सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

बाराबंकीः सड़क हादसे में मासूम की मौत

बाराबंकी: सड़क हादसे में पांच माह की मासूम की मौत


बाराबंकी। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे मे पांच माह के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीतापुर जनपद के थाना रामपुर कला के ग्राम सेमरा निवासी सर्वजीत यादव सोमवार को बाइक से अपनी पत्नी दीपा यादव 20 वर्ष व पांच माह की पुत्री आरोही के साथ बाबागंज कस्बा में रिश्तेदारी में जा रहे थे।                 


बचाव-उपचार की प्रभावशाली प्रणाली बनाएं

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में कमी आने पर संतोष व्यक्त करते हुए महामारी से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। वह आज यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में ‘अनलॉक’ व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनपद लखनऊ में कोविड-19 के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जानी चाहिए। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोविड अस्पतालों से नियमित संवाद रखें तथा लोगों के ठीक होने की दर को और बेहतर करने का प्रयास करें। योगी ने बैठक में इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान क्रय केन्दों का नियमित निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को कोई असुविधा न हो।             


रोग-तनाव को लेकर 1 दिवसीय सेमिनार आयोजित

भीखी। शहीद भगत सिंह यादगारी लाइब्रेरी में साहित्य कला मंच और तर्कशील सोसायटी की ओर से मानसिक रोग व बढ़ रहे तनाव के बारे में एक दिवसीय सेमिनार करवाया गया। इसमें मुख्य अतिथि साहित्यकार श्याम सुंदर थे। समागम की प्रधानगी पंजाब पुलिस के रिटायर्ड आइजी अमर सिंह चहल ने की। श्याम सुंदर ने लोगों में बढ़ रहे मानसिक रोग तथा बढ़ रहे तनाव संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोगों में बढ़ रहे तनाव और मानसिक परेशानी का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा कि साहित्य से जुड़कर हम लोग अंधविश्वास से दूर रह सकते हैं। रिटायर्ड आइजी अमर सिंह चहल ने कहा कि साहित्य के साथ जुड़कर हम अपने समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अंधविश्वास से मानव जुर्म की ओर बढ़ जाता है। मानसिक परेशानी के चलते कई घटनाओं को अंजाम देता है। पुस्तकें पढ़ने से मनुष्य काफी हद तक इन अंधविश्वास से दूरी बनाने में सफल होता है।                 


20 लाख की लागत से तैयार होगी सिविल लाइन

सोनीपत। कबीरपुर स्थित हरिजन बस्ती में सीवर लाइन डालने का काम शुरू हो गया। क्षेत्र में 20 लाख रुपये की लागत से सीवर लाइन दबाई जाएगी। इस 500 मीटर की सीवर लाइन से आसपास की गलियों को सीवर समस्या से छुटकारा मिलेगा। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने पाइल लाइन दबाने के कार्य का शुभारंभ किया।


चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री इमरती देवी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से ‘आइटम‘ वाली टिप्प्णी किए जाने के मामले में सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर जरूरी कार्रवाई की मांग की। आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस मामले में कमलनाथ से जवाब मांगा। बयान में कहा गया है, ‘‘खबरों के माध्यम से पता चला है कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के डबरा में एक सभा के दौरान एक महिला मत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। आयोग एक नेता की ओर से दिए गए इस गैरजिम्मेदाराना और अपमाजनक बयान की कड़ी निंदा करता है।’’ महिला आयोग के मुताबिक, इस मामले में जरूरी कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया है। इससे पहले, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा था कि आयोग कमलनाथ को नोटिस भेज रहा है और चुनाव आयोग को भी पत्र लिख रहा है।


गौरतलब है कि इमरती देवी के खिलाफ डबरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कमलनाथ ने रविवार को कहा था, ‘‘डबरा से सुरेश राजे जी हमारे उम्मीदवार हैं। सरल स्वभाव के, सीधे-सादे हैं। ये तो उसके जैसे नहीं हैं। क्या है उसका नाम?’’


इसी बीच वहां मौजूद जनता जोर-जोर से ‘इमरती देवी’, ‘इमरती देवी’ कहने लगी। इसके बाद कमलनाथ ने हंसते हुए कहा, ‘‘मैं क्या उसका (डबरा की भाजपा प्रत्याशी का) नाम लूं। आप तो उसको मेरे से ज्यादा पहचानते हैं। आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। ये क्या आइटम है?’’ गौतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के विश्वस्त 21 विधायकों ने मार्च में कांग्रेस और राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इन विधायकों में इमरती देवी भी शामिल हैं। इस घटनाक्रम के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में तीन नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी।


शासकीय कार्यालय में शराब पीने का मामला

कोंडागांव। शासकीय कार्यालय में देर रात तक शराब पीने का मामला सामने आया है। कुछ कर्मचारियों पर कार्यालय समय के बाद देर रात तक शासकीय कार्यालय में शराबखोरी करने की शिकायत आई थी। शराबखोरी की शिकायत पर कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। इस पर जांच करते अवैध रूप से मदिरापान करने वाले कर्मचारियों की पहचान कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ अधिकारी को कार्रवाई सुनिश्चित कर कलेक्टर को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र दिया गया है।               


इमरती देवी पर की गई टिप्पणी पर दी सफाई

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा नेता इमरती देवी पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर अब सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इमरती देवी का नाम याद नहीं आ रहा था इसलिए उन्होंने आइटम बोल दिया। बता दें कि डबरा विधानसभा सीट में आयोजित एक जनसभा में कमलनाथ ने कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को आइटम कह दिया। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा,'शिवराज सिंह तो बहाना ढूंढ रहे हैं, बैठ गए अनशन पर कि मैंने किसी का अपमान किया। कमलनाथ ने कहा कि मैं किसी का अपमान नहीं करता, मैं तो सच्चाई के साथ आपकी पोल खोलता हूं। बता दें कि कमलनाथ आज खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इमरती पर दिए गए बयान पर सफाई दी और साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला। बता दें कि इस टिप्पणी पर बीजेपी के बाद खुद इमरती देवी ने कमलनाथ पर पलटवार किया है। इसके साथ ही इमरती देवी ने सोनिया गांधी से कमलनाथ को पार्टी से निकालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता के इस बयान से वह आहत हुई हैं। वह हमेशा कमलनाथ को अपना बड़ा भाई मानती रही हैं लेकिन वह राक्षस निकले।              


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...