मंगलवार, 3 नवंबर 2020

मतदाता करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

राणा ओबराय


बरोदा उपचुनाव में 1 लाख 80 हजार मतदाता करेंगे 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैंसला


चंडीगढ़। बरोदा उपचुनाव में 14 प्रत्याशियों भाग्य मंगलवार को ईवीएम में बंद हो जाएगा। बरौदा विधानसभा के 1 लाख 80 हजार 529 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोरोना को देखते हुए मतदान के दौरान सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। बरौदा उपचुनाव में सुबह सात बजे मतदान शुरू होगा। विस क्षेत्र में 99 हजार 726 पुरुष और 80 हजार 801 महिला मतदाता अपना पसंदीदा उम्मीदवार चुनेंगी तो 1865 सर्विस वोटर बैलट पेपर के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग ने बरोदा उपचुनाव के लिए 280 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं। कोरोना को देखते हुए आयोग ने इस बार मतदान केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई है। निर्देश जारी किए गए हैं कि वोटिंग से पहले सभी मतदान केंद्रों को सेनिटाइज करने के साथ स्टाफ के अलावा मतदाताओं के लिए भी फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। 2 गज की दूरी के अनुपालन के हिसाब से ही मतदाताओं की लाइन बनेगी। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए आयोग ने अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की है। बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में बरोदा में 68.98 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकृष्ण हुड्डा ने 42566 यानी 34.67 प्रतिशत मत हासिल कर हैट्रिक लगाई थी। वहीं भाजपा प्रत्याशी अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त को 37726 यानी 30.73 फीसदी वोट मिले थे। वहीं जजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले भूपेंद्र सिंह मलिक को 32480 वोट हासिल हुए थे। उधर इनेलो प्रत्याशी योगेंद्र मलिक ने 3145 अर्थात 2.56 प्रतिशत मत प्राप्त किया था। केंद्रीय कृषि कानूनों के लागू होने के बाद हरियाणा में हो रहा पहला चुनाव केंद्रीय कृषि कानूनों के लागू होने के बाद हरियाणा में पहली बार बरोदा उप चुनाव होने जा रहा है। इसे देखते हुए चुनाव में यह भी स्पष्ट होगा कि इस कानून के खिलाफ रोष प्रकट कर रहे किसान क्या निर्णय लेते हैं। बहरहाल इस चुनाव में गठबंधन ने जहां अपने उमीदवार अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त को जिताने के लिए विकास का दांव खेला है। कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार इंदू राज नरवाल की जीत सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा सरकार की नाकामियों, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों के आंदोलन को मुद्दा बनाया है। जबकि इनेलो ने अपने उम्मीदवार जोगेंद्र सिंह मलिक को जिताने के लिए चौधरी देवी लाल के सपनों को साकार करने और इनेलो की सत्ता आने पर हरियाणा के विकास को एक नया आयाम देने का भरोसा दिलाया है। फैसला जनता को लेना है।           


हरियाणाः बरोदा उपचुनाव जीतने का दावा किया

राणा ओबराय


बरोदा उपचुनाव को लेकर दिग्गज मनोहर खट्टर, भूपेंद्र हुडडा व ओम प्रकाश चौटाला ने अपने अपने उम्मीदवार के जीतने का किया दावा


चंडीगढ़। बरोदा में होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को जहां मतदान होगा वहीं इस प्रचार में ताकत झौंकने वाले सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज जीत के प्रति अश्वस्त नजर आ रहे हैं। सभी नेता एक-दूसरे के मुकाबले अधिक मार्जन से जीत का दावा कर रहे हैं। सीएम खट्टर का दावा बड़े मार्जन से जीतेगा गठबंधन प्रत्याशी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बरोदा में गठबंधन प्रत्याशी की जीत का दावा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बरोदा हलके का दौरा कर चुके हैं। करीब एक दर्जन गावों में उन्होंने जनसभाओं का आयोजन किया है। इसके अलावा वहां लोगों को व्यक्तिगत रूप से भी मिले हैं। कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में लोग जुटे हैं। नौजवानों और किसानों का उत्साह देखकर लगता है कि भाजपा-जजपा गठबंधन के प्रत्याशी की जीत तय है।                   


बैठकः 5 नवंबर को किसान करेंगे चक्का जाम

अतुल त्यागी 


हापुड़। जिले के समस्त किसान संगठनों की मीटिंग ग्राम श्यामपुर में चौधरी नरेंद्र सिंह के आवास पर हुई। जिसमें आगामी 5, नवंबर 2020 को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वाधान में किसान विरोधी कानूनों को खारिज कराने वह एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनवाने की मांग को लेकर सरदार वीएम सिंह के आव्हान पर देशव्यापी किसानों का चक्का जाम होने के आयोजन में यह बैठक की गई। बैठक में सभी संगठनों की सहमति से निर्णय लिया गया कि हापुड़ जिले में पुराने टोल टैक्स के स्थान ततारपुर बाईपास निकट काली नदी के स्थान पर किसान 5 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चक्का जाम करेंगे। वह अपनी मांगों को लेकर प्रशासन अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। यह चक्का जाम शांतिपूर्ण और करोना वायरस के चलते हुए 2 गज की दूरी कानून की गाइडलाइन का पालन करते हुए यह प्रोग्राम किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन राष्ट्रीय सैनिक संस्था अखिल भारतीय किसान प्रधान संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा अखिल भारतीय जाट संघर्ष समिति राष्ट्रीय विकास संस्था कनिषा वेलफेयर काव्या सेवा समिति आदि संगठनों ने बैठक में भाग लेकर किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए सहमति जताई कि सब संगठन एक होकर अपने जिले की लड़ाई को लड़ेंगे। बैठक में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी इंडियन मेन नर्सरी एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव मुकुल त्यागी, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मेरठ मंडल के युवा के अध्यक्ष परविंदर ढिल्लों सरदार अमरीक सिंह,सरदार सतनाम सिंह ,अनिल कुमार,ठाकुर चन्द्रभान सिंह तोमर, वीरेश चौधरी, तरूण चौधरी ,भोला सिंह आदि किसान मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार बलविंदर सिंह व संचालन मुकुल त्यागी एडवोकेट ने किया।         


अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार


हापुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता


हापुड़ कप्तान संजीव सुमन ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा


हापुड़। मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र का है।जहां थाना इंचार्ज नीरज कुमार और उनकी पुलिस टीम सहित एसओजी द्वितीय टीम द्वारा अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद।इतना ही नहीं पुलिस ने अवैध 23 तमंचे और हथियार बनाने के उपकरण सहित हथियारों की फैक्ट्री का थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने किया भंडाफोड़ एक महिला सहित एक  शातिर अपराधी गिरफ्तार अबसे पहले भी थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने हथियार बनाने की फैक्ट्री का किया था भंडाफोड़। आज फिर मिली सफलता थाना बहादुरगढ़ इंचार्ज लगातार अपराधियों पर कस रहे हैं। नकेल अब से पहले भी भारी मात्रा में अवैध शराब और कच्ची शराब तस्करों पर कर चुके हैं कार्यवाही।लगातार हापुड़ पुलिस की तावातोड़ अपराधियों पर कार्रवाई।


अमरेंद्र को राष्ट्रपति से मिलने का समय नहीं मिला

राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब की विधानसभा में बिल लाया गया है। इसी मुद्दे पर सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  कुछ विधायकों के साथ राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे। लेकिन राष्ट्रपति ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। राष्ट्रपति के इनकार के बाद अब राजघाट पर पूरी पंजाब सरकार धरने पर बैठेगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि राष्ट्रपति ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद वह बुधवार को तमाम मंत्री और विधायकों के साथ धरने पर बैठेंगे। मुख्यमंत्री विधयकों का नेतृत्व करेंगे। पंजाब के तमाम मंत्री और विधायक पहले पंजाब भवन में इकट्ठा होंगे और वहां से सीधा राजघाट जाएंगे। राष्ट्रपति से समय न मिलने को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने असंवैधानिक बताया है।             


पाटीदार को बचाने की कोशिश कर रही सरकार

रोशन प्रजापति


लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा महोबा के निलंबित पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी पर रोक लगाने संबंधी याचिका खारिज करने का स्वागत करते हुए कहा कि यह बात समझ से परे है कि प्रदेश की योगी सरकार इस भ्रष्ट अफसर को बचाने की कोशिशें क्यों कर रही है।                 


जीएसटी कर्ज का स्तर उचित रखने की जरूरत

जीएसटी कर्ज का स्तर उचित रखने की जरूरत: वित्त सचिव


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। वित्त सचिव अजय भूषण पांडेय ने मंगलवार को कहा है कि राज्यों के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व में कमी की भरपाई के लिए कर्ज की मात्रा इसके आर्थिक प्रभाव को देखते हुए उचित रहनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र विपक्ष शासित राज्यों से प्रस्तावित ऋण योजना का विकल्प चुनने का आग्रह करता रहेगा।                 


ऑस्ट्रिया ने 11 नवंबर तक बंद किया दूतावास

कट्टरपंथियों के हमले से डरे ऑस्ट्रिया ने 11 नवंबर तक भारत में बंद किया अपना दूतावास


नई दिल्ली/ विएना। ऑस्ट्रिया के वियना में आतंकी हमले के बाद भारत में उसका दूतावास 11 नवंबर तक बंद रहेगा। यह जानकारी ऑस्ट्रिया के दूतावास ने दी है। बताया गया कि एहतियात के तौर पर ऑस्ट्रिया दूतावास ने यह फैसला लिया है। ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में बंदूकधारियों ने सोमवार शाम को लॉकडाउन लागू होने से पहले बाहर घूम रहे लोगों पर गोलीबारी कर दी. इस आतंकी हमले में एक हमलावर समेत कम से कम दो लोगों की मौत हुई है और 15 अन्य जख्मी हुए हैं। ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबस्टियन कुर्ज़ ने कहा, ‘मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी पुलिस एक हमलावर को ढेर करने में सफल रही।
उन्होंने कहा, ‘हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे कि आतंकवादी हमें डराएं. हम हर तरीके से इन आतंकी हमलों से लड़ेंगे.’ पुलिस ने बताया कि शहर की एक सड़क पर रात आठ बजे के बाद कई गोलियां चलाई गईं। गोलीबारी छह स्थानों पर हुई है. ऑस्ट्रिया के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि अधिकारियों का मानना है कि कई बंदूकधारी इसमें शामिल हैं और पुलिस का अभियान अब तक जारी है. गृह मंत्री कार्ल नेहम्मर ने सरकारी प्रसारक ओआरएफ को बताया, ‘यह एक आतंकी हमला लगता है.’ उन्होंने कहा कि हमलावर राइफलों से लैस थे. सेना से शहर के अहम स्थलों की सुरक्षा करने को कहा गया है ताकि पुलिस हमलावरों का पीछा कर सके. वियना के मेयर माइकल लुडविंग ने कहा कि 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से सात गंभीर रूप से जख्मी हैं।
वियना में यहूदी समुदाय के प्रमुख ऑस्कर डॉयच ने बताया कि गोलीबारी की घटना शहर के प्रमुख यहूदी उपासनागृह के बाहर वाली सड़क पर हुई है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि हमला इबादतगाह को निशाना बनाकर ही किया गया था या नहीं. उन्होंने ट्वीट किया कि उस वक्त उपासनागृह बंद था. प्रत्यक्षदर्शी रब्बी स्क्लोमो होफमिस्टर ने बताया कि उन्होंने देखा कि सड़क पर बार के बाहर बैठे एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. उन्होंने कहा कि हमारी इमारत के बाहर कम से कम 100 गोलियां चलाई गई हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सभी बारों ने बाहर मेजें लगा रखी थीं. यह लॉकडाउन लागू होने से ठीक पहले की शाम थी।
होफमिस्टर ने कहा कि आधी रात से ऑस्ट्रिया में अगले एक महीने के लिए सभी बार और रेस्तरां बंद हो जाएंगे और इसलिए बहुत सारे लोग बाहर घूमना-फिरना चाहते थे. कुर्ज़ ने कहा कि यह हमारे गणराज्य के लिए मुश्किल वक्त है और उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि हमारी पुलिस इस घृणित आतंकी हमले के अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी. फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांसीसी ‘आज रात हमले से प्रभावित हुए ऑस्ट्रिया के लोगों की पीड़ा और दर्द को साझा करते हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुए आतंवादी हमले की निंदा करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत, ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है। मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘वियना में कायराना आतंकी हमले से स्तब्ध और दुखी हू। इस घड़ी में भारत, ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं।
ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबस्टियन कुर्ज़ ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह उनके गणराज्य के लिए मुश्किल वक्त है। उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि पुलिस इस घृणित आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी।                


विकास के नाम पर लूटने का कामः महबूबा

संसाधनों को लूटने के लिए विकास के नाम का हो रहा इस्तेमाल: महबूबा


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स (पीएआई)-2020 के श्रेष्ठ शासन संबंधी सूचकांक में केंद्र शासित प्रदेश को नीचे रखे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा है कि स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि जम्मू-कश्मीर में जनसांख्यिकीय परिवर्तन शुरू करने करने और यहां के संसाधनों को लूटने के लिए ‘विकास’ के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है।               


सीता का किरदार निभा सकती है कृति

आदिपुरूष फिल्म में सीता का किरदार निभा सकती है कृति सेनन


मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन फिल्म आदिपुरूष में सीता का किरदार निभा सकती हैं। अजय देवगन को लेकर सुपरहिट फिल्म तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर बना चुके ओम राउत अब बाहुबली फेम प्रभास को लेकर फिल्म आदिपुरुष बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म एक थ्रीडी एक्शन ड्रामा होगी।               


सिर्फ 3 दिनों के लिए होगी पटाखों की बिक्री

सिर्फ तीन दिनों के लिए होगी पटाखों की बिक्री – डीएम गाज़ियाबाद ने जारी किए फरमान


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने गाज़ियाबाद में दीवाली के अवसर पर केवल तीन दिनों के लिए पटाखों की दुकान लगाने की अनुमति दी है। डीएम का कहना है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश के कारण वायु प्रदूषण को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। 
आपको बता दें कि त्यौहार दीपावली पर पटाखों की बिक्री के लिए जिला प्रशासन को अभी तक केवल 90 आवेदन मिले हैं। डीएम अजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री के लिए 15 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पांडेय ने कहा कि तीन दिनों के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी किया जाएगा और किसी को भी विदेशी पटाखे बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा लिथियम, पारा, आर्सेनिक और लेड जैसे जहरीले पदार्थों का इस्तेमाल कर बनाए गए पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित होगी।
उन्होंने कहा कि कम उत्सर्जन वाले पटाखों को ही अनुमति दी जाएगी। प्रदूषण को लेकर जारी निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके लिये एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कमेटी गठित की गयी है।             


समिति ने मददगार वकील से हड़पे 8 करोड़

गाज़ियाबाद की इस स्कूल समिति ने मददगार वकील से ही हड़प लिए 8 करोड़ रुपए


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाज़ियाबाद में कविनगर थाने के निकट स्थित होली एंजिल पब्लिक स्कूल समिति के पदाधिकारियों द्वारा एक वकील को अपने झांसे में फंसाकर मदद के नाम पर 8.038 करोड़ रुपए हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं समिति के पदाधिकारियों ने समिति का चार्ज वकील को सौंपने के बाद मेरठ के डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय में वकील के विरुद्ध आपत्ति भी दर्ज करा दी है। रकम वापस मांगने पर एडवोकेट को अब परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में समिति के सात पदाधिकारियों समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस छानबीन के बाद मामले में कार्रवाई की बात कर रही है।
मामला नेहरू नगर थर्ड में रहने वाले रघुवीर सिंह एडवोकेट से जुड़ा है। वह पहले दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे, लेकिन वर्तमान में गाजियाबाद कचहरी में हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल समिति के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ जैन, पूर्व उपाध्यक्ष विपिन कुमार, पूर्व प्रबंधक शानू, पूर्व प्रबंधक साक्षी जिंदल, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता और पूर्व कार्यकारिणी सदस्य प्रद्युम्न कुमार जैन एवं हिमांशु गुप्ता से उनकी मुलाकात वर्ष 2015 में हुई थी। यह मुलाकात विजय कुमार यादव नामक युवक द्वारा कराई गई थी। सिद्धार्थ जैन ने उन्हें बताया कि समिति के पदाधिकारियों से संबंध होने के चलते उन्होंने एक दिन उनसे समिति घाटे में जा रही है का हवाला देते हुए आर्थिक मदद करने की मांग की। जिस पर उन्हें विभिन्न तारीखों में 8 करोड़ 38 हजार रुपए की मदद की गई। इसमें स्कूल के स्टाफ और बसों की बकाया धनराशि की मदद भी शामिल है। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर वर्ष 2019 को समिति के पदाधिकारियों ने उनसे कहा कि स्कूल समिति का चार्ज आप संभाल लो और इसे जैसे चलाना है चलाओ।
आरोप है कि इसके बाद पदाधिकारियों ने साजिश के तहत कूटरचित दस्तावेज तैयार कर साइन कराने के बाद उन्हें डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स मेरठ कार्यालय में सम्मिट कर दिया। आरोप है कि जब इसके बाद रजिस्ट्रार कार्यालय से पदाधिकारियों से यह पूछा गया कि आप रघुवीर सिंह को समिति का कार्य सौंप रहे हैं तो पदाधिकारियों ने इस पर आपत्ति जता दी। पीड़ित ने बताया कि ठगी का पता चलने पर जब उन्होंने पदाधिकारियों से दी गई रकम वापस मांगी तो वह इधर-उधर की बातें करने लगे। आरोप है कि अब रकम बार-बार मांगने पर पदाधिकारियों द्वारा उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा


ठगी का शिकार हुए एडवोकेट रघुवीर सिंह ने बताया कि जब उन्हें यह एहसास हुआ कि उन्हें एक साजिश के तहत फंसाकर रकम ऐंठी गई है तो उन्होंने मामले की शिकायत कवि नगर पुलिस से करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। आरोप है कि बार-बार कहने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद वह एसएसपी कलानिधि नैथानी से मिले और पूरे मामले से अवगत कराते हुए मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।           


पेसिफिक मॉल में भगवान राम की मूर्ति लगी

त्योहारों के सीजन में राममय हुआ गाज़ियाबाद का पेसिफिक मॉल, लगी भगवान राम की विशाल प्रतिमा


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। करवाचौथ, दीवाली और अन्य त्योहारों को लेकर गाज़ियाबाद और एनसीआर के सभी शॉपिंग मॉल सजने शुरू हो गए हैं। ऐसे में गाज़ियाबाद के पेसिफिक मॉल के प्रबंधकों ने ख़रीदारों को आकर्षित करने के लिए भगवान राम की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की है। प्रतिमा को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पेसिफिक मॉल आ रहे हैं। 
मॉल के मैनेजर ने बताया कि वे हर त्योहार से पहले अपने मॉल को किसी अनोखी थीम पर सजाते हैं। दीवाली के अवसर पर इस बार भगवान राम की 8 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई गई है। मॉल प्रशासन का कहना है कि इस प्रयास से कोरोना महामारी के कारण बाजार में फैली नकारात्मकता को दूर करने में काफी मदद मिल रही है। भगवान राम की इस प्रतिमा के साथ लोगों में सेल्फी लेने की होड़ लगी हुई है।                


8 महीने के बाद नगर निगम की बोर्ड बैठक

आठ महीनों के लंबे इंतज़ार के बाद नगर निगम की बोर्ड बैठक होगी आज


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। महीनों के लंबे इंतजार के बाद आज मंगलवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक आयोजित की जाएगी। ऐसा पहली बार होगा जब निगम की बोर्ड बैठक, निगम कार्यालय के बाहर आयोजित की जाएगी। सोशल डिस्टेन्सिंग की मजबूरी के चलते इस बार यह बैठक मेरठ रोड स्थित आरकेजीआईटी कॉलेज में आयोजित की जायेगी। बोर्ड बैठक सुबह ग्यारह बजे आयोजित होगी और बोर्ड बैठक में पूर्व में हुई बोर्ड बैठक के प्रस्तावों को प्रमुखता से शामिल किया जायेगा। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि बोर्ड बैठक में नये प्रस्तावों को बोर्ड बैठक की अध्यक्ष मेयर आशा शर्मा के अनुमोदन के बाद रखा जायेगा। सभी प्रस्तावों पर चर्चा के बाद उन्हें सर्वसम्मति से पास कराने का प्रयास जायेगा।  बोर्ड बैठक में शून्य हुई बोर्ड बैठक के प्रस्तावों को भी सम्मिलित किया जायेगा। बोर्ड बैठक सभी एक सौ दस पार्षदों के सोशल डिस्टेंसिंग से बैठने की व्यवस्था की गई है। हमेशा की तरह यह बैठक भी हंगामेदार होने के आसार हैं और संभावना जताई जा रही है कि कई नए घोटाले सामने आ सकते हैं।               


टॉप अमीरों की लिस्ट में फिसले अंबानी

संपत्ति में गिरावट: टॉप अमीरों की लिस्ट में फिसले मुकेश अंबानी, इस स्थान पर पहुंचे 


मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के टूटने से इसके चेयरमैन मुकेश अंबानी को भारी नुकसान हुआ है। मुकेश अंबानी की संपदा में करीब 6.8 अरब डॉलर (करीब 50 हजार करोड़ रुपये) की गिरावट आई है और वह दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में छठे स्थान से फिसलकर नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं। गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का सितंबर तिमाही में मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी कम रहा, जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आई है।सोमवार को कंपनी का शेयर 8.62 फीसदी लुढ़ककर 1877 रुपये पर आ गया। इस गिरावट से रिलायंस का मार्केट कैप 1.2 लाख करोड़ रुपये कम हो गया। पुलिसकर्मी ग्राहक बनाकर पहुंचा, फिर उम्मीद से कम मुनाफा रिलांयस के शेयरों में गिरावट से कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ एक झटके में 6.8 अरब डॉलर घट गई। इसके साथ ही वह दुनिया के धनकुबेरों की सूची में छठे से नौवें स्थान पर फिसल गए। फोर्ब्स रियल टाइम बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 71.5 अरब डॉलर रह गई।                   


बिहार में 3 दिन प्रचार करेंगे सीएम भूपेश

बिहार में तीन दिन चुनाव प्रचार करेंगे सीएम भूपेश बघेल 


रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से अगले तीन दिन बिहार प्रवास पर रहेंगे। कांग्रेस ने उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है। पिछले सप्ताह ही उन्होंने वहां कई जनसभाओं को संबोधित किया था। प्रदेश कांग्रेस के सचिव विकास तिवारी ने बताया, मुख्यमंत्री आज दोपहर विशेष विमान से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे। बागडोगरा से मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से कटिहार जिले के कड़वा पहुंचेंगे। वहां उन्हें एक जनसभा को संबोधित करना है। वहां से पटना लौटकर मुख्यमंत्री वहीं रात को रुकेंगे। पार्टी नेताओं से चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। अगले दो दिनों का कार्यक्रम बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी तय करेगी। उसी के हिसाब से मुख्यमंत्री चुनाव अभियान का हिस्सा होंगे।             


स्टेशन को तोड़कर हवा में उड़ने लगी ट्रेन

भयानक हादसा टला: स्टेशन को तोड़ते हुए हवा में उड़ने लगी ट्रेन, 'व्हेल मछली' की पूंछ ने बचाई जान, जाने कैसे 


एम्स्टर्डम। एक भयानक हादसा काफी नाटकीय अंदाज में टल गया है। नीदरलैंड्स में एक भयानक हादसा काफी नाटकीय अंदाज में टल गया है। दरअसल शहर में एक मेट्रो ट्रेन पूरी स्पीड से स्टेशन को तोड़ते हुए हवा में पहुंचने को तैयार हो चुकी थी लेकिन एक 'व्हेल की पूंछ' ने इस ट्रेन को रास्ते में ही रोक लिया। दरअसल नीदरलैंड्स के रॉटरडैम शहर में एक मेट्रो काफी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थी और आखिरी स्टेशन को पार करते हुए ये ट्रेन हवा में पहुंच गई थी। जिससे काफी नुकसान भी हो सकता था। डी एकेर्स नाम के स्टेशन को तोड़ते हुए ये ट्रेन हवा में पहुंच चुकी थी लेकिन सौभाग्य से वहां एक व्हेल की पूंछ की मूर्तिकला बनी हुई थी, जिसने काफी अद्भुत अंदाज में इस मेट्रो के सबसे पहले डिब्बे को थाम लिया और ये ट्रेन वही अटक कर रह गई। बेटियों के लिए मां-बाप बने राक्षस, मिली 723 साल की सजा, पढ़े रेप-टॉर्चर का खौफनाक मामला रिपोर्ट्स के अनुसार, इस आर्ट पीस को मेट्रो के पास मौजूद एक पार्क में 20 साल पहले बनाया गया था। इस मूर्तिकला में दो बड़ी व्हेल मछलियों की विशालकाय पूंछ को देखा जा सकता है। इनमें से एक पूंछ की वजह से मेट्रो ट्रेन बच पाई है। इस मेट्रो ट्रेन के ड्राइवर की जान बाल-बाल बची और उसे कोई चोट नहीं आई। हालांकि ये ड्राइवर काफी सदमे में था। बता दें कि ट्रेन में ड्राइवर अकेला था और उसके अलावा कोई और पैसेंजर मौजूद नहीं था।                 


पूर्व सीएम के ओएसडी पर पत्नी का आरोप

मचा बवाल: पूर्व सीएम के ओएसडी पर पत्नी का गंभीर आरोप, कहा- एक युवती को फ्लैट में कई साल से अलग-अलग


पंकज कपूर


देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ओएसडी रहे और कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी सपना ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कनखल स्थित वैष्णवी अपार्टमेंट पहुंचकर सपना श्री ने पुरुषोत्तम शर्मा पर एक युवती को फ्लैट में रखने का गंभीर आरोप लगाया। इस दौरान फ्लैट पर हंंगामा भी हुआ। सपना श्री ने चरित्र हनन के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कनखल थाने में तहरीर दी है। सपना श्री ज्योतिषाचार्य हैं। पुरषोत्तम शर्मा और सपना श्री दोनों की ही दूसरी शादी हुई थी। शादी के बाद मनमुटाव के चलते दोनों कई साल से अलग-अलग रह थे. बताया जा रहा है कि सपना श्री अपने पिता के घर रह रही हैं और पुरुषोत्तम शर्मा अपने पहली पत्नी के बच्चों के साथ रहते हैं। ब्यूटीशियन महिला ने पति को दिया धोखा, फिर लिव इन पार्टनर ने दिखाया अपना ये रूप सपना श्री का दावा है कि वो अभी भी पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी हैं और उनका अभी तलाक नहीं हुआ है। मनमुटाव के चलते अलग अलग रह रहे हैं। वहीं, पुरुषोत्तम शर्मा ने अब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा है। इधर, पुलिस उप निरीक्षक शंभू सिंह सजवान ने कहा कि शिकायत मिली है। ये पति-पत्नी का मामला है। काउंसलिंग के बाद मामले में कोई कार्रवाई होगी। शिकायत के संबंध में आला अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।            


4 जनसभाओं को राजनाथ ने संबोधित किया

बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों (चिरैया, सुगौली, बथनहा और खजौली) में चुनावी जनसभाओं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया सम्बोधित


अविनाश श्रीवास्तव


पटना। बिहार में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चार विधानसभा क्षेत्रों (चिरैया, सुगौली, बथनहा और खजौली) में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया। रक्षामंत्री ने कहा कि यह उत्साह देख कर मेरा यह विश्वास पक्का हो गया है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस- राजद के पास विकास का कोई ऐजेंडा नहीं है। बिहार के विकास के बिना भारत का विकास संभव नहीं होगा। राजनीति में नेता के पास दूरदृष्टि होनी चाहिए। मोदी ने पहला काम किया कि सबका बैंकों में खाता खोला गया। किसी ने नहीं सोचा कि घर घर में शौचालय होना चाहिए लेकिन मोदी ने ऐसा सोचा और गाँव-गाँव में हमारे माता-बहनों को दिक़्क़त नहीं हो उसके लिए घर-घर में शौचालय बनवाया। पुलवामा हमले पर कांग्रेस द्वारा भद्दी बात कही जाती थी। प्रधानमंत्री मोदी पर शक किया जाता था। तीन दिन पहले पाकिस्तान के असेम्ब्ली में खुद पाकिस्तान के मंत्री ने खुलासा किया कि पुलवामा में क्या हुआ था। अब कांग्रेस के लोग क्यूँ चुप है? गिलगित-बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान ने अवैध क़ब्ज़ा किया हुआ है। पाकिस्तान अब गिलगित-बाल्टिस्तान को राज्य बनाने जा रहा है। हमारी सरकार ने दो टूक शब्दों में कहा है कि गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरा पाक भारत का अभिन्न अंग है।
हम लोग नहीं चाहते थे भारत का विभाजन हो लेकिन हो गया। जो हिंदू-सिख-बौद्ध पाकिस्तान में रह गए और उनके साथ कैसा सुलूक होता रहा है, इसकी जानकारी आपको भी है। हमने वहाँ पर मज़हबी उत्पीड़न झेल रहे अल्पसंख्यकों के लिए नागरिकता क़ानून बनाया।               


डीएम ने धान खरीद केंद्रों का जायजा लिया

जिलाधिकारी ने मण्डी समिति पहुंचकर धान खरीद केन्द्रों का लिया जायजा


एटा। डीएम सुखलाल भारती ने सोमवार को प्रातः जीटी रोड स्थित मण्डी समिति पहुंचकर सर्वप्रथम खाद एवं रसद विभाग के केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान पाया कि धान खरीद के तहत आंवटित लक्ष्य 3000 कुण्टल के सापेक्ष अभी तक कुल 800 कुण्टल एवं 9000 कुण्टल मक्का खरीद के सापेक्ष 350 कुण्टल अनाज खरीदा गया है। इसके अलावा मण्डी समिति के एक अन्य भारतीय खाद्य निगम केन्द्र पर 300 एम0टी0 के सापेक्ष सिर्फ 15 एम0टी0 धान की खरीद की गई है। डीएम ने दोनों केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि अच्छे किसानो से सम्पर्क स्थापित करें, जिससे कि आवंटित लक्ष्य की प्रतिपूर्ति की जा सके। किसानों को जानकारी दी जाए कि सामान्य धान 1868 एवं ग्रेड-ए धान की खरीद 1888 रूपये प्रति कुण्टल की जा रही है। किसान भाई अपने धान का सैम्पल प्रथम दृष्टया केन्द्र पर जाकर नमी मापक यंत्र से चैक करा लें। धान 17 प्रतिशत एवं मक्का 14 प्रतिशत नमी तक ही खरीदी जाएगी। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी नन्द किशोर, केन्द्र प्रभारी भगवत स्वरूप, पवन कुमार सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।             


सीएम ने अवैध वसूली की जांच आदेश दिए

भाजपा सांसद व विधायक की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने दिये अवैध वसूली की जांच के आदेश


ऐजाज हुसैन


देहरादून। उत्तर-प्रदेश के बरेली जिले के सांसद ने नैनीताल-ऊधमसिंह नगर पुलिस पर वसूली का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश के वाहन स्वामियों की शिकायत पर दो दिन पहले बिल्सी के भाजपा विधायक पंडित राधाकृष्ण शर्मा ने उत्तराखंड के सीएम और पीएमओ को पत्र भेजा था। उन्होंने नैनीताल जनपद की लालकुआं और ऊधमसिंह नगर के कई कोतवाली और थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से की जा रही वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत की थी। इसके बाद आंवला के भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि लालकुआं, बाजपुर से रेता-बजरी ले जाने वाले वाहनों से हर थाने चौकी पर वसूली हो रही है। थाना लालकुआं, पतंनगर, किच्छा, पुलभट्टा एवं थाना बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर कोतवाली, थाना केलाखेड़ा, दिनेशपुर, लालपुर चौकी तक ट्रक मालिकों, चालकों से महीना वसूला जाता है। वसूली के लिए गाड़ी मालिकों और चालकों की सूचना देने के लिए चौकी, थानों में प्राइवेट लड़के भी रखे गए हैं। चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति कर बेगुनाह ट्रक चालक और मालिकों के ट्रक बंद कर दिए जाते हैं। मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके जनसंपर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने इस प्रकरण की अपने स्तर से भी पड़ताल शुरू कर दी है।             


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...