शनिवार, 12 सितंबर 2020

राहुल ने सरकार पर फिर साधा निशाना

नई दिल्ली। चीन के साथ तनातनी के बीच राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। वो कहते हैं कि अगर मार्च 2020 के पहले के हालात को ही बहाल करने पर बात होनी चाहिए उसके अतिरिक्त किसी तरह की बातचीत बेकार है।वो कहते हैं कि बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी कभी यह नहीं कहते हैं कि वो चीन को भारत की जमीन से खदेड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं। यह बात अलग है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने भी कहा कि चीन की सीमा पर जो कुछ भी हो रहा है उसके बारे में सरकार को विस्तार से बताना चाहिए। यह एक बहुत संवेदनशील मामला बताते हुए और किसी को भी अनावश्यक टिप्पणी से बचने की जरूरत है। बाकी बातचीत तो बेकार हैवायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चीन के साथ लगातार हो रही बातचीत की प्रासंगिकता पर भी सवाल उठाया। राहुल गांधी ने कहा चीन के साथ सिर्फ और सिर्फ मार्च 2020 से पहले की यथास्थिति की बहाली पर होनी चाहिए। प्रधानमंत्री और भारत सरकार हमारी जमीन से चीन को बाहर खदेड़ने की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर रहे हैं। बाकी सारी बातचीत तो बेकार है।'            


15 आईएएस अफसरों का तबादला किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात 15 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। वहीं आठ जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं। इनमें से सात जिलों के डीएम को हटाते हुए उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

जिन जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए हैं, उनमें मेरठ, इटावा, सीतापुर, ललितपुर, गाजीपुर, मऊ, संतकबीरनगर और सुल्तानपुर शामिल हैं। इसी कड़ी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के एमडी रहे के. बालाजी को मेरठ, यूपी मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन लखनऊ की एमडी श्रुति सिंह को इटावा का जिलाधिकारी बनाया गया है।       

बिजली बिल माफ, सरकार करेगी भुगतान

मुरैना/भिंड। मध्य प्रदेश में कोरोनाकाल का बिल माफ होगा और चालू महीने का ही बिल जमा करना होगा। बिल का पैसा सरकार भरेगी। प्रदेश में जल्द ही सरकारी नौकरियों में भर्ती शुरू की जाएगी।

यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के रतिराम का पुरा के कार्यक्रम में कही। वे राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ चुनावी बिगुल फूंकने ग्वालियर-चंबल अंचल में निकले हैं। मुरैना के दिमनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रतिराम का पुरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही सरकारी नौकरियों में भर्ती शुरू की जाएगी। लाड़ली लक्ष्मी और तीर्थ दर्शन योजना फिर शुरू होगी।

दिमनी के अलावा अम्बाह के पोरसा और मेहगांव (भिंड) में मुख्यमंत्री ने करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, पीएचई मंत्री एदल सिंह कंषाना, कृषि राज्य मंत्री गिर्राज डंडोतिया भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवकों को प्रदेश में नौकरी मिले, इसलिए सरकार ने पहले ही बाहर के लोगों की सरकारी भर्ती पर रोक लगा दी है। कांग्रेस की कमल नाथ सरकार ने जो लाड़ली लक्ष्मी व तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी थी। भाजपा सरकार इन्हें फिर शुरू कर रही है। कमल नाथ सरकार ने कन्यादान योजना में पैसा तो बढ़ा दिया पर योजना में शादी करने वाली बेटियों को दिया नहीं।

जोड़ी ने 15 महीने में लूटा प्रदेश

शिवराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार में कमल नाथ व और दिग्विजय सिंह की जोड़ी ने प्रदेश को लूटा और भ्रष्टाचार किया। कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनेंगे तो कमल नाथ और नेता प्रतिपक्ष बनेंगे तो कमल नाथ। अन्य के लिए कोई जगह नहीं है। मुख्यमंत्री ने दिमनी विधानसभा में 72 करोड़ के निर्माण कार्यों का, अंबाह विधानसभा अंतर्गत पोरसा में 62 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 22 करोड़ रुपये के कामों का लोकार्पण किया।

सिंधिया और शिवराज को बताए काले झंडे

सीएम शिवराज और सिंधिया के दौरे को लेकर कांग्रेस ने कई जगह विरोध प्रदर्शन किया। दिमनी में सिंधिया को काले झंडे दिखाने के लिए कांग्रेसी रानपुर के पास हेलीपेड पर जा रहे थे। पुलिस ने पाय के पुरा के पास सभी को गिरफ्तार कर लिया। अंबाह थाने में रखने के बाद सीएम के जाते ही छोड़ दिया गया। इसी तरह की नारेबाजी मेहगांव में भी कांग्रेसियों ने की।

चार दिन में 13 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम

शिवराज और सिंधिया चार दिन में अंचल के 13 विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। शुक्रवार को शिवपुरी जिले की पोहरी और करैरा के अलावा ग्वालियर जिले के डबरा और ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम है। शनिवार को मुरैना जिले के मुरैना, सुमावली और जौरा विधानसभा क्षेत्र व ग्वालियर जिले की ग्वालियर पूर्व क्षेत्र में, रविवार को दतिया की भांडेर व भिंड के गोहद विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम है।                  

3 किलो से ज्यादा हेरोइन पाउडर जब्त

सामरू। इम्फाल के पश्चिम जिले के सामुरू क्षेत्र में मणिपुर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने दो महिलाओं को मादक पदार्थों की तस्करी करते गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 3.412 किलोग्राम हेरोइन पाउडर जब्त किया गया है।


बता दे की मणिपुर में सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को दो महिलाओं के पास से 3 किलो से ज्यादा की मात्रा में हेरोइन पाउडर मिला है। जिसके बाद दोनों महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान महिलाओं ने दो अन्य व्यक्तियों के नाम का खुलासा किया है। जिन्हें पहले भी इम्फाल में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर तहकीकात जारी है। मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।


आरपीएससी ने टीएसपी के अंक जारी किए

नरेश राधानी


जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) आरपीएससी ने पीएसपी और नॉन-TSP एरिया में सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की थी। इन पदों के लिए 25.04.2018 से 24.05.2018 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन हुए थे।


राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर 2016 की भर्ती का अंतिम परिणाम 1 सितम्बर 2020 को जारी किया था। अब आयोग ने सभी उम्मीदवारों के अंक जारी किए है।


यहां देंखे अपने अंक- https://rpsc.rajasthan.gov.in/resultsearch?Frm=TYPE2H&Pie=SI_2016_FINAL_11092020                   


पुख्ता सबूत गिराएंगे चीन के झूठ की दीवार

न्यूयॉर्क/बीजिंग। कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में पिछले कई महीनों से चीन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। यह कहा जा रहा है कि चीन ही कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए जिम्मेदार है। अब चीन से डरकर अमेरिका भागने वाली एक वीरोलॉजिस्ट ने दावा किया है कि बीजिंग ने कोरोना वायरस तैयार किया और फिर महामारी छिपाने की कोशिश की। डॉ. ली मेंग यान ने कहा है कि वह सबूत पेश करने जा रही हैं जिससे साबित होगा कि चीन की लैब में कोरोना वायरस तैयार किया गया।


डॉ. ली मेंग यान का कहना है कि वे ऐसा सबूत पेश करेंगी जिससे वैज्ञानिक समुदाय से बाहर के लोग भी समझ सकेंगे कि इस वायरस को इंसानों ने तैयार किया है। ली मेंग यान हॉन्ग कॉन्ग यूनिवर्सिटी में बतौर रिसर्चर काम कर रही थीं जब उन्होंने कोरोना वायरस के ऊपर स्टडी शुरू की। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी जिंदगी को लेकर खतरा महसूस करने के बाद ली मेंग यान अमेरिका चली गईं और वहां किसी सीक्रेट जगह पर रहती हैं। ली मेंग यान ने कहा है कि चीन सरकार ने उनसे जुड़ी सभी जानकारी सरकारी डेटाबेस से डिलीट कर दी है। वायरोलॉजिस्ट ली मेंग यान ने साफतौर से कहा कि कोरोना वायरस को वुहान की लैब में तैयार किया गया है। हालांकि, चीन इस आरोप से बार-बार इनकार करता आया है। ली मेंग यान ने कहा कि वायरस के Genome Sequence फिंगर प्रिंट की तरह होते हैं जिससे ये पता लगाया जा सकता है कि यह लैब से आया है या नेचुरल तरीके से।


ली मेंग यान ने कहा कि हॉन्ग कॉन्ग छोड़ने के बाद उनके बारे में सारा डेटा सरकार ने डिलीट कर दिया। उनसे जुड़े लोगों को कहा गया कि अफवाह फैलाएं कि वह झूठी हैं और उन्हें कुछ पता नहीं है। ली मेंग यान का दावा है कि वह कोरोना वायरस पर स्टडी करने वाले शुरुआत के चुनिंदा वैज्ञानिकों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि दिसंबर में उनके सुपरवाइजर ने ही सार्स जैसे मामले की जांच करने को कहा था। लेकिन बाद में उन्हें डराया जाने लगा।


जानवरों पर सफल देशी वैक्सीन का ट्रायल

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना वायरस के इलाज के लिए भारतीय वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर है। हैदराबाद की भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन को दूसरे चरण के ट्रायल के लिए मंजूरी मिल गई है। कंपनी का दावा है कि जानवरों पर उसकी वैक्सीन COVAXIN का ट्रायल सफल रहा है।


कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि बंदरों के चार समूहों पर वैक्सीन का ट्रायल किया गया। इस दौरान SARS-CoV-2 वैक्सीन के दो डोज दिए गए और उनकी निगरानी की गई। एक समूह की प्लेसबो के साथ देखरेख की गई जबकि तीन समूहों को 14 दिनों में 3 अलग-अलग वैक्सीन दी गईं। 14 दिनों के बाद इन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। वैक्सीन की वजह से इन पर ट्रायल के दौरान कोरोना वायरस बेअसर रहा।


रिजल्ट देखने पर पता चला कि जिन बंदरों को वैक्सीन दी गई थी उनमें प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गई थी। जिन समूहों को वैक्सीन दी गई थी उनके हिस्टोपैथोलॉजिकल टेस्ट में निमोनिया का कोई सबूत नहीं देखा गया। कुल मिलाकर इस वैक्सीन को वायरस से निपटने में कारगर पाया गया। आईसीएमआर के अनुसार भारत में कोरोना की तीन वैक्‍सीन का ट्रायल चल रहा है। सीरम इंस्‍टीट्यट की वैक्‍सीन का फेज 2 (बी) और फेज 3 टेस्‍ट चल रहा है। वहीं, भारत बायोटेक की वैक्सीन का स्टेज 2 शुरू होगा और जेडस कैडिला की वैक्‍सीन ने फेज 2 में 50 लोगों का टेस्ट पूरा कर लिया है।


हालांकि भारत में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड की कोरोना वायरस की वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से अगले निर्देश के बाद फिर ट्रायल शुरू होगा।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)









 सितंबर 13, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-30 (साल-02)
2. रविवार, सितंबर 13, 2020
3. शक-1943, अश्विन, कृृष्ण-पक्ष, श्राद्ध पक्ष, तिथि- एकादशी, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:35, सूर्यास्त 07:00 ।


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-36+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                             







शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

सेवा के 103 कार्यक्रम आयोजित हुए

भानु प्रताप उपाध्याय 


गौ सेवा भोजन सेवा का 103 वा कार्यक्रम पशु पक्षी जीव जंतु गौ माता सेवा समिति ने आयोजित किया


शामली। आज दिनाक 11 सितंबर को नगर की बड़ी गौशाला में गोवंशों गौमाताओ व मार्ग में मिलने वाले बेजुबान पशुओ को समिति ने भोजन सेवा की। समिति टीम भोजन वाहन गाड़ी द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर हरा चारा आटा चोकर मिलाकर मूक जानवरो को सेवा कार्य किया गया।आज कार्यक्रम का 103 वा दिवस रहा। जमीन में चीटियों के भोजन हेतु गोला पेड़ के नीचे दबाया गया। पक्षियो को दाना खिलाया गया।यह सेवा कोरोना संकट काल से निरन्तर जारी है। आओ हम सब गौ सेवा व रक्षा अभियान में अपना योगदान अर्पित कर कर्तव्य पालन करे। समिति महामंत्री नन्द किशोर मित्तल गौ सेवा भोजन कार्यक्रम हेतु समर्पित भाव से सयोजन कर रहे है। कोरोना योध्या बनकर इनकी सेवा कोरोना महामारी में भी जारी हर दिन रही अब भी सेवा कार्य को बराबर देख रेख में कर रहे है। ट्रस्ट संस्थापक अमरीश संगल जी ने आज कार्यक्रम के दौरान अपने विचार रखे। आज के गौपालक समिति अध्यक्ष सतीश गोयल,सरक्षक अरुण जैन मैनेजर इंडियन बैंक,डॉ राजेन्द्र गोयल,सोनू सैनी, अर्पित मित्तल,ट्रस्ट अध्य्क्ष आशीष संगल,नत्थू सिंह गर्ग बुढ़ाना ,टेक चंद मित्तल ,नरोत्तम दास गर्ग,नीरज जैन गढ़ी पुख्ता,पराग संगल,उपस्थित रहे।       


भारत-चीन में 5 मुद्दों पर बनी सहमति

नई दिल्ली/ बीजिंग। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को मॉस्को में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से लद्दाख में जारी गतिरोध पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर आमने सामने बैठकर करीब 2 घंटे बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच 5 मुद्दों पर सहमति बनी है। बैठक के बाद दोनों देशों की ओर से शुक्रवार सुबह जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों मंत्रियों ने भारत-चीन सीमा क्षेत्रों के साथ-साथ भारत-चीन संबंधों पर हुए घटनाक्रमों पर एक स्पष्ट और रचनात्मक चर्चा की।




दोनों मंत्रियों ने सहमति व्यक्त की कि दोनों पक्षों को भारत-चीन संबंधों को विकसित करने को लेकर नेताओं की आम सहमति की श्रृंखला से मार्गदर्शन लेना चाहिए, जिसमें मतभेदों को विवाद नहीं बनने देने पर सहमति बनी थी। दोनों विदेश मंत्रियों ने इस बात पर सहमति जताई कि सीमावर्ती क्षेत्रों में मौजूदा स्थिति किसी भी पक्ष के हित में नहीं है। इसलिए वे सहमत हुए कि दोनों पक्षों के सीमा सैनिकों को अपना संवाद जारी रखना चाहिए, जल्दी से अग्रिम चौकियों पर तैनाती हटानी चाहिए, उचित दूरी बनाते हुए तनाव कम करना चाहिए।

 दोनों मंत्रियों ने सहमति व्यक्त की कि दोनों पक्ष चीन-भारत सीमा मामलों पर सभी मौजूदा समझौतों और प्रोटोकॉल का पालन करेंगे, सीमा क्षेत्रों में शांति और सामान्य स्थिति बनाए रखेंगे और ऐसी हरकतों से बचेंगे जिससे स्थिति और ज्यादा बिगड़े। दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा प्रश्न पर विशेष प्रतिनिधि तंत्र के माध्यम से बातचीत और संचार जारी रखने के लिए भी सहमति व्यक्त की। उन्होंने इस संदर्भ में भी सहमति व्यक्त की कि भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए बने कार्य तंत्र (डबल्यूएमसीसी) को भी अपनी बैठकें जारी रखनी चाहिए।

 

मंत्रियों ने इस बात पर सहमति जताई कि जैसे ही स्थिति ठीक हो, दोनों पक्षों को सीमा क्षेत्रों में शांति और सामान्य स्थिति बनाए रखने और बढ़ाने के लिए नए कॉन्फिडेंस बिल्डिंग उपायों पर तेजी से काम करते हुए उन्हें अमल में लाना चाहिए। माना जा रहा था कि दोनों नेताओं की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य लगातार वार्ता प्रक्रिया को जारी रखना है ताकि सीमा विवाद कोई बड़ा रूप ना ले ले। 

 इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ त्रिपक्षीय वार्ता भी की थी। इसमें जारी संयुक्त वक्तव्य में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने की बात कही गई थी जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति और स्थिरता कायम रह सके।           




हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...