शनिवार, 12 सितंबर 2020

2.83 करोड़ के पार 'संक्रमितो' की संख्या

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 के मामले हुए 2.83 करोड़ के पार।


वाशिंगटन डीसी। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 2.83 करोड़ के पार हो गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 913,000 हो गई हैं।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नए अपडेट में खुलासा किया कि शनिवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 28,331,121 हो चुकी है और इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 913,015 हो गई थी। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका कोविड-19 के 6,443,048 मामलों और 192,968 दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर है। वहीं भारत 4,562,414 मामलों के साथ वर्तमान में दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में संक्रमण से 76,271 मौतें हो चुकी हैं।
सीएसएसई के अनुसार, ब्राजील तीसरे (4,238,446) स्थान पर है और उसके बाद रूस (1,048,257), पेरू (710,067), कोलंबिया (694,664), मैक्सिको (658,299), दक्षिण अफ्रीका (646,398), स्पेन (566,326), अर्जेंटीना (535,705), चिली (430,535), फ्रांस (401,890), ईरान (397,801), ब्रिटेन (364,085), बांग्लादेश (334,762), सऊदी अरब (324,407), पाकिस्तान (300,371), तुर्की (288,126), इटली (284,796), इराक (282,672), जर्मनी (259,735), फिलीपींस (252,964), इंडोनेशिया (210,940), यूक्रेन (152,373), इजरायल (148,564), कनाडा (137,676), बोलिविया (125,172), कतर (121,287), इक्वाडोर (114,732), कजाकिस्तान (106,729), डोमिनिकन गणराज्य (102,232), रोमानिया (101,075), मिस्र (100,708) और पनामा (100,330) हैं।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्राजील (129,522), मेक्सिको (70,183), ब्रिटेन (41,703), इटली (35,597), फ्रांस (30,901), पेरू (30,344), स्पेन (29,747), ईरान (22,913), कोलंबिया (22,275), रूस (18,309), दक्षिण अफ्रीका (15,378), चिली (11,850), अर्जेंटीना (11,148) और इक्वाडोर (10,836) हैं।               


दिल्लीः एक ही दिन में 'पेट्रोल' के दाम घटे

एक दिन के विराम के बाद फिर घटे पेट्रोल, डीजल के दाम।


नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम एक दिन के विराम के बाद शनिवार को फिर घट गए। तेल विपणन कंपनियों ने देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 11 से 13 पैसे जबकि डीजल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते सत्र में गिरावट के बाद बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 40 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बंद हुआ।
कच्चे तेल में नरमी से पेट्रोल और डीजल के दाम में और गिरावट की संभावना बनी हुई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें घटकर क्रमश: 81.86 रुपये, 83.36 रुपये, 88.51 रुपये और 84.85 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं।
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल शनिवार को 13 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया जबकि चेन्नई में दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई जबकि चारों महानगरों में डीजल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। डीजल की कीमतें चारों महानगरों में घटकर 72.93 रुपये, 76.43 रुपये, 79.45 रुपये और 78.26 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का नवंबर डिलीवरी अनुबंध शनिवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.65 फीसदी की कमजोरी के साथ 39.80 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, डब्ल्यूटीआई का अक्टूबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 37.38 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।               


'रूस' ने भेजी वैक्सीन की पहली खेप

रूस ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में भेजी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप।


माॅस्को। रूस ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की तैयार की गई वैक्सीन की पहली खेप को देश के विभिन्न क्षेत्रों में वितरण के लिए भेज दिया है। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।
वक्तव्य के मुताबिक रूस के राष्ट्रीय महामारी अनुसंधान केन्द्र गैमेलिया की ओर से स्पूतनिक-5 नाम से विकसित वैक्सीन को रूस के विभिन्न क्षेत्रों में भेज दिया गया है। इससे देश में वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। पहले उन लोगों को वैक्सीन लगाई जायेगी जिन्हें कोरोना से सर्वाधिक खतरा है।
दरअसल, रूस 11 अगस्त को कोविड-19 की वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया था। यह वैक्सीन अगले साल एक जनवरी से आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी। रूस के गैमेलिया रिसर्च इंस्टीट्यूट और रक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से विकसित ‘स्पूतनिक-5′ के नाम से जानी जाने वाली कोरोना वैक्सीन सबसे पहले कोरोना संक्रमितों के इलाज में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को दी जायेगी। इस वैक्सीन का उत्पादन संयुक्त रूप से रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) द्वारा किया जा रहा है।             


ड्रग्स पेडलर के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई

मुंबई-गोवा में एनसीबी के छापे ,ड्रग्स पेडलर के खिलफ ताबड़तोड़ एक्शन।


मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) एक्शन में आ गया है। रिया चक्रवर्ती समेत छह लोगों को गिरफ्तार करने के बाद इनसे हुई पूछताछ के आधार पर एनसीबी ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।एनसीबी की टीम ने शनिवार की सुबह महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और गोवा में ताबड़तोड़ छापेमारी की जानकारी के मुताबिक, एनसीबी की टीम ड्रग्स पेडलर्स के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं।एनसीबी की टीम ने छापेमारी की यह कार्रवाई अनुज केशवानी से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर की है। बताया जाता है कि अनुज ने पूछताछ के दौरान ड्रग पेडलर्स के ठिकानों और उनसे जुड़ी अहम जानकारियां एनसीबी को दी थी।
गोवा में छापेमारी कर रही एनसीबी की टीम का नेतृत्व समीर वानखेड़े कर रहे हैं।मुंबई और गोवा के कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई सीधे-सीधे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आए ड्रग्स एंगल और रिया चक्रवर्ती से संबंधित बताई जा रही है। गौरतलब है कि अनुज केशवानी को कैजान के बाद गिरफ्तार किया गया था।रिया चक्रवर्ती से जुड़े मामले में अनुज के नाम का खुलासा कैजान ने किया था। जिसके बाद एनसीबी ने अनुज को गिरफ्तार कर लिया था। अभी एक दिन पहले ही एनसीबी के आला अधिकारियों की दिल्ली में बैठक हुई थी। इस बैठक में आगे की रणनीति पर मंथन किया गया था, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे एनसीबी के अधिकारी भी मुंबई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थे।
दिल्ली में हुई इस मीटिंग के बाद अगले दिन ही एनसीबी ने ड्रग्स पेडलर्स के कई ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की।बता दें कि इस मामले में रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और 4 अन्य को एनसीबी गिरफ्तार कर चुकी है।एनसीबी की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने कई बड़े नाम का खुलासा किया है, जिनके खिलाफ एनसीबी जल्द ही कार्रवाई कर सकती है।                    


2 सगी मासूम बहनों के साथ किया दुष्कर्म

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अमरूद तोड़ने निकलीं दो मासूम सगी बहनों के साथ रेप का मामला सामने आया है। दोनों बच्चियों की उम्र 6 और 7 साल बताई जा रही है। वहीं, रेप का आरोप गांव के ही एक व्यक्ति पर लगा है, जो अभी फरार है। वहीं, पुलिस ने बच्चियों के परिजनों की तहरीर पर आरोपी शख्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित बच्चियों को मेडिकल के जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। गोंडा में दो मासूम बच्चियों के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया और फरार हो गया था | बच्चियों की उम्र 6, 7 साल है और दोनों सगी बहनें हैं | सीओ ने बताया कि मुकदमा समुचित धाराओं में दर्ज कर लिया गया है | दोनों बच्चियों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। यह घटना जिले के उमरीबेगमगंज थाने की है।               


एमपी में कोरोना बना संकट, तोड़े रिकार्ड

मध्यप्रदेश में कोरोना बन रहा है महासकंट टूटे कोरोना के सारे रिकार्ड, 24 घंटे में मिले 2240 नए केस, 30 मौतें।


भोपाल। मध्य प्रदेश  में कोरोना ने अब तक का सबसे विकराल रूप धारण कर लिया है| अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए शुक्रवार को कोरोना के 2240 नए केस सामने आये हैं| इससे पहले गुरूवार को 2187 नए मरीज मिले थे| शुक्रवार को मिले नए पॉजिटिव के बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83619 हो गई है। दूसरी ओर राहत की खबर यह है कि आज 1651 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
कोरोना काल में तमाम प्रतिबंधों से रियायत और चुनावी सभाओं ने संक्रमण को अब खतरनाक स्थिति में पहुंचा दिया है| संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, मध्य प्रदेश द्वारा जारी मीडिया बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 23431 सैंपल की जांच की गई। जिसमे से 176 सैंपल रिजेक्ट हो गए। वहीं 21191 सैंपल नेगेटिव और 2240 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 83619 हो गया है| जल्द ही यह आंकड़ा एक लाख के पार होगा| कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बावजूद अब कोरोना नियंत्रण की तैयारियां कही दिखाई नहीं दे रही| इसके उलट जोर शोर से चुनावी सभाएं की जा रही है|
प्रदेश में अब तक 62936 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर अपने घर लौटे चुके हैं। वहीं प्रदेश में आज 30 संक्रमितों की मौत हो गई। जिसके बाद अब मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1691 हो गया है| प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 18992 हो गई है| इंदौर में 326 भोपाल में 235 ग्वालियर में 188 और जबलपुर में 170 नए केस सामने आये हैं| पिछले 24 घंटे में सभी 52 जिले कोरोना के शिकार हुए हैं|                


राहुल को राज्यों की कमान मिलीः दबदबा

संगठन में राहुल का दबदबा फिर से बढ़ा, मिली राज्यों की कमान।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहते हुए जो बदलाव संगठन में करना चाहते थे वो अब हुआ है।
राहुल जिन नेताओं को महत्वपूर्ण पदों पर देखना चाहते थे उन्हें जिम्मेदारी के साथ पद भी मिल गए हैं। अब ज्यादातर राज्यों की कमान राहुल के करीबियों के हाथ में है।
पार्टी के 23 असंतुष्ट नेताओं के पत्र ने इस काम को आसान बना दिया। हालांकि कांग्रेस की सर्वोच्च  सीडब्ल्यूसी में उन नेताओं को जगह मिलने से युवा ब्रिगेड को चुनौती मिलती रहेगी।
कांग्रेस में इस बदलाव के स्पष्ट संकेत हैं कि राहुल गांधी अब दुबारा पार्टी की कमान संभालने को तैयार हो गए हैं।
संगठन में युवाओं की भागीदारी तो उन्होंने अपने कार्यकाल में बढ़ा दी थी लेकिन उन्हें बढ़े पद और फैसले का अधिकार नहीं मिल पा रहा था। राहुल अध्यक्ष रहते केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी और हरीश रावत को महासचिव बना पाए थे जबकि इस पद पर सर्वाधिक उम्र के मोती लाल वोरा 90 भी शामिल थे।
राहुल तब भी रणदीप सुरजेवाला को कम्युनिकेशन विभाग का प्रभारी महासचिव बनाना चाहते थे लेकिन कई वरिष्ठ महासचिव एक स्वर से विरोध कर देते। अभी हाल अजय माकन को महासचिव बनाने के बाद तय हो गया था कि अब युवाओं को महासचिव बनने का मौका मिलेगा। इस फैसले के बाद असंतुष्ट खुलकर राहुल के हस्तक्षेप को लेकर मुखर हुए।
राहुल की टीम के राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश, विवेक बंसल को हरियाणा, मनीष चतरथ जो गांधी परिवार के करीबी हैं को अरुणाचल, देवेंद्र यादव को उत्तराखंड, राजीव साटव को गुजरात की जिम्मेदारी मिली है। रणदीप सुरजेवाला को कर्नाटक का प्रभार जरूर मिला है वे फिलहाल कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट भी देखेंगे।
असंतुष्ट नेताओं में गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा को सीडब्ल्यूसी का फिर से सदस्य बनाया गया है। पत्र में हस्ताक्षर करने वाले मुकुल वासनिक, जितिन प्रसाद को राज्यों का प्रभार और दिल्ली के अरविंदर सिंह लवली को केंद्रीय चुनाव समिति में जगह मिल गई थी।               


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...