शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की मांग

अनिश्चितकालीन धरना 16 दिनों से है। जारी बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की मांग।


राहुल चौबे
सुकमा। जिला मुख्यालय में ऑल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन।ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन विगत 29 सितम्बर से नागरिक आपूर्ति निगम विभाग में लेखापाल पद पर कार्यरत तुलाराम नाग को बिना किसी कारण व सूचना के नौकरी से हटा दिए। इसके विरोध में तुलाराम नाग को पुन। नियुक्त करने स्थानीय बेरोजगारों रोजगार दिया जाने की की मांग को लेकर विगत 16 दिनों से धरने में बैठे हैं। इसके समर्थन में कोन्टा ब्लाक के महिला फेडरेशन पहुंचकर तुलाराम नाग को पुन। नियुक्ति करने की मांग की। महिला फेडरेशन ने कहा मांग व धरना के साथ है। और साथ रहेंगे हम सब अपने हक अधिकार कि लड़ाई तेज करने की बात कही है। इस दौरान अखिल भारतीय महिला फेडरेशन के ब्लाक उपाध्यक्ष ललिता सरियम सचिव ओयाम गंगोत्री, कोषाध्यक्ष लीना ओयाम अनिश्चित कालीन धरना की समर्थन में बैठे रहे। इस दौरान एआईएसएफ।एआईवायएफ के कार्यकर्ता उपस्थित थे।            


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...