मंगलवार, 15 सितंबर 2020

सीमा पर तनाव, रक्षामंत्री ने दिया जवाब

 अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख में सीमा पर चल रहे तनाव पर लोकसभा में मंगलवार को बयान देंगे। विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार से लगातार सवाल कर रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत-चीन सीमा पर चल रहे तनाव पर सरकार से कई सवाल पूछे थे। माना जा रहा है कि तीन बजे सदन शुरू होती ही राजनाथ सिंह इस मुद्दे पर बयान देंगे। केंद्र सरकार मानसून सत्र के दूसरे दिन संसद सदस्यों के भत्ते और पेंशन (संशोधन) विधेयक, 2020 समेत तीन विधेयक पारित होने के लिए मंगलवार दोपहर को लोकसभा में जाएगी। अन्य विधेयकों में आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 और बैंकिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2020 शामिल हैं। इन विधेयकों को सोमवार को लोकसभा में पेश किया गया था, जब मानसून सत्र में पहली बार सदन की बैठक हुई थी।


संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी वेतन, भत्ते और पेंशन (संशोधन) विधेयक को सदन में पेश करेंगे। इसी मुद्दे पर जारी अध्यादेश को कानून बनाने के लिए ये विधेयक लाया जाएगा। यह 20 से अधिक नए विधेयकों में से है, जो 11 अध्यादेशों की जगह लेंगे, जिन्हें सरकार इस दौरान पारित करने का लक्ष्य रखती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 को संशोधित करने के लिए बैंकिंग विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2020 सदन में पेश करेंगी।                 


शहरीकरण समस्या, आधुनिक 'सच': मोदी

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरीकरण को समस्या की जगह आज के दौर की सच्चाई बताया है। बिहार को अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर की सात अहम परियोजनाओं की सौगात देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि शहरीकरण आज के दौर की सच्चाई है। लेकिन कई दशकों से हमारी एक मानसिकता बन गई थी, हमने ये मान लिया था जैसे कि शहरीकरण खुद में कोई समस्या है, कोई बाधा है! लेकिन मेरा मानना है, ऐसा नहीं है। ऐसा बिलकुल भी नहीं है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि एक दौर ऐसा आया, जब बिहार में मूल सुविधाओं के निर्माण के बजाय, प्राथमिकताएं और प्रतिबद्धतताएं बदल गईं। राज्य में गवर्नेंस से फोकस ही हट गया। इसका परिणाम ये हुआ कि बिहार के गांव पिछड़ते गए और जो शहर कभी समृद्धि का प्रतीक थे, उनका इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड हो ही नहीं पाया।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सड़कें हों, गलियां हों, पीने का पानी हो, सीवरेज हो, ऐसी अनेक मूल समस्याओं को या तो टाल दिया गया या फिर जब भी इनसे जुड़े काम हुए वो घोटालों की भेंट चढ़ गए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जब शासन पर स्वार्थनीति हावी हो जाती है, वोट बैंक का तंत्र सिस्टम को दबाने लगता है, तो सबसे ज्यादा असर समाज के उस वर्ग पर पड़ता है, जो प्रताड़ित है, वंचित है, शोषित है। बिहार के लोगों ने इस दर्द को दशकों तक सहा है। बीते डेढ़ दशक से नीतीश कुमार, सुशील मोदी और उनकी टीम समाज के सबसे कमजोर वर्ग के आत्मविश्वास को लौटाने का प्रयास कर रही है। जिस प्रकार बेटियों की पढ़ाई को, पंचायती राज सहित स्थानीय निकाय में वंचित, शोषित समाज की भागीदारी को प्राथमिकता दी गई है, उससे उनका आत्मविश्वास बढ़ रहा है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि अब केंद्र और बिहार सरकार के साझा प्रयासों से बिहार के शहरों में पीने के पानी और सीवर जैसी मूल सुविधाओं में निरंतर सुधार हो रहा है। मिशन अमृत और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत बीते 4-5 सालों में बिहार के शहरी क्षेत्र में लाखों परिवारों को पानी की सुविधा से जोड़ा गया है।


प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि बीते 1 साल में, जल जीवन मिशन के तहत पूरे देश में 2 करोड़ से ज्यादा पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं। आज देश में हर दिन 1 लाख से ज्यादा घरों को पाइप से पानी के नए कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है। स्वच्छ पानी, न सिर्फ जीवन बेहतर बनाता है बल्कि अनेक गंभीर बीमारियों से भी बचाता है।                


प्रशिक्षण के दौरान पाक विमान दुर्घटनाग्रस्त

इस्लामाबाद। पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) का एक विमान मंगलवार को पंजाब प्रांत के अटॉक शहर के पास उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब वह नियमित प्रशिक्षण के मिशन पर था। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पायलट ने खुद को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।


डॉन न्यूज ने पीएएफ के बयान के हवाले से कहा, “पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जीवन या संपत्ति का कोई नुकसान नहीं हुआ है।”पीएएफ ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है। बता दें कि यह इस साल की ऐसी पांचवीं दुर्घटना है।


इससे पहले मार्च में इस्लामाबाद में शकरपरियन के पास 23 मार्च की परेड के रिहर्सल के दौरान पीएएफ का एफ -16 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें विंग कमांडर नौमान अकरम की मौत हो गई थी। उससे पहले 12 फरवरी को खैबर पख्तूनख्वा के मर्दन जिले में तख्त भाई के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान एक पीएएफ ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह तीसरा पीएएफ प्रशिक्षण विमान था जो दो महीने से भी कम समय में एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।                


अपने बच्चों की तरह हमें भी करुणा दिखाएं

नई दिल्ली। बेबाकी से अपनी बात रखकर विवादों में घिरीं अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की राज्यसभा सांसद जया बच्चन पर उनके सदन में दिये गये बयान पर हमला बोला है। कंगना ने कहा कि यदि मेरी जगह आपकी पुत्री श्वेता और पुत्र अभिषेक होते तब भी क्या आप यही बात कहती।


जया बच्चन के आज राज्यसभा में दिये गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा,” जया जी, आप तब भी वही बात कहेंगी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को में छोटी उम्र में पीटा जाता, नशीला पदार्थ दिया जाता और छेड़छाड़ की जाती, तब भी क्या आप यही कहतीं। अगर अभिषेक लगातार बदमाशी और उत्पीड़न की शिकायत करता और एक दिन फांसी पर लटका मिले? हमारे लिए भी करुणा दिखाएं।”


सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में बॉलीवुड में नशे के मामले पर कहा कि फिल्मजगत को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।                


अमेरिका ने चीन पर लगाए नए प्रतिबंध

वाशिंगटन डीसी। चीन के खिलाफ कार्रवाइयों में अमेरिका ने एक और कदम उठाया है। जबरन मजदूरी का हवाला देते हुए अब वहां से आने वाले  कॉटन, हेयर प्रोडक्ट, कंप्यूटर कंपोनेंट और कुछ टेक्सटाइल को प्रतिबंधित कर दिया गया है। चीन के शिनजियांग प्रांत में रहने वाले उइगर समुदाय के लोगों से जबरन मजदूरी करवा कर बन रहे प्रोडक्ट पर अमेरिका की ओर से यह रोक लगाई गई है। इस प्रतिबंंध के फैसले पर अमेरिका ने बताया कि चीन की सरकार शिनजियांग में रहने वाले उइगर समुदाय का मानवाधिकार हनन कर रही है, इनका शोषण किया जा रहा है और इसीलिए यहां तैयार किए गए प्रोडक्ट उत्पादों को लेकर ये फैसला लिया गया है। 


उइगर मुसलमानों को डिटेंशन कैंप में भेजने, उनके धार्मिक गतिविधियों में हस्तक्षेप के अलावा उनके शोषण को लेकर दुनिया भर में चीन की किरकिरी हो रही है ।  उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुस्लिमों और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों के शोषण और उत्पीड़न मामले पर रोशनी डालने के लिए नया वेबपेज जारी किया है।             


ज्यादा से ज्यादा कोरोना जांच की अपील

सीडीओ ने अधिक से अधिक कोविड-19 का सैम्पल देकर टेस्ट कराने की जनपदवासियों से की अपील।


बस्ती। सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने जनपदवासियों से अधिक से अधिक कोविड-19 का सैम्पल देकर टेस्ट कराने की अपील किया है। पुलिस लाईन सभागार में आयोजित सप्ताहिक समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि 415 कन्टेनमेन्ट जोन में 139533 जनसंख्या के बीच में कुल 267 सिम्प्टोमेटिक केस मिले है। इसमें से दुबौलिया तथा परसरामपुर में एक भी सिम्प्टोमेटिक केस नही मिला है। यह स्थिति अत्यन्त चिन्तनीय हैं। उन्होने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया है कि पाॅजिटिव पाये गये केस तथा उनकी कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अधिक से अधिक लोगों की सैम्पलिंग कराये।
उन्होने निर्देश दिया है कि हाई तथा लो रिस्क लोगों का टेस्ट प्राथमिकता पर कराया जाय। यदि कोई निगेटिव पाया जाता है तो पुनः पाॅचवे दिन उसका सैम्पल लेकर जाॅच करायी जाय। जाॅच करते समय सही तरीका अपनाया जाय। उन्होने निर्देश दिया कि कन्टेनमेन्ट जोन में बास, बल्ली से बैरीकेटिंग की जाय, पुलिस बल तैनात किया जाय। होम आईसोलेशन में रहने वाले पाॅजिटिव पाये गये केस के घर के बाहर पोस्टर लगाया जाय। उस पर परिवार के सभी सदस्यों का नाम लिखा जाय। दवा का किट उपलब्ध कराया जाय। किट में गिलोय की गोली अवश्य रखी जाय।
उन्होने निर्देश दिया कि होम आईसोलेशन में रह रहे लोगों को आरआरटी टीम के डाक्टर का फोन नम्बर दिया जाय, जिस पर वे अपनी समस्या की जानकारी दे सकेंगे। इसके अलावा एकीकृत कमाण्ड कंट्रोल सेण्टर का नम्बर 05542-245672 पर भी वे अपने बीमारी के बारे में जानकारी दे सकते है।
उन्होने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में सभी बैंक, सरकारी दफ्तर के कर्मचारियों का सैम्पलिंग कराये। प्राईवेट नर्सिंग होम तथा प्राईवेट डाक्टरों के मीटिंग करके कोविड-19 के प्रोटोकाल से अवगत कराये। भीड़-भाड़ वाले स्थान, हाट बाजार में भी सैम्पल लेने की भी व्यवस्था करें। बैठक का संचालन सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता ने किया। इसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल, उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, नीरज पटेल, आनन्द श्रीनेत, मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी, एसीएमओ डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 फखरेयार हुसैन, डाॅ0 जलज, आलोक राय तथा प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।              


पाकिस्तान का सैन्य अड्डा बन रहा 'चीन'

बीजिंग/ इस्लामाबाद। चीन पाकिस्तान की मदद से पीओके में अपना सैन्य अड्डा बनाने की योजना पर काम कर रहा है। माना जा रहा है कि इसी के चलते लद्दाख में तनाव की स्थिति बनी हुई है। चीन सीपेक के जरिए तेल सप्लाई के लिए हिंद महासागर पर अपनी निर्भरता को कम करना चाहता है, यही वजह है कि वह ग्वादर बंदरगाह पर खूब निवेश कर रहा है। ऐसे में भारत के लिए दोहरे मोर्चे पर चुनौती बढ़ गई है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इन दिनों घरेलू मोर्चे पर घिरे हुए हैं। पहले अमेरिका के साथ हुई ट्रेड वॉर से चीन की अर्थव्यवस्था को झटका लगा। उसके बाद कोरोना वायरस और अपने कई फैसलों को लेकर शी जिनपिंग अपने आलोचकों के निशाने पर हैं। ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि शी जिनपिंग घरेलू स्तर पर हो रही आलोचना से बचने के लिए भारत पर युद्ध थोप सकते हैं। मुंबई स्थित जसलोक अस्पताल के न्यूरोसाइट्रिस्ट डॉ. राजेश एम पारिख का ऐसा मानना है।                                           


डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी धमकी

वॉशिंगटन डीसी। ईरान के दक्षिण अफ्रीका में अमेरिका की राजदूत की हत्‍या के साजिश रचने की खबरों के बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने तेहरान को बड़ी धमकी दी है। उन्‍होंने कहा कि अगर ईरान ने कासिम सुलेमानी की हत्‍या का बदला लेने के लिए अमेरिका या अमेरिकी लोगों पर कोई हमला किया तो वह किसी भी ईरानी हमले का 1000 गुना ज्‍यादा विनाशक हमले से जवाब देंगे।
ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि ईरान कासिम सुलेमानी की हत्‍या का बदला लेने के लिए (अमेरिकी राजदूत की) हत्‍या की साजिश रच रहा है या अमेरिका के खिलाफ अन्‍य हमले की साजिश रच रहा है। कासिम सुलेमानी की हत्‍या भविष्‍य में अमेरिकी सैनिकों पर होने वाले किसी भी हमले और अमेरिकी सैनिकों की हत्‍या को रोकने के लिए किया गया था।'             


'अमेरिका-ताइवान' के बीच नाराज चीन

ताइपे/ वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका की ताइवान के साथ प्रस्तावित आर्थिक वार्ता को लेकर चीन खासा नाराज है। चीन ने अमेरिका को आगाह किया कि यदि वह इस प्रस्तावित आर्थिक बैठक से पीछे नहीं हटता है, तो दोनों देशों के संबंधों को ‘गंभीर नुकसान’ हो सकता है। अमेरिका-चीन आर्थिक बैठक में एक वरिष्ठ अमेरिकी मंत्री के भाग लेने की संभावना है।


ताईवान के साथ संबंध तोड़े अमेरिका- चीन
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने अमेरिका से ताइवान के साथ सभी तरह के आधिकारिक आदान-प्रदान रोकने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यदि अमेरिका ऐसा नहीं करता है, तो दोनों देशों के संबंधों को ‘गंभीर क्षति’ पहुंच सकती है और इससे ताइवानी क्षेत्र में शांति और स्थिरता प्रभावित हो सकती है।           


भू माफियाओं से जमीन छुड़वाने की मांग की

अतीश त्रिवेदी 


सरकारी जमीन से भू माफिया का कब्जा हटवाने की मांग


लखीमपुर खीरी। ग्राम पंचायत धिरावां वासियों ने मुख्य मंत्री उप्र शासन एवं उप जिलाधिकारी गोला को ग्रामीणों ने शिकायत भेजकर हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदा पुर में स्कूल के कृषि फार्म एवं बीज गोदाम की भूमि पर किए गए।अवैध कब्जे को पैमाइस कराके मुक्त कराने की मांग की है। धिरावां के हसीब उर्फ मुन्ना,गोविंदापुर के शैलेन्द्र, सूरज, शिशुपाल, जगदीश, राजकुमार ,बेंचेलाल ने भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि कुम्भी के ग्राम गोविंदापुर सिथति उच्च प्राथमिक स्कूल के कृषि फार्म गाटा संख्या 190,रकवा है।0.4780 व बीज गोदाम गाटा संख्या 191,रकवा 0.1130 की वेशकीमती भूमि के कुछ भागपर भू माफिया प्रदीप वर्मा ने पक्का मकान बनाया एवं  कुछ पर बाहन आदि खड़ा करकेअस्थायी रूप से कब्जा कर रखा है। इसमें बीज गोदाम की भूमि पर अवैध कब्जे के कारण दशकों पूर्व से लगती चली आ रही साप्ताहिक बाजार का सार्वजनिक स्वरूप भी संकुचित हो गया है। बाजार के दुकानदारों एव ग्रामीणों ने अवैध कब्जा हटवा वाने की मांग की है।           


    


गौशाला के स्थान पर सड़कों पर असहाय पशु

अतीश त्रिवेदी


गौशाला की जगह सड़क पर भटक रहे असहाय पशु


लखीमपुर खीरी। संबंधित मामले में एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि हर ब्लाक स्तर पर दो-दो गौशाला प्रस्तावित की गई हैं व निर्माणाधीन हैं। एक माह के अंदर गौशाला बन जाएंगी। जो भी आवारा जानवर बाहर घूम रहे हैं। उन सभी को गौशालाओं के अंदर किया जाएगा। सरकार के तमाम कोशिशों के वावजूद भी गौवंश गौशाला की जगह सड़क पर भटक रहे हैं। जिससे आए दिन अशहाय पशु दुर्घटना का शिकार व राहगीर भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत व गौवंशो पर भी काफी दुर्घटना का असर देखने को मिल रहा है। एक तरफ सरकार गौवंशो को गौशाला की राह दिखाने में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ गौवंशो को गौशाला के जगह सड़कों पर भटकना पड़ रहा है। आखिर अशहाय गौवंशो को इन राहों पर कबतक भटकना पड़ेगा यह एक यक्ष प्रश्न है। वहीं छुट्टा जानवरों को भटकने के कारण जानवर कूड़ा करकट में फेंके गए प्लास्टिक व अन्य उपयोगी चीजें खाकर प्राण त्याग रहे हैं।  इन कारणों से पौस्टिक आहार सेवन करने मे अशहाय पशु दूर है। आखिर छुट्टा पशुओं को देख रेख व गौशाला की जगह सड़क पर क्यों भटकाया जा रहा है। वहीं आए दिन छुट्टा पशु भी दुर्घटना का शबब बने हुए हैं। आखिर सरकार इन छुट्टा पशुओं को सहारा कब देगी। जिससे इन छुट्टा पशुओं से निजात मिल सके।
आवारा पशुओं के चलते किसानों का भूख प्यास और नींद सब गायब सा हो गया है। आये दिन गायों की समस्या बढ़ती जा रही है। जो हमारे किसान भाई काफी परेशान रहते हैं जो रात दिन खेतों में रहकर अपने लहराती हुई फसल की रखवाली करते हैं। अगर किसान खेतों पर ना पहुंच पाए तो आवारा पशुओं का झुंड फसल को पूरी तरह से रौंदकर बर्बाद कर देता है फिर भी यह समस्या खत्म नहीं हो पा रही है। इसका मूल कारण क्या है की गायों की संख्या काफी अधिक है और गांवों में देखा है की हर गांव में 40 से 50 गाय आवारा घूम रही हैं  जो  गायों की दुर्दशा देखी नहीं जा रही है। कहीं तार से कट जा रही हैं कही किसी प्रकार से चोटिल हो रही हैं।       


सबके सम्मान व सबके हित के लिए काम

भानु प्रताप उपाध्याय


कांग्रेस ने सब के सम्मान व सब के हित में काम कियाः चौधरी नीर पाल सिंह


शामली। दलित नेता अरविंद झंझोट प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवास स्थान मोहल्ला पंसारीयान वाल्मीकि कॉलोनी शामली में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अखिल भारतीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मुख्य अतिथि का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।पूर्व मंत्री चौधरी नीर पाल सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा है, की कांग्रेस पार्टी दलित समाज कमजोर वर्गों एवं किसान मजदूर व्यापारियों एवं जन हितेषी पार्टी है। हमारी पार्टी सभी वर्गो का सम्मान करती है और उनके हक अधिकारों के लिए निरंतर प्रयासरत है। कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल में वाल्मीकि समाज के सम्मानित प्रतिष्ठ डॉक्टर बूटा सिंह जी को केंद्रीय गृह मंत्री बनाकर वाल्मीकि समाज को सम्मान देने का काम किया था। और उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार ने स्वर्गीय चौधरी हरी सिंह वाल्मीकि को कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री बनाकर वाल्मीकि समाज को सम्मान देने का काम किया था और लगभग 30 वर्ष से उत्तर प्रदेश में किसी भी पार्टी ने वाल्मीकि समाज से कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया गया है और हमारी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल में वाल्मीकि समाज के लोगों को एवं रोजगार सभी युवाओं को सभी विभागों में स्थाई रोजगार देने का काम किया था कांग्रेस पार्टी सभी को एक साथ लेकर चलने एवं सभी को समान अधिकार मिले ऐसी हमारी पार्टी की नीति है!
इस अवसर पर चौधरी राजबीर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन (रजि.) अरविंद झंझोट प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस नंदू प्रसाद वाल्मीकि जिला संयोजक राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच (भारत) प्रमोद कश्यप कुमारी काजल वाल्मीकि प्रदेश प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुकेश कुमार सलेक चंद शामिल रहे।


24 घंटे में मोबाइल चोरी का निस्तारण किया

भानु प्रताप उपाध्याय


थाना थानाभवन पुलिस द्वारा मोबाइल चोरी की घटना का 12 घंटे में किया सफल अनावरण


शामली। पुलिस अध्यक्ष शामली श्री विनीत जसवाल का आदेश अनुसार चलाई जा रही चेकिंग महान व्यक्ति के क्रम में अपर पुलिस अध्यक्ष शामली के निर्देशन के क्षेत्र अधिकारी थाना भवन के कुशल नेतृत्व थाना थानाभवन द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना पर एक नंबर चोर को चोरी किए मोबाइल सहित गिरफ्तार करते हुए। चोरी की घटना का 12 घंटे में असफल निवारण करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारी के संबंध में थाना थानाभवन पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि 14/9/2020 की देर रात्रि को श्री राजवीर पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम गोगवान थाना बाबरी जनपद शामली द्वारा एक मोबाइल फोन रेडमी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए जाने की थाना थाना भवन पर दाखिल की गई थी। दाखिल तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पकड़े गए, अभियुक्त ने अपना नाम सलमान पुत्र शाहिद निवासी मोहल्ला का कस्यावान थाना थाना भवन जनपद शामली बताया।                                 


2 बाइक बरामद, 2 बाइक चोर अरेस्ट किए

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


दो बाइकें बरामद, दो बाईक चोर गिरफ्तार


हापुड़। जनपद में वाहनों की चोरी करने वालें वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने 5 चोरी की बाईकें बरामद की है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात सिम्भावली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान हाजीपुर रोड़ पर बाईक सवार दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की।
पकड़े गए सिम्भावली निवासी मोहित और धीरज ने पुलिस को बताया कि वे वाहन चोर हैं और जनपद से वाहन चोरी कर सस्तें दामों में बेच देते थे। दो अन्य वाहन चोर नदीम और नाजिम फरार हो गए।पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पांच बाईकें बरामद की हैं।             


हापुड़ः ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला, मौत

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


चौकी का घेराव टैक्टर से कुचलकर बच्चें की मौत


हापुड़। अपने घर जा रहे एक 12 वर्षीय बच्चें को तेज गति से आते एक ट्रैक्टर ने टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए मौहल्लेंवासियों ने पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर हंगामा व नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मजीदपुरा निवासी शान की बुआ का 12 वर्षीय पुत्र राजू को सोमवार देर शाम मदरसें के पास एक तेज गति से आते एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
गुस्साए मौहल्लेंवासियों व परिजनों ने शव को जदीद पुलिस चौकी का घेराव व रख जमकर हंगामा व नारेबाजी की।
मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने कार्यवाही का आश्वासन देकर मामला शांत किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।                


अवैध कटान करने वालें 3 कबाड़ी गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सनी


चोरी कर अवैध कटान करनें वालें तीन कबाड़ी गिरफ्तार, वाहन बरामद


हापुड़। जनपद में वाहन चोरी कर अवैध रुप से कटानें करनें वाले दो कबाड़ियों सहित तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक छोटे हाथी में 5 बाईक,स्कूटी एवं अन्य सामान बरामद किया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ जनपद में चोरी हो रहे वाहनों के मद्देनजर पुलिस ने एक अभियान चलाकर वाहन चोरी कर अवैध कटान करनें वालें गैंग के तीन सदस्य मजीदपुरा निवासी अमजद,नाजिम उर्फ लड्डू व ईंदगाह कालोनी निवासी शाहिल उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया।
शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से एक छोटे हाथी में पांच बाईक,स्कूटी,व अन्य सामान बरामद किया।
पकड़े गए चोरों ने बताया कि वे जनपद में अलग अलग स्थानों से वाहनों को चोरी कर कटान कर अलग अलग पार्ट्स में बेचते हैं।                                                     


हिमाचलः 3704 सक्रिय संक्रमित, 85 मौतें

श्रीराम मौर्य


शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) का कुल आंकड़ा दस हजार के करीब पहुंच गया है। वहीं, 3704 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 6171 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 85 की मृत्यु हुई है। आज भी पांच कोरोना मृत्यु दर्ज की गई हैं। इसमें कांगड़ा जिला के मेडिकल कॉलेज टांडा में दो की मृत्यु हुई है। हमीरपुर जिला के सुजानपुर के 53 वर्षीय व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज टांडा में दम तोड़ा है। व्यक्ति ने पिछले कल दम तोड़ दिया। व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऊना (Una) जिला के 71 वर्षीय व्यक्ति ने भी मेडिकल कॉलेज टांडा में दम तोड़ा है। व्यक्ति को 12 सितंबर को अस्पताल में लाया गया था। व्यक्ति टाइप टू डायबिटीज का मरीज था। आज सुबह व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। यह ऊना शिफ्ट किया गया था। वहीं, शिमला, सोलन (Solan) व मंडी में एक-एक की मृत्यु हुई है। अभी हिमाचल में कुल आंकड़ा 9972 है। पिछले कल रात 9 बजे के बुलेटिन के बाद हिमाचल में 63 मामले सामने आए हैं। वहीं, कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ है। इसमें मंडी में 51, शिमला में आठ व बिलासपुर में चार मामले आए है।


किस जिला में कितनी मृत्यु, कितने हुए ठीक


कोरोना मृत्यु मामले में सोलन व कांगड़ा (Kangra) जिला बराबरी पर है। यहां पर 18-18 मौतें हुई हैं। शिमला में 13, मंडी (Mandi) और ऊना में 9-9, सिरमौर में 6, चंबा व हमीरपुर में पांच-पांच, बिलासपुर व कुल्लू (Kullu) में एक-एक की मृत्यु हुई है। अगस्त माह से अब तक 73 लोगों की जान जा चुकी है। हिमाचल में डेथ रेट 0.85 फीसदी के करीब पहुंच गया है। वहीं, सोलन जिला के 1412, बिलासपुर के 320, चंबा के 475, हमीरपुर के 560, कांगड़ा के 902, किन्नौर के 77, कुल्लू के 265, लाहुल स्पीति के 8, मंडी के 387, शिमला के 332, सिरमौर के 954 व ऊना के 479 लोग ठीक हुए हैं। हिमाचल में रिकवरी रेट 61.88 पहुंच गया है।


किस जिला में कितने कुल मामले और एक्टिव केस


सोलन जिला में सबसे अधिक 2272 कुल मामले हैं और 840 एक्टिव केस हैं। बिलासपुर (Bilaspur) में 531 कुल मामले और 210 एक्टिव केस, चंबा में 639 कुल मामले और 155 एक्टिव केस, हमीरपुर (Hamirpur) में 738 कुल मामले और 173 एक्टिव केस व कांगड़ा में 1531 कुल मामले व 611 एक्टिव केस हैं। किन्नौर में कुल मामले 121, एक्टिव केस 44, कुल्लू में 388 कुल मामले और 122 एक्टिव केस, लाहुल स्पीति में 29 कुल मामले और 21 एक्टिव केस, मंडी में 960 कुल मामले और 564 एक्टिव केस, शिमला में 633 कुल मामले और 281 एक्टिव केस, सिरमौर 3 में 1259 कुल मामले और 299 एक्टिव केस व ऊना में 871 कुल मामले और 384 एक्टिव केस हैं।


सोने में एक बार फिर तेजी से आई गिरावट

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सोने की कीमत में एक बार फिर गिरावट आई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने के भाव में 24 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के साथ ही दिल्ली में सोने का हाजिर भाव 52,465 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।रुपये में बढ़ोत्तरी के चलते सोमवार को सोने में यह गिरावट आई है। सोना पिछले सत्र में 52,489 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की बात की जाए तो चांदी की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। चांदी में 222 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है। अब चादीं की कीमत 69,590 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में चांदी 69,368 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने बताया कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में भी सोमवार को रुपये में मजबूती के चलते 24 रुपये की गिरावट आई। आपको बता दें कि भारतीय रुपया सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में स्थिरता के बावजूद एक डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की मजबूती के साथ 73.48 पर बंद हुआ। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो सोने का वैश्विक भाव सोमवार को उछाल के साथ 1945.5 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक भाव सोमवार को 26.87 डॉलर प्रति औंस के साथ स्थिर ही ट्रेंड करता दिखा।                       


लगातार तीसरी बार सपा महानगर अध्यक्ष

लगातार तीसरी बार समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष बने इफ्तेखार हुसैन का हुआ ज़ोरदार स्वागत


बृजेश केसरवानी।


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सै०इफ्तेखार हुसैन को लगातार तीसरी बार महानगर अध्यक्ष की बागडोर मिलने पर जार्जटाउन स्थित ज़िला कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर ज़ोरदार स्वागत किया।ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता मे हुए स्वागत कार्यक्रम में ,विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव, डॉ मान सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष पंधारी यादव,पूर्व सांसद नागेन्द्र सिंह पटेल, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा मो०शारिक़,दान बहादूर मधुर,सै०मो०अस्करी,रविन्द्र यादव,नाटे चौधरी, गीता पासी, मंजू यादव, काशानन सिद्दिकी,  नवीन यादव, मो अजहर, सहित भारी संख्या में सपाईयों ने फूल माला पहना कर लगातार तीसरी बार महानगर की कमान मिलने पर श्री इफ्तेखार को बधाई दी।श्री इफ्तेखार ने करैली स्थित आवास से आधा दर्जन गाड़ीयों के क़ाफले के साथ हाईकोर्ट स्थित बाबा साहब भीम राव आम्बेडकर की प्रतिमा पर पहोँच कर माल्यर्पण किया।वहाँ से सुभाष चौराहा होते हुए सिविल लाईन बस अड्डा चौराहे पर स्थित डॉ०लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए जार्जटाउन कार्यलय पहोँचे जहाँ पहले से मौजूद सपा पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने फूल माला से लाद कर स्वागत किया।श्री इफ्तेखार ने पूर्व ज़िलाध्यक्ष बाबू जवाहर सिंह की मूर्ति पर माला पहना कर नमन किया।नव नियुक्त ज़िलाध्यक्ष योगेश यादव की अध्यक्षता में हुए स्वागत कार्यक्रम मे इफ्तेखार हुसैन ने स्वागत से अभिभूत हो कर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा संगठन में सभी जाति और धर्म के लोगों को सम्मान देते हुए संगठन का विस्तार कर २०२२ में पुनाः अखिलेश यादव के नेत्रित्व में सरकार गठित करने को तन मन से कार्य करुंगा।स्वागत करने वालों में र्व श्री ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव,पंधारी यादव,बासूदेव यादव,डॉ मान सिंह यादव,कृष्णमूर्ति सिंह यादव, एस पी सिंह पटेल, मंसूर आलम,डॉ सुरेश यादव, दानबहादुर सिंह,सै०मो०अस्करी,मो०शारिक़,रविन्द्र यादव रवि, संतलाल वर्मा, नाटे चौधरी,मयंक यादव जॉन्टी,ननकऊ यादव,मो०अज़हर,वक़ार अहमद,रणधीर यादव,सन्दीप यादव ब्लाक प्रमुख,आक़िब जावेद,मो०इसराइल,मशहद अली खाँ,किताब अली,अब्दुल समद,अब्बास नक़वी,सैफ फरीदी,शबी हसन,पिन्टू यादव,वीरु पासी,शहनवाज़ अहमद,अब्दुल अहद,गिरजा शंकर यादव,दया शंकर यादव,रेखा उपाध्याय,मंजू यादव,पूनम श्रीवास्तव,निशा शुक्ला,बिट्टू भारतीय,अब्बास हुसैन,आसिफ अन्सारी,मो०नदीम,सै०मो०हामिद आदि शामिल रहे।


संस्थान के द्वारा जारी जलकल बिल रोकें

जल संस्थान प्रयागराज द्वारा पहले जारी किए गए जल कल बिल को शीघ्र रोके  -- प्रमिल केसरवानी
रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


 प्रयागराज। जनहित संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रमिल केसरवानी जी ने  जनहित संघर्ष समिति की बैठक के माध्यम से कहा है कि  अभी कुछ दिन पूर्व नगर निगम कार्यालय मे बैठक के माध्यम से महापौर एवं जल संस्थान  महाप्रबंधक जी नगर आयुक्त के द्वारा जनहित को देखते हुए जलकर पर संशोधित   करने का आदेश जल कल विभाग के अधिकारियों को दिया गया है  लेकिन विभाग के अधिकारी अभी भी विभाग के द्वारा जारी किए गए सन 2014 से 2020 तक के  बिल जनता के बीच मे लेकर पहुंचा रहे हैं ! जिसके कारण जनता में  संशय की स्थिति बनी हुई है और विभाग  के ही कुछ लोग इसका लाभ उठा रहे हैं  l
जनहित संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश मांग करते हुए कहा है कि जब तक नया संशोधित बिल तैयार ना हो जाए तब तक महापौर  एवं महाजल प्रबंधक जी तत्काल विभाग के द्वारा पहले के द्वारा जारी किए गए  जलकर बिल को  शीघ्र रोके
 बैठक में मुख्य रुप से सर्व श्री शलभ पांडे रवि शुक्ला कुलदीप चौरसिया सुशील जैन अभिलाष केसरवानी रश्मि जायसवाल पीयूष मारवाड़ी आयुष श्रीवास्तव  संतोष अग्रहरि उपस्थित रहे।


13 वें दिन विद्युत कर्मियों का धरना प्रदर्शन

निजीकरण के विरुद्ध मुख्य अभियंता, (वितरण) प्रयागराज के प्रांगण में  विद्युत कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया
रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। लगातार तेरह वे दिन भी केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन  उत्तर प्रदेश प्रयागराज की इकाई द्वारा वर्क टू रूल का अनुपालन करते हुए  मुख्य अभियंता, (वितरण) प्रयागराज, के प्रांगण में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पृथकीकरण एवं निजीकरण के विरोध में  संगठन के प्रांतीय महामंत्री पी एन मिश्रा के नेतृत्व एवं जनपद अध्यक्ष अनुपम राय चौधरी की अध्यक्षता में भोजनावकाश में भोजन का त्याग करके विरोध प्रदर्शन किया गया। सभा का संचालन  विनय चौरसिया, द्वारा किया गया। सभा को अखिलेश शर्मा, कार्यवाहक क्षेत्रीय अध्यक्ष, अभय नाथ राय, क्षेत्रीय सचिव, बी. के. पांडेय, क्षेत्रीय प्रमुख सचिव, अभिषेक दास, मोनिका श्रीवास्तव, नें संबोधित किया गया, साथ ही प्रांतीय महामंत्री पी एन मिश्रा ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पृथकीकरन एवं निजीकरण की कार्यवाही प्रबंधन द्वारा स्थगित करने के संबंध में संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अवस्थी द्वारा हुई वार्ता के सापेक्ष, संगठन द्वारा निर्णय लिया गया कि निजीकरण के विरुद्ध अनवरत भोजनावकाश में विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम को अग्रिम कार्यवाही तक बंद रहेगा सभा में  हेमंत त्रिपाठी, संजय पांडेय,एस एम ए रिजवी, अनीत यादव, अनुपम श्रीवास्तव, सलीम अहमद , ओम प्रकाश, रवीन्द्र सिंह,  सुनील सिंह , आशीष सिंह, विजय शर्मा,अतुल कुमार, सुधीर नारायण यादव, सज्जन यादव, हितेश भटनागर, सुरेंद्र यादव, सोनू, प्रमोद श्रीवास्तव, अर्चना कुशवाहा, शालनी, दशरथ कुमार, सन्नी पटेल, चन्द्रशेखर,  शहबाज अहमद, सूदर्शन यादव, इरफान गनी खान, अखिलेश कुमार, निर्मला, मधु आदि सहित संगठन के सदस्य उपस्थित रहे!              


सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...