मंगलवार, 8 सितंबर 2020

सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को तेजी के साथ हुई, जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 38,600 के ऊपर तक उछला और निफ्टी भी 40 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। सुबह 10.26 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 201.46 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 38,618.69 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 40.85 अंकों यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 11,395.90 पर बना हुआ था।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 80.84 अंकों की तेजी के साथ 38,498.07 पर खुला और 38,624.76 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,332.20 रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,378.55 पर खुला और 11,396.70 तक उछला जबकि शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,328.75 रहा।                    


3 गांव के ग्रामीणों को राशन नहीं मिला

राजगढ़। ग्रामीणों ने सरपंच सचिव रोजगार सहायक सहित सेल्समैन पर लगायें दबंगई करने का आरोप। कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर तीनों गांव के ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार खिलचीपुर तहसील के ग्राम पंचायत बघेला छावनी बोरदा इन तीनों गांव में सरपंच मंत्री और रोजगार सहायक राशन दुकान के सेल्समैन की दबंगई के चलते पूरे ग्रामवासी हो रहे परेशान पात्र लोगों को छोड़कर अपात्र लोगों को दिया जा रहा है प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी का लाभ 5 महीने के फ्री राशन में से 1 महीने का फ्री राशन दिया गया ग्रामवासियों से दो से चार बार अंगूठा लगवाया गया और 1 महीने का राशन दिया और जिन गरीबों का शौचालय मे नाम आया था उनकी शौचालय का भी बनवाने का ठेका राशन दुकान के सेल्समैन ने लिया था। जो की अधूरी शौचालय बनाई गई और इनका शोचालय अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है।


इस बात को लेकर राजगढ़ कलेक्टर पहुचकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्राम बोरदा में गरीब लोगों के जॉब कार्ड तो बने हुए हैं लेकिन इन गरीबों के खाते में आज तक भी जॉब कार्ड मैं योजना की मजदूरी राशि नहीं डाली गई इन गरीबों को शासन की योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है इन गरीब लोगों को शासन की योजना का लाभ दिलाने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है अब पूरे गांव वाले इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग कर रहै है तीनों गांव के हरिजन बस्ती के लोग और कुछ सोंधिया मालाकार आदि समाज के लोग बहुत ही दुखद स्थिति में जी रहे हैं


रिपोर्ट :- कमल चौहान                  


नगर निगमों को भंग करने की मांग उठाई

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस दल के नेता मुकेश गोयल ने दिल्ली के नगर निगमों को भंग करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिनके ऊपर कर्मचारियों की सेलरी देने और नगर निगमों की चलाने की जिम्मेदारी है वह भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के साथ नूरा कुश्ती कर रहे हैं। दोनों पार्टियां निगम की आर्थिक स्थिति को सुधारने के बजाय एक दूसरे के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने में जुटी हैं।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल ने कहा कि अपने पूरे राजनीतिक कॅरियर में उन्होंने नगर निगमों की इतनी बुरी हालत कभी नहीं देखी। सत्ताधारी दल बीजेपी नगर निगमों को चलाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। इसलिए नगर निगमों को तुरंत भंग किया जाना चाहिए। दूसरी ओर दिल्ली सरकार पर भी नगर निगमों को चलाने की उतनी ही जिम्मेदारी है। अतः यदि दिल्ली सरकार निगमों को उनका पैसा नहीं दे सकती तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।


मुकेश गोयल ने एक इंटरव्यू में कहा कि आप और बीजेपी चुनावी सियासत कर रही हैं। उन्हें नगर निगम के कर्मचारियों को सेलरी देने, दिल्ली की जनता की सेवा करने या नगर निगम की सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने की चिंता नहीं है। यही कारण है कि दोनों पार्टियां आपस में एक साथ मिल-बैठकर इस आर्थिक संकट का समाधान निकालने के बजाय एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोपों में जुटी हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि आप और भाजपा आगे आने वाले नगर निगम चुनावों के लिए सियासत में जुटे हैं, उन्हें नगर निगम के कर्मचारियों के सेलरी या निगम की सेवाओं को सुधारने में कोई दिलचस्पी नहीं है। क्योंकि आप और बीजेपी दोनों ही नगर निगमों को संभाल पाने में नाकाम साबित हो रही हैं, अतः नगर निगमों को तुरंत भंग किया जाना चाहिए।


बता दें कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम फिलहाल गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। ज्यादातर कर्मचारियों को पिछले पांच महीनों से सेलरी नहीं मिली है। करीब 24 हजार सेवा निवृत कर्मचारियों को बीते पांच महीनों से उनकी पेंशन नहीं मिली है। इसके चलते पूर्व और वर्तमान कर्मचारी रोजाना सिविक सेंटर में सत्ताधारी दल बीजेपी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। निगमकर्मी रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सिविक सेंटर में अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन में जुटे हैं। जबकि सत्ताधारी दल बीजेपी और दिल्ली सरकार में सत्ता में आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जोरों पर है।                  


डाकघर में जमा कर्ताओं के साथ घपला

डाकघर में जमा कर्ताओं के रकम में होती है कटौती


चायल के पोस्ट मास्टर ने किसान विकास पत्र के भुगतान पर जमाकर्ता से कर ली रकम की कटौती


कौशाम्बी। डाकघर में जमा कर्ताओं के धन दोगुना होने के बाद उन्हें रकम देते समय अब तो कटौती होने लगी है जिससे जमा कर्ताओं में आक्रोश है  ताजा मामला उप डाकघर चायल के पोस्ट मास्टर के कारनामे का है जिसमें जमा कर्ता की रकम देते समय उसकी रकम से 5 हजार रुपए की कटौती कर ली गई है जमा कर्ता ने मामले की शिकायत आला अधिकारियों से कर पोस्ट मास्टर पर कार्यवाही कर रकम वापस दिलाए जाने की मांग की है।


जानकारी के मुताबिक उपडाकघर चायल के पोस्टमास्टर द्वारा अनपढ़ पीड़ित महिला से धोखाधड़ी कर पोस्टमास्टर ने पांच हजार रुपये का घोटाला कर लिया है यह मामला ग्राम सभा हौसी मजरा काजू का हैं जमाकर्ता केशपती पत्नी स्व० देशराज ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे खाते में एक लाख रुपये जमा किया गया है।


दिनांक 13/10/2017 को एक लाख रुपये का किसान विकास पत्र पूरा हो गया है जब पीड़ित महिला केशपती डाकघर पहुँची तो और अपना भुगतान लेने की बात पोस्टमास्टर से कही तो पोस्टमास्टर चायल ने कहा कि स्कूल में चलो वहीं पैसे दिया जायेगा तब केसपती की पुत्री ने पोस्टमास्टर से काफी देर तक बहस कर डाली और कहा कि हम स्कूल में क्यों जाये हमने डाकघर में पैसे दिया है और लेने के लिए हम स्कूल में क्यों जाये धीरे धीरे जमाकर्ता को अपने धन लेने में ढाई वर्ष बीत गए तब काफी समय बाद डाक बाबू ने एक लाख बारह हजार रुपये ही उसे दिया। लेकिन किसान विकास पत्र का भुगतान करते समय दो निकासी फार्म पर निशान अगूँठा लगवाया गया  पोस्टमास्टर ने यहां तक कहा कि हमको खर्च के लिए तीन हजार रुपये दो क्योंकि हमे ऊपर के अधिकारियों को देना होता है जैसे S ,D, I व S, S ,Pos  इलाहाबाद मण्डल को महामारी के लिए रकम देना होता हैं। 


गौरतलब है कि पीड़िता के खाते में धनराशि एक लाख सत्रह हजार रुपये था दिनांक 08/06/2020 को केशपती को पोस्टमास्टर ने निकाली गई धनराशि 1लाख 12 हजार 050 रुपये ही दिया जबकि खाते से उसी तारीख को पांच हजार रुपये पोस्टमास्टर ने क्यो निकाला जब पीड़िता दुबारा अपने शेष बचे हुए पैसे को खाते से निकालने के लिये गई तो उसे पता चला कि खाते में पैसे ही नहीं है क्योंकि दिनांक 08/06/2020 को ही निकासी 1एक लाख 17 हजार रुपए दर्ज की गई है इस प्रकार पीड़िता को पैसा 5000 रुपये कम मिला तो केशपती ने पोस्टमॉस्टर से कहा कि मेरी शेष राशि कहाँ गई तो पोस्टमास्टर बात को इधर उधर टालने लगा। जबकि 1 लाख 12 हजार 050 रुपये निकालते समय केशपती की पुत्री व उसके रिश्तेदार भी मौजूद थे । 


केशपती कई अधिकारियों के पास जाकर लिखित तहरीर देकर घूसखोर पोस्टमास्टर के खिलाफ कार्यवही की मांग कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है केशपती पत्नी स्व० देशराज गांव हौसी मजरा काजू  की रहने वाली है।


मंजीत सिंह 


विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष नियुक्त

विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष बने शिवेंद्र


नव नियुक्त नगर अध्यक्ष शिवेंद्र केशरवानी उर्फ रिंकू केसरवानी का किया गया जोरदार स्वागत


नवनियुक्त नगर अध्यक्ष शिवेंद्र केसरवानी ने कहा कि वह हमेशा आम जनता के हितों के लिए संघर्षरत रहे हैं और आगे भी आम जनता के हितों के विकास कार्यों को लेकर वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे


कौशांबी। हिंदू संगठन को मजबूत करने के मकसद से विश्व हिंदू परिषद ने मंझनपुर नगर अध्यक्ष के पद पर शिवेंद्र कुमार केशरवानी उर्फ रिंकू को नियुक्त किया है। कस्बे के तेजतर्रार युवा नेता शिवेंद्र कुमार उर्फ रिंकू के विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कस्बे के युवाओं में  एक नया जोश आ गया है। इस मौके पर नवनियुक्त नगर अध्यक्ष शिवेंद्र केसरवानी ने कहा कि वह हमेशा आम जनता के हितों के लिए संघर्षरत रहे हैं और आगे भी आम जनता के हितों के विकास कार्यों को लेकर वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे।


युवाओं ने अपने नए नेता शिवेंद्र कुमार केसरवानी उर्फ रिंकू की नियुक्ति की जानकारी पाते ही उनके समर्थकों ने उन्हें माल्यार्पण कर उन्हें बधाई दी है और कहा है कि हिंदुओं का संगठन रिंकू केसरवानी के मनोनीत होने से मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति निष्ठा और समर्पित भाव रखने वाले शिवेंद्र कुमार एक तेजतर्रार जुझारू कर्मठ नेता है मंझनपुर नगर पालिका परिषद का विश्व हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष के पद पर उन्हें घोषित किया गया और नगर के सम्मानित निवासियों के द्वारा माल्यार्पन कर हार्दिक शुभकामनाये एवं बधाई दिया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व विश्व हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष रूपेंद्र विश्वकर्मा सभासद झल्लर चौरसिया सभासद नरेश केसरवानी जितेंद्र अग्रहरि राहुल केशरवानी सुशील केशरवानी आदि नगरवासियो की उपस्थित में कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।


सुबोध केशरवानी


ऑटो रिक्शा संचालन नहीं होगा प्रतिबंधित

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मेट्रो रूट पर अब ऑटो रिक्शा का संचालन प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा। इससे यात्रियों को मेट्रो ट्रेन के साथ ऑटो रिक्शा में सफर करने में आसानी होगी।


संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रामफेर द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि लखनऊ में मेट्रो रूट पर ऑटो रिक्शा का संचालन अब प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा। पहले ऑटो रिक्शा को भी मेट्रो रूट से हटाने के लिए विचार चल रहा था। ऑटो रिक्शा का परमिट कांट्रैक्ट कैरिज (ठेका गाड़ी) परमिट होता है। ऑटो रिक्शा सवारियों को एक जगह से लेकर दूसरी जगह छोड़ने का काम करता है। इसलिए ऑटो रिक्शा को  किसी विशेष रूट से अलग नहीं किया जा सकता है। 


उन्होंने बताया कि मेट्रो रूट पर ऑटो रिक्शा को छोड़कर बाकी अन्य वाहनों को दूसरे रूट पर शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। इनमें टेम्पो, सिटी बसें और अन्य यात्री वाहन शामिल हैं। लखनऊ मेट्रो की तरफ से शहर के अन्य रूटों पर यात्री वाहन शिफ्ट करने का प्रस्ताव आया है। इस प्रस्ताव पर अगली बैठक में निर्णय किया जाएगा।                  


अपराधः माया ने सरकार की आलोचना की

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने विभिन्न घटनाओं का हवाला देते हुए कानून को हाथ में लेने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई व पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है।


मायावती ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कल मैनपुरी में दलित सर्वेश कुमार की दबंगों द्वारा पीट-पीट कर की गई हत्या व इसी प्रकार महाराजगंज में गोबिन्द चौहान, शाहजहांपुर में राजवीर मौर्य, बरेली में वासिद, कुशीनगर में सुधीर सिंह तथा बांदा में विनोद गर्ग (ब्राह्मण) की गोली मार की गई हत्या आदि की घटनायें अति-दुःखद है।
इसके साथ ही प्रदेश के नोएडा में कल ही कैब ड्राइवर की हत्या आदि की घटनायें कानून-व्यवस्था के मामलें में सरकारी दावों की पोल खोलती है। सरकार कानून को हाथ में लेने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे व पीड़ितों को न्याय दे व उनकी आर्थिक मदद भी जरूर करे, बीएसपी की यह मांग है।                  


पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...