मंगलवार, 15 सितंबर 2020

हिमाचलः 3704 सक्रिय संक्रमित, 85 मौतें

श्रीराम मौर्य


शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) का कुल आंकड़ा दस हजार के करीब पहुंच गया है। वहीं, 3704 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 6171 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 85 की मृत्यु हुई है। आज भी पांच कोरोना मृत्यु दर्ज की गई हैं। इसमें कांगड़ा जिला के मेडिकल कॉलेज टांडा में दो की मृत्यु हुई है। हमीरपुर जिला के सुजानपुर के 53 वर्षीय व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज टांडा में दम तोड़ा है। व्यक्ति ने पिछले कल दम तोड़ दिया। व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऊना (Una) जिला के 71 वर्षीय व्यक्ति ने भी मेडिकल कॉलेज टांडा में दम तोड़ा है। व्यक्ति को 12 सितंबर को अस्पताल में लाया गया था। व्यक्ति टाइप टू डायबिटीज का मरीज था। आज सुबह व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। यह ऊना शिफ्ट किया गया था। वहीं, शिमला, सोलन (Solan) व मंडी में एक-एक की मृत्यु हुई है। अभी हिमाचल में कुल आंकड़ा 9972 है। पिछले कल रात 9 बजे के बुलेटिन के बाद हिमाचल में 63 मामले सामने आए हैं। वहीं, कोई भी मरीज ठीक नहीं हुआ है। इसमें मंडी में 51, शिमला में आठ व बिलासपुर में चार मामले आए है।


किस जिला में कितनी मृत्यु, कितने हुए ठीक


कोरोना मृत्यु मामले में सोलन व कांगड़ा (Kangra) जिला बराबरी पर है। यहां पर 18-18 मौतें हुई हैं। शिमला में 13, मंडी (Mandi) और ऊना में 9-9, सिरमौर में 6, चंबा व हमीरपुर में पांच-पांच, बिलासपुर व कुल्लू (Kullu) में एक-एक की मृत्यु हुई है। अगस्त माह से अब तक 73 लोगों की जान जा चुकी है। हिमाचल में डेथ रेट 0.85 फीसदी के करीब पहुंच गया है। वहीं, सोलन जिला के 1412, बिलासपुर के 320, चंबा के 475, हमीरपुर के 560, कांगड़ा के 902, किन्नौर के 77, कुल्लू के 265, लाहुल स्पीति के 8, मंडी के 387, शिमला के 332, सिरमौर के 954 व ऊना के 479 लोग ठीक हुए हैं। हिमाचल में रिकवरी रेट 61.88 पहुंच गया है।


किस जिला में कितने कुल मामले और एक्टिव केस


सोलन जिला में सबसे अधिक 2272 कुल मामले हैं और 840 एक्टिव केस हैं। बिलासपुर (Bilaspur) में 531 कुल मामले और 210 एक्टिव केस, चंबा में 639 कुल मामले और 155 एक्टिव केस, हमीरपुर (Hamirpur) में 738 कुल मामले और 173 एक्टिव केस व कांगड़ा में 1531 कुल मामले व 611 एक्टिव केस हैं। किन्नौर में कुल मामले 121, एक्टिव केस 44, कुल्लू में 388 कुल मामले और 122 एक्टिव केस, लाहुल स्पीति में 29 कुल मामले और 21 एक्टिव केस, मंडी में 960 कुल मामले और 564 एक्टिव केस, शिमला में 633 कुल मामले और 281 एक्टिव केस, सिरमौर 3 में 1259 कुल मामले और 299 एक्टिव केस व ऊना में 871 कुल मामले और 384 एक्टिव केस हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-161, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, मार्च 30, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी,...