मंगलवार, 8 सितंबर 2020

3 गांव के ग्रामीणों को राशन नहीं मिला

राजगढ़। ग्रामीणों ने सरपंच सचिव रोजगार सहायक सहित सेल्समैन पर लगायें दबंगई करने का आरोप। कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर तीनों गांव के ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार खिलचीपुर तहसील के ग्राम पंचायत बघेला छावनी बोरदा इन तीनों गांव में सरपंच मंत्री और रोजगार सहायक राशन दुकान के सेल्समैन की दबंगई के चलते पूरे ग्रामवासी हो रहे परेशान पात्र लोगों को छोड़कर अपात्र लोगों को दिया जा रहा है प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी का लाभ 5 महीने के फ्री राशन में से 1 महीने का फ्री राशन दिया गया ग्रामवासियों से दो से चार बार अंगूठा लगवाया गया और 1 महीने का राशन दिया और जिन गरीबों का शौचालय मे नाम आया था उनकी शौचालय का भी बनवाने का ठेका राशन दुकान के सेल्समैन ने लिया था। जो की अधूरी शौचालय बनाई गई और इनका शोचालय अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है।


इस बात को लेकर राजगढ़ कलेक्टर पहुचकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्राम बोरदा में गरीब लोगों के जॉब कार्ड तो बने हुए हैं लेकिन इन गरीबों के खाते में आज तक भी जॉब कार्ड मैं योजना की मजदूरी राशि नहीं डाली गई इन गरीबों को शासन की योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है इन गरीब लोगों को शासन की योजना का लाभ दिलाने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है अब पूरे गांव वाले इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग कर रहै है तीनों गांव के हरिजन बस्ती के लोग और कुछ सोंधिया मालाकार आदि समाज के लोग बहुत ही दुखद स्थिति में जी रहे हैं


रिपोर्ट :- कमल चौहान                  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया  पंकज कपूर  रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल...