गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

अंतिम चरण के चुनाव के लिए नामांकन किया

कटिहार। जिले में तीसरे और अंतिम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को किसी प्रत्याशी ने मनिहारी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन नहीं किया। नामंकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही। कार्यालय परिसर के चारों ओर बैरिकेडिग कर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। नामांकन प्रपत्र भरने के लिए बुधवार को नागेंद्र चन्द्र मंडल व रामेश्वर हेम्ब्रम ने नाजिर रसीद कटाया है। अब तक पांच लोगों ने नामांकन प्रपत्र के लिए एनआर कटाया है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भी तैयारी की गई है।               


सुरक्षाकर्मी ने की अभद्रता, किया विरोध प्रदर्शन

खटीमा। दुग्ध समिति सचिव वैलफेयर सोसायटी ने उधम सिंह नगर दुग्ध संघ के सुरक्षा कर्मी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सोसायटी से जुडे़ विभिन्न गांवों के दर्जनों सचिव बुधवार को दुग्ध संघ कार्यालय गेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी कर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधान प्रबंधक को 10 सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा। जिसमें कहा कि 10 अक्टूबर को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए सचिव संघ कार्यालय आ रहे थे। इसी दौरान मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनसे अभद्रता की गई। उक्त सुरक्षा कर्मियों ने सचिवों के विरुद्घ पुलिस से झूठी शिकायत की। उन्होंने अभद्रता करने वाले कर्मियों के विरुद्घ कार्रवाई करने, कम गुणवत्ता वाले बीज का दाम कम करने, गाय-भैंस का दूध अलग-अलग संग्रह करने पर रोक लगाने, प्रोत्साहन धनराशि को आवंटित ना करने, दुग्ध मूल्य में वृद्घि करने, सचिवों को अन्य कार्यो का परिश्रम देने, सचिवों को मानदेय देने आदि समस्याओं के जल्द निस्तारण करने की भी मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया जाता है, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। विधायक पुष्कर सिंह धामी ने भी मौके पर सोसाएटी के सदस्यों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर यूसीडीएफ के डायरेक्टर राम पांडे, रीना राना, गोविंद सिंह, चंदू मुडेला, हरीश कोठारी, भैरव सिंह, कुंडल सिंह, राम सिंह धामी, घनश्याम कापड़ी, राजेंद्र रुमाल, बसंती धामी आदि मौजूद थे।                      


2 सहकारी संस्थाओं में संपत्ति का विवाद

रुद्रपुर। संपत्ति के विवाद में दो सहकारी संस्थाएं एक दूसरे पर अतिक्रमण व धोखाधड़ी के आरोप लगा रही हैं। मामला पुलिस के बाद अब विभागीय अधिकारियों तक पहुंच गया है। इसमें सहकारिता विभाग के उप निबंधक कुमाऊं मंडल ने सहायक एआर को जांच के लिए लिखा है। ऐसे में अब एडीसीओ रुद्रपुर एमएल वर्मा ने मामले की जांच शुरू कर दी है। तराई विकास संघ, टीवीएस का कार्यालय इंदिरा चौक के पास मस्जिद के सामने है। राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक मान सिंह सैनी का कहना है कि संपत्ति बटवारे में उन्हें एक एकड़ जमीन व कुछ दुकानें मिली हैं, जिस पर से टीवीएस कब्जा नहीं छोड़ रहा है। एमडी ने आरोप लगाया है कि टीवीएस सचिव साकेत साही ने बिना किसी सूचना के दुकान का एक हिस्सा तोड़ कर किचन बना लिया है। वहीं, दुकान में स्थित संस्था के कागजात भी खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया है। टीवीएस के सचिव साकेत साही का कहना है कि राज्य भंडारण निगम बीते कई सालों से तराई विकास संघ का किराएदार है। भंडारण निगम का किराया और मुआवजे के रूप में करीब 60 लाख का बकाया है। दुकान में तोड़फोड़ तराई विकास संघ के बोर्ड सदस्यों की सहमति पर किया गया है। एडीसीओ एमएल वर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है।               


फाटक के नवीनीकरण में वर्किंग टीम जुटी

लुधियाना। शहर के ग्यासपुरा रेलवे फाटक का नवीनीकरण होने लगा है। विभाग की वर्किंग टीम काम में जुट गई है। योजना के मुताबिक रेल ट्रैक अपडेट करना, ट्रैक के साथ सड़क व्यवस्था मजबूत करना, रेलवे फाटक व बैरियर का नवीनीकरण करने के साथ इस फाटक की अन्य खामियों को दूर किया जाएगा। टीम इस समय रेल ट्रैक अपडेट करने में जुटी है। इसके तहत ट्रैक के साथ पत्थर डालने, स्लीपर चेंज करने, पुरानी पटरी हटाकर नई लगाने का काम जारी है। दरअसल, ग्यासपुरा फाटक पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे रेलवे अधिकारी भी चितित हैं। फिरोजपुर रेल मंडल की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि यहां दुर्घटना न हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था की जाए। ऐसे में लुधियाना का इंजीनियरिग डिपार्टमेंट इस काम में जुट गया है।


जम्मूः स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी

जम्मू। कस्बा अखनूर के हाई सेकेंडरी स्कूल में ब्लॉक दिवस पर 23 विभागों ने अपने अपने स्टाल लगा कर लोगो की परेशानियों को सुना। यहां पर इन विभागों के अधिकारी परेशानियों को सुनने के लिए मौजूद रहे। मौके पर एसडीएम अखनूर गोपाल सिंह ने बताया के यह ब्लॉक दिवस हर बुधवार को इसी तरह चलता रहेगा। यह सरकारी आदेश है। तीन सब डिवीजन जिस में अखनूर, खौड और चौकीचोरा शामिल है, में अधिकारी मौजूद रहेंगे। जनता यहां पर आकर अपनी परेशानियों को बता सकती हैं व मौके पर ही हल पा सकती है। इस समय डोमिसाइल तहसीलदार मौके पर ही जांच करके प्रमाणपत्र दे रहे हैं। हर सप्ताह ऐसे ही ब्लॉक दिवस कैंप लगा करेगा। इस मौके पर एसडीएम खौड अनील ठाकुर, एसडीएम चौकीचोरा चंद किशोर, तहसीलदार सरेंद्र सिंह, शिवानी व बाढ़ नियंत्रण विभाग, सिचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।             


1 लाख की अफीम के साथ 5 गिरफ्तार किए

बिलासपुर। अफिम के अंतरराज्यीय सौदागरों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक लाख से अधिक के अफीम के साथ 5 लोगों को खरीदी बिक्री करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ओडिशा, पंजाब जैसे राज्यों से अफीम लाकर खपाते थे। पुलिस इनके बारे में तफ्तीश कर रही है। सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली, कि इंडस्ट्रियल एरिया में अफ ीम की बिक्री भी धड़ल्ले से की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर चेक डैम के पास छापा मारा। यहां घेराबंदी कर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान 27 खोली निवासी युवराज सिंह, सरकंडा निवासी अंकित कुमार घोष, नालंदा बिहार निवासी नरेश रविदास, तालापारा निवासी शमशेर अली और तरणताल पंजाब निवासी जगतार सिंह के पास से अलग-अलग मात्रा में अफीम बरामद किया गया। मामले के मुख्य आरोपी जगतार सिंह के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 100 ग्राम अफीम की बरामदगी हुई। पता चला है, कि जगतार सिंह पंजाब और उड़ीसा से अफीम लाकर स्थानीय नशेडिय़ों को उपलब्ध करा रहा था। उसके पास से बिक्री की रकम ?6000 भी पुलिस ने जप्त की है।             


भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 73 लाख

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 73 लाख पार 1.11 लाख की हो चुकी है मौत


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार भारत में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 8,12,390 हो गई है। बीते 24 घंटों में 67,708 नए मरीजों की पहचान हुई है। जबकि इस अवधि में 680 मरीजों की मौत हो गई है।  देश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 73,07,098 हो गई है। जिनमें से 63,83,442 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है या फिर वे स्वस्थ हो चुके हैं। इस माहामारी के कारण अब तक 1,11,266 मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना से 26 से 60 साल के 45% मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से कम उम्र के मरीजों की भी मौत तेजी से बढ़ने लगी है। अब तक जान गंवाने वाले 45% मरीज ऐसे थे जिनकी उम्र 26 से 60 साल के बीच थी। मंत्रालय ने युवाओं को आगाह किया है। मंत्रालय ने कहा कि अगर आप ये सोचते हैं। कि कोरोना केवल बुजुर्ग लोगों की जान ले रहा है। तो ये गलत है। आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से जान गंवाने वाले सबसे ज्यादा 70% मरीज पुरुष थे। जबकि 30% मरीज महिलाएं थीं। इनमें 53% मरने वाले मरीजों की उम्र 60 साल से अधिक थी।              


रामलीला मंचन को प्रोटोकॉल के तहत अनुमति

हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने रामलीला मंचन के लिए कोरोना काल के दौरान शर्तों व कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ अनुमति दे दी है। सालों पुरानी परम्परा का निर्वाहन करने के लिए रामलीला समितियां मंचन कर सकेंगी लेकिन इस दौरान मेला और फूड स्टॉल नहीं लग सकेंगे। इस सम्बंध में बुधवार को जिला प्रशासन ने भी रामलीला मंचन के लिए अनुमति देनी शुरू कर दी है। रामलीला मंचन के लिए एडीएम सिटी कार्यालय में 11 समितियों ने आवेदन किया है। जिसमें विजय नगर, प्रताप विहार और ट्रांस हिंडन क्षेत्र की कुछ समितियां हैं।


पंजाब के लिए आईपीएल में करो या मरो

नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आईपीएल में करो या मरो की लड़ाई है। अगर वे आज का मैच जीतते हैं तो प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें रहेगी कायम, लेकिन हारे तो आखिरी चार में पहुंचने का सपना टूट जाएगा। ऐसे मुश्किल हालात में टी-20 के सबसे बड़े बल्लेबाज़ क्रिस गेल की आज मैदान पर वापसी हो सकती है। उन्हें मौजूदा सीज़न में एक बार भी खेलने का मौका नहीं मिला है। शुरुआती मैचों में वो टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद नहीं थे। लेकिन बाद में जब टीम को उनकी जरूरत पड़ी तो वो बीमार हो गए।               


महाराष्ट्रः नेता संजय की कार में लगी आग

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। महाराष्ट्र में एक दर्दनाक हादसा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता संजय शिंदे की कार में हैंड सैनिटाइजर की वजह से आग लग गई। हादसे में वह जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि कार में शॉर्ट सर्किट हुआ था और हैंड सैनिटाइजर की वजह से आग फैल गयी। संजय शिंदे की गाड़ी में जिस समय आग लगी, उस वक्त वह मुंबई-आगरा हाइवे पर पिंपलगांव बसवंत टोल प्लाजा के पास थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।               


आईएएस अधिकारियों के किए गए तबादले

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। माँ बनने के 14 दिन बाद ही ड्यूटी पर लौटी मोदीनगर की पूर्व एसडीएम का ट्रान्सफर हो गया है। उन्हें कानपुर देहात का मुख्य विकास अधिकारी बना कर भेजा गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को दो आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए। कानपुर देहात के निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह को बरेली विकास प्रधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। सौम्या पांडेय ज्वांइट मजिस्ट्रेट गाजियाबद का सीडीओ कानपुर देहात बनाया गया है।              


प्रदूषण नियंत्रण के लिए गतिविधियां तेज की

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाज़ियाबाद और एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी गतिविधियां तेज़ कर दी हैं। इसी क्रम में पराली जलाने पर गाज़ियाबाद जिले में पहला मुकदमा दर्ज किया गया है। कुछ दिन पहले मसूरी स्थित कुशलिया गांव के किसान दिलशाद के खेत में शासन प्रशासन के रोक के बावजूद पराली जलाई गई थी। जांच के बाद डीएम गाज़ियाबाद ने दिलशाद पर मुकदमा दर्ज कराया है, साथ ही उस गांव के लेखपाल पीतम सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है।                   


सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल को खोलने की अनुमति

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। अनलॉक 5 की प्रक्रिया के अंतर्गत आज 15 अक्तूबर से सिनेमा हाल, एंटर्टेंमेंट पार्क और स्विमिंग पूल को भी खोलने की अनुमति मिल गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के 7 महीने बाद 10 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में मल्टीप्लेक्स खुल रहे हैं। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार शुरुआत में 487 स्क्रीन पर फिल्में दिखनी शुरू हो जाएंगी। हालांकि दिशा निर्देशों के अनुसार सिनेमा हॉल में पहले के दर्शकों की तुलना में आधे दर्शक ही फिल्म देख सकेंगे।


अफगानियों से 10 करोड़ की हेरोइन जप्त

नई दिल्ली/ काबुल। दिल्ली में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो अफगान नागरिकों के पास से 10 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। काबुल से यहां पहुंचने के बाद हवाई अड्डा पर दोनों को रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि उनकी व्यक्तिगत और सामान की तलाशी के दौरान 4.79 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों ने अपने जैकेट में मादक पदार्थ छिपा रखा था। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।                   


24 घंटे में 680 संक्रमितो की मौत हुई

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का ग्राफ अब सुधर रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में अमेरिका और ब्राजील से कम मौत हुई हैं। अपने देश में बीते दिन कोरोना से 680 संक्रमितों की जान गई, जबकि अमेरिका और ब्राजील में क्रमश: 970 और 716 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। इससे पहले हर दिन भारत में ही सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े आ रहे थे। लेकिन भारत में अब कोरोना पर नियंत्रण में होता दिख रहा है, हालांकि सबसे ज्यादा मामले अब भी हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं। बीते दिन 67,708 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 81,514 मरीज ठीक भी हुए हैं।               


नाबालिग लड़की से शिक्षक ने किया रेप

नाबालिग लड़की से शिक्षक ने किया रेप, अब केस वापस लेने की दे रहा धमकी


पटना। बिहार के सहरसा में एक छात्रा के साथ रेप की घटना हुई है। रेप किसी दूसरे ने नहीं बल्कि शिक्षक ने किया है। गुरु-शिष्या का रिश्ता कलंकित होने का यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। शिक्षक पर दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा को ब्लैकमेल यौन शोषण करने का आरोप है। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता को अपने घर में बंधक बनाकर रखा और उस पर शादी का दबाब बनाया। लड़की के घरवालों को जब इसका पता चला तो काफी जद्दोजहद के बाद वो उसे वहां से रिहा कर घर ला पाने में कामयाब हुए। घटना सहरसा के बनमा ओपी क्षेत्र के मुबारकपुर का है।खबर के मुताबिक पीड़ित नाबालिग लड़की अपनी मां और दो बहनें के साथ रहती है। उसके पिता सऊदी अरब में काम करते हैं। पीड़िता के मुताबिक आरोपी शिक्षक ने एक दिन उसे क्लास रूम में बुलाया था जहां उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने हथियार सटा कर उसके अश्लील फोटो ले लिए। बाद में वो इसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करता रहा। लड़की की मानें तो आरोपी शिक्षक ने उससे घर से पैसा और जेवरात भी मंगाया था। फिर एक दिन उसने उसे एक बगीचे में आने को कहा, यहां वो चार-पांच लड़कों के साथ मौजूद था। आरोपी ने जबरन उसे बाइक पर बिठा लिया और अपने घर ले गया. यहां उसे कमरे में बंद कर रखा और यौन शोषण किया।
इशके बाद परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जब आरोपी को इस बात का पता चला तो उसने पीड़ित परिवार पर इसे वापस लेने का दबाब बनाया और केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी। लड़की की मां का कहना है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही और उल्टे आरोपी केस उठाने का दबाव बना रहे हैं।वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है। कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।             


लखनऊ-कानपुर, वाराणसी पर विशेष नजर

कोरोना: लखनऊ, कानपुर, वाराणसी पर सरकार की विशेष नजर


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रफ्तार पर अंकुश लगने के बावजूद सरकार कोई कोताही बरतने को तैयार नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ,कानपुर और वाराणसी में विशेष नजर रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी और सतर्कता अत्यन्त आवश्यक है। इसलिए इसमें कोई भी ढिलाई न बरती जाए।             


36 लाख रुपए बढ़ी पीएम मोदी की संपत्ति

15 माह में 36 लाख रुपए बढ़ी पीएम मोदी की संपत्ति, जानिए कहां किया निवेश


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपनी संपत्तियों का ब्योरा सार्वजनिक किया है। पीएम मोदी की संपत्ति 15 माह में 36 लाख रुपए बढ़ गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर माह 2 लाख रुपए सैलरी मिलती है। हालांकि कोरोना काल में सभी मंत्रियों की सैलरी 30 फीसदी कम हो गई है। मितव्यवता के लिए पहचाने जाने वाले मोदी उसमें से ज्‍यादातर की बचत करते हैं। उन्‍होंने अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्‍सा टर्म डिपॉजिट्स और सेविंग्‍स अकाउंट में जमा कर रखा है। पिछले वर्ष नरेंद्र मोदी की चल संपत्ति 1,39,10,260 रुपए थी जो 30 जून को बढ़कर 1,75,63,618 रुपए हो गई। इस तरह चल संपत्ति में 26 फीसदी का इजाफा हुआ है।
इस समय उनके बैंक अकाउंट में 3.38 लाख रुपए जमा थे। इसके अलावा उनके पास 31 हजार रुपए नकद जमा थे। गांधीनगर स्थित एसबीआई में कराई गई FD की कीमत बढ़कर 1,60,28,039 हो गई, जो बीते साल 1,27,81,574 रुपए थी। गांधीनगर में नरेंद्र मोदी के नाम पर एक मकान है। इसका बाजार मूल्य 1.1 करोड़ रुपए है। मोदी के नाम पर कोई कार नहीं है। उन पर कोई देनदारी भी नहीं है।               


उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत

उज्जैन में जहरीली शराब से 7 की मौत, शिवराज ने दिए SIT जांच के आदेश


भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में जहरीली शराब से श्रमिकों की मौत की घटना की जांच विशेष जांच दल (SIT) से कराने के साथ ही घटना के दोषी अधिकारियों को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को लेकर यहां एक उच्च स्तरीय बैठक ली, जिसमें उन्होंने घटना की एसआईटी से जांच कराने और दोषी अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अन्य कई स्थानों पर ऐसी वस्तुएं बेची जा रही हैं, इसका पता लगाएं और ऐसे लोगों का नेटवर्क तोड़ें। नशीले पदार्थ बेचने वालों को कड़ी सजा मिले। उन्होंने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।              


चीनी राष्ट्रपति ने सैनिकों को दिया आदेश

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का सैनिकों को आदेश
युद्ध के लिए तैयार रहें, हाई अलर्ट पर भी रहने की ताकीद


वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। दूसरे की जमीन हथियाने वाले चीन के सिर पर खून सवार हो गया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। चीन के गुआंगडोंग इलाके में एक सैन्य अड्डे के दौरे के दौरान शी जिनपिंग ने ये बात कही है।शी जिन‍पिंग ने सैनिकों को युद्ध के लिए तैयार रहने और हमेशा हाई अलर्ट की स्थिति में रहने के लिए कहा।
साउथ चाइना की रिपोर्ट के अनुसार शी जिनपिंग ने अपने बयान में सैनिकों से कहा आपको अपना दिमाग और पूरी ऊर्जा युद्ध की तैयारी के लिए लगाना चाहिए।साथ ही आपको अपनी ट्रेनिंग में जंग की तैयारी पर फोकस रखना चाहिए, अपनी ट्रेनिंग के मानकों और लड़ाकू क्षमता को बढ़ाएं।
भारत और चीन के बीच सीमा विवाद छठे महीने में प्रवेश कर चुका है।भारत और चीन ने बेहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगभग एक लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं जो लंबे गतिरोध में डटे रहने की तैयारी है। भारतीय सैनिकों ने 29 और 30 अगस्त की रात पैंगोंग नदी के दक्षिणी किनारे स्थित रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कई ऊंचाइयों पर कब्जा कर लिया था जिससे वहां भारतीय सेना की स्थिति काफी मजबूत हो गई है।भारतीय सेना ने चीनी सेना के जवाब में सीमा पर टैंक और अन्य भारी अस्त्र-शस्त्र उतार दिए हैं।ईंधन, भोजन और सर्दियों में काम आने वाली चीजों की पर्याप्त व्यवस्था की है।
13 घंटे चली सातवें दौर की बैठक में नहीं निकला कोई ठोस नतीजा। भारत और चीन के कोर कमांडर स्तर की सोमवार को हुई बैठक में कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है। सिवाए इसके कि दोनों देश बातचीत को और आगे बढ़ाना चाहते हैं ताकि एलएसी पर जल्द से जल्द डिसइंगेजमेंट हो सके।लेकिन चीन ने इस बीच भारत के सीमावर्ती इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर अपनी खीझ उतारी है।करीब 13 घंटे चली बैठक के बाद मंगलवार को दोनों देशों ने साझा प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा के पश्चिमी सेक्टर (पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर) में डिसइंगेजमेंट को लेकर गहन विचार विमर्श किया है।               


एक्शन मोड में आईं सीपीसीबी की 50 टीमें

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण रोकने के लिए एक्शन मोड में आईं सीपीसीबी की 50 टीमें।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की रोकथाम के लिए 50 टीमें एक्शन मोड में आ गईं हैं। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को अपने आवास से सभी टीमों को दिल्ली एनसीआर के चिन्हित क्षेत्रों के लिए रवाना किया। ये टीमें 15 अक्टूबर से 28 फरवरी 2021 तक एक्टिव रहेंगीं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ये टीमें पूरे एनसीआर में घूमकर हवा दूषित करने वाले सोर्स का पता लगाएंगी। राजधानी दिल्ली के अलावा एनसीआर में शामिल हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, झज्जर, पानीपत, सोनीपत, राजस्थान के अलवर, भरतपुर और उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ में चिन्हित उन हॉटस्पॉट पर नजर रखेंगी जहां से प्रदूषण फैलने की सर्वाधिक आशंका है। जहां कहीं भी प्रदूषण फैलता मिलेगा वहां की स्पॉट रिपोर्टिंग करेंगी। ये टीमें फील्ड में जाकर प्रदूषण फैलाने की वजह बने कारकों मसलन, सॉलिड वेस्ट, धूल से भरीं टूटी सड़कों बिल्डिंग ध्वस्तीकरण, कूड़े-कचरे का ढेर, खुले में कचरे को जलाने आदि पर नजर रखेंगी। पराली जलाने की घटनाओं पर टीमें विशेष नजर रखेंगी। टीमें यह भी पता लगाएंगी कि कहीं प्रतिबंधित क्षेत्र में इंडस्ट्रीज तो संचालित नहीं हो रहीं हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीमें सभी एजेंसी से कोऑर्डिनेशन कर एक्शन सुनिश्चित कराएंगी।               


दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...