मंगलवार, 3 नवंबर 2020

सिर्फ 3 दिनों के लिए होगी पटाखों की बिक्री

सिर्फ तीन दिनों के लिए होगी पटाखों की बिक्री – डीएम गाज़ियाबाद ने जारी किए फरमान


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने गाज़ियाबाद में दीवाली के अवसर पर केवल तीन दिनों के लिए पटाखों की दुकान लगाने की अनुमति दी है। डीएम का कहना है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश के कारण वायु प्रदूषण को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। 
आपको बता दें कि त्यौहार दीपावली पर पटाखों की बिक्री के लिए जिला प्रशासन को अभी तक केवल 90 आवेदन मिले हैं। डीएम अजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री के लिए 15 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पांडेय ने कहा कि तीन दिनों के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी किया जाएगा और किसी को भी विदेशी पटाखे बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा लिथियम, पारा, आर्सेनिक और लेड जैसे जहरीले पदार्थों का इस्तेमाल कर बनाए गए पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित होगी।
उन्होंने कहा कि कम उत्सर्जन वाले पटाखों को ही अनुमति दी जाएगी। प्रदूषण को लेकर जारी निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके लिये एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कमेटी गठित की गयी है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...