शनिवार, 31 अक्तूबर 2020

महापुरुषों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

देश के महापुरुषों महर्षि बाल्मीकि, सरदार पटेल, आचार्य नरेंद्र देव की जयन्ती पर सपाईयों ने अर्पित किए पुष्प


 बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। देश के महापुरुषों महर्षि बाल्मीकि, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं समाजवादी चिन्तक आचार्य नरेंद्र देव की जयन्ती आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में मनाई गई l सपा जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में सभी महापुरुषों के जीवन दर्शन और सामाजिक, राजनीतिक प्रसंगों की चर्चा करते हुए  सपा नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इन महापुरुषों के चित्र पर फूल माला अर्पित कर नमन करते हुए इनके विचारों को आज भी प्रासंगिक बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया l कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव संदीप सिंह पटेल ने किया l 
     महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, पूर्व सांसद धर्म राज पटेल, नागेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व मंत्री हीरामणि पटेल,आदि वक्ताओं ने महर्षि बाल्मीकि जी को आदि कवि बताते हुए कहा कि व्यक्ति के जीवन में संगति और तप का महत्वपूर्ण योगदान होता है l महर्षि बाल्मीकि ने हजारों वर्ष की तपस्या के बाद जो ज्ञान प्राप्त किया उससे विश्व के सबसे प्राचीन संस्कृत भाषा में लिखे गए महाकाव्य “रामायण ” की रचना हुई l लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी को देश की एकता और अखंडता का वाहक बताते हुए कहा कि भाजपा जिस आर. एस. एस. के इशारे पर काम कर रही है ऐसे संगठन पर सरदार पटेल जी ने प्रतिबंध लगाने की मांग की थी l 
    पूर्व प्रदेश प्रवक्ता के. के. श्रीवास्तव ने आचार्य नरेंद्र देव को धर्म निरपेक्ष राष्ट्रवाद का पोषक बताते हुए कहा कि वह भारतीय धर्म को एक विशाल और उदार धर्म मानते थे जहां आज भी विश्वास है कि स्वर्ग और मोक्ष की प्राप्ति के अनेक मार्ग हैं l प्रत्येक व्यक्ति को अपने अपने ढंग से इसके लाभ को प्राप्त करने की स्वतंत्रता है l समाजवाद के लिए साधनों की शुध्दता पर बल देते हुए उन्होंने नैतिक मूल्यों की बजाय भौतिक वादी मूल्यों को कभी भी महत्वपूर्ण नहीं माना l 
        इस अवसर पर सर्व श्री योगेश चन्द्र यादव, सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, संदीप पटेल,रविन्द्र यादव रवि,के के श्रीवास्तव, पंधारी यादव, अंसार अहमद , संगीता मालवीय, गुलाब सिंह, भोला गुप्ता , महबूब उस्मानी, साबिहा मोहानी, मुश्ताक काजमी, रमाकांत पटेल, आर. एन. यादव, अनिल यादव, राम सुमेर पाल, इंद्र नाथ मिश्रा, राम दुलार यादव, दान बहादुर मधुर,  सै०मो०अस्करी, नाटे चौधरी, कुलदीप यादव, महावीर यादव, महेंद्र निषाद, राम देव निडर, प्रभात यादव, मंजू यादव,निशा शुक्ला,पूनम पाठक,पूजा मिश्रा, प्रतिमा रावत, सुशांत चन्द्र, जितेन्द्र राज हेला, शिव प्रसाद विश्वकर्मा, सुधीर निषाद, मानिक चंद्र पटेल, त्रिभुवन यादव,मो०अज़हर,राकेश यादव, आदि नेतागण मौजूद रहे l
         


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...