शनिवार, 7 नवंबर 2020

रेप की कोशिश में महिला की आंख निकाली

हैवानियत की हद पार : बलात्कार की कोशिश के बाद निकाली महिला की आँख


नई दिल्ली। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मालूम हो कि जब इंसान हैवान बन जाता है तो उसको सही -गलत कुछ भी समझ नहीं आता है। लेकिन ये हैवानियत किस कदर महिलाओं के लिए परेशानी बन जाता है। इसका अंदाजा भी आप नहीं लगा सकते है। और आपकी अपनी हवस महिलाओं की पूरी जिंदगी बर्वाद कर देता है।
बतादे कि पुणे से एक ऐसी वारदात सामने आई है जो महाराष्ट्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ढेरों सवाल खड़े करती है। रात के अंधेरे में पहले एक महिला से बलात्कार की कोशिश की जाती है और जब महिला विरोध करती है तो तेज धारदार हथियार से उसकी आंख निकाल ली जाती है।
दरअसल पीडित महिला शौच के लिए गई थी। रात के करीब 9 का वक्त रहा होगा। किसी ने उसे पीछे से दबोचा और जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला ने विरोध किया और शोर मचाने लगी, जिसके बाद बलात्कार की कोशिश करने वाले ने हमला कर दिया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 307 और 354 मामला के तहत ममाला दर्ज किया है।               


एसबीआई की अंदरूनी हालत बहुत खराब

एसबीआई की अंदरूनी हालत वास्तव में बहुत खराब है?


नई दिल्ली। एसबीआई की अंदरूनी हालत वास्तव में बहुत खराब है, कल बैंक ने खुद ही यह खुलासा किया है कि 2020-21 के मौजूदा वित्त वर्ष में उसका कर्ज मिलने में चूक और रीस्ट्रक्चरिंग का आंकड़ा मिलाकर 60,000 करोड़ रुपये का हो सकता है दिसंबर 2020 तक 13,000 करोड़ रुपये के लोन की रीस्ट्रक्चरिंग के आवेदन और आने की आशंका है।
हालांकि एसबीआई इस वित्तवर्ष की पहली ओर दूसरी तिमाही में लाभ दिखा रहा है लेकिन यह लाभ दिखाना दरअसल एक बड़ा झूठ है पिछले वित्त वर्ष में भी उसने लाभ दिखाया था बाद में आरबीआई ने बताया कि वित्त वर्ष 2019 में अपने फंसे कर्ज की सही जानकारी नहीं दी थी और इसे वास्तविक राशि से कम बताया था। अगर बैंक को अपने बही-खाते सही सही बताता तो एसबीआई फायदे में नही नुकसान में नजर आता ओर यह घाटा 6,968 करोड़ रुपये रहता। इस प्रकार पिछले तीन वित्तवर्षो का रिकॉर्ड यही बता रहा है कि SBI दरअसल नुकसान में रन कर रहा है एसबीआई के अलावा पिछले साल PNB ओर बैंक ऑफ बड़ौदा भी के ऐसे ही झूठ पकड़ाए है
एसबीआई भारत की कुल बैंकिंग का एक चौथाई हिस्से को कवर करता है ओर एसबीआई के खातों में ही सबसे ज्यादा पैसा फंसा हुआ है 2018 में खबर आई थी कि SBI ओर PNB के कुल 408 खातों में देश का लगभग 84.82 % एनपीए है भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हालत कोरोना काल मे बहुत खराब होने वाली
सुप्रीम कोर्ट ने 3 सितंबर को आदेश दिया था कि जो अकाउंट 31 अगस्त तक NPA घोषित नहीं किए गए हैं, उन्हें अगले आदेश तक NPA घोषित नहीं किया जा सकता है। यही वजह है कि सरकारी बैंकों ने कई लोन अकाउंट को अभी एनपीए नहीं घोषित किया है। जब यह NPA सामने आएगा तब सरकारी बैंकों की वास्तविक बैलेंस शीट सामने आएगी जो डिजास्टर सिद्ध होगी।                   


सोनाः कीमतों में जारी, तेजी का सिलसिला

सोना फिर लुढ़का, देखें नये भाव ने की कीमतों में जारी तेजी का सिलसिला, 6 नवम्बर को थम गया।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई गिरावट के चलते घरेलू वायदा बाजार में भी सोने के दाम लुढ़क गए है। नई दिल्ली। सोने की कीमतों में जारी तेजी का सिलसिला 6 नवम्बर को थम गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आई गिरावट के चलते घरेलू वायदा बाजार में भी सोने के दाम लुढ़क गए है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी चुनाव में जो बाइडेन की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है। हालांकि अभी तक इसका ऐलान नहीं किया गया है। बाइडेन की जीत की उम्मीद के बीच इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड में तेजी देखी जा रही है। दरअसल, ये माना जाता हैं कि डैमोक्ट्रेस, रिपब्लिकन के मुकाबले ज्यादा बड़ा राहत पैकेज देते हैं। ऐसे में बाइडेन जीत से उम्मीदें बढ़ गई है। इसीलिए शेयर बाजार में तेजी है। साथ ही, अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई है जिसका असर बुलियन मार्केट पर दिख रहा है। 104 वर्षीय भूतपूर्व सैनिक ने जवानों को दिया उदाहरण-हर कोई है दंग दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 158 रुपये तक बढ़ा। इसके बाद नया भाव 50,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पर पहुंच गया। इसके पहले पीली धातु का भाव 50,822 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 697 रुपये प्रति किलोग्राम चढ़कर 62,043 रुपये पर पहुंच गया। इसके पहले दिन यह 61,346 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। कोरोना के बढ़ते मामले और अनिश्चितता सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण बन सकते हैं। ऐसे में केंद्रीय बैंक भविष्य को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा सोने की खरीदारी कर रहे हैं। इधर, अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और भारत-चीन सीमा गतिरोध इस माहौल में केवल अनिश्चितताओं को बढ़ा रहे हैं। वहीं, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया कि ब्याज दरों को 2023 तक शून्य के पास रखा जाएगा। निवेशकों को सोने में निवेश करने से पहले यह जरूर जान लेना चाहिए कि यह एक लंबी अवधि के लिए उपाय है, जिसे अल्पकालिक लाभ के लिए नहीं खरीदा जाना चाहिए। क्योंकि पिछले 15 वर्षों में यह लगभग 7,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से बढ़ रहा है। ऐसे में निवेशकों को अपने सोने के पोर्टफोलियो में 5-10 फीसदी के बीच कहीं भी निवेश करना चाहिए।             


स्थानीय निकाय निदेशालय के सभागार में सम्पन्न

ग्रीन बेल्ट विकसित करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के मंत्री ने दिये निर्देश नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र तथा स्थानीय निकाय निदेशालय के सभागार में सम्पन्न हुई 


लखनऊ। नगर विकास विभाग, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टंडन की अध्यक्षता में विभाग की बैठक नगरीय प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र तथा स्थानीय निकाय निदेशालय के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मंत्री आशुतोष टंडन ने सौन्दर्यीकरण, ट्रैफिक सुधार और स्मार्ट सिटी विजन को लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। औचक निरीक्षण- भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ करें कड़ी कार्यवाही नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कुकरैल नदी के पानी के ट्रीटमेंट और उसमें गिरने वाले नालों के डायवर्जन के सम्बन्ध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर कुकरैल नदी के दोनों तटों के सौन्दर्यीकरण के संबंध में ग्रीन बेल्ट विकसित करने के लिए भी एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुकरैल नदी के दोनों तटों से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए। रोजगार के लिये भटकें नही छात्र- बने स्वयं स्किल्ड लखनऊ शहर में ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए मंत्री आशुतोष टंडन ने गोमती नदी के दोनों किनारे पर शहीद पथ से आई.आई.एम. रोड तक रोड कनेक्टिविटी की परियोजना को शीघ्रता से मूर्त रूप देने के निर्देश दिए। मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि समय से परियोजनाओं को पूरा करने के लिए उन्हें छोटे-छोटे फेज में शुरू किया जाए। नगर की मुख्य सडकों पर गलत ढंग से होने वाले डायवर्जन को चिन्हित कर उक्त स्थानों पर सही डायवर्जन के निर्माण की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। नई टेक्नालाॅजी से किसान हो रहे लाभान्वित- संस्थान को मिला ए-ग्रेड नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बैठक के दौरान हुए प्रस्तुतिकरण को विस्तृत ढंग से तैयार करने के निर्देश दिए ताकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने इन्हें प्रस्तुत किया जा सके। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग, दीपक कुमार, सचिव, नगर विकास विभाग अनुराग यादव, मिशन निदेशक-(अमृतध्एसबीएम) नगरीय निकाय निदेशालय, लखनऊ, प्रबंध निदेशक-उत्तर प्रदेश जल निगम, जिलाधिकारी-लखनऊ, उपाध्यक्ष-लखनऊ विकास प्राधिकरण अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त-नगर निगम, लखनऊ अजय कुमार द्विवेदी, मुख्य अभियन्ता, लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित विभाग के अन्य अधिकारीगण उपथित थे।             


मुजफ्फरपुरः ड्यूटी पर तैनात अधिकारी की मौत

मुजफ्फरपुरः ड्यूटी पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी की मौत, बूथ पर आया था हार्ट अटैक


अंकित गोस्वामी


मुजफ्फरपुर। जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा प्रखंड के बूथ संख्या 90 पर पोलिंग कर्मी की मौत हो गई है। मृत पोलिंग कर्मी की पहचान केदार राय के रूप में की गई है। जो की जल संसाधन विभाग, मुजफ्फरपुर में कार्यरत थे। मृतक कटरा प्रखंड के बरहद बूथ संख्या 90 पर आये थे। और उनकी ड्यूटी मतदान के लिए पोलिंग कर्मी के रूप में की गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक की मौत ह्रदय गति रुकने की वजह से हुई है। इधर मौत के बाद इलाके में सनसनी मच गई है। पुलिस ने बूथ पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।                 


दिशा-निर्देश को सरल बनाने का ऐलान किया

सरकार ने बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग आईटी आधारित सेवाओं वाली कंपनियों के लिए वर्क फ्रॉम होम के मद्देनजर दिशा-निर्देशों को सरल बनाने का ऐलान किया है।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सरकार ने बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग आईटी आधारित सेवाओं वाली कंपनियों के लिए वर्क फ्रॉम होम के मद्देनजर दिशानिर्देशों को सरल बनाने का ऐलान किया है। इससे इंडस्ट्री के अनुपालन का बोझ घटेगा और कोरोनाकाल में घर से काम करने के चलन में भी बड़ी मदद मिलेगी। सरकार के नए नियमों के मुताबिक, अन्य कंपनियों के लिए भी घर से काम और कहीं से भी काम के लिए एक सामान्य माहौल बनेगा। वहीं, समय-समय पर रिपोर्टिंग और कार्यालय की अन्य प्रतिबद्धताओं को भी खत्म कर दिया है। लांच हुई नई i 20 कार- जाने इसकी खासियत इंडस्ट्रीज लंबे समय से वर्क फ्रॉम होम के मामले में राहत की मांग कर रही है और इसे स्थायी तौर पर जारी रखने के पक्ष में है। ओसएपी कंपनियां वो हैं जो दूरसंचार संसाधनों के माध्यम से एप्लीकेशन और आईटी क्षेत्र से जुड़ी सेवाएं या किसी भी प्रकार की आउटसोर्सिंग सेवाएं प्रदान करती हो। इन कंपनियों को ही आईटी, कॉल सेंटर, बीपीओ और नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग कंपनियां कहा जाता है। दूरसंचार विभाग के नए दिशानिर्देशों से घर से काम करने की धारणा को बढ़ावा मिलेगा। इसमें घर से काम का विस्तार कहीं से काम किया जा रहा है। नए नियम से कंपनियों के लिए घर से काम करने और कहीं से काम करने के लिए अनुकूल माहौल बनेगा। कंपनियों के लिए समय-समय पर रिपोर्टिंग और अन्य प्रतिबद्धताओं को समाप्त कर दिया गया है।             


आलू-प्याज: सरकार ने खोले सरकारी आउटलेट

आलू प्याज दामों में वृद्धि के चलते सरकार ने खोले सरकारी आउटलेट


आजमगढ़। पिछले कई दिनों से आलू और प्याज के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई और आम लोगों की रसोई से आलू प्याज लगभग नदारद हो गया। दामो को नियंत्रण करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर कलेक्ट्रेट में आलू प्याज बिक्री केंद्रों की स्थापना की गई है जहां निर्धारित मूल्य पर आलू प्याज जनता को मुहैया कराया जा रहा है । खाद्यान्न विभाग की ओर से कलेक्ट्रेट में आलू प्याज और टमाटर का आउटलेट खोलकर लोगों को आलू ₹33 किलो और प्याज ₹45 किलो मुहैया कराई जा रही है। लेकिन यह महत्वपूर्ण बात यह है कि इस आउटलेट पर सरकार के और एनजीटी के नियमों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं बिक्री की जाने वाली आलू प्याज को ग्राहकों को देने के लिए प्रतिबंधित पॉलिथीन का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है। और इसका प्रयोग ऐसी जगह किया जा रहा है जहां जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहते हैं।             


अन्य देशों की तुलना में मृत्यु दर अधिक

भारत में, शिशु मृत्यु दर स्वास्थ्य देखभाल की कमी के कारण अन्य देशों की तुलना में अधिक है: डॉ मोहम्मद वसी बेग


शाहाबाद। नेशनल काउंसिल फॉर प्रोएक्टिव एजूकेशन एंड रिसर्च के चेयरमैन डॉ एम वसी बेग के अनुसार शिशु संरक्षण दिवस, 7 नवंबर को मनाया जाता है ताकि शिशुओं की रक्षा, संवर्धन और विकास के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके। इसमें कोई शक नहीं कि शिशु कल के नागरिक हैं। इसलिए, उनकी रक्षा करना आवश्यक है क्योंकि वे दुनिया का भविष्य हैं। 7 नवंबर को शिशु सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिशुओं की सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने और शिशुओं की उचित देखभाल करके उनके जीवन की रक्षा करने के लिए दिवस मनाने का उद्देश्य है। यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि उचित सुरक्षा और उचित देखभाल की कमी के कारण, नवजात शिशुओं को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हर साल 25 मिलियन बच्चों के जन्म के साथ भारत में दुनिया के वार्षिक बच्चे के जन्म का लगभग पांचवां हिस्सा होता है। हर मिनट उन शिशुओं में से एक की मृत्यु हो जाती है।
सभी मातृ मृत्यु का लगभग 46 प्रतिशत और नवजात मृत्यु का 40 प्रतिशत प्रसव के दौरान या जन्म के 24 घंटे बाद होता है। प्री-मेच्योरिटी (35 फीसदी), नवजात संक्रमण (33 फीसदी), जन्म के समय होने वाला एक्सफिक्सिया (20 फीसदी) और जन्मजात विकृतियां (9 फीसदी) नवजात मौतों के प्रमुख कारणों में से हैं।
फिर भी, प्रसव के दौरान और बाद में मृत्यु कुशल जन्म परिचारक और आपातकालीन प्रसूति देखभाल तक पहुंच को सक्षम करने से काफी हद तक रोका जा सकता है। नए जन्म के बाद की अवधि में, जीवित रहने की दर भी तेजी से और अनन्य स्तनपान और खसरा और अन्य टीके से बचाव रोगों के खिलाफ टीकाकरण के साथ तेजी से बढ़ती है।
भारत में लगभग 3.5 मिलियन बच्चे बहुत जल्दी पैदा हो जाते हैं, 1.7 मिलियन बच्चे जन्म दोष के साथ पैदा होते हैं, और हर साल विशेष नव-जन्म देखभाल इकाइयों (एसएनसीयू) से एक मिलियन नए-जन्म होते हैं। ये नव-जन्म मृत्यु, स्टंटिंग और विकासात्मक देरी के उच्च जोखिम में रहते हैं।
अंत में, मैं कह सकता हूं कि, भारत में शिशु मृत्यु दर स्वास्थ्य देखभाल की कमी के कारण अन्य देशों की तुलना में अधिक है। सरकार ने इसे लागू करके शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए एक प्रभावी उपाय की घोषणा की है। बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, जागरूकता की कमी और जनसंख्या के बढ़ते बोझ के कारण शिशु मृत्यु दर में अपेक्षित कमी नहीं आई है। शिशु कल के नागरिक हैं, और उनकी सुरक्षा करना आवश्यक है क्योंकि वे दुनिया के भविष्य हैं।              


अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरे

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में इस खास मौके की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके को उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के अपने साथियों संग सेलिब्रेट किया। अनुष्का शर्मा ने हाल ही में इस खास मौके की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं। फाइनल- भिड़ेंगे हैदराबाद-दिल्ली- विराट का सपना फिर टूटा हैदराबाद के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले से पहले कोहली ने पत्नी अनुष्का और टीम के साथी खिलाडि़यों के साथ शानदार बर्थडे सेलिब्रेट किया। विराट-अनुष्का का खूबसूरत बॉन्ड सोशल मीडिया पर वायरल है। कई सेलेब्स ने इन तस्वीरों पर हार्ट इमोजी के साथ अपना प्यार जाहिर किया है। लेकिन सबसे दिलचस्प है प्रियंका चोपड़ा का रिएक्शन। उन्होंने हार्ट इमोजी बनाने के साथ खुशी के आंसू बहते हुए इमोजी को शेयर किया है। विरुष्का की जोड़ी फैंस और सेलेब्स दोनों के बीच बहुत पसंद की जाती है। शादी से पहले दोनों की पहली मुलाकात 2013 में एक एड के दौरान हुई थी। उस समय दोनों अपनी-अपनी फील्ड में कामयाब हो चुके थे। विराट और अनुष्का 2013 की मुलाकात के बाद कई जगह देखे जाने लगे थे। कभी फील्ड में, कभी पार्टी या अन्य जगह। लेकिन हमेशा की तरह दोनों ने एक-दूसरे को दोस्त बताया।                  


नंगे होकर दोड़़ रहें थें एक्टर मिलिंद, केस दर्ज

नंगे होकर दौड़ रहे थे यह अभिनेता, FIR दर्ज, पत्नी ने ही की तस्वीरें क्लिक…


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन हाल ही में गोवा के बीच पर नेकेड होकर दौड़ते नजर आए थे। उन्होंने ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी की थी। अब इसी मामले को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। ये तस्वीर उनकी पत्नी ने क्लिक की थी और इसके कैप्शन में मिलिंद ने लिखा- 55 एंड रनिंगः ट्वीट के मुताबिक कोल्वा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 294 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मिलिंद सोमन के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया गया है। बता दें कि धारा 294 अश्लील अभिनय और गानों के लिए है और आईटी एक्ट की धारा 67 अश्लील सामग्री को इलैक्ट्रॉनिक फॉर्म में पब्लिश और शेयर करने के खिलाफ है। ये शिकायत गोवा सुरक्षा मंच द्वारा दी गई शिकायत के बाद दर्ज की गई है। बता दें कि हाल ही में मॉडल-एक्टर पूनम पांडे के खिलाफ भी गोवा में न्यूड शूट करने के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।               


किसानों के खिलाफ कार्रवाई की निंदा की

पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई की मायावती ने की निंदा


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई की बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने निंदा की है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि पराली जलाने की कार्रवाई में किसानों के साथ कोई दुर्व्यवहार अथवा उत्पीड़न न हो।               


तीसरे दिन भी होती रही गायब बच्ची की तलाश

तीसरे दिन भी होती रही गायब बच्ची की तलाश


मंझरिया। सन्त कबीर नगर बेलहर थाना क्षेत्र के औरहिया मंझरिया में गायब बच्ची की तलाश में डाग स्क्वायड व स्थानीय पुलिस की टीम करतीं रही बच्ची की तलाश लेकिन कोई पता नहीं चल सका इस दौरान एसपी ब्रेजेश सिंह ,सीओ राजेश कुमार ,भी मौके का जायजा लिया लेते रहे। उसी दौरान दुधारा पुलिस,बेलहर पुलिस भी मौके पर मौजूद थीं। ड्रोन कैमरे से भी खोज की गई लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा सका हालांकि देर शाम तक सच आपरेशन चलाया गया परिजनों को अभी किसी अनहोनी की आशंका बनी हुई है। बेलहर थाना क्षेत्र के औरहिया मंझरिया निवासी राम शंकर सिवान में मडाई करा कर रखे धान को ढोने का कार्य कर थे।एक चक्कर धान घर पहुचाने के बाद जब वह लोग दूसरी बार खेत की तरफ जा रहे थे कि उनकी छोटी पुत्री अर्चना भी उनके पीछे पीछे वहां पर गई।जब वह पुनः धान लेकर घर आ रहे थे तो अर्चना को घर चलकर भोजन करने और उसके बाद पुनः आने की बात कहें तो अर्चना यह कर मना कर दी कि हम भोजन करके आए हैं आप लोग जाओ और वह वही धान के पास बैठेगी।रामशंकर ने बताया कि जब वह लोग पुनः खेत पर पहुंचे तो वह वहां मौजूद नही थी इसके बाद यह लोग उसे घर ,गांव और खेत के पास स्थित जंगल और नदी के आस पास ढूंढने लगे।देर शाम तक परिजनों ने हर उस जगह ढूढा जहां उसके जाने की उन्हे आशंका थी।जब देर शाम तक बच्ची की कोई जानकारी परिजनों को नही मिली तो वह लोग थाने पर तहरीर देकर कार्यवाई की मांग किए।पुलिस ने बालिका के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। गुरुवार को उसके कमरे कपड़े व गले का चैन सीवन में मिला जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई देर शाम तक कुछ पता नहीं चल सका शुक्रवार कोई एसपी ब्रेजेश सिंह ,सीओ राम प्रकाश बेलहर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह दुधारा SO राम प्रकाश यादव डांग स्क्वायड टीम व ड्रोन कैमरा साथ पहुंचे दिन भर सर्च ऑपरेशन शाम तक चल लेकिन मासूम बच्ची की तलाश नहीं कर पाई परिजनों किसी अनहोनी होने की आशंका बनी हुई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने कहा गाय बच्ची को खोज के पुरी तरह पुलिस लगी हुई है जल्द मामले की खुलासा किया जायेगा।               


पुलिस लाइन में परेड का किया गया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया गया तथा परेड में सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारीगणों को चुस्त दुरुस्त रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा परेड कराया


बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया गया तथा परेड में सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारीगणों को चुस्त दुरुस्त रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा परेड कराया गया तथा पुलिस कर्मियों को शस्त्राभ्यास व शस्त्रो के कलपुर्जो के खोलने, जोड़ने व रख रखाव का प्रशिक्षण दिया गया। बाद परेड क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, GD कार्यालय, कैश कार्यालय, स्टोर रूम, परिवहन शाखा , बैरक, भोजनालय, स्नानागार का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए । इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन श्री गिरीश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री अनिल कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शेषमणि उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक श्री राजाराम यादव तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।                 


काली मिट्टी के बने दीयें जाएंगे 'अयोध्या' नगरी

निजामाबाद की काली मिट्टी के बने दिए जाएंगे श्री राम के अयोध्या नगरी


आजमगढ़। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम की अयोध्या में कोई मांगलिक कार्य हो और उसमें आजमगढ़ जिले की महक न शामिल हो यह हो ही नहीं सकता। यही कारण है की इस बार सारे विवादों को दूर करते हुए। जहां भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। वहीं इस बार की देव दीपावली को भी ऐतिहासिक बनाया जा रहा। इसके तहत आजमगढ़ जिले के निजामाबाद की मशहूर ब्लैक पाटरी उद्योग भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहा। व्यापार से जुड़े लोग भगवन श्री राम की जन्मभूमि को रौशन करने के लिए दीए तैयार कर रहे हैं। 50 एम एल तेल की क्षमता वाले ज्यादातर दीये तैयार हो चुके हैं। शेष और तैयार किया जा रहा। मशहूर दत्तात्रेय धाम की मिट्टी से अयोध्या के गुलजार होने से क्षेत्र के लोग भी काफी प्रशन्न हैं। ब्लैक पाटरी उद्योग से जुड़े लोग जल्द ही जीएस डीआईसी के माध्यम से इन दीयों को अयोध्या भेजने की तैयारी में जुटे हैं। इसके पूर्व भी अयोध्या में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में निजामाबाद के कुम्हार दीया भेजते रहे हैं। निजामाबाद की ब्लैक पाटरी और मिट्टी के दीये देश ही नहीं पूरी दुनियां में प्रसिद्ध हैं। योगी सरकार द्वारा इसे एक जनपद एक उत्पाद योजना में शामिल किए जाने के बाद इस कारोबार ने काफी प्रगति की है।शासन द्वारा ब्लैक पाटरी को ओडीओपी के तहत चयनित करने के बाद इसके विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है। प्रत्येक साल देव दीपावली पर निजामाबाद के शिल्पकारों को दीये भेजने का आर्डर दिया जा रहा है। इस बार अभी दीये भेजने की डील फाइनल नहीं हुई है, लेकिन यहां के शिल्पकारों ने अपनी श्रद्धा से एक लाख दीये अध्योध्या भेजने का फैसला लिया है। दिये 50 एमएल तेल की क्षमता वाले बनाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है ये दीये पूरी रात जलेंगे। जीएम डीआईसी प्रवीण मौर्य ने बताया कि दीये तैयार हैं। तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। इसे जल्द ही अयोध्या भेजा जाएगा। दीपक तैयार करने में जुटे कुम्हार का कहना है कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। कि हमारे तैयार किये गए दीपक भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर जलाए जाएंगे। एक लाख के करीब दीपक तैयार है। जल्द ही इन्हें अयोध्या भेजा जाएगा।             


जनपद में सपा की साइकिल ने पकड़ी रफ्तार

बलरामपुर जनपद में सपा की साइकिल ने पकड़ी रफ्तार


बलरामपुर। एक के बाद एक बड़े नेता सपा में हो रहे शामिल पूर्व प्रत्याशी रहे राजेश्वर मिश्रा सपा में शामिल हुए। बलरामपुर जनपद अंतर्गत समाजवादी पार्टी पूर्व मंत्री डॉ एसपी यादव एंव रविन्द्र प्रताप सिंह तोप सिंह के मार्ग दर्शन में प्रदेश कार्यालय लखनऊ में तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रहे राजेश्वर मिश्रा समाजवादी पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए सपा में शामिल हुए। इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष राम निवास मौर्य पूर्व विधायक अनवर महमूद,ज़िला पंचायत रविन्द्र प्रताप सिंह तोप सिंह , ज़िला मीडिया प्रभारी बहलोल नियाज़ी सहित जनपद के समाजवादी लोग मौजूद रहे।               


खतरों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा

सशस्त्र बलों को खतरों से निपटने के लिए तैयार रहना होगाः वायुसेना प्रमुख


पुणे। वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के 139वें पाठ्यक्रम की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करने के बाद यहां कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युद्ध क्षेत्र अत्यंत जटिल एवं बहुआयामी है। ऐसे में सशस्त्र बलों को विभिन्न मोर्चों से पैदा हो रहे विदेशी सरकारों एव उनसे इतर तत्वों के खतरों से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने सैन्य मामलों के विभाग (डीएमए) और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) के पद के सृजन की प्रशंसा की और इसे देश में उच्च रक्षा सुधारों के सबसे ऐतिहासिक चरण की शुरुआत बताया।
एनडीए केवल नेतृत्व का ही उद्गमस्थल नहीं है। बल्कि मिलकर काम करने की भावना भी यहां विकसित की जाती है। एनडीए में मिले संयुक्त प्रशिक्षण के व्यापक अनुभव को विभिन्न अकादमियों में आगे ले जाने की आवश्यकता है।
भदौरिया ने कैडेट से कहा कि इसलिए यहां आपके साथियों के साथ आपकी जो दोस्ती हुई है। वह जीवनभर बनी रहनी चाहिए क्योंकि जब आप सेवा में जाएंगे तो आपके करियर के हर चरण पर बेहतर सहयोग हमेशा दिखना चाहिए।               


पुंछ में किया संघर्ष विराम का उल्लंघनः पाक

पाकिस्तान ने पुंछ में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन


श्रीनगर। पाकिस्तान की सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि आज पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मनकोटे सेक्टर में नियंत्रण रेखा के नजदीक छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले 1 नवंबर को भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के शाहपुर किटनी और कसाबा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी।                       


रहीम को मिली पैरोल, 1 दिन रहे जेल से बाहर

गुरमीत राम रहीम को गुपचुप तरीके से मिली पैरोल, एक दिन जेल से रहे बाहर


नई दिल्ली। साध्वी यौन शोषण मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को गुपचुप तरीके से एक दिन की पैरोल दी गई। एक दिन के लिए राम रहीम जेल से बाहर गया और पूरा दिन अपनी मां के पास निकाला। गुरमीत राम रहीम की मां की तबीयत खराब है और उसी आधार पर एक दिन की पैरोल मिली थी। जानकारी के मुताबिक साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी पाए जाने के बाद राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल में रखा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राम रहीम को 24 अक्टूबर को एक दिन की पैरोल दी गई। राम रहीम पैरोल के समय में अपनी मां से मिलने के लिए गुरुग्राम गए। यहां पर सुनारिया जेल से ही भारी सुरक्षा के बीच राम रहीम को गुरुग्राम अस्पताल में लेकर गए। जानकारी के मुताबिक साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी पाए जाने के बाद राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल में रखा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राम रहीम को 24 अक्टूबर को एक दिन की पैरोल दी गई। राम रहीम पैरोल के समय में अपनी मां से मिलने के लिए गुरुग्राम गए। यहां पर सुनारिया जेल से ही भारी सुरक्षा के बीच राम रहीम को गुरुग्राम अस्पताल में लेकर गए। निवेदन मिला था और 24 अक्टूबर को सुबह से लेकर शाम तक सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी। बताया जा रहा है कि सीएम और कुछ वरिष्ठ हरियाणा के सरकारी अधिकारियों को ही इसकी जानकारी थी। इससे पहले भी रामरहीम को पेरोल देने की बातें सामने आई थी। हालांकि सरकार ने पेरोल देने इंकार किया था। लेकिन अब पेरोल देने के तरीके पर सवाल उठ रह हैं।                 


उत्तराखंडः राज्य में बनेंगे नए 'नगर निगम'

देहरादूनः राज्य में बनेंगे नए नगर निगम, इन निकायों का भी सीमा विस्तार


पंकज कपूर


देहरादून। उत्तराखंड सरकार राज्य में कुछ नए नगर निगम तथा नगर निकायों की सीमाएं विस्तार करने जा रही है।
श्रीनगर को नगर निगम बनाया जा रहा है। वहीं ऋषिकेश नगर निगम की सीमाएं बढ़ाई जा रही हैं। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
मदन कौशिक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से बैठक ली। उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका विस्तार व नए निकाय बनाने के संबंध में जिला अधिकारियों से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। हरिद्वार जनपद में भगवानपुर नगर पालिका में सीमा विस्तार होगा। जबकि, इमलीखेडा, रामपुर, पाडली गुर्जर और ढण्डेरा को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव है। इसी तरह, उधम सिंह नगर में लालपुर, सिरोरीकला व नगला, बागेश्वर में गरुड़ और पौड़ी गढ़वाल में थलीसैंण को भी नगर पंचायत बनाया जाना प्रस्तावित है। बैठक में कुल 13 निकायो के विस्तार पर चर्चा की गई। इस बैठक में सम्बन्धित जिलाधिकारियो को वीडियो क्रन्फे्रसिंग के माध्यम से जोडा गया था। निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में एक सप्ताह के अन्दर अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराये।                 


डाकघर उपलब्ध कराएगा जीवन 'प्रमाण-पत्र'

डाकघर उपलब्ध करायेगा घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र


संदीप मिश्र


रायबरेली। डाक विभाग सदैव उन कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। जो आम-जन से जुड़े हुए होते हैं। फिर चाहे वह करोना महामारी के दौरान उनके घर पर डाक पत्रों को बांटने का मामला हो अथवा उनके घरों पर धन के वितरण करने का मामला हो अथवा दवाई इत्यादि को पहुंचाने की बात हो अथवा आधार बनाने व अपडेशन करने का कार्य रहा हो। इसी क्रम में डाक विभाग ने 1 नवम्बर 2020 को जीवन प्रमाण पत्र योजना की शुरुआत किया है। इस योजना के अंतर्गत डाकघर में तो जीवन प्रमाण पत्र हासिल किया ही जा सकता है। साथ ही अब किसी भी व्यक्ति को घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा मात्र ₹70 के चार्ज पर। इसके लिए कोई भी ग्राहक अथवा पेंशनधारक अपने नजदीकी डाकघर अथवा पोस्टमैन को फोन करके जीवन प्रमाण पत्र की मांग कर सकता है। पोस्टमैन अपनी एक बायोमेट्रिक डिवाइस लेकर ग्राहक के घर पर जाएगा और ग्राहक से बायोमेट्रिक लेकर वेरिफिकेशन करवा कर तुरंत जीवन प्रमाण पत्र जारी कर देगा। इस संबंध में सुनील कुमार सक्सेना अधीक्षक डाकघर रायबरेली के द्वारा अवगत कराया गया कि यह योजना 1 नवंबर से प्रारंभ हो चुकी है। तथा बड़े बुजुर्ग पेंशनर को नवंबर दिसंबर माह में इधर-उधर भागने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी व घर बैठे ही उन्हें जीवन प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा । इस कड़ी में आज रायबरेली मंडल के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर के अनेक लोगों के जीवन प्रमाण पत्र जारी किय गये। आशा व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि पेंशनधारक इसका भरपूर लाभ उठाएगा तथा भारत सरकार की डिजिटलीकरण के क्षेत्र में यह योजना बहुत ही कारगर साबित होगी।               


महिला को गोली मारने के केस में हुआ खुलासा

जींद में महिला को गोली मारने के मामले में बड़ा खुलासा, धर्म का भाई निकला मास्टरमाइंड


झज्जर। जींद के राजा की कोठी के पास महिला पूजा को गोली मारने के मामले में पुलिस ने धर्म के भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने रोहतक जिले के गांव गिरवाड़ निवासी कुलदीप झज्जर जिले के गांव लंगरपुरा निवासी देवेंद्र उर्फ सीटू, गांव सूरा निवासी सोनू को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपितों को अदालत में पेश करने के बाद दो दिन के रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है। कि आरोपी कुलदीप घायल हुई महिला पूजा का धर्म का भाई बना हुआ है। पूजा का मायका गिरावड़ गांव में है। आरोपी भाई का पूजा के घर दस साल से आना जाना था। अब करीब आठ महीने पहले कुलदीप ने पूजा की बेटी की शादी अपने भांजे के गांव जुलानी के युवक विक्की साथ करवाई थी। लेकिन वह परिजनों के साथ लड़ाई कर वापस आ गई थी। इस दौरान कहासुनी हुई तो पूजा ने ससुराल वालों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी।
इस घटना के बाद कुलदीप ने ही पूजा को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी। योजना के मुताबिक एक नवंबर को उसने झज्जर जिले के गांव लंगरपुरा निवासी देवेंद्र उर्फ सीटू गांव सूरा निवासी सोनू को हत्या करने के लिए भेज दिया। जहां पर देवेंद्र और सोनू कमरा किराये पर लेने के बहाने पूजा के पास चले गए और पूजा को अकेली घर के बाहर बैठी देखकर उस पर फायर कर दिया। लेकिन इसमें पूजा बच गई।
हालांकि इस केस में पूजा ने इस मामले में अपने दूसरे पति जेठ राजेश पर हमला करवाने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने अनिल और राजेश से पूछताछ की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद पुलिस को महिला के मायके पक्ष के कुलदीप पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की थी। पूछताछ में कुलदीप ने हमला करवाने की बात स्वीकारी।
गौरतलब है, कि महिला पूजा की शादी कई साल पहले सामण गांव के पवन के साथ हुई थी। 5 साल पहले उसके पति की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी गई थी और नहर पर उसका शव बरामद हुआ था। उसके बाद महिला ने भिवानी के धनाना निवासी अनिल के साथ शादी कर ली थी। काफी दिन पहले महिला का अपने पति अनिल के साथ विवाद चल रहा था।
इसी तरह से पहले पति पवन के बड़े भाई सामण निवासी राकेश के साथ मारपीट का केस कोर्ट में चल रहा है। पूजा पिछले 3 साल से अमरहेड़ी गांव के पास मकान बनाकर अपने बेटे के साथ रही थी। महिला के दामाद जुलानी निवासी विक्की ने भी पुलिस को बयान दिया है कि अनिल व राकेश ने रंजिश के चलते उसकी सास पूजा को गोली मरवाई है। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।                 


'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...