गुरुवार, 5 नवंबर 2020

दिल्ली बन सकती हैं 'कोरोना राजधानी'

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या पर नाखुशी जताते हुए बृहस्पतिवार को टिप्पणी की कि दिल्ली जल्द ही ‘देश की कोरोना राजधानी’ बन सकती है। न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने कहा कि दिल्ली सरकार महामारी के मामले में पूरी तरह से गलत रास्ते पर चली गई है। पीठ ने कहा कि दिल्ली सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य को हल्के में ले रही है और इस मामले को अलग से देखा जाएगा।                 


वायरस संक्रमण के कुल मामले 83.64 लाख

नई दिल्ली। 50,210 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 83.64 लाख हो गए। वहीं 77,11,809 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 92.20 प्रतिशत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड- 19 के 83,64,086 मामले सामने आए है। वहीं पिछले 24 घंटे में 704 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,24,315 हो गई।                  


अमेरिकाः मतगणना रोकने को कोर्ट पहुंचे ट्रंप

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जॉर्जिया में मतगणना रोकने के लिए अदालत पहुंच गए हैं। एसोसिएटेड प्रेस ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इससे पहले बुधवार को बुधवार को मिशिगन तथा पेंसिल्वेनिया में बैलेट पत्रों की गणना रोकवाने के लिए अदालत में अपील की थी।राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि उनके पर्वेक्षकों को गैरकानूनी तरीके से चुनावों में प्रवेश करने से वंचित रखा गया।


उधर फॉक्स न्यूज के अनुसार डेमोक्रेटिक उम्मीद इस समय आगे चल रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए निर्धारित 270 इलेक्ट्रोलन वोटों में से 264 वोट हासिल कर लिया है, जबकि मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 214 मत मिले हैं।               


जूनियर ट्रंप ने भारत को अमेरिका विरोधी कहा

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग खत्म हो गई। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड जूनियर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक विवादित नक्शा पोस्ट किया है। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने दुनिया के नक्शे में जो बाइडन और अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक देशों को लाल और नीले रंगों में बांटा है। मैप में भारत को अपने पिता के विरोधी उम्मीदवार जो बाइडन का समर्थक देश बताया गया है। हैरानी की बात ये है कि इस नक्शे में कश्मीर को पड़ोसी देश पाकिस्तान का हिस्से के तौर पर दर्शाया गया है।


डोनाल्ड जूनियर ने अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों की वोटिंग के दौरान इस नक्शे को ट्वीट किया है। इसमें ट्रंप को समर्थन देने वाले देशों को लाल और बाइडन के समर्थक देशों को नीले रंग से दिखाया है। नक्शे में पाकिस्तान और रूस को डोनाल्ड ट्रंप का समर्थक देश बताया गया है, जबकि भारत को जो बाइडन का। मैप में भारत के अलावा चीन, मेक्सिको और लाइबेरिया को भी जो बाइडन को समर्थन देने वाले देश बताए गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से पहले खुद ट्रंप भारत के खिलाफ बयान दे चुके हैं। ट्रंप ने जो बाइडेन संग एक प्रेसिडेंशियल डिबेट में पर्यावरण के मुद्दे को लेकर भारत पर निशाना साधा था। डिबेट के दौरान ट्रंप ने क्लामेट चेंज में खराब हवा की गुणवत्ता को लेकर चीन और रूस के अलावा भारत को जिम्मेदार बताया था।                


तनाव के बीच भारत को राफेल की दूसरी खेप

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। चीन के साथ तनाव भरे माहौल के बीच भारत को राफेल विमानों की दूसरी खेप मिल गई है। बुधवार देर शाम तीन राफेल ल़़डाकू विमान फ्रांस से सीधे भारत आए। इन विमानों ने भी पिछली खेप की तरह कहीं बीच में लैंडिंग नहीं की।


पहली खेप 29 जुलाई को आई थी। इन विमानों को 10 सितंबर को वायुसेना में शामिल किया गया था। दूसरी खेप में फ्रांस से तीनों राफेल विमान गुजरात के जामनगर एयरबेस पहुंचे हैं। इधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल के भारत पहुंचने पर कहा कि इसके लिए भारतीय वायु सेना के सदस्‍य बधाई के पात्र हैं। उन्‍होंने एक पेशेवर और सुरक्षित तरीके से अत्यधिक जटिल मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया है।भारत ने फ्रांस से 36 राफेल ल़़डाकू विमानों की खरीद के लिए लगभग 59000 करोड़ रुपये का सौदा किया है। वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने गत माह कहा था कि सौदे के तहत भारत आने वाले सभी राफेल 2023 तक वायुसेना में शामिल हो। भारतीय वायुसना के प्रमुख आरके एस भदौरिया ने इन विमानों के सेना में शामिल होने के समय को उपयुक्त बताय़ा. उन्होंने कहा कि मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए राफेल को वायुसेना में शामिल करने का इससे उपयुक्त समय नहीं हो सकता था।


उन्होंने कहा कि अंबाला में राफेल को बल में शामिल करना महत्वपूर्ण, क्योंकि वायु सेना के इस अड्डे से महत्व वाले सभी क्षेत्रों में आसानी से पहुंचा जा सकेगा। एक कार्यक्रम करके राफेल विमान का औपचारिक अनावरण किया गया थी, इस कार्यक्रम मेंकेंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस के उनके समकक्ष फ्लोरेंस पार्ली भी मौजूद थे। राफेल विमानों को बल के 17वें स्क्वॉड्रन में शामिल करने से पहले उन्हें पानी की बौछारों से पारंपरिक सलामी दी गई थी।


बता दें कि बिना रुके राफेल के भारत आने के लिए पहले से पुख्‍ता प्रबंध किए गए थे। इंधन की जरूरत पड़ने पर इन्‍हें हवा में ही इंधन भरने की सुविधा देने की तैयारी की गई थी। इससे पहले फ्रांस की कंपनी दासौ एविएशन से पांच राफेल विमानों का पहले बेड़े ने फ्रांस से उड़ान भरने के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हाल्ट किया था।


केंद्र की राजग सरकार ने 2016 में इन विमानों के लिए लगभग 60 हजार करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किए थे। हालांकि इसके बाद इसकी कीमत को लेकर काफी राजनीति हुई थी। राफेल की ताकत का अंदाजा इस बात से आप लगा सकते हैं कि इसके आने पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टॉफ बिपिन रावत ने इसे गेंम चेंजर बताया था।              


रोजगार संकट का समाधान नहीं: राहुल

रोजगार के संकट का सरकार के पास समाधान नहीं: राहुल


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी के बढ़ते संकट को लेकर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए गुरुवार को कहा कि वह सिर्फ वादा करती है और समस्या के समाधान का उसके पास कोई उपाय नहीं है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया रोज़गार की कमी एक ऐसी राष्ट्रीय आपदा है। जो गहराती जा रही है। मोदी सरकार सिर्फ़ खोखले वादे करना जानती है। समाधान करना नहीं। इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है। जिसमें लिखा कि सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में घटने लगी है। नौकरियां।                 


इस बार दिवाली पर पटाखें न जलायेंः अरविंद

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना के रोजाना आ रहे रहे रिकार्ड मामले और खतरनाक होते प्रदूषण को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने गुरुवार को इस बार भी दीपावली पर पटाखे नहीं जलाने की पुरजोर अपील की। केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना और हवा प्रदूषण की समस्या का हवाला देते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कहा कि पूरी दिल्ली के दो करोड़ लोग मिलकर एकसाथ दीपावली मनायेंगे।                   


भारत-नेपाल में सेनाओं के बीच हुई चर्चा

काठमांडू/ नई दिल्ली। भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बृहस्पतिवार को अपने नेपाली समकक्ष जनरल पूर्ण चंद्र थापा से मुलाकात की और दोनों सेनाओं के बीच सहयोग और मित्रता के मौजूदा संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के उपायों पर चर्चा की। जनरल थापा के निमंत्रण पर जनरल नरवणे तीन दिवसीय यात्रा पर अभी काठमांडू में हैं। उनकी यात्रा काफी हद तक दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने के मकसद से है। दोनों देशों के संबंध सीमा विवाद को लेकर तनावपूर्ण हो गए हैं। उन्होंने थापा से यहां उनके कार्यालय में मुलाकात की।             


‘महिला एवं दलित उत्पीड़न विरोधी दिवस’

राणा ओबराय


हरियाणा कांग्रेस ने गुरुवार को पंचकूला में मनाया ‘महिला एवं दलित उत्पीड़न विरोधी दिवस’


चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश में महिलाओं व दलित वर्ग पर लगातार बढ़ रहे अत्याचारों के विरोध में हरियाणा कांग्रेस द्वारा गुरुवार को पंचकूला में ‘महिला एवं दलित उत्पीड़न विरोधी दिवस’ मनाया गया। इस दौरान हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व नेता, हरियाणा कांग्रेस विधायक दल व विधायक किरण चौधरी समेत हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने लोगों को संबोधित किया। लोगों को संबोधित करते हुए हरियाणा कांग्रेस प्रभारी श्री विवेक बंसल ने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण का नारा देती है। यह नारे पूरी तरह खोखले हैं। बल्लभगढ़ में जब मैं और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा जी मृतका निकिता के परिवार को सांत्वना देने गए तो भाजपा के लोगों ने नारेबाजी की, हम पर हमला किया। एक बेटी की जान चली गई और यह लोग राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। इनकी जितनी भर्त्सना की जाए वह कम है।             


हरियाणाः प्रदेश के दो विधायक कोरोना संक्रमित

राणा ओबराय


आज से हरियाणा विधानसभा में फिर गूंजेगा हाँ पक्ष की जीत हुई, मतलब सत्र शरू


चंडीगढ़। शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले ही प्रदेश के दो विधायको की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने की सूचना मिली हैं। गुरुग्राम से भाजपा विधायक सुधीर सिंगला व कालांवली के कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल भी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव हो गयी थी थी। 5 नवंबर यानी आज से विधानसभा का सैनेडाईज्ड मानसून सत्र दोबारा शुरू किया जा रहा है। अगस्त मास में बुलाए गए मानसून सत्र के पहले भी सीएम मनोहर लाल व विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता सहित कई अन्य विधायक व अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिस कारण सत्र को सैनेडाईज्ड कर दिया गया था।               


कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ मिलेगा

बटाईदारों को भी मिलेगा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के किसानों, कृषि कार्य में लगे खेतिहरों को फसलोत्पादन के लिए हर तरह की सहायता कर रहे हैं। उन्ही सहायता देने वाली योजनाओं में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना भी किसानों को सामाजिक सुरक्षा देने वाली एक प्रमुख योजना है। जिसे मुख्यमंत्री जी ने पूरे प्रदेश के किसानों, खेती करने वाले बटाईदारों के लिए भी लागू किया है। खेती-किसानी प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। किसान खेत में बारहोमास कार्य करता है। यद्यपि खेती में पूरा परिवार लगता है किन्तु घर का मुखियाध्कमाऊ व्यक्ति विशेषकर खेत में फसल की बुआई, सिंचाई, निराई आदि में लगा रहता है। खेती का काम करते समय किसान की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु भी हो जाती है। ऐसी दशा में किसान का परिवार आर्थिक परेशानी में आ जाता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ऐसे पीड़ित परिवारों को मृत्यु होने पर 05 लाख रूपए देने की योजना लागू की है। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मूल निवासी किसान जिनकी आय का मुख्य साधन कृषि है तथा किसान की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि किसी किसान के पास अपनी भूमि नहीं है और वह बटाई पर दूसरे किसान की भूमि पर खेती करता है, और किसी दुर्घटना के दौरान उसकी मृत्यु हो जाती है या वह विकलांग हो जाता है तो वह भी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। किसी किसान, बटाईदार की मृत्यु होने पर मृतक के उत्तराधिकारियों को मुआवजा की धनराशि बैंक खातों में भेजी जाती है। किसान/उत्तराधिकारी का बैंक में खाता भी होना जरूरी है। किसानों द्वारा किये जा रहे कृषि कार्यों या आवागमन के समय विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाएं हो सकती है। इनमें आग में जलने, बाढ़ में बह जानेे, आकाशीय बिजली गिरने या बिजली का करंट लगने, हत्या, डकैती, आतंकी हमला में मृत्यु होने, मकान के नीचे दबनेे, प्राकृतिक आपदाओं में मृत्यु होने, जंगली जीवों के आक्रमण सांप काटने आदि जैसी दुर्घटनाओं के कारण दोनों हाथ पैर कटने, दोनों आंखें चली जाने, मृत्यु होने पर 05 लाख रू0, एक हाथ-एक पैर न होने से विकलांग होने पर 2 से 3 लाख रू0, 25 प्रतिशत से अधिक 50 प्रति तक के विकलांगता पर 1 से 2 लाख रू0, मुआवजा सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जाता है। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजनान्तर्गत लाभ लेने के लिए मृतक खातेदारध् सह खातेदार कृषक के परिजनों द्वारा आवेदन पत्र भर कर 45 दिन के अन्दर सम्बंधित जिले/तहसील में जमा करना होगा। इसके निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता की फोटो कापी खाता नम्बर, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज के फोटो, मोबाइल नम्बर, खतौनी जैसे दस्तावेज संलग्न करना जरूरी होता है। यदि आवेदन करने में 45 दिन का समय निकल जाता है तो सम्बंधित जिले के जिलाधिकारी एक माह का समय दे सकते हैं। किसानों की हितैषी व कल्याणकारी तथा आर्थिक सम्बल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की इस योजना से कृषक लाभान्वित हो रहे हैं और सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं।             


पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध

बृजेश केसरवानी 


प्रयागराज संगम नगरी प्रयागराज के पत्रकारों ने हांथों में काली पट्टी बांध कर किया विरोध


प्रयागराज। संगम नगरी के पत्रकारों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया और मुम्बई में टीवी पत्रकार अर्णव गोस्वामी पर हुए अत्याचार के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संरक्षक वीरेंद्र पाठक एवं अध्यक्ष आलोक मालवीय ने पत्रकारों के साथ एकजुट होकर काला दिवस मनाया और देश के चौथे स्तंभ पर हमला एवं महाराष्ट्र सरकार द्वारा दमन की नीति अपनाने के विरोध में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब प्रयागराज द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन के साथ केंद्र सरकार व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने में मीडिया क्लब के अन्य पत्रकारों में सर्वश्री मीडिया क्लब के सचिव रितेश जी, सार्थक पांडे जी, विजय पांडे, राघवेंद्र मिश्रा, पवन उपाध्याय, पंकज श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।                     


प्रयागराजः नैनी कारागार में महिलाओं का उत्पीड़न

केन्द्रीय कारागार नैनी में महिला बैरक में महिला उत्पीड़न एवं उनके अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। नैनी कारागार के महिला बैरिक मे महिला उत्पीड़न एवं उनके अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में मूल कर्तव्यों, घरेलू हिंसा पर महिलाओं को दी गयी विधिक जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद के सचिव चन्द्रमणि ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि गुरूवार को मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद के तत्वावधान में केन्द्रीय कारागार नैनी महिला बैरक में महिला उत्पीड़न एवं उनके अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता व चंंद्रमणि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद द्वारा की गयी और जेल में बंदी महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। महिला बन्दीयों को मूल कर्तव्यों, घरेलू हिंसा पर महिलाओं को विधिक जानकारी दी गयी। इस दौरान महिला बन्दीयों से उनकी व्यवहारिक समस्याओं की जानकारी ली गयी। इस अवसर पर अल कौसर सोसायटी की अध्यक्ष सुश्री नाजिया नफीस ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और कहा कि वह अपना अधिकार तभी हासिल कर सकेगी जब उन्हें अपने अधिकार की जानकारी होगी। इस अवसर पर उमाशंकर चतुर्वेदी पैनल अधिवक्ता द्वारा महिलाओं को विधिक साक्षरता पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। जेलर श्री वीरेन्द्र त्रिवेदी द्वारा महिला बन्दीओं को विधिक जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर जेल विजिटर अधिवक्ता श्री देवेश शुक्ला, डिप्टी जेलर-अभय शुक्ला, नितीश राणा कर्मचारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहााबद इत्यादि उपस्थित रहे।               


मेले की शीघ्र तैयारियों को लेकर सौंपा ज्ञापन

माघ मेले की शीघ्र तैयारियों को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष  गणेश केसरवानी को सौंपा ज्ञापन


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। भाजपा भारद्वाज मंडल के द्वारा माघ मेले की शीघ्र तैयारी कराने के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी को ज्ञापन सौंपते हुए महासभा के पदाधिकारी  राजेश पाठक ने विभिन्न विषयों पर अवगत कराते हुए कहा कि कोविड-19 की महामारी को देखते हुए माघ मेले की तैयारी शीघ्र से शीघ्र प्रशासन के द्वारा किया जाए। क्योंकि शासन के द्वारा आए हुए आदेश के अनुरूप जिला प्रशासन की ओर से कोई शीघ्रता नहीं दिखाई दी जा रही है। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि माघ मेला का पावन पर्व भारतीय संस्कृति और सभ्यता का अनोखा संगम है। जिसकी तैयारियों को लेकर प्रदेश सरकार कोविड-19 महामारी  को देखते हुए माघ मेला कराने के लिए उत्साहित है और इस ओर आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं और आगे कहा कि निश्चित रूप से आपकी मांग उचित है। जिसे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शीघ्र से शीघ्र कराने की कृपा करें। इस अवसर पर राजेश पाठक, सुभाष वैश्य, राजेश केसरवानी, अमन कुमार, भरत निषाद, राघवेंद्र सिंह , विवेक अग्रवाल, अमर सिंह, शिव मोहन गुप्ता, देवेंद्र सिंह, मनीष केसरवानी, श्याम प्रकाश पांडे, मुकेश लारा, बृजेश श्रीवास्तव, आलोक वैश्य, रितेश केसरवानी, अजय अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।           


हापुड़ः बैंक में गए 2 व्यक्तियों की जेब साफ

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार 


बैंक से पैसे निकालने गए दो व्यक्तियों के जेब से 60 हजार ले उड़े झपट्टा मार चोर


हापुड़। गांव से पीएनबी बैंक में पैसे निकालने आए दो व्यक्तियों के एक व्यक्ति की जेब से 60,000 ले उड़े झपट्टा मार चोर दोनों व्यक्तियों ने 35- 35 हजार रुपए निकाले थे। पीएनबी बैंक से तकादा निपटाने के लिए दोनों के 70000 एक ही व्यक्ति ने रख लिए थे। अपनी जेब में एक जेब में 60 हजार दूसरी में 10 हजार बाहर आकर देखा तो 60,000 हुए गायब देखकर होश उड़े। बैंक की लापरवाही भी आई सामने व्यक्तियों द्वारा बैंक मैनेजर से शिकायत करने के बाद बैंक मैनेजर ने किए अपने कैमरे चालू वरना चल रहे थे। राम भरोसे बैंक के कैमरो में घटना कैद नहीं होने पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का आक्रोष, काफी संख्या में एकत्रित होकर थाने पहुंचे किसान यूनियन के कार्यकर्ता और किसान यूनियन के कोषाध्यक्ष परमानंद शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा अपने कार्यकर्ता के साथ लिख रहे हैं, तहरीर धौलाना थाने का मामला।                 


मशहूर अभिनेत्री सड़क पर बेच रही कपड़े

मशहूर छालीवुड अभिनेत्री सड़क पर बेच रही कपड़े कोरोना काल में आर्थिक तंगी से बुरा हाल, परिवार में कमाने वाली वह एक मात्र…


रायपुर। छालीवुड फिल्म अभिनेत्री उपासना वैष्णव ने कोरोना की मार से उभरने के लिए अभिनय छोड़ धमधा नाका के पास सिकोला भाटा बाजार में सड़क पर कपड़े की दुकान लगी ली है। उपासना ‘झन भूलो माँ बाप ल’, ‘मया’, ‘आई लव यू’, हंस झन पगली फंस जबे’ और ‘वेब सीरिज चमन बाहर’ जैसी डेढ़ सौ से अधिक सुपरहिट फिल्मों में माँ और भाभी का किरदार निभा चुकी है। लॉकडाउन में काम बंद होने के बाद उपासना वैष्णव बेरोजगारी और आर्थिक तंगी के मार से गुजर रही थी, परिवार चलाने वाली वह घर में एकलौती है, जिसके सामने हर रोज नई चुनौतियां थी। लेकिन उपासना हार मानने वालों में से नहीं थी और हालात के आगे मजबूती से खड़े होकर अब कपड़े की दुकान खोली है। उपासना बताती है कि उन्हें कपड़े की दुकान खोले 12 दिन हो गए हैं, जहां वह बड़ों और बच्चों के कपड़ा रखती है। उनका कहना है कि सामने दिवाली है और पिछले 8 महीने से कोरोना काल में काम बंद है। घर की आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं है, इसलिए उन्होंने कपड़े की दुकान खोली है। उम्मीद है दिवाली में उनकी अच्छी आमदनी हो जाएगी। उपासना आगे बताती हैं कि उनके पति करीब छः साल से बीमार रहते हैं, इस वजह से उनका काम छूट गया है। उपासना अपने बड़े बेटे को पहले ही सड़क दुर्घटना में गंवा चुकी है। वह दुनिया में होता तो घर की स्थिति सुधारने में मदद करता। छोटा बेटा अभी कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है, जिसके पढ़ाई का खर्च भी है। पति के दवाई का खर्च, घर चलाने का खर्च यह सब के वहन के लिए उन्होंने छोटे से कपड़े की दुकान खोली है। बता दें छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में कोरोना का संक्रमण इस कदर हावी हुआ कि फिल्म कलाकार आर्थिक संकट के दौर से गुजरने लगे है और अब इससे उभरने के लिए फिल्मी कलाकार अभिनय को छोड़कर अन्य पेशे से अपने परिवार के भरन-पोषण के लिए पैसे जुटाने में लगे हुए।             


साइकिल से ऑफिस जा रहे हैं कैबिनेट मंत्री

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा इन दिनों साइकिल से ऑफिस जा रहे


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने स्वच्छ पर्यावरण के अभियान को बढ़ावा देने के लिए अब साइकल से अपने कार्यालय जाना शुरू कर दिया है। इतना ही बुधवार को निरीक्षण करने के लिए बांग्ला बाजार और आशियाना इलाकों में पॉवर सब-सेंटर्स तक भी वे साइकल से ही गए।
उन्होंने उपभोक्ताओं से मुलाकात की और बिजली व्यवस्था में सुधार करने के बारे में फीडबैक लिया। मंत्री ने उपभोक्ताओं से कहा कि वे बिजली संबंधी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 पर शिकायत दर्ज करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपना लंबित बकाया भी चुकाएं। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा इन दिनों साइकिल से ऑफिस जा रहे हैं।उन्होंने लोगों से भी यही अपील की है कि वे भी साइकिल से ऑफिस जाएं।               


भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की खुली पोल

भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की खुली पोल: सेक्स रैकेट चलने वालों से लेते थे बंधी मंथली


अलवर। राज्स्थान में एक बार फिर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। दरअसल, अलवर जिले के नीमराना में थानाधिकारी हरदयाल और कांस्टेबल हवासिंह को अपराधियो से सांठगांठ तथा उन्हें संरक्षण देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 28 अक्टूबर पुलिस उपाधीक्षक नीमराना लोकेश मीणा ने एसपी के निर्देश पर नीमराना जापानी औद्योगिक क्षेत्र स्थित यादव गेस्ट हाउस पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इस दौरान पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वालों का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने गेस्ट हाउस से बंगाल से भाड़े पर लाई गईं दो लड़कियों, ग्राहकों और गेस्ट हाउस संचालक को गिरफ्तार किया था। बताया गया है कि इन लोगों से पूछताछ में नीमराना पुलिस थाने में कांस्टेबल के जरिये मंथली वसूलने और पुलिस के संरक्षण में सेक्स रैकेट चलवाने की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा, एसपी की ओर से करवाई गई जांच में शराब एवं दूध माफिया से मंथली वसूलने की पुख्ता जानकारी मिली थी। इसके बाद भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने नीमराणा थाना प्रभारी और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सेक्स रैकेट पर कार्रवाई करने के लिए पहले भिवाड़ी एसपी जोशी ने थाना प्रभारी को भेजा था। हालांकि, मिली-भगत होने के कारण सूचना पहले ही लीक हो गई थी, जिसके कारण एसपी को छापेमारी में भी कुछ नहीं मिला था। इसके बाद एसपी जोशी ने डीएसपी लोकेश मीणा के जरिये गोपनीय दबिश दी तो पोल खुल गई।             


50 राजमार्गों पर चक्का जाम का ऐलान किया

किसानों का केंद्र के खिलाफ हल्ला बोल, 50 राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्का जाम का ऐलान…


रायपुर। केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानून को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। अब छत्तीसगढ़ के किसान केंद्र के कृषि कानूनों को लेकर प्रदेश में प्रदर्शन कर रहें है। राज्य के 25 किसान संगठनों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ हल्लाबोल दिया है। राजधानी को जोड़ने वाले सभी 50 राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य मार्ग समेत कई मार्गों पर 4 घंटे तक चक्काजाम करने का ऐलान किया है। रायपुर में कृषि कॉलेज के पास सेरीखेड़ी में किसानों का आंदोलन जारी है। किसान महासंघ ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी की गारंटी का कानून बनाने की मांग की है। संचालक मंडल सदस्य किसान तेजराम विद्रोही, रूपन चन्द्राकर, जागेश्वर चन्द्राकर, डॉ. संकेत ठाकुर ने बताया कि जब से बीजेपी केंद्र की सत्ता में आई है, तब से किसानों के हितों के खिलाफ काम कर रही है। वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार भी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। सरकार ने 27 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया था, जिससे किसानों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यहां से भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। किसानों का आरोप है कि इधर बीजेपी भी धान खरीदी के लिए सिर्फ राजनीति कर रही है। केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से किसान परेशान हैं, जिसके कारण किसानों को विरोध पर उतरना पड़ रहा है।             


कई बीमारियों में खतरनाक है बैंगन का सेवन

इन बीमारियों में बहुत खतरनाक हो सकता है बैंगन का सेवन


बैंगन एक सदाबहार सब्जी है जो बाजार में हर मौसम में उपलब्ध होता है और जिससे लोग अलग अलग तरह के डिश बनाकर बड़े चाव से खाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बैंगन की सब्जी और बैंगन से बना डिश कुछ लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। जी हां बैंगन में एक प्रकार का नैनूसिन पाया जाता है जो कुछ लोगो के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। तो आइए जानते हैं किसे और किन अवस्थाओं में बैंगन नहीं खाना चाहिए। जिन लोगों को खून की कमी हो या जो लोग समय-समय पर रक्तदान करते हों उन्हें भूल कर भी बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए। यह उनके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है जो खून को नहीं बनने देता और कई तरह की समस्याओं को उत्पन्न करता है। स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो बैंगन एक फायदेमंद सब्जी है और बैंगन को कई प्रकार से खाने में प्रयोग किया जाता है। जैसे आलू-बैंगन की सब्जी, बैंगन का भरता और बैंगन का पकौड़ा ना जाने कितने तरीके से हम बैंगन का प्रयोग करते हैं। बैंगन जितना खाने में टेस्टी होता है कुछ लोगों के लिए वह उतना ही नुकसानदायक भी होता है।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में पथरी की समस्या आमतौर पर सुनने को मिल जाती है। किडनी स्टोन यानि गुर्दे की पथरी का दर्द असहनीय होता है। गुर्दे की पथरी का सबसे बड़ा कारण हमारा गलत खानपान और कम पानी पीने की आदत है। पथरी की समस्या होने पर आप अपने खानपान में बैंगन का इस्तेमाल भूलकर भी ना करें। बैंगन में ऑक्सलेट काफी मात्रा में पाया जाता है जो पथरी की समस्या में बेहद खतरनाक होता है और यदि आप स्वस्थ्य हैं तो भी बैंगन खाते समय उसके बीज को निकाल दें। जी हां खूनी बवासीर और नकसीर जैसी समस्याओं से ग्रस्त लोगों के लिए बैंगन जहर से कम नहीं होता है और अधिक मात्रा में बैंगन का सेवन करने वालों को बवासीर और नकसीर जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इससे आपकी बवासीर की समस्या में खून का बहना अधिक मात्रा में शुरु हो जाता हैं जो आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए बवसीर और नकसीर जैसी समस्याओं में बैंगन का भूलकर भी अपने खानपान में इस्तेमाल ना करें। शरीर में ज्यादा गर्मी महसूस होती हो या किसी भी तरह की एलर्जी हो, ऐसे में आपको बैंगन का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसी स्थिति में आप यदि बैंगन खाते हैं तो यह आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। जो आपकी एलर्जी में बहुत तेजी से वृद्धि करता है। इसके साथ ही गैस या कब्ज जैसी समस्या में भी बैंगन का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। अगर आप लगातार डिप्रेशन की दवा ले रहें हैं तो बैंगन से बिल्कुल दूरी बनाकर रखें। इस समय यदि आप बैंगन या इससे बनी किसी भी तरह की डिश का अपने खानपान में इस्तेमाल करते हैं तो आपके शरीर में दवाई का असर कम होने लगेगा।फैट की समस्या में बैंगन बेशक वजन कम कर सकता है। लेकिन तला हुआ बैंगन या बैंगन का पकौड़ा ऐसी अन्य तरह की डिश आपके वजन को तेजी से बढ़ाता है इसलिए बैंगन का इस्तेमाल मोटापे में ना करें।             


घरेलू नुस्खे कमर दर्द से दिलाए छुटकारा

हल्दी, मेथी दाना व सेंधा नमक, कमर दर्द से दिलायेंगे छुटकारा, जानिए कैसे


कमर दर्द ऐसा परेशान करने वाला दर्द है जिसकी वजह से उठना, बैठना और सोना तक मुहाल हो जाता है। ये किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकती है। कई बार भारी जीज़ उठाने से, वर्कआउट करने से, लंबे समय तक बैठ कर काम करने से कमर दर्द की शिकायत हो जाती है। इस दर्द से राहत पाने के लिए अक्सर हम घर में मौजूद पैनकिलर का इस्तेमाल कर लेते है, जिससे उस वक्त तो दर्द से राहत मिल जाती है, लेकिन वो दर्द फिर से दोबारा होने लगता है। अगर आप भी कमर दर्द से परेशान है तो हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप दर्द से छुटकारा पा सकते है।
लहसुन: लहसुन न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करता है बल्कि इसके सेवन से सेहत को कई तरह के फायदे भी होते हैं। लहसुन का इस्तेमाल आप चाहें तो खाने में डाल कर सकते है। आप चाहें तो लहसुन की तीन या चार कलियों को सुबह नाश्ते में खा सकते है। अगर आप लहसुन खा नहीं सकते तो आप लहसुन की कलियों को तेल में डालकर पका कर मालिश करने के लिए भी कर सकते है। सरसों के तेल में 4-5 लहसुन की कलिया डालकर उबाल लें। इसके बाद इसे गर्म करें। फिर इसे छानकर ठंडा करके, इस तेल से मालिश करें। इस तेल की मसाज से आपको दर्द से राहत मिलेगी।
हल्दी: शरीर में किसी भी तरह के दर्द और सूजन से राहत पाने में हल्दी रामबाण की तरह काम करती है। एक गिलास दूध में हल्दी डालकर पीने से दर्द से राहत मिलती है।
सेंधा नमक: आयोडीनयुक्त नमक की तरह सेंधा नमक का उपयोग खाना पकाने के लिए किया जा सकता है। सेंधा नमक में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आपको दर्द से राहत दिला सकते हैं। इसके लिए सेंधा नमक को पानी में डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे कमर में लगाएं दर्द से राहत मिलेगी।
मेथी दाना: कई गंभीर बीमारियों को दूर करने में मेथी दाना को इस्तेमाल में लाया जाता है। कमर दर्द में भी मेथी दाना बहुत असरदायक है। एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच मेथी का पाउडर और एक चम्मच शहद डालकर पीएं, इससे कुछ ही देर में आपको कमर दर्द से राहत मिल जाएगी।
अदरक: अदरक एक औषधीय गुणों से भरपूर मसाला है। अदरक 100 से ज्यादा बीमारियों में असरदार साबित होती है। सर्दी-खांसी,पाचन जैसी समस्याओं को दूर करने के साथ ही अदरक में कमर दर्द को दूर करने की भी ताकत है। कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल किसी भी तरह किया जा सकता है। आप चाहें तो अदरक का काढ़ा बना कर पी सकते हैं। एक कप पानी में थोड़ी सी अदरक डालकर धीमी आंच में 10-15 मिनट पकाएं। इसके बाद इसे छान लें, और एक चम्मच शहद मिक्स करके इसका सेवन करें। इससे कमर दर्द के साथ ही सर्दी, खांसी व गले की समस्या से भी निजात मिलेगी।             


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...