शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

रेलवे की लापरवाही का दंश झेल रहें ग्रामीण

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार


हमें नहीं अपनी जान की परवाह, हमारे लिए रेलवे के नियम नहीं रखते कोई मायने अपनी तो यूं ही फाटक के नीचे से निकलेगी बाइक आखिर रेलवे विभाग इन सिरफिरे बाइक सवारों पर कब करेगा कार्यवाही


गढ़मुक्तेश्वर/ हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अठसैनी सरूरपुर ब्रहमगगढी नवादा कला सिंभावली फरीदपुर राजपुर गांव में प्रवेश करने के लिए रेलवे फाटक को क्रॉसिंग करने को लेकर पूर्व में भी हो चुकी है, कई घटनाएं। लेकिन फाटक बंद होने पर अपनी जान की परवाह किये बगैर अपनी बाइक को नीचे से निकालने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, गौरतलब रहे कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फाटक संख्या 59c पर 1 सप्ताह पूर्व जबकि एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो चुकी।इन सिरफिरे बाइक सवारों के लिए रेलवे के नियम नहीं रखते हैं। कोई मायने आखिर रेलवे विभाग इन सिरफिरे बाइक सवारों के खिलाफ कब चलाएगा अभियान कब होगी। इनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही। वही नाम नहीं छापने की शर्त पर एक फाटक पर तैनात कर्मचारी द्वारा बताया गया है कि फाटक बंद करने के बावजूद नीचे से बाइक निकालने को मना करने पर यह सिरफिरे मारपीट तक करने पर हो जाते हैं उतारू।           


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...