शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

दुर्गा के अष्टम रूप पर सबका मन मग्न हो गया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी, प्रवीण कुमार 


हापुड़़। माता के नवरात्रों की अष्टमी के पर्व पर छोटी कन्याओं को भोजन कराने का माता के आशीर्वाद से सौभाग्य प्राप्त हुआ। कुंआर के नवरात्रों में, अष्टमी के उपलक्ष परिवार सहित छोटी कन्याओं को माता के आशीर्वाद से भोजन कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। माता के नवरात्रे चल रहे हैं। माता के नवरात्रों का बड़ा ही महत्व माना गया है। जिसको लेकर छोटे-छोटे मासूम बच्चे भी बड़े उत्साह वर्धन के साथ माता को मनाने के लिए उपवास रखते हैं और 9 दिन तक माता की आस लगाकर बैठते हैं, ताकि माता इन 9 दिनों में हमारे घर पर आए और अपने भक्तों को व नन्हे मासूम बच्चों को आशीर्वाद देकर अपनी इस फुलवारी को खिलाएं। आज माता के नवरात्रों की अष्टमी है। कुछ लोग अष्टमी को ही घर पर पूजन कर छोटी कन्याओं को भोजन करा कर समापन करते हैं, तो कुछ लोग अष्टमी के बाद नोवमी को  माता के उपवास का समापन कर छोटी कन्याओं को भोजन कराते हैं, बड़ा ही महत्व माना गया है और माना जाता है, जब छोटी मासूम कन्याओं को अपने घर भोजन करते है और परिवार के लोगों को बड़ा गर्व महसूस होता है और माता के आशीर्वाद से सौभाग्य प्राप्त होता है। आज अष्टमी के मौके पर प्रवीन कुमार पत्रकार और उनके परिवार को छोटी मासूम कन्याओं को भोजन कराने का माता के आशीर्वाद से सौभाग्य प्राप्त हुआ।                 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...