मंगलवार, 8 सितंबर 2020

सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को तेजी के साथ हुई, जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा। सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 38,600 के ऊपर तक उछला और निफ्टी भी 40 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। सुबह 10.26 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 201.46 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 38,618.69 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 40.85 अंकों यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 11,395.90 पर बना हुआ था।


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 80.84 अंकों की तेजी के साथ 38,498.07 पर खुला और 38,624.76 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,332.20 रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.50 अंकों की बढ़त के साथ 11,378.55 पर खुला और 11,396.70 तक उछला जबकि शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,328.75 रहा।                    


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ  पंकज कपूर  देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा...