मंगलवार, 15 सितंबर 2020

भू माफियाओं से जमीन छुड़वाने की मांग की

अतीश त्रिवेदी 


सरकारी जमीन से भू माफिया का कब्जा हटवाने की मांग


लखीमपुर खीरी। ग्राम पंचायत धिरावां वासियों ने मुख्य मंत्री उप्र शासन एवं उप जिलाधिकारी गोला को ग्रामीणों ने शिकायत भेजकर हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदा पुर में स्कूल के कृषि फार्म एवं बीज गोदाम की भूमि पर किए गए।अवैध कब्जे को पैमाइस कराके मुक्त कराने की मांग की है। धिरावां के हसीब उर्फ मुन्ना,गोविंदापुर के शैलेन्द्र, सूरज, शिशुपाल, जगदीश, राजकुमार ,बेंचेलाल ने भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि कुम्भी के ग्राम गोविंदापुर सिथति उच्च प्राथमिक स्कूल के कृषि फार्म गाटा संख्या 190,रकवा है।0.4780 व बीज गोदाम गाटा संख्या 191,रकवा 0.1130 की वेशकीमती भूमि के कुछ भागपर भू माफिया प्रदीप वर्मा ने पक्का मकान बनाया एवं  कुछ पर बाहन आदि खड़ा करकेअस्थायी रूप से कब्जा कर रखा है। इसमें बीज गोदाम की भूमि पर अवैध कब्जे के कारण दशकों पूर्व से लगती चली आ रही साप्ताहिक बाजार का सार्वजनिक स्वरूप भी संकुचित हो गया है। बाजार के दुकानदारों एव ग्रामीणों ने अवैध कब्जा हटवा वाने की मांग की है।           


    


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...