ही झूठ पकड़ाए है
एसबीआई भारत की कुल बैंकिंग का एक चौथाई हिस्से को कवर करता है ओर एसबीआई के खातों में ही सबसे ज्यादा पैसा फंसा हुआ है 2018 में खबर आई थी कि SBI ओर PNB के कुल 408 खातों में देश का लगभग 84.82 % एनपीए है भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हालत कोरोना काल मे बहुत खराब होने वाली
सुप्रीम कोर्ट ने 3 सितंबर को आदेश दिया था कि जो अकाउंट 31 अगस्त तक NPA घोषित नहीं किए गए हैं, उन्हें अगले आदेश तक NPA घोषित नहीं किया जा सकता है। यही वजह है कि सरकारी बैंकों ने कई लोन अकाउंट को अभी एनपीए नहीं घोषित किया है। जब यह NPA सामने आएगा तब सरकारी बैंकों की वास्तविक बैलेंस शीट सामने आएगी जो डिजास्टर सिद्ध होगी।                   


सोनाः कीमतों में जारी, तेजी का सिलसिला

सोना फिर लुढ़का, देखें नये भाव ने की कीमतों में जारी तेजी का सिलसिला, 6 नवम्बर को थम गया।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई गिरावट के चलते घरेलू वायदा बाजार में भी सोने के दाम लुढ़क गए है। नई दिल्ली। सोने की कीमतों में जारी तेजी का सिलसिला 6 नवम्बर को थम गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई गिरावट के चलते घरेलू वायदा बाजार में भी सोने के दाम लुढ़क गए है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी चुनाव में जो बाइडेन की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। हालांकि अभी तक इसका ऐलान नहीं किया गया है। बाइडेन की जीत की उम्मीद के बीच इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड में तेजी देखी जा रही है। दरअसल, ये माना जाता हैं कि डैमोक्ट्रेस, रिपब्लिकन के मुकाबले ज्यादा बड़ा राहत पैकेज देते हैं। ऐसे में बाइडेन जीत से उम्मीदें बढ़ गई है। इसीलिए शेयर बाजार में तेजी है। साथ ही, अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई है जिसका असर बुलियन मार्केट पर दिख रहा है। 104 वर्षीय भूतपूर्व सैनिक ने जवानों को दिया उदाहरण-हर कोई है दंग दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 158 रुपये तक बढ़ा। इसके बाद नया भाव 50,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पर पहुंच गया। इसके पहले पीली धातु का भाव 50,822 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 697 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़कर 62,043 रुपये पर पहुंच गया। इसके पहले दिन यह 61,346 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। कोरोना के बढ़ते मामले और अनिश्चितता सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण बन सकते हैं। ऐसे में केंद्रीय बैंक भविष्य को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा सोने की खरीदारी कर रहे हैं। इधर, अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और भारत-चीन सीमा गतिरोध इस माहौल में केवल अनिश्चितताओं को बढ़ा रहे हैं। वहीं, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया कि ब्याज दरों को 2023 तक शून्य के पास रखा जाएगा। निवेशकों को सोने में निवेश करने से पहले यह जरूर जान लेना चाहिए कि यह एक लंबी अवधि के लिए उपाय है, जिसे अल्पकालिक लाभ के लिए नहीं खरीदा जाना चाहिए। क्योंकि पिछले 15 वर्षों में यह लगभग 7,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से बढ़ रहा है। ऐसे में निवेशकों को अपने सोने के पोर्टफोलियो में 5-10 फीसदी के बीच कहीं भी निवेश करना चाहिए।             


स्थानीय निकाय निदेशालय के सभागार में सम्पन्न

ग्रीन बेल्ट विकसित करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के मंत्री ने दिये निर्देश नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र तथा स्थानीय निकाय निदेशालय के सभागार में सम्पन्न हुई 


लखनऊ। नगर विकास विभाग, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में विभाग की बैठक नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र तथा स्थानीय निकाय निदेशालय के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मंत्री आशुतोष टंडन ने सौन्दर्यीकरण, ट्रैफिक सुधार और स्मार्ट सिटी विजन को लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। औचक निरीक्षण- भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ करें कड़ी कार्यवाही नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कुकरैल नदी के पानी के ट्रीटमेंट और उसमें गिरने वाले नालों के डायवर्जन के सम्बन्ध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर कुकरैल नदी के दोनों तटों के सौन्दर्यीकरण के संबंध में ग्रीन बेल्ट विकसित करने के लिए भी एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुकरैल नदी के दोनों तटों से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए। रोजगार के लिये भटकें नही छात्र- बने स्वयं स्किल्ड लखनऊ शहर में ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए मंत्री आशुतोष टंडन ने गोमती नदी के दोनों किनारे पर शहीद पथ से आई.आई.एम. रोड तक रोड कनेक्टिविटी की परियोजना को शीघ्रता से मूर्त रूप देने के निर्देश दिए। मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि समय से परियोजनाओं को पूरा करने के लिए उन्हें छोटे-छोटे फेज में शुरू किया जाए। नगर की मुख्य सडकों पर गलत ढंग से होने वाले डायवर्जन को चिन्हित कर उक्त स्थानों पर सही डायवर्जन के निर्माण की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। नई टेक्नालाॅजी से किसान हो रहे लाभान्वित- संस्थान को मिला ए-ग्रेड नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बैठक के दौरान हुए प्रस्तुतिकरण को विस्तृत ढंग से तैयार करने के निर्देश दिए ताकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने इन्हें प्रस्तुत किया जा सके। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग, दीपक कुमार, सचिव, नगर विकास विभाग अनुराग यादव, मिशन निदेशक-(अमृतध्एसबीएम) नगरीय निकाय निदेशालय, लखनऊ, प्रबंध निदेशक-उत्तर प्रदेश जल निगम, जिलाधिकारी-लखनऊ, उपाध्यक्ष-लखनऊ विकास प्राधिकरण अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त-नगर निगम, लखनऊ अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य अभियन्ता, लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपथित थे।             


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...