मंगलवार, 15 सितंबर 2020

गौशाला के स्थान पर सड़कों पर असहाय पशु

अतीश त्रिवेदी


गौशाला की जगह सड़क पर भटक रहे असहाय पशु


लखीमपुर खीरी। संबंधित मामले में एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि हर ब्लाक स्तर पर दो-दो गौशाला प्रस्तावित की गई हैं व निर्माणाधीन हैं। एक माह के अंदर गौशाला बन जाएंगी। जो भी आवारा जानवर बाहर घूम रहे हैं। उन सभी को गौशालाओं के अंदर किया जाएगा। सरकार के तमाम कोशिशों के वावजूद भी गौवंश गौशाला की जगह सड़क पर भटक रहे हैं। जिससे आए दिन अशहाय पशु दुर्घटना का शिकार व राहगीर भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। जिससे राहगीरों को काफी दिक्कत व गौवंशो पर भी काफी दुर्घटना का असर देखने को मिल रहा है। एक तरफ सरकार गौवंशो को गौशाला की राह दिखाने में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ गौवंशो को गौशाला के जगह सड़कों पर भटकना पड़ रहा है। आखिर अशहाय गौवंशो को इन राहों पर कबतक भटकना पड़ेगा यह एक यक्ष प्रश्न है। वहीं छुट्टा जानवरों को भटकने के कारण जानवर कूड़ा करकट में फेंके गए प्लास्टिक व अन्य उपयोगी चीजें खाकर प्राण त्याग रहे हैं।  इन कारणों से पौस्टिक आहार सेवन करने मे अशहाय पशु दूर है। आखिर छुट्टा पशुओं को देख रेख व गौशाला की जगह सड़क पर क्यों भटकाया जा रहा है। वहीं आए दिन छुट्टा पशु भी दुर्घटना का शबब बने हुए हैं। आखिर सरकार इन छुट्टा पशुओं को सहारा कब देगी। जिससे इन छुट्टा पशुओं से निजात मिल सके।
आवारा पशुओं के चलते किसानों का भूख प्यास और नींद सब गायब सा हो गया है। आये दिन गायों की समस्या बढ़ती जा रही है। जो हमारे किसान भाई काफी परेशान रहते हैं जो रात दिन खेतों में रहकर अपने लहराती हुई फसल की रखवाली करते हैं। अगर किसान खेतों पर ना पहुंच पाए तो आवारा पशुओं का झुंड फसल को पूरी तरह से रौंदकर बर्बाद कर देता है फिर भी यह समस्या खत्म नहीं हो पा रही है। इसका मूल कारण क्या है की गायों की संख्या काफी अधिक है और गांवों में देखा है की हर गांव में 40 से 50 गाय आवारा घूम रही हैं  जो  गायों की दुर्दशा देखी नहीं जा रही है। कहीं तार से कट जा रही हैं कही किसी प्रकार से चोटिल हो रही हैं।       


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...