सोमवार, 14 सितंबर 2020

पलवलः नाबालिग को अगवा कर किया रेप

रतन सिंह चौहान


लवल। कक्षा आठ की नाबालिग छात्रा को रात के समय चाकू के बल अगवा कर उसे जूस में नशीला पदार्थ पिलाया गया और बेहोशी की हालात में उसके साथ दुष्कर्म (Rape) किया गया। दुष्कर्म की बात बताने पर आरोपी ने पीड़िता व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी (Threat) दी और उसे यूपी में उसके मामा के घर के बाहर छोड़कर फरार हो गया। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्तर से फरार है।


पलवल महिला थाना प्रभारी रेखा ने बताया कि 14 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि 8 सिंतबर की रात को वह घर में सोई हुई थी। उसी रात एक बजे के करीब गांव निवासी एक युवक घर के अंदर आया और पीड़िता को जगाया। पीड़िता ने जैसे ही युवक का चेहरा देखा तो उसने चाकू दिखाकर पीड़िता के मुंह को बंद कर दिया और घर के बाहर ले आया।


जूस पीने के बाद बेहोश हो गई पीड़िता


उक्त युवक ने पीड़िता से बाइक पर बैठने को कहा. पीड़िता ने जब मना किया तो युवक ने कहा कि उसने शूटरों को खड़ा कर रखा है जो तेरे परिवार को मार देंगे। पीड़िता डर के कारण बाइक पर बैठ गई. युवक पीड़िता को पहले अपने खेतों पर ले गया और फिर पलवल की तरफ ले आया। पलवल आकर युवक ने एटीएम से रुपये निकाले। पीड़िता को प्यास लगी तो युवक ने उसे जूस पिलाया। जूस पीने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई और जब होश में आई तो उसका सारा बदन दर्द कर रहा था।
पीड़िता को मामा के घर छोड़ आऱोपी फरार


पीड़िता का आरोप है कि बेहोशी की हालात में उक्त युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता को नहीं पता था कि वह कहां पर है. उसने सिर्फ बॉर्डर पर फरीदाबाद लिखा देखा।उसके बाद युवक पीड़िता को उसके यूपी में उसके मामा के घर के बाहर छोड़क़र फरार हो गया। पीड़िता ने मामा के घर जाकर आपबीती बताई।


जांच में जुटी पुलिस


पीड़िता के मामा ने उसके पिता को बुलाया। पीड़िता का पिता मौके पर पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।               


सप्लाई के लिए पाक कर रहा ड्रोन का इस्तेमाल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख ने रविवार को बताया कि पाकिस्तान आतंकवादियों की भारत में घुसपैठ कराने के लिए सीमा पार से भूमिगत सुरंगों और हथियार गिराने के लिए ड्रोनों का इस्तेमाल कर रहा है। 


पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि नापाक मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए ‘घुसपैठ रोधी ग्रिड’ सक्रिय है और सुरंग को उजागर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गलार गांव में 170 मीटर की सुरंग का पता लगाया गया था। 
इस सुरंग की गहराई 20-25 फुट है और यह पाकिस्तान की तरफ से बनायी गई थी। बीएसएफ की एक टीम ने 28 अगस्त को इसका पता लगाया। डीजीपी ने बताया कि उन्होंने सुरंग का निरीक्षण किया। यह चनयारी में 2013-14 में पता लगाई गई सुरंग की तरह ही है। नगरोटा मुठभेड़ के बाद हमें गुप्त सूचना मिली थी कि सुरंग के जरिए घुसपैठ की गई और हम इसकी तलाश में थे। 


इस साल जनवरी में नगरोटा में मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए थे। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है लेकिन संकेत हैं कि पाकिस्तान ने घुसपैठियों को पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल किया। उन्होंने ऐसी और सुरंगों के होने की आशंका को खारिज नहीं किया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ और पुलिसकर्मी ऐसी और सुरंगों का पता लगाने के लिए अभियान चला रहे हैं ।               


सोनीपतः तांत्रिक ने नाबालिग से किया रेप

सोनीपत। हाल ही में अंधविश्वास से जुड़ा एक और मामला सोनीपत शहर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक बच्ची के साथ तंत्र क्रिया करने वाले व्यक्ति ने यौनाचार जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया है। बच्ची के पिता को जैसे ही मामले का पता लगा तो उसने सिटी थाना पुलिस से जाकर शिकायत दर्ज कराई। पिता का आरोप है कि बच्ची की मां उसे व्यक्ति के पास लेकर गई थी। पुलिस ने मुकदमा (court case) दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। इस केस के मद्देनजर सिटी थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी तंत्र क्रिया करने वाले एक व्यक्ति के संपर्क में आ गई थी। जिसके संपर्क में आकर उसने उसे भी घर से निकाल दिया था। व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी जनवरी माह में उसकी 12 साल की बेटी को लेकर व्यक्ति के पास गई थी।             


नाबालिग को धमकी देकर करता रहा दुष्कर्म

रायपुर। नाबालिग बच्ची को धमकी देकर 49 साल का अधेड़ पिछले एक साल से शारीरिक शोषण कर रहा था। बच्ची गर्भवती हुई तब घरवालों को पता चला। पुलिस ने शनिवार देर रात मोवा इलाके में रहने वाले आरोपी संतोष साहू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दो बच्चों का पिता है।


पीडित बच्ची की उम्र 14 साल है। आरोपी संतोष मोहल्ले में ही रहता है। सालभर पहले उसने बच्ची को बातों में उलझाया। फिर खेलने के लिए घर बुलाया। कभी चॉकलेट देकर तो कभी दूसरी चीजों का लालच देकर बच्ची को झांसे में लिया और गलत तरीके से छूता रहा। इसके बाद आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची को घटना के बाद मार डालने और परिवार के लोगों को मारने की धमकी दी। बच्ची ने किसी से कुछ नहीं कहा और सब कुछ सहती रही। हाल ही में बच्ची की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए तब पता चला कि बच्ची गर्भवती है। घर वालों ने पूछा तो बच्ची ने सारी घटना के बारे में बताया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है।                   


जनपद में संक्रमित संख्या 252 हुई

बिलासपुर। बिलासपुर में 252पाए गए पॉजिटिव मरीज शहर के विभिन्न मोहल्लों में मिले हैं।जिसमें कुदुदंड, विद्यानगर,  विजया रेसिडेंसी, हेमू नगर, विद्यानगर, न्यू सरकंडा, देवांगन मोहल्ला, जबड़ा पारा, सिम्स बॉयज हॉस्टल ,सिम्स गर्ल्स हॉस्टल, राधिका विहार, आसमा सिटी ,भारती नगर , शांति नगर, आशीर्वाद वैली, सदर बाजार, सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास, रामा लाइफ सिटी, मगरपारा चौक, नेहरू नगर, तेलीपारा, पुलिस लाइन ,आर्य कॉलोनी, तिफरा ,महाराणा प्रताप चौक, नेहरू नगर ,मंदिर चौक, परिजात एक्सटेंशन, मध्य नगरी, जगमल चौक,  साकेत अपार्टमेंट ,कस्तूरबा नगर, जूनी लाइन, अशोक नगर ,व्यापार बिहार ,अपोलो हॉस्पिटल, वैशाली नगर वेयर हाउस रोड सागर होम्स ,विनोबा नगर, चिंगराजपारा, हेड पोस्ट ऑफिस, चंद्रा पार्क, जरहाभाटा से पाए गए हैं .बिलासपुर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2812 है अब तक बिलासपुर से 1633 लोग ठीक हो चुके हैं।             


'कच्चा प्याज' खाने से 5 खास फायदे

कच्चा प्याज दैनिक जीवन में आपके खाने और सलाद का अभिन्न अंग हो सकता है। खासकर बदलते मौसम और इस समय कोरोना वायरस के खौंफ के बीच आपकी रोग प्रतिरोधकक्षमता बढ़ाने में। यहां जानें कि कच्चा प्याज किस तरह आपके शरीर को 5 खास लाभ पहुंचाता है…


रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए
-प्याज हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का काम करता है। क्योंकि प्याज में फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, पोटैशियम और विटमिन-सी जैसे गुण पाए जाते हैं। ये सभी हमारे शरीर को निरोगी बनाने का काम करते हैं।



श्वांस संबंधी रोगों से बचाए


-दोपहर के खाने के साथ सलाद में कच्चा प्याज खाने से आपका पाचन ठीक रहेगा और आप श्वांस संबंधी रोगों से भी बचे रहेंगे। क्योंकि मैग्नीशियम और अन्य खनिज लवण आपके शरीर में रक्त का प्रवाह बनाए रखने का काम करते हैं। इससे शरीर में ऊर्जा का स्तर बनाए रखने में सहायता मिलती है।               


अगले हफ्ते के बाद खुलेंगे 'देश के स्कूल'

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच बीते कई महीनों से बंद स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए सुरक्षा और स्वच्छता के मानकों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। फिलहाल 9वीं से लेकर 12वीं के बच्चों के लिए 21 सितंबर से स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है। इस दौरान स्टाफ रूम से लेकर क्लास रूम तक छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी। स्कूल में स्वीमिंग पूल को भी बंद ही रखा जाएगा। एयरकंडीशनर के तापमान को 24-30 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रखना होगा। क्रॉस वेंटिलेशन और स्वच्छ हवा के लिए व्यवस्था करनी होगी।


छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ ही स्कूल में आने वाले हर कर्मचारी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। उन्हें बीच-बीच में हाथ भी धोते रहना होगा। स्कूल आने वाले सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखनी होगी। जहां-तहां थूकने पर पाबंदी होगी। दिशानिर्देशों में साफ कहा गया है कि स्कूल में राज्य हेल्पलाइन नंबर के साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के फोन नंबर भी प्रदर्शित किए जाएंगे। छात्र-छात्रों को स्वेच्छा से स्कूल आने की आजादी होगी। किसी भी छात्र पर स्कूल आने के लिए दबाव नहीं बनाया जाएगा। बच्चे अपने माता-पिता की लिखित अनुमति लेकर ही स्कूल आएंगे।                     


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...