मंगलवार, 3 नवंबर 2020

स्टेशन को तोड़कर हवा में उड़ने लगी ट्रेन

भयानक हादसा टला: स्टेशन को तोड़ते हुए हवा में उड़ने लगी ट्रेन, 'व्हेल मछली' की पूंछ ने बचाई जान, जाने कैसे 


एम्स्टर्डम। एक भयानक हादसा काफी नाटकीय अंदाज में टल गया है। नीदरलैंड्स में एक भयानक हादसा काफी नाटकीय अंदाज में टल गया है। दरअसल शहर में एक मेट्रो ट्रेन पूरी स्पीड से स्टेशन को तोड़ते हुए हवा में पहुंचने को तैयार हो चुकी थी लेकिन एक 'व्हेल की पूंछ' ने इस ट्रेन को रास्ते में ही रोक लिया। दरअसल नीदरलैंड्स के रॉटरडैम शहर में एक मेट्रो काफी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थी और आखिरी स्टेशन को पार करते हुए ये ट्रेन हवा में पहुंच गई थी। जिससे काफी नुकसान भी हो सकता था। डी एकेर्स नाम के स्टेशन को तोड़ते हुए ये ट्रेन हवा में पहुंच चुकी थी लेकिन सौभाग्य से वहां एक व्हेल की पूंछ की मूर्तिकला बनी हुई थी, जिसने काफी अद्भुत अंदाज में इस मेट्रो के सबसे पहले डिब्बे को थाम लिया और ये ट्रेन वही अटक कर रह गई। बेटियों के लिए मां-बाप बने राक्षस, मिली 723 साल की सजा, पढ़े रेप-टॉर्चर का खौफनाक मामला रिपोर्ट्स के अनुसार, इस आर्ट पीस को मेट्रो के पास मौजूद एक पार्क में 20 साल पहले बनाया गया था। इस मूर्तिकला में दो बड़ी व्हेल मछलियों की विशालकाय पूंछ को देखा जा सकता है। इनमें से एक पूंछ की वजह से मेट्रो ट्रेन बच पाई है। इस मेट्रो ट्रेन के ड्राइवर की जान बाल-बाल बची और उसे कोई चोट नहीं आई। हालांकि ये ड्राइवर काफी सदमे में था। बता दें कि ट्रेन में ड्राइवर अकेला था और उसके अलावा कोई और पैसेंजर मौजूद नहीं था।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-161, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, मार्च 30, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी,...