शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

अष्टमी के पावन पर्व पर कन्याओं की पूजा-अर्चना

अष्टमी एवं नवमी के पावन पर्व पर कन्याओं का किया गया पूजन अर्चन


प्रयागराज। नवरात्रि के अष्टमी एवं नवमी तिथि पर गोल्डन क्लब दुर्गा पूजा कमेटी की तरफ से बहादुरगंज स्थित सर्वाय इंटर कॉलेज मे दुर्गा पूजा पंडाल में हवन पूजन एवं कन्या पूजन का कार्यक्रम किया गया। गोल्डन क्लब दुर्गा पूजा दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष जय शरण गुप्ता ने बताया नौ दिन से चल रही शक्ति और साधना के अवसर पर मां दुर्गा जी की अष्टमी शक्ति मोक्ष और फल दायिनी है। इसलिए आज कन्याओं का पूजन एवं सम्मान किया जाता है। यह एक अद्भुत संस्कृति है जो बेटियों को जीवन जीने का अधिकार, गरिमा सम्मान, शिक्षा और संरक्षण देने का संदेश देती है। मां के अष्टम दिन पावन पर्व पर पूजा संपन्न किया गया और इसी क्रम में कन्या भोज के साथ कोरोना महामारी से बचने का उपाय बताते हुए मास्क का वितरण करने के साथ भोग प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जय शरण गुप्ता कृष्णा गुप्ता मोनू गुप्ता रिंकू वर्मा एवं क्षेत्रीय नागरिक गण मौजूद थे।               


दुर्गा के अष्टम रूप पर सबका मन मग्न हो गया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार 


हापुड़़। माता के नवरात्रों की अष्टमी के पर्व पर छोटी कन्याओं को भोजन कराने का माता के आशीर्वाद से सौभाग्य प्राप्त हुआ। कुंआर के नवरात्रों में, अष्टमी के उपलक्ष परिवार सहित छोटी कन्याओं को माता के आशीर्वाद से भोजन कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माता के नवरात्रे चल रहे हैं। माता के नवरात्रों का बड़ा ही महत्व माना गया है। जिसको लेकर छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी बड़े उत्साह वर्धन के साथ माता को मनाने के लिए उपवास रखते हैं और 9 दिन तक माता की आस लगाकर बैठते हैं, ताकि माता इन 9 दिनों में हमारे घर पर आए और अपने भक्तों को व नन्हे मासूम बच्चों को आशीर्वाद देकर अपनी इस फुलवारी को खिलाएं। आज माता के नवरात्रों की अष्टमी है। कुछ लोग अष्टमी को ही घर पर पूजन कर छोटी कन्याओं को भोजन करा कर समापन करते हैं, तो कुछ लोग अष्टमी के बाद नोवमी को  माता के उपवास का समापन कर छोटी कन्याओं को भोजन कराते हैं, बड़ा ही महत्व माना गया है और माना जाता है, जब छोटी मासूम कन्याओं को अपने घर भोजन करते है और परिवार के लोगों को बड़ा गर्व महसूस होता है और माता के आशीर्वाद से सौभाग्य प्राप्त होता है। आज अष्टमी के मौके पर प्रवीन कुमार पत्रकार और उनके परिवार को छोटी मासूम कन्याओं को भोजन कराने का माता के आशीर्वाद से सौभाग्य प्राप्त हुआ।                 


मिठाई विक्रेताओं पर करम,खाद-आपूर्ति विभाग

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, वीण कुमार


दीपावली की मिठास में सिंथेटिक मिठाई बनाने वाले माफियाओं की कड़वाहट, लेकिन गढ़मुक्तेश्वर खाद्य विभाग दीपावली की मिठास में कड़वाहट घोलने वाले माफियाओं पर क्यों है मेहरबान


गढ़मुक्तेश्वर/ हापुड़। दशहरा एवं दीपावली पर्व के मद्देनजर सिंथेटिक मिठाई बनाने वालों के हौसले बुलंद दीपावली की मिठास में बराबर कड़वाहट घोल रहे है। सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के गांव रझैटी वेट अठसैनी सरूरपुर रझैडा आदि दर्जनों गांव में सिंथेटिक दूध एवं मावे से मिठाई बनाने का कारोबार बहुत बड़े पैमाने पर चल रहा है। और सिंथेटिक बंगाली रसगुल्ला बनाने के लिए अंतर जनपदों में मशहूर गांव रझैटी मेें आज भी दर्जनों की संख्या में सिंथेटिक मिठाई माफिया मिठाई बनाने को लेकर रात-दिन एक किए हुए हैं। जहां से प्रतिदिन दूध की कैनो एवं प्लास्टिक के खाली डब्बे में भरकर अंतर जनपदों के लिए सप्लाई जारी है और क्षेत्र में भी स्थित ब्रांडेड ऊंची दुकान फीके पकवान वाली कहावत के साथ इन दुकानो पर माफियाओं के द्वारा बहुत बड़े पैमाने पर सिंथेटिक मिठाइयों की खेफ उतारी जा रही है। यह क्षेत्र अपने आप में सफेद दूध एवं सफेद रसगुल्ले का काला कारोबार करने के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। लेकिन फिर भी खाद्य विभाग इन पर आखिर मेहरबान क्यों हैं। दबी जबान में ग्रामीणों का कहना है कि इन माफियाओं के द्वारा खाद्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा वसूली करने के लिए अपने पास रखे गए प्राइवेट आदमी के द्वारा क्षेत्र से वसूली करके अपने अधिकारियोंं की आंखों पर प्रत्येक माह चांदी का चश्मा पहना दिया जाता है। जिसकी चमक में कुछ भी नहीं दिखाई देता है।           


रेलवे की लापरवाही का दंश झेल रहें ग्रामीण

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


हमें नहीं अपनी जान की परवाह, हमारे लिए रेलवे के नियम नहीं रखते कोई मायने अपनी तो यूं ही फाटक के नीचे से निकलेगी बाइक आखिर रेलवे विभाग इन सिरफिरे बाइक सवारों पर कब करेगा कार्यवाही


गढ़मुक्तेश्वर/ हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अठसैनी सरूरपुर ब्रहमगगढी नवादा कला सिंभावली फरीदपुर राजपुर गांव में प्रवेश करने के लिए रेलवे फाटक को क्रॉसिंग करने को लेकर पूर्व में भी हो चुकी है, कई घटनाएं। लेकिन फाटक बंद होने पर अपनी जान की परवाह किये बगैर अपनी बाइक को नीचे से निकालने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, गौरतलब रहे कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फाटक संख्या 59c पर 1 सप्ताह पूर्व जबकि एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो चुकी।इन सिरफिरे बाइक सवारों के लिए रेलवे के नियम नहीं रखते हैं। कोई मायने आखिर रेलवे विभाग इन सिरफिरे बाइक सवारों के खिलाफ कब चलाएगा अभियान कब होगी। इनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही। वही नाम नहीं छापने की शर्त पर एक फाटक पर तैनात कर्मचारी द्वारा बताया गया है कि फाटक बंद करने के बावजूद नीचे से बाइक निकालने को मना करने पर यह सिरफिरे मारपीट तक करने पर हो जाते हैं उतारू।           


हापुड़ः विकास कार्यों की जांच को आईं टीम

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार 


गढ़मुक्तेश्वर विकास कार्यों की जांच को पहुंची अधिकारियों की टीम


हापुड़/ गढ़मुक्तेश्वर। गढ़मुक्तेश्वर के गांव वैट में विकास कार्यों की जांच को लेकर सरगर्मी बढ़ीं। आपको बता दें पंचायत की पंचवर्षीय योजना के अंतिम वर्ष में गांवों में प्रधान‌ द्वारा कराये गये विकास कार्यों में धांधली दिखनी शुरू हो जाती है। ऐसा ही मामला गढमुक्तेश्वर के‌ वैट में कृषि अधिकारी जांच अधिकारी के रूप में पहुंचे।जहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। ग्राम प्रधान शमीम बैगम द्वारा कराये गये विकास कार्यों में ग्रामीण इस्तकार और निहायत अली ने अपील दाखिल कर विकास कार्यों की जांच कराने की मांग की। जिसके चलते वैट में जांच अधिकारियों की टीम ने वैट में शुक्रवार को पहुंचकर भौतिक जांच की जिसके बाद रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित कर दी जायेेेगी। वहीं गढमुक्तेश्वर के अल्लीपर में भी शुक्रवार को चौथी बार ग्राम प्रधान द्वारा कराये गये विकास कार्यों की जांच के लिए उद्यान विभाग के अधिकारी अल्लीपर पहुंचे। जांच टीम के पड़ताल शुरू होने पर अल्लीपुर में उस समय गहमागहमी हो गयी जब प्रधान पक्ष ने कहा कि शिकायत कर्ता ही अपना पक्ष रखेंगे दूसरा कोई नहीं बोलेगा। इस पर हुई गहमागहमी के चलते पुलिस टीम ने सबको खदेड़ते हुये दोनों पक्षों की रजामंदी से शिकायत कर्ता और प्रधान मौजूद रहेंगे।
जिसके बाद जांच अधिकारियों ने रास्तों पर फीता डालकर जांच शुरू कर दी और देर शाम तक भौतिक जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर दी जायेगी कर इतिश्री हो गयी।             


निगम की ज़मीन तलाशने निकले कर्मचारी

अंकित गोस्वामी


गाजियाबाद। अधिकारी अगर ईमानदार हो तो उसका असर देर से ही सही मगर पूरे विभाग पर पड़ता है। कुछ ऐसा ही गाज़ियाबाद नगर निगम में भी नज़र आ रहा है। आईएएस महेंद्र सिंह तंवर के कार्यभार संभालते ही निगम की कार्यप्रणाली में भी अंतर नज़र आना शुरू हो गया है। निगम के अधिकारी अब जगह-जगह पहुँचकर अपनी जमीन पर से अवैध कब्जे हटवाने में लगे हैं।                 


गाजियाबादः चलती मोटर साइकिल में लगी आग

 रोशन कुमार


गाजियाबाद। लाइन पार (विजय नगर) को गाज़ियाबाद शहर से जोड़ने वाले गौशाला अंडरपास पर आज सुबह एक चलती मोटर साइकिल में आग लग गई। मोटर साइकिल दिलीप नाम का युवक चला रहा था। देखते ही देखते आग पूरी बाइक पर फैल गई और दिलीप ने जैसे-तैसे कूद कर अपनी जान बचाई। दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मची रही।               


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...