शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की मांग

अनिश्चितकालीन धरना 16 दिनों से है। जारी बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की मांग।


राहुल चौबे
सुकमा। जिला मुख्यालय में ऑल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन।ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन विगत 29 सितम्बर से नागरिक आपूर्ति निगम विभाग में लेखापाल पद पर कार्यरत तुलाराम नाग को बिना किसी कारण व सूचना के नौकरी से हटा दिए। इसके विरोध में तुलाराम नाग को पुन। नियुक्त करने स्थानीय बेरोजगारों रोजगार दिया जाने की की मांग को लेकर विगत 16 दिनों से धरने में बैठे हैं। इसके समर्थन में कोन्टा ब्लाक के महिला फेडरेशन पहुंचकर तुलाराम नाग को पुन। नियुक्ति करने की मांग की। महिला फेडरेशन ने कहा मांग व धरना के साथ है। और साथ रहेंगे हम सब अपने हक अधिकार कि लड़ाई तेज करने की बात कही है। इस दौरान अखिल भारतीय महिला फेडरेशन के ब्लाक उपाध्यक्ष ललिता सरियम सचिव ओयाम गंगोत्री, कोषाध्यक्ष लीना ओयाम अनिश्चित कालीन धरना की समर्थन में बैठे रहे। इस दौरान एआईएसएफ।एआईवायएफ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।            


हटकेः युवक की जेब में फटा 'मोबाइल फोन'

दिल दहला देने वाला मामलाः युवक की जेब में फटा मोबाइल फोन, गुप्तांग में आई चोट लोगों ने ऐसे बचाई जान।


नरेश राघानी


राजस्थान। राज्य से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। भरतपुर जिले में एक 18 साल के युवक की जेब में पड़ा मोबाइल फोन अचानक फट गया। बताया जा रहा है। कि फोन की बैटरी इतनी गर्म हो गई थी। कि मोबाइल फट गया। मोबाइल के फटने से युवक के कपड़ों में आग लग गई, जिसको मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह मिट्टी डाल कर बुझाया और गंभीर हालत में घायल हुए युवक को आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया जहां अब उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। क्यों फट जाता है। मोबाइल आपने पहले भी फोट के फटने की घटनाओं के बारे में जरूर सुना होगा, पर क्या आप जानते और समझते है। कि ये कितना जानलेवा साबित हो सकता है। फोन की बैटरी लिमिट से ज्यादा अगर गर्म हो जाती है। तो अकसर ऐसी घटनाएं सामने आती है। फोन के इस्तेमाल पर सभी को नजर रखनी चाहिए। आपके मोबाइल के अधिक इस्तेमाल करने से मोबाइल की बैटरी गर्म हो जाती है। जिससे फटने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आपको लगे कि आपका फोन गर्म हो गया है। तो मोबाइल को कुछ समय के लिए खुद से दूर रख दें। जब तक वो नॉर्मल स्थिति में नहीं आ जाता। आपका गर्म मोबाइल हाथ में रखना, कान पर लगा कर बात करना, कहीं ऐसी जगह रखना जहां आसपास लोग मौजूद हो ये जानलेवा साबित हो सकता है।             


दबाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकेः कोहली

हम दबाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकेः विराट


नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने कहा है। कि उनकी टीम दबाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी। बेंगलुरु ने पंजाब को 172 रन का लक्ष्य दिया था। पंजाब ने कप्तान लोकेश राहुल के 49 गेंदों में एक चौका और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 61 और क्रिस गेल के 53 रन की पारी की बदौलत दो विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया। बेंगलुरु की ओर से विराट ने सर्वाधिक 48 रन बनाए।
विराट ने कहा यह हार थोड़ी आश्यर्यचकित करने वाली है। हम दबाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन अंत में पंजाब ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। एबी डीविलियर्स को नंबर छह पर उतराने के फैसले पर हमने चर्चा की थी। और ऐसा बाएं हाथ दाएं हाथ के संयोजन के कारण किया गया। कई बार कुछ फैसले आपके अनुमान के विपरीत हो जाते हैं। लेकिन मेरे ख्याल से 170 सही स्कोर था। उन्होंने कहा हमारी योजना शुरुआत से बड़े शॉट खेलने की थी। लेकिन हम उनपर दबाव नहीं डाल पाए। हमें अपने गेंदबाजी विभाग पर गर्व था। लेकिन इस मैच में यह विभाग असफल रहा। लेकिन इस मैच में कुछ सकारात्मक बात भी हुई। ईमानदारी से कहूं तो युजवेंद्र चहल से मेरी कोई बात नहीं हुई। चीजें लगातार रोमांचक हो रही थी।             


'कोरोना काल' में भी लड़ रहा है भारत

कोरोना काल में कुपोषण के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा भारतः मोदी।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में विकसित आठ फसलों की 17 जैव-संवर्धित किस्में राष्ट्र को समर्पित की। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड फूड डे की शुभकामनाएं देते हुए कुपोषण के खिलाफ भारत के प्रयासों को बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दुनियाभर में जो लोग कुपोषण को दूर करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। मैं उन्हें भी बधाई देता हूं। इन सभी के प्रयासों से ही भारत कोरोना के इस संकटकाल में भी कुपोषण के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ रहा है। भारत के हमारे किसान साथी, हमारे अन्नदाता, हमारे कृषि वैज्ञानिक, हमारे आंगनबाड़ी-आशा कार्यकर्ता, कुपोषण के खिलाफ आंदोलन का आधार हैं। इन्होंने अपने परिश्रम से जहां भारत का अन्न भंडार भर रखा है। वहीं दूर-सुदूर, गरीब से गरीब तक पहुंचने में ये सरकार की मदद भी कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को इस वर्ष का नोबल शांति पुरस्कार मिलना भी एक बड़ी उपलब्धि है। भारत को खुशी है। कि इसमें भी हमारी साझेदारी और हमारा जुड़ाव ऐतिहासिक रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 2014 के बाद देश में नए सिरे से प्रयास शुरू किए गए। हम इंटीग्रेटेड और होलिस्टिक अप्रोच लेकर आगे बढ़े। तमाम अवरोधों को समाप्त करके हमने एक मल्टी डायमेंशनल रणनीति पर काम शुरू किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते कुछ महीनों में पूरे विश्व में कोरोना संकट के दौरान भुखमरी-कुपोषण को लेकर अनेक तरह की चचार्एं हो रही हैं। बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स अपनी चिंताएं जता रहे हैं। कि क्या होगा, कैसे होगा। इन चिंताओं के बीच, भारत पिछले 7-8 महीनों से लगभग 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहा है। इस दौरान भारत ने करीब-करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपए का खाद्यान्न गरीबों को मुफ्त बांटा है।             


एसआईटी शासन को सौंप सकती है रिपोर्ट

हाथरस कांडः एसआईटी जल्द सौंप सकती है शासन को अपनी रिपोर्ट


हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के दौरान मारपीट तथा उसकी मौत के कारणों की जांच कर रही प्रदेश सरकार की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने अपनी पड़ताल पूरी कर ली है। अब यह टीम प्रदेश सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी। माना जा रहा है। कि जल्द टीम अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। हालांकि एसआईटी की टीम अभी भी हाथरस में है। सूत्रों की मानें तो एसआईटी का समय एक बार और बढ़ाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, एसआईटी को 30 सितंबर को हाथरस कांड में पुलिस की भूमिका की जांच के लिए भेजा गया था। उसे सात दिनों में अपनी जांच पूरी करने को कहा गया था। लेकिन जांच के दौरान नए नए तथ्य सामने आने के बाद एसआईटी का समय 10 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया। सूत्रों का कहना है। कि एसआईटी ने अपनी जांच पूरी करने के लिए और समय मांगा है। फिलहाल एसआईटी की टीम हाथरस में ही है। इस बाबत गृह विभाग के अधिकारी भी अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं। हाथरस कांड की जांच करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई। गृह सचिव भगवान स्वरूप के नेतृत्व में डीआइजी चंद्रप्रकाश तथा एसपी पूनम ने इस प्रकरण की जांच शुरू की। एसआईटी ने अपनी पड़ताल के दौरान हाथरस के बुलगड़ी गांव में सौ से अधिक लोगों के बयान दर्ज करने के साथ चंदपा थाना के कर्मियों, हाथरस जिला अस्पताल तथा अलीगढ़ के मेडिकल कालेज प्रबंधन से भी बात की।
बुलगड़ी गांव में बयान दर्ज कराने वालों में पीड़ित परिवार के सदस्य, सभी आरोपी व उनके परिवार के लोगों के साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकारी शामिल हैं। एसआईटी की जांच अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। एसआईटी ने पुलिस अधिकारियों कर्मियों के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष के लोगों से कई अहम जानकारियां हासिल की हैं। एसआईटी ने गांव के 40 लोगों को भी नोटिस देकर बुलाया है। हालांकि कुछ लोग अभी तक एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए हैं। बृहस्पतिवार को एसआईटी ने फिर कुछ लोगों से पूछताछ की और छानबीन की। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में एसआईटी अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंप देगी। ज्ञात हो कि हाथरस के बुलगड़ी गांव में 14 सितंबर को दलित युवती के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इस दौरान मारपीट में गंभीर रूप से घायल दलित युवती ने 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था। उसके बाद जिस तरह हाथरस में आनन-फानन में युवती का अंतिम संस्कार किया गया उसपर काफी विवाद हुआ था। ज्यादा हो हल्ला के बीच योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तत्काल तीन सदस्यीय एसआइटी का गठन किया गया। एसआईटी की शुरूआती जांच के आधार पर ही हाथरस के एसपी विक्रांतवीर तथा सीओ को सस्पेंड किया गया था।             


मायावती ने किया योगी सरकार पर हमला

बलिया हत्याकांड मामले को लेकर मायावती का योगी सरकार पर हमला, यूपी की कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी। 


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ( बीएसपी ) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बलिया के रेवती थानाक्षेत्र के दुर्जनपुर गांव की घटना को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। मायावती ने ट्विटर के माध्यम से शुक्रवार को लिखा कि यूपी में बलिया की हुई घटना अति-चिन्ताजनक तथा अभी भी महिलाओं व बच्चियों पर आए दिन हो रहे उत्पीड़न आदि से यह स्पष्ट हो जाता है। कि यहां कानून-व्यवस्था काफी दम तोड़ चुकी है। सरकार इस ओर ध्यान दे तो बेहतर होगा। बसपा की यह सलाह। गौरतलब हो कि मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलिया में सरकारी कोटे की दुकान को लेकर हुए विवाद में कथित तौर पर बीजेपी नेता धर्मेंद्र सिंह ने एसडीएम और सीओ के सामने एक युवक की गोली मारकर हत्‍या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस मामले में सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मौके पर मौजूद एसडीएम सीओ और अन्‍य अधिकारियों-पुलिसकर्मियों को तत्‍काल प्रभाव से सस्‍पेंड करने का आदेश दे दिया है।             


भारत में मिला दो सिर वाला 'दुर्लभ शार्क'

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रकृति में कुछ चीजों ऐसी होती हैं, जिसके बारे में हमें कोई अंदाजा या ज्ञान नहीं होता है लेकिन जब हम उसे देखते हैं तो चौंक जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ महाराष्ट्र के पालघर में, जहां एक मछुआरे ने दो सिर वाले शार्क के बच्चे को पकड़ा जो बेहद ही दुर्लभ दिख रहा था। सतपति गांव के मछुआरे नितिन पाटिल ने इस छोटी मछली को अपने जाल में फंसा लिया।शार्क मछली के बच्चे के दो सिर देखकर वो भी हैरान रह गए और तस्वीरें लेने के बाद उसे फिर से समुद्र में छोड़ दिया।वैज्ञानिकों के मुताबिक इस दुर्लभ शार्क के दो सिर होने का कारण आनुवंशिक समस्या हो सकती हैं। अब दो सिर वाले शार्क मछली के बच्चे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।                           


हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...