गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

फाटक के नवीनीकरण में वर्किंग टीम जुटी

लुधियाना। शहर के ग्यासपुरा रेलवे फाटक का नवीनीकरण होने लगा है। विभाग की वर्किंग टीम काम में जुट गई है। योजना के मुताबिक रेल ट्रैक अपडेट करना, ट्रैक के साथ सड़क व्यवस्था मजबूत करना, रेलवे फाटक व बैरियर का नवीनीकरण करने के साथ इस फाटक की अन्य खामियों को दूर किया जाएगा। टीम इस समय रेल ट्रैक अपडेट करने में जुटी है। इसके तहत ट्रैक के साथ पत्थर डालने, स्लीपर चेंज करने, पुरानी पटरी हटाकर नई लगाने का काम जारी है। दरअसल, ग्यासपुरा फाटक पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिससे रेलवे अधिकारी भी चितित हैं। फिरोजपुर रेल मंडल की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि यहां दुर्घटना न हो, इसके लिए समुचित व्यवस्था की जाए। ऐसे में लुधियाना का इंजीनियरिग डिपार्टमेंट इस काम में जुट गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...