मंगलवार, 15 सितंबर 2020

13 वें दिन विद्युत कर्मियों का धरना प्रदर्शन

निजीकरण के विरुद्ध मुख्य अभियंता, (वितरण) प्रयागराज के प्रांगण में  विद्युत कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया
रिपोर्ट बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। लगातार तेरह वे दिन भी केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन  उत्तर प्रदेश प्रयागराज की इकाई द्वारा वर्क टू रूल का अनुपालन करते हुए  मुख्य अभियंता, (वितरण) प्रयागराज, के प्रांगण में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पृथकीकरण एवं निजीकरण के विरोध में  संगठन के प्रांतीय महामंत्री पी एन मिश्रा के नेतृत्व एवं जनपद अध्यक्ष अनुपम राय चौधरी की अध्यक्षता में भोजनावकाश में भोजन का त्याग करके विरोध प्रदर्शन किया गया। सभा का संचालन  विनय चौरसिया, द्वारा किया गया। सभा को अखिलेश शर्मा, कार्यवाहक क्षेत्रीय अध्यक्ष, अभय नाथ राय, क्षेत्रीय सचिव, बी. के. पांडेय, क्षेत्रीय प्रमुख सचिव, अभिषेक दास, मोनिका श्रीवास्तव, नें संबोधित किया गया, साथ ही प्रांतीय महामंत्री पी एन मिश्रा ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के पृथकीकरन एवं निजीकरण की कार्यवाही प्रबंधन द्वारा स्थगित करने के संबंध में संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अवस्थी द्वारा हुई वार्ता के सापेक्ष, संगठन द्वारा निर्णय लिया गया कि निजीकरण के विरुद्ध अनवरत भोजनावकाश में विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम को अग्रिम कार्यवाही तक बंद रहेगा सभा में  हेमंत त्रिपाठी, संजय पांडेय,एस एम ए रिजवी, अनीत यादव, अनुपम श्रीवास्तव, सलीम अहमद , ओम प्रकाश, रवीन्द्र सिंह,  सुनील सिंह , आशीष सिंह, विजय शर्मा,अतुल कुमार, सुधीर नारायण यादव, सज्जन यादव, हितेश भटनागर, सुरेंद्र यादव, सोनू, प्रमोद श्रीवास्तव, अर्चना कुशवाहा, शालनी, दशरथ कुमार, सन्नी पटेल, चन्द्रशेखर,  शहबाज अहमद, सूदर्शन यादव, इरफान गनी खान, अखिलेश कुमार, निर्मला, मधु आदि सहित संगठन के सदस्य उपस्थित रहे!              


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...