शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

आयकर विभाग की बड़े पैमाने पर छापेमारी

आयकर विभाग की बड़े पैमाने पर छापेमारी, सरकारी ठेकेदारों और कारोबारियों के ठिकानो पर दी दबि 3 करोड़ 21 लाख कैश बरामद 


पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बीच आयकर विभाग ने राज्य के कई स्थानों पर सर्च और सर्वे के दौरान बड़े पैमाने पर कैश बरामद किया है। चुनाव आयोग ने ने शुक्रवार को आयकर विभाग की इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी दी है। चुनाव आयोग ने बताया कि आयकर विभाग ने इस अभियान में 3 करोड़ 21 लाख रुपये जब्त किए है। पटना, भागलपुर, पूर्णिया के चार सरकारी ठेकेदारों और गया के 8 कारोबारियों के यहां से की गई है। इसके अलावा गहने और प्रोपर्टी के कागज भी बरामद किए गए. आयकर विभाग की तरफ से 30 टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। नालन्दा इंजीकॉन के पटना और हिलसा के 9 जगहों पर आयकर विभाग की टीमों ने छापेमारी की है। यह एजेंसी राज्य सरकार की नल-जल योजना पर काम करती है। आयकर विभाग की टीम ने कंपनी के मालिक विवेकानंद और ऑफिस की तलाशी ली है। यहां पर टीम को करोड़ों के लेनदेन के दस्तावेज मिले. जिसके बारे में पूछने पर टीम को संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। भागलपुर, पूर्णिया और कटिहार में भी टीम ने दो सरकारी विभागों के यहां छापेमारी की है। भागलपुर और पूर्णिया में टीम ने 75 लाख से अधिक कैश की बरामदगी की है। ठेकेदारों और कारोबारियों के यहां छापेमारी के बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि आयकर विभाग की टीमों ने 75 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता किया है। आयकर विभाग की टीम को कटिहार में भी 17 लाख रुपये मिले हैं। गया में स्टोन चिप्स के आठ कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों पर कार्यवाही की जा रही है।             


श्रद्धा की बेहद हॉट बैकलेस तस्वीरें शेयर की

फोटोग्राफर ने शेयर की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की बेहद हॉट बैकलेस तस्वीरें फैंस बोले कपड़ों से क्या दुश्मनी है।


मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। फिल्‍म तीन पत्‍ती से अपना बॉलीवुड सफर शुरू करने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की अदाओं से सब वाकिफ हैं। सोशल मीडिया पर इस वक़्त श्रद्धा की एक तस्वीर ने सनसनी मचा दी है। जी हां मशहूर फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने श्रद्धा की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो बेहद बोल्ड अंदाज़ में नज़र आ रही हैं। दरअसल डब्बू रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिछले फोटोशूट की एक सीरीज पोस्ट की है जिसमें सनी लियोन, श्रद्धा कपूर और शाहरुख खान जैसे स्टार्स भी शामिल हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने श्रद्धा की एक बैकलेस फोटो पोस्ट की है। जो अब खूब वायरल हो रही है। श्रद्धा का ये हॉट अंदाज़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है। डब्बू रतनानी के इस पोस्ट पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं। जहां सब लोग इस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा। इस फोटोग्राफर को कपड़ों से क्या दुश्मनी है। भाई
बता दें कि डब्बू रतनानी का हॉट कैलेंडर शूट हमेशा चर्चा में रहता है। हर कलाकार की ख्वाहिश भी होती है। डब्बू रतनानी के लिए पोज़ देना। श्रद्धा के वर्कफ्रंट पर बात करें तो वो जल्द ही बड़े पर्दे पर नागिन का रोल निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म का टाइटल नागिन होगा। इस सीरीज को विशाल फुरिया निर्देशित करेंगे और निखिल द्विवेदी इसके प्रोड्यूसर हैं।                 


सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारी

शिवा यादव


सूकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से शनिवार की सुबह एक दुखद खबर सामने आई है। दोरनापाल में पदस्थ सीआरपीएफ के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की खुदकुशी कर ली है। जवान ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान का नाम रोहित कमलकांता है, जो कि ओडिशा के झारसुगुड़ा का रहने वाला था। रोहित 2017 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था और दोरनापाल में सीआरपीएफ के 223 बटालियन में तैनात था।                       


पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा को सीएम की श्रद्धांजलि

रायपुर। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।मुख्यमंत्री ने कहा है कि इंदिरा गांधी ने आजीवन गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए प्रयास किया और देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। दूरदृष्टि और पक्के इरादे के साथ देश को नई दिशा प्रदान की।


जयंतीः किसान अधिकार दिवस मनाएगी कांग्रेस

रायपुर। वल्लभ भाई पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस किसान अधिकार दिवस के रुप में मनाएगी। कांग्रेस आज केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ सत्याग्रह भी करेगी। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आज कांग्रेस किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाने जा रही है। कांग्रेसी आज दोपहर 12 बजे से रायपुर घड़ी चौक स्थित अंबेडकर मूर्ति के नीचे बैठकर केन्द्र सरकार के कृषि सुधार कानून के विरोध में सत्याग्रह करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहेंगे।
इससे पहले भी कांग्रेस केन्द्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में राज्यव्यापी प्रदर्शन कर चुकी है। बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में कांग्रेसियों ने किसानों और आमजनों से हस्ताक्षर कराएं हैं। इस हस्ताक्षर अभियान को एआइसीसी राष्ट्रपति को सौंपेगी।               


भाजपा-बसपा गठजोड़ का पर्दाफाश किया

भाजपा बसपा गठजोड़ का पर्दाफाश करने में सपा सफलः अखिलेश


लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच गठजोड़ का पर्दाफाश करने के लिये उन्होंने राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने का फैसला किया था। जिसमें उनकी पार्टी पूरी तरह सफल रही है। आचार्य नरेन्द्र देव को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में निर्दल प्रत्याशी को समर्थन करने का मेरा मकसद था। कि बसपा और भाजपा के गठजोड़ के छिपे एजेंडे का पर्दाफाश किया जाये जिसमें पूरी सफलता मिली है।
उन्होंने कहा कि वह पहले से कहते आ रहे है। कि भाजपा और बसपा एक एजेंडे के तहत उत्तर प्रदेश में काम कर रही है। भाजपा ने जानबूझ कर एक सीट बसपा के लिये छोड़ी थी। ताकि मतदान की नौबत न आ सके लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन से मतदान जरूरी हाे रहा था। जिसके लिये जानबूझ कर नामांकन में गड़बड़ी कर निर्दलीय का पर्चा निरस्त कराया गया। गौरतलब है कि नौ नवम्बर को राज्यसभा की दस सीटों के लिये होने वाले चुनाव के लिये भाजपा आठ,सपा और बसपा एक एक प्रत्याशी के साथ मैदान में है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों के निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा गलत नाम भरने की वजह से निरस्त कर दिया गया था। निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने से भड़की बसपा प्रमुख मायावती ने सपा से इसका बदला लेने के लिये भाजपा से भी गठबंधन करने की चेतावनी दी थी।                       


एक्साइटेल का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान

सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान्स, 399 रुपये में 100 एमबीपीएस की स्पीड


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। इंटरनैट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी एक्साइटेल ने मेगा ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश कर दिए हैं। इन अफोर्डेबल्स प्लान्स में कंपनी 100 एमबीपीएस से लेकर 300 एमबीपीएस तक की स्पीड मुहैया कराएगी। फिलहाल कंपनी ने अपनी यह सर्विस 12 शहरों में शुरू की है। एक्साइटेल के प्लान्स की शुरुआती कीमत 399 रुपये है। हालांकि यदि आप पहली बार कनैक्शन ले रहे हैं। तो आपको सिक्योरिटी के तौर पर 2,000 रुपये जमा कराने होंगे, जोकि आपको कनैक्शन बंद करने पर वापिस मिल जाएंगे। खास बात यह है। कि इन सभी प्लान्स में प्रतिदिन इस्तेमाल की कोई सीमा नहीं है। एक्साइटेल के मुताबिक 399 रुपये वाले प्लान में आपको 100 एमबीपीएस की इंटरनैट स्पीड मिलेगी। एक्साइटेल कंपनी ने अपनी सेवा को फिलहाल देश के 12 शहरों में ही उपलब्ध किया है। जिनमें दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, बंगलूरू विजयवाड़ा, कानपुर, लखनऊ, जयपुर, प्रयागराज, झांसी, विशाखापट्टनम और गुंटूर आदि शामिल हैं। कंपनी का कहना है। कि वर्ष 2021 के अंत तक 50 से अधिक शहरों में कंपनी की इंटरनैट सेवा उपलब्ध हो जाएगी।             


आज से बदल जाएंगे जिंदगी से जुड़े यह नियम

कल से बदल जाएंगे आपकी जिंदगी से जुड़े ये नियम।


नई दिल्ली। देशभर में कल से रोजमर्रा की कई चीजों के नियम बदलने जा रहे हैं। इसमें से कुछ ऐसे बदलाव भी हैं। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। इसीलिए आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारियां दे रहे हैं। ऐसे में अगर इनपर ध्यान नहीं दिया तो आपको नुकसान हो सकता है। बता दें कि 1 नवंबर यानी रविवार से रसोई गैस के सिलेंडर से लेकर ट्रेनों के टाइम टेबल तक सबकुछ बदलने वाला है।
एलपीजी डिलिवरी का बदलेगा नियम।
एक नवंबर से एलपीजी सिलेंडर की डिलिवरी का नियम बदल जाएगा। तेल कंपनियां एक नवंबर से डिलिवरी ऑथेंटिकेशन कोड ( डीएसइ) सिस्टम लागू करेंगी। यानी गैस की डिलिवरी से पहले उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। जब सिलेंडर आपके घर आएगा तो उस ओटीपी को डिलिवरी ब्वॉय के साथ शेयर करना होगा। जब ओटीपी सिस्टम से मैच होगा तभी आपको सिलेंडर की डिलिवरी होगी।
इंडेन गैस ने बदला बुकिंग का नंबर
अगर आप इंडेन के ग्राहक हैं। तो आज से अब आप पुराने नंबर पर गैस बुक नहीं करा पाएंगे। इंडेन ने अपने एलपीजी ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग करने के लिए नया नंबर भेजा है। अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा।
बदल जाएंगे गैस सिलेंडर की कीमतें
बता दें देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं। कीमतों में इजाफा भी हो सकता है। और राहत भी मिल सकती है। ऐसे में 1 नवंबर को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। अक्टूबर में ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। ट्रेनों का बदलेगा टाइम टेबल
ट्रेन से सफर करने वालों के लिए यह जरूरी खबर है। 1 नवंबर से भारतीय रेल पूरे देश की ट्रेनों के टाइम टेबल को बदलने जा रही है। 1 नवंबर से ट्रेनों का नया टाइमटेबल जारी हो जाएगा। इस कदम से 13 हजार यात्री और 7 हजार मालभाड़ा ट्रेनों के टाइम बदल जाएंगे। देश की 30 राजधानी ट्रेनों के टाइम टेबल भी 1 नवंबर से बदल जाएंगे। वहीं, 1 नंवबर से प्रत्येक बुधवार को छोड़कर चंडीगढ़ से न्यू दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस चलेगी। एसबीआई बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा
1 नवंबर से एसबीआई के भी कुछ अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है। एसबीआई के बचत खातों पर कम ब्याज मिलेगा। अब 1 नवंबर से जिन सेविंग्स बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपए तक की राशि जमा है। उस पर ब्याज की दर 0.25 परसेंट घटकर 3.25 परसेटं रह जाएगी।


भदोई के पूर्व विधायक उदयभान संक्रमित

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश की सहारनपुर जिला जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे भदोई के पूर्व विधायक उदयभान कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि उदयभान को कोविड अस्पताल, ग्लोकल मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया है। उदयभान सहारनपुर जेल में तीन साल से हैं। उदयभान 18 अक्टूबर को प्रयागराज में एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी पर गए थे वहां से लौटने के बाद उनकी जांच कराई गई जिसमें वे कोरोना पॉज़िटिव पाए गए।
पूर्व विधायक को 2001 में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। उनका नाम 1999 में भदोई गंज के गोपीगंज में हुए रावण हत्याकांड में शामिल पाया गया था। मार्च 2017 में उन्हें सहारनपुर जेल में स्थानांतरित किया गया था। इसी के साथ सहारनपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 14 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। जिससे सहारनपुर जिले में कोरोनाटेन्स की संख्या 8008 हो गई है। जिले में कुल 226369 केंद्र की अभी तक जांच हुई है जिसमें 218312 स्वस्थ पाए गए हैं। 7243 प्रकार भी स्वस्थ हो गए हैं। अब केवल 603 रोगी उपचाराधीन हैं और जिले में अभी तक 111 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान गई है।


70 सालों से नहीं बनी गांव की मुख्य सड़क

70 सालों से नहीं बनी गांव की मुख्य सड़क
पालूराम
गोंडा। सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा। लेकिन यह सच है कि पिछले 70 सालों से गांव को मुख्यधारा से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। ग्रामीण कितने लंबे समय से समस्या से जूझ रहे हैं ? ग्रामीणों के द्वारा सड़क के निर्माण एवं विकास के लिए कई अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की गुहार लगाई जा चुकी है। लेकिन परिणाम वही 'ढाक के तीन पात, चौथा आवें ना पांचवें की आस'। 
समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने कमर कस ली है। जिसमें परेशानियों का डटकर मुकाबला किया जाएगा। आपको बता दें कि घटना करनैलगंज तहसील स्थित हडिंया गंडा की है। गांव में पूर्व एवं वर्तमान प्रधान राम मूरत सिंह व रमेश नेता के द्वारा सड़क से संबंधित कोई कार्य नहीं किया गया है।
सरकारी दस्तावेजों में दर्ज चकरोड नंबर-392 सरकारी जमीन है, जो चकरोड़ उपयोग के लिए दर्ज है। सभी पीड़ित ग्रामीणों के द्वारा धारा 188 सी के तहत कार्रवाई की मांग की है। सड़क के संबंध में ग्रामीणों के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अवगत कराया गया हैं एवं सड़क निर्माण की मांग की गई है। साथ-साथ जो लोग सड़क निर्माण में बाधा बने हुए हैं। उनके विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की है।               


विरोध में जमीयत का फ्रांसीसी राष्ट्रपति को ज्ञापन

फ्रांस में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी के विरोध में जमीयत ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।


सहारनपुर। फ्रांस में नबी ए पाक हजरत मोहम्मद साहब की शान में की गई गुस्ताखी और फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा उसका समर्थन किए जाने के विरोध में दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जमीयत उलेमा ए हिंद की रामपुर मनिहारान यूनिट द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर फ्रांस से राजनयिक संबंध खत्म करने की मांग की और फ्रांस के इस नाक़ाबिल ऐ बर्दाश्त कार्य का विरोध किया। इस अवसर पर उलेमा जिला सहारनपुर के अध्यक्ष मौलाना जहूर क़ासमी ने कहा कि नबी की शान में गुस्ताखी कोई भी मुसलमान बर्दाश्त नहीं कर सकता है। और हजरत मोहम्मद साहब के का सम्मान हमारा धार्मिक और मानवी फ़रीज़ा है।उन्होंने पूरी इंसानियत को भाईचारे और मानवता का संदेश दिया है। कासमी ने फ्रांस के इस ग़लत कार्य का कड़े शब्दों में विरोध करते हुए इसकी निंदा की और भारत सरकार से भी विरोध दर्ज कराने की मांग की।
जमीअत उलमा हिंद के वरिष्ठ पदाधिकारी मौलाना मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी और उसका समर्थन करने से पूरी दुनिया के अरबों मुसलमानों को दुख पहुंचा है। उन्होंने कहां के मुसलमान कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिनआप की शान में गुस्ताखी किसी भी कीमत पर काबिले कबूल नहीं हो सकती है। मौलाना शमशीर कासमी ने कहा कि इस किस्म के गलत कार्यों का विरोध ना सिर्फ मुसलमान करें बल्कि मानवता के आधार पर हर तबके को और हर समाज को आगे आना चाहिए क्योंकि मोहम्मद साहब ने अमन शांति और भाईचारे का दुनिया को ऐसा संदेश दिया है जिस के बगैर दुनिया में शांति स्थापित नहीं हो सकती है दुनिया में शांति और अमन के लिए मोहम्मद साहब के संदेशों पर अमल करना हर इंसान की जिम्मेदारी है।
उन्होंने फ्रांस द्वारा नबी ए पाक की शान में की गई गुस्ताखी का कड़े शब्दों में विरोध करते हुए मुस्लिम देशों से खुलकर सामने आने की अपील की और दुनिया भर के मुसलमानों विशेषकर  भारत के मुसलमानों से अपील की है कि वह फ्रांस के उत्पादों का बहिष्कार करें क्योंकि अब समय आ गए हैं कि ऐसी ताक़तोंको आर्थिक तौर पर कमजोर किया जाए। इसलिए एकजुट होकर ऐसी ताकतों को आर्थिक चोट दें और प्यारे नबी की सुन्नत और तरीकों को आम करें।            


20 करोड़ मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई

भारत सरकार द्वारा फ्रांस के समर्थन से बीस करोड़ मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं: मौलाना अरशद मदनी।


नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा फ्रांस का समर्थन किये जाने पर दुख का इज़हार करते जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्य्क्ष मौलान अरशद मदनी ने कहा कि सरकार के इस कदम से 20 करोड़ मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थी।
शुक्रवार को उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि हमें बहुत दुख है कि हमारे देश की सरकार ने फ्रांस के रुख का समर्थन किया है जिसका अर्थ है कि वह सारी दुनिया के मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठोकर मार कर दिलों को ठेस पहुंचाने वाले कानून का समर्थन कर रही है, इससे मालूम होताहै कि खुद अपने देश के अंदर सरकार का रुख क्या है और वो बीस करोड़ मुसलमानों के सिलसिले में क्या दृष्टिकोण रखती है? हमारा विचार है कि फ्रांस के रुख के समर्थन के मुकाबले खामोश रहना अधिक उचित होता।
मौलाना सैयद अरशद मदनी ने कहा कि पिछले दिनों फ्रांस में जो कुछ हुआ और अब भी हो रहा है उसे कुछ लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता साबित कर रहे हैं और इसका समर्थन भी कर रहे हैं। लेकिन क्या एक सभय समाज में इस प्रकार के व्यवहार को सही ठहराया जा सकता है? उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया की जितने भी धार्मिक और महान लोग हैं उन सब का सम्मान किया जाना चाहीए। हमें हमारे नबी ने यह शिक्षा दी है कि किसी भी धर्म और किसी भी धार्मिक व्यक्ति को बुरा मत कहो। उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा अपमानजनक खाकों के प्रकाशन और इस कुकर्म के समर्थन की घोर निंदा करते हुए कहा कि यह असहनीय है। यहां तक कि ऐसे लोगों का समर्थन करना जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में करोड़ों लोगों की ही नहीं बल्कि अरबों लोगों की असहनीय पीड़ा का कारण बनें, जो अति दुख का कारण ही नहीं बल्कि एक प्रकार का आतंक है।
मौलाना मदनी ने कहा कि कोई भी मुसलमान अपने प्रिय पैगंबर हजरत मुहम्मद मुस्तफा की शान में मामूली अपमान भी सहन नहीं कर सकता फिर भी तमाम मुसलमानों के लिए जरूरी है कि वो भावनाओं से ऊपर उठकर अच्छे विचार और सहनशीलता से इसका मुकाबला करें।                 


सांसद की पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बसपा सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुई एफआईआर


लखनऊ। लखनऊ जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी व अन्य के खिलाफ राजधानी लखनऊ में FIR दर्ज की गई है फरहत अंसारी पर आपराधिक षड्यंत्र समेत 6 धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
लखनऊ में जियामऊ के लेखपाल की तहरीर पर हजरतगंज थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें आईपीसी की धाराएं 120बी, 420, 447, 448 और 427 लगाई गई हैं। तहरीर में निष्क्रांत संपत्ति पर कब्जे का जिक्र किया गया है। सरकारी संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत यह कार्रवाई हुई है।               


महर्षि बाल्मीकि जयंती पर सपा में शामिल

बाल्मीकि जयन्ती पर दर्जनों हेला, बाल्मीकि समाज के लोंगो ने सपा की सदस्यता ग्रहण की


 बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। महर्षि बाल्मीकि जी की जयन्ती के अवसर पर आज दर्जनों लोंगों ने समाजसेवी महिला श्रीमति रेनू बाल्मीकि के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की l सपा कार्यालय जॉर्ज टाउन में सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन ने संयुक्त रूप से सभी को माला पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई और शुभकामना दी l
 इस अवसर पर सर्व श्री जीत राज जितेंद्र, सुशांत चन्द्र प्रधान, अमर जीत हेला, अरविंद, धर्मेंद्र, राहुल, सचिन कुमार एडवोकेट, चुम् चूम बाल्मीकि, मीना देवी, सोनू गौतम, मोतीलाल हेला, मंजू यादव,साबिहा मोहानी, पूनम पाठक, पूजा मिश्रा, रवींद्र यादव एडवोकेट, सै०मो०अस्करी, मो० गौस, लक्षमण यादव, जिग्यानशु यादव,सोनू हेला,विजय महतो,राहुल चन्द्रा,सोनू हेला,आदि नेतागण मौजूद थे ।


महापुरुषों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

देश के महापुरुषों महर्षि बाल्मीकि, सरदार पटेल, आचार्य नरेंद्र देव की जयन्ती पर सपाईयों ने अर्पित किए पुष्प


 बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। देश के महापुरुषों महर्षि बाल्मीकि, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं समाजवादी चिन्तक आचार्य नरेंद्र देव की जयन्ती आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में मनाई गई l सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में सभी महापुरुषों के जीवन दर्शन और सामाजिक, राजनीतिक प्रसंगों की चर्चा करते हुए  सपा नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इन महापुरुषों के चित्र पर फूल माला अर्पित कर नमन करते हुए इनके विचारों को आज भी प्रासंगिक बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया l कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव संदीप सिंह पटेल ने किया l 
     महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, पूर्व सांसद धर्म राज पटेल, नागेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व मंत्री हीरामणि पटेल,आदि वक्ताओं ने महर्षि बाल्मीकि जी को आदि कवि बताते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में संगति और तप का महत्वपूर्ण योगदान होता है l महर्षि बाल्मीकि ने हजारों वर्ष की तपस्या के बाद जो ज्ञान प्राप्त किया उससे विश्व के सबसे प्राचीन संस्कृत भाषा में लिखे गए महाकाव्य “रामायण ” की रचना हुई l लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को देश की एकता और अखंडता का वाहक बताते हुए कहा कि भाजपा जिस आर. एस. एस. के इशारे पर काम कर रही है ऐसे संगठन पर सरदार पटेल जी ने प्रतिबंध लगाने की मांग की थी l 
    पूर्व प्रदेश प्रवक्ता के. के. श्रीवास्तव ने आचार्य नरेंद्र देव को धर्म निरपेक्ष राष्ट्रवाद का पोषक बताते हुए कहा कि वह भारतीय धर्म को एक विशाल और उदार धर्म मानते थे जहां आज भी विश्वास है कि स्वर्ग और मोक्ष की प्राप्ति के अनेक मार्ग हैं l प्रत्येक व्यक्ति को अपने अपने ढंग से इसके लाभ को प्राप्त करने की स्वतंत्रता है l समाजवाद के लिए साधनों की शुध्दता पर बल देते हुए उन्होंने नैतिक मूल्यों की बजाय भौतिक वादी मूल्यों को कभी भी महत्वपूर्ण नहीं माना l 
        इस अवसर पर सर्व श्री योगेश चन्द्र यादव, सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, संदीप पटेल,रविन्द्र यादव रवि,के के श्रीवास्तव, पंधारी यादव, अंसार अहमद , संगीता मालवीय, गुलाब सिंह, भोला गुप्ता , महबूब उस्मानी, साबिहा मोहानी, मुश्ताक काजमी, रमाकांत पटेल, आर. एन. यादव, अनिल यादव, राम सुमेर पाल, इंद्र नाथ मिश्रा, राम दुलार यादव, दान बहादुर मधुर,  सै०मो०अस्करी, नाटे चौधरी, कुलदीप यादव, महावीर यादव, महेंद्र निषाद, राम देव निडर, प्रभात यादव, मंजू यादव,निशा शुक्ला,पूनम पाठक,पूजा मिश्रा, प्रतिमा रावत, सुशांत चन्द्र, जितेन्द्र राज हेला, शिव प्रसाद विश्वकर्मा, सुधीर निषाद, मानिक चंद्र पटेल, त्रिभुवन यादव,मो०अज़हर,राकेश यादव, आदि नेतागण मौजूद रहे l
         


पुष्पा-अनिल समेत 4 के खिलाफ मुकदमा

यूपीः धोखाधड़ी और पैसा हड़पने के मामले में डीआईजी अनिल कुमार और उनकी पत्नी पर एफआईआर दर्ज


लखनऊ। लखनऊ में पुलिस वायरलेस विभाग के डीआईजी अनिल कुमार, उनकी पत्नी पुष्पा अनिल समेत चार लोगों के खिलाफ लोगों से पैसा हड़पने और धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। लखनऊ के महानगर थाने में पुलिस वायरलेस विभाग के डीआईजी अनिल कुमार, उनकी पत्नी पुष्पा, अनिल समेत चार लोगों के खिलाफ लोगों से पैसा हड़पने और धोखाधड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। डीआईजी पर एक सरिया व्यापारी के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है। जहां उन्होंने फ्लैट के नाम पर पीड़ित से लाखों रुपये हड़प लिए आरोप है कि डीआईजी अनिल ने अपना फ्लैट बेचा और बदले में पांच लाख रुपये एडवांस भी ले लिया। लेकिन बाद में डीआईजी ने अपनी बातों से इंकार कर दिया और पीड़ित को फ्लैट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। फ्लैट खरीददार पीड़ित व्यापारी को डीआईजी न ही पैसे वापस कर रहे हैं और न ही फ्लैट उनके नाम कर रहे हैं।
पीड़ित व्यापारी ने महानगर कोतवाली में डीआईजी अनिल कुमार और उनकी पत्नी पुष्पा अनिल समेत चार लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. इस मामले में सभी आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 448, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।             


छक्का मारा, दूसरे शहर में जाकर गिरी थी गेंद

इस भारतीय बल्लेबाज ने जड़ा ऐसा छक्का, दूसरे शहर में जाकर गिरी गेंद


लंदन। ये उस दौर की बात है जब इंडिया में क्रिकेट पनप रहा था. हमें टेस्ट क्रिकेट स्टेटस भी नहीं मिला था। यानी 1932 से पहले की बात बल्लेबाज का नाम कर्नल सीके नायडू कर्नल इसलिए क्योंकि वो होल्कर सेना में सेनापति थे। क्रिकेट में खास इंटरेस्ट और लंबे शॉट्स खेलने का गजब हुनर। ये वो वक्त था जब क्रिकेट में डिफेंस करने को ही क्रिकेट माना जाता था। छक्के मारने की कोई सोच भी नहीं पाता था।
1926 में इंग्लैंड से मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की टीम भारत आई. इसमें इंग्लैंड के पूर्व एशेज कप्तान अर्थर गिलिगन समेत कई क्रिकेटर आए। इंडिया में यहां अलग अलग धर्मों की टीमें बनीं हुईं थी। मसलन हिंदू, पारसी, मुस्लिम और रेस्ट। एक दिसंबर को हिंदू और एमसीसी के बीच बॉम्बे जिमखाना में मैच हुआ. यहां सीके नायडू ने 153 रनों की पारी खेली. 11 लंबे-लंबे छक्के और 13 चौके जड़े. अंग्रेज इस पारी को देखते रह गए। छक्के मारने के मामले में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड था। इस मैच ने सीके नायडू को सुपरहीरो बना दिया। क्रिकेट जानकार बोरिया मजूमदार के मुताबिक उस वक्त एमसीसी के मजबूत बॉलिंग लाइन अप की सीके नायडू ने बखियां उधेड़ दीं। एक के बाद एक आगे बढ़ बढ़ कर छक्के लगाए और वो मैच उस वक्त ट्रांजिस्टर में रिले हुए था। जनता उस वक्त बॉम्बे जिमखाना में खचाखच भर गई थी।
सीके नायडू की इस पारी ने एमसीसी की टीम को ये कहने पर मजबूर कर दिया कि इंडिया टेस्ट क्रिकेट में आने को तैयार है। ये भारतीय क्रिकेट में खास पड़ाव साबित हुआ। इंडिया जाने से पहले गिलिगन पटियाला के राजा भूपिंद्र सिंह से मिले। दोनों की मुलाकात दिल्ली के रोशनारा क्लब में हुई। उस वक्त भूपिंद्र सिंह भारतीय क्रिकेट के मुखिया थे। दोनों में बात हुई और फिर 1928 में बीसीसीआई बनी। इसी टीम ने इंडिया को टेस्ट स्टेटस देने की मुखालफत की और 1932 में पहली बार सीके नायडू की कप्तानी में टीम इंग्लैंड गई। उस वक्त सीके की उम्र 35 साल थी।
वहीं सीके नायडू की बेटी चंद्र नायडू ने एक इंटरव्यू में बताया है, “उस वक्त ये माहौल होता था कि कोई छत पर बैठा है, कोई पेड़ पर चढ़ा है। अगले दिन अखबारों में कार्टून छपा। जिसमें मैदान के बाहर पेड़ पर लोग बैठे हैं और कह रहे हैं। सीके हमें मत मारना। उस वक्त 95 यार्ड्स की बाउंड्री होती थीं और उसके बावजूद वो 15 फीट बाहर ही मारते थे। यानी सीके के छक्कों का कोई मुकाबला नहीं था। वो भी तब जब उस वक्त इतने अच्छे स्ट्रोकिंग के बैट नहीं होते थे। उसी वक्त का एक किस्सा हमने ये भी सुना था कि एक बार सीके नायडू ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी के मैदान पर खेलते हुए जो छक्का मारा तो गेंद मैदान के बाहर राजाबाई क्लॉक टावर पर लगी घड़ी पर जा लगी औऱ वो टूट गई।
31 अक्टूबर 1895 को नागपुर में पैदा हुए सीके ने 1915 में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था जो अगले करीब 50 साल तक जारी रही। इस दौरान सीके ने 7 इंटरनेशनल मैच ही खेले. मगर 207 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिनमें 35.94 के औसत से 11825 रन बनाए थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने इस लंबे करियर में नायडू ने 26 सेंचुरी और 58 हाफ सेंचुरी जड़ीं। साथ ही सीके नायडू की पहचान ऑफ-ब्रेक फेंकने वाले स्पिनर के रूप में भी थी जिनके नाम 411 विकेट थीं। क्रिकेट से सीके का वो जुड़ाव रहा कि 1956-57 में उन्होंने अपना आखिरी रणजी मैच 62 साल की उम्र में खेला था।
सीके नायडू का वो जलवा और पॉपुलैरिटी थी कि पहली बार अगर किसी क्रिकेटर को विज्ञापन में लाया गया तो वो सीके नायडू थे। 1941 में सीके नायडू ने बाथगेट लिवर टॉनिक का विज्ञापन किया था। ये अपने आप में बड़ी उपलब्धि थी।             


'इंदिरा गांधी' की पुण्यतिथि पर बोले राहुल

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर बोले राहुल- मेरी दादी मेरी प्रेरणास्रोत


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को शनिवार को उनकी 36 वीं पुण्यतिथि पर नमन किया और उन्हें अपने जीवन का प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया। राहुल गांधी ने ट्वीट किया असतो मा सद्गमय तमसो मा ज्योतिर्गमय मृत्यो मा अमृतमगमय यानी असत्य से सत्य की ओर। अंधकार से प्रकाश की ओर। मृत्यु से अमरत्व की ओर। दादी जीने के लिए इन शब्दों का मतलब बताने के लिए शुक्रिया। इससे पहले राहुल गांधी ने पूर्व प्रधान मंत्री के समाधि शक्ति स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।             


माफियाओं को यूके में नहीं घुसने दिया जाएगा

देहरादूनः भ्रष्टाचारियों और माफियाओं को इस राज्य में घुसने नहीं दिया जाएगाः सीएम रावत  


देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर अपना सख्त रुख अख्तियार किया है। मुख्यमंत्री ने डोईवाला में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सरकार जिस दिन से चल रही है। उस दिन से जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। कुछ भ्रष्टाचारी और माफिया पूर्व में भी मुख्यमंत्रियों को अस्थिर करने का काम करते रहे हैं। और उनके खिलाफ भी षड्यंत्र कर रहे हैं। और ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जिस दिन तक वह कुर्सी में है। उस दिन तक वह इसी सत्य निष्ठा के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारी और माफिया लोगों को राज्य में घुसने नहीं दिया जाएगा और सरकार सत्य के मार्ग पर चल रही है। और सत्य के मार्ग पर ही चलती रहेगी।


एकट्रेस पायल की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। एक्ट्रेस पायल घोष की कोरोना रिपोर्ट आई सामने, हुआ ये खुलासा एक्ट्रेस पायल घोष ने खुद को कुछ दिनों से घर में आइसोलेट कर रखा हुआ है। उन्हें ये डर सता रहा था कि कहीं वे कोरोना वायरस की चपेट में तो नहीं आ गई हैं। लेकिन अब उनके सभी डर पर ब्रेक लग गया है। एक्ट्रेस की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर की है। वे बता रही हैं कि उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था और वे निगेटिव निकली हैं। पायल कोरोना निगेटिव पायल ने ट्वीट में लिखा है। आप सभी के मैसेज के लिए शुक्रिया। मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मेरा कोविड टेस्ट हो गया है और मैं निगेटिव आई हूं। अब आप सब भी सुरक्षित रहें और हर सरकारी गाइडलाइन का पालन करें। पायल का कोरोना निगेटिव आना उनके फैन्स को राहत की सांस दे रहा है। खुद पायल भी अब खासा खुश नजर आ रही हैं। मालूम हो कि कुछ दिन पहले पायल घोष ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की सदस्यता ले ली थी। उस कार्यक्रम में खुद अठावले भी मौजूद थे। लेकिन उस कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए, ऐसे में पायल को भी खुद को आइसोलेट करना पड़ गया। बिग बॉस में नेपोटिज्म विवाद पर कुमार सानू का जवाब 'जान की नहीं की कोई मदद, वो अच्छा अनुराग के खिलाफ लड़ाई वैसे इस समय पायल घोष दूसरी वजहों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। उन्होंने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज करवा रखी है और महिला आयोग से भी मदद मांगी है। पायल ने हाल ही में ये भी दावा कर दिया था कि इस विवाद के बारे में पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान को भी जानकारी थी। उन्होंने इरफान को अपना एक दोस्त बता दिया है। खैर इस विवाद पर इरफान पठान ने रिएक्ट नहीं किया है। ऐसे में अभी पायल के दावे महज दावे ही माने जाएंगे।             


नाग-नागिन के जोड़े को देख हार्टअटैक से मौत

नाग-नागिन का जोड़ा देख एक किसान की हार्ट अटैक से मौत, गांव में फैली दहशत


सहारनपुर। यहां के नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर जट में नाग-नागिन के जोड़े को देखकर एक किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। एसडीएम के निर्देश पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंची। वहीं टीम नाग-नागिन के जोड़े को पकड़कर ले गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव फतेहपुर जाट निवासी रजत कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह उठा तो उसने अपने घर के बराबर में ही बने किसान वीरेंद्र सिंह के मकान की दीवार में नाग-नागिन का जोड़ा देखा। उसने तुरंत ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। इस दौरान किसान वीरेंद्र चौधरी भी नाग-नागिन को देखने के लिए वहां आ गए। नाग-नागिन वीरेंद्र सिंह के मकान की पिछली साइड में दीवार में ही फंसे हुए थे।
बताया जाता है कि वीरेंद्र को नाग-नागिन का जोड़ा देखते हुए गहरा आघात लगा और कुछ देर बाद उसे अचानक आर्ट अटैक आ गया। अटैक आने पर उसको अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीएम हिमांशु नागपाल को दी। एसडीएम के निर्देश पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम ने ग्रामीण की मदद से दीवार में फंसे दोनों सांपों के मुंह को एक यंत्र से दबाकर बमुश्किल बाहर निकाला। नाग-नागिन के जोड़े की दहशत इस कदर थी कि एक ओर जहां एक मौत हो गई थी। वहीं ग्रामीण किसी तरह इस जोड़े को गांव से बाहर निकाले जाने की मांग कर रहे थे। वन विभाग की टीम ने दोनों सांपों को निकालकर एक बोरे में बंद कर लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वहीं किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।             


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...