शनिवार, 29 अगस्त 2020

'भारत' में हो सकता है उत्पादनः पुतिन

मास्को। रूस के राष्ट्रपति ने स्पूतनिक वी टीके की तारीफ करते हुए इसे पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी बताया है। 2 महीने में ही कुछ दर्जन लोगों पर परीक्षण के बाद अप्रूव किए जाने की वजह से हो रही आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए पुतिन ने कहा कि दुनिया के पहले कोरोना वैक्सीन को नियमों का सख्ती से पालन करते हुए मंजूर किया गया। ये नियम अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हैं। इस बीच खबर है कि टीके के उत्पादन के लिए रूस और भारत में बातचीत चल रही है। 


पुतिन ने यह दावा ऐसे समय में किया है जब दुनियाभर के कई विशेषज्ञों ने फास्ट ट्रैक अप्रूवल को लेकर चिंता जाहिर की है और कहा है कि रूस वैक्सीन के प्रभाव को लेकर कोई डेटा नहीं शेयर कर पाया है, जोकि साइंटफिक प्रोटोकॉल में खामी है। इस बीच पुतिन ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा, ''हमारे विशेषज्ञों ने स्पष्ट किया है कि यह टीका स्थायी इम्युनिटी पैदा करता है और सुरक्षित है।'' पुतिन ने कहा कि अनकी एक बेटी को टीका लगाया जा चुका है, एंटीबॉडी डिवेलप हुआ है और ठीक महसूस कर रही है।             


'राष्ट्रपति' ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रियो पैरालम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता एथलीट मरियप्पन थंगावेलु, टेबल टेनिस स्टार मणिका बत्रा और महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल को शनिवार को खेल दिवस के दिन वर्चुअल माध्यम से देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया। राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति भवन से वर्चुअल समारोह से अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार और आजीवन ध्यानचंद पुरस्कार प्रदान किये। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन 29 अगस्त को पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्रिकेटर रोहित शर्मा और महिला पहलवान विनेश फोगाट पुरस्कार समारोह का हिस्सा नहीं बन सके। रोहित इस समय आईपीएल के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हैं जबकि विनेश फोगाट कोविड-19 से संक्रमित होने के चलते इस समारोह में हिस्सा नहीं ले सकीं।


कोविंद ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, “मेजर ध्यानचंद से लेकर आज के पुरस्कार विजेताओं और प्रशिक्षकों के विषय में एक बात समान रूप से कही जा सकती है। आप सबके प्रयासों के बल पर विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ता रहा है। आप सबने अपने प्रदर्शन से, सभी भारतवासियों को, सामूहिक सफलता के अहसास के अविस्मरणीय क्षण प्रदान किए हैं। सभी पुरस्कार विजेताओं को मेरी हार्दिक बधाई। मेजर ध्यानचंद, खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य सभी देशवासियों के लिए भी एक आदर्श हैं। साधारण परिवेश तथा सुविधाओं के बीच उन्होंने अपनी निष्ठा व कौशल से हॉकी के मैदान में असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं।”


पुरस्कार विजेता खिलाड़ी इस वर्चुअल समारोह के लिए देश के नौ साई केंद्रों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चंडीगढ़, बेंगलुरु, पुणे, सोनीपत, हैदराबाद और भोपाल से जुड़े जबकि केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन से इस समारोह से जुड़े।


रिजिजू ने इस अवसर घोषणा की कि राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के सात वर्गों में से चार वर्गों की पुरस्कार राशि बढ़ाई जा रही है और अब खेल रत्न विजेता को साढ़े सात लाख रुपये के बजाये 25 लाख रुपये, अर्जुन पुरस्कार विजेता को पांच लाख रुपये के बजाये 15 लाख रुपये, द्रोणाचार्य लाइफटाइम को पांच लाख रुपये के बजाये 15 लाख रुपये, द्रोणाचार्य नियमित को पांच लाख रुपये के बजाये 10 लाख रुपये और आजीवन ध्यानचंद अवार्डी को पांच लाख रुपये के बजाये 10 लाख रुपये दिए जाएंगे।


राष्ट्रपति ने खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार और ध्यानचंद पुरस्कार प्रदान किये। इस साल पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न, 27 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, 13 कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार और 15 खिलाड़ियों को आजीवन उपलब्धि के ध्यानचंद पुरस्कार के लिए चुना गया था। इसके अलावा आठ लोगों को तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार, पांच संस्थानों को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार और पंजाब यूनीवर्सिटी चंडीगढ़ को मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्रॉफी प्रदान की गयी। खेल रत्न के इतिहास में यह पहला मौका था जब पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न के लिए चुना गया था। हालांकि वर्चुअल समारोह के माध्यम से तीन खिलाड़ी ही खेल रत्न ग्रहण कर सके।


मणिका बत्रा ने 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में महिला व्यक्तिगत और टीम स्वर्ण सहित कुल चार पदक जीते थे। उन्होंने 2018 में जकार्ता एशियाई खेलों में मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता था। रानी की कप्तानी में भारत ने अमेरिका को हराकर टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया है। पैरा हाई जम्पर थंगावेलु ने 2016 के रियो पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक जीता था। इस बार 27 खिलाड़ियों कोअर्जुन अवार्ड से नवाजा गया। अनुभवी टेस्ट क्रिकेटर इशांत शर्मा, युवा निशानेबाज मनु भाकर और सौरभ चौधरी, तीरंदाज अतानु दास, बैडमिंटन जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी, टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण, फर्राटा एथलीट दुती चंद, युवा गोल्फर अदिति अशोक, पहलवान राहुल अवारे और हॉकी खिलाड़ी आकाशदीप सिंह अर्जुन बने।


अनुभवी कोच जसपाल राणा सहित 13 कोचों को द्रोणाचार्य पुरस्कार और 15 खिलाड़ियों को आजीवन उपलब्धि के लिए ध्यानचंद पुरस्कार प्रदान किया गया। कर्नल सरफराज सिंह, अनिता देवी, सत्येंद्र सिंह और गजानंद यादव सहित आठ लोगों को अतुलनीय साहस के लिए राष्ट्रीय साहस पुरस्कार दिया गया। देश में खेल को बढ़ावा देने के लिए पांच संस्थानों को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। पंजाब यूनीवर्सिटी चंडीगढ़ को मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्रॉफी प्रदान की गयी।


पुरस्कार विजेताओं की सूची
राजीव गांधी खेल रत्न: रोहित शर्मा, विनेश फोगाट, मणिका बत्रा, रानी रामपाल और मरियप्पन थंगावेलु अर्जुन पुरस्कार: इशांत शर्मा (क्रिकेट), मनु भाकर (निशानेबाजी), सौरभ चौधरी (निशानेबाजी), दुती चंद (एथलेटिक्स), दीपिका ठाकुर (हाॅकी), अतानु दास (तीरंदाजी), दीपक हुड्डा (कबड्डी), दिविज शरण (टेनिस), चिराग शेट्टी (बैडमिंटन), सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी (बैडमिंटन), दत्तु भोकानल (रोइंग), लवलीना बोर्गोहेन (मुक्केबाजी), आकाशदीप सिंह (हॉकी), दीप्ति शर्मा (क्रिकेट), मनीष कौशिक (मुक्केबाजी ), राहुल अवारे (कुश्ती), दिव्या काकरान (कुश्ती), मधुलिका पाटकर (टेबल टेनिस), विशेष भृगुवंशी (बास्केटबॉल), सावंत अजय अनंत (घुड़सवारी), सन्देश झिंगन (फुटबॉल), अदिति अशोक (गोल्फ), काले सारिका सुधाकर (खो-खो), शिवा केशवन (शीतकालीन खेल), सुयेश नारायण जाधव (पैरा तैराकी), संदीप (पैरा एथलेटिक्स), मनीष नरवाल (पैरा निशानेबाजी)।


द्रोणाचार्य पुरस्कार
लाइफटाइम वर्ग: धर्मेंद्र तिवारी (तीरंदाजी), पुरुषोत्तम राय (एथलेटिक्स), शिव सिंह (मुक्केबाजी), रोमेश पठानिया (हॉकी), के के हुड्डा (कबड्डी), विजय मुनीश्वर (पैरा पावरलिफ्टिंग), नरेश कुमार (टेनिस), ओ पी दाहिया (कुश्ती)।                   


'चीन' ने अपनी फिर बनाई नई सड़क


बीजिंग। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीनी सेना के बीच तनाव बना हुआ है। सैन्य और राजनयिक स्तर पर कई दौर की बातचीत के बाद भी इस मुद्दे का कोई ठोस हल नहीं निकल पाया है। इस बीच चीन ने लद्दाख की सीमा वाले क्षेत्रों में मौजूदा सड़कों के वैकल्पिक मार्ग के लिए तेजी से निर्माण कार्य कर रहा है। चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के लिए त्वरित टुकड़ी को जुटाने में लगने वाले समय इससे कम हो जाएगा।




सैटेलाइट तस्वीरों से संकेत मिला है कि पीएलए पूर्वी लद्दाख के उत्तर-पूर्व में नई सड़क तैयार कर रहा है। इसमें ल्हासा से काशगर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 219 (G219) का पिछला हिस्सा भी शामिल है। पूर्वी लद्दाख के क्षेत्रों से गुजरने वाली इन सड़क को निर्माण 1950 के दशक के मध्य में शुरू किया गया था जो 1957 तक पूरा हुआ। सड़क का निर्माण भारत और चीन के बीच तनाव की शुरुआत थी जो अंततः 1962 के युद्ध का कारण बना।       



रूस की दूसरी वैक्सीन पर दी खुशखबरी


मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश की दूसरी कोरोना वायरस वैक्सीन को बहुत बढ़िया बताया है। पुतिन ने कहा है कि रूस की दूसरी कोरोना वैक्सीन एपीवेक कोरोना का कॉम्पिटिशन पहली वैक्सीन Sputnik V से होगा। पुतिन ने कहा है कि कोरोना की वैक्सीन बाजार में लाने के लिए रूस दुनिया को रास्ता दिखा रहा है।




इससे पहले रूस ने बिना फेज-3 ट्रायल के ही अपनी पहली कोरोना वैक्सीन Sputnik V को सफल घोषित कर दिया था।हालांकि, दुनिया के ज्यादातर देश और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वैक्सीन को मंजूरी नहीं दी थी।       



चीन सीमा तनाव के कारण लिया फैसला

नई दिल्ली/ जेरुसलम। भारत में, मीडिया ने इसराइल से दो और अवाक्स (एयरबोर्न वॉर्निंग ऐंड कंट्रोल सिस्टम्स) ख़रीदने की मंजूरी पर ख़बर देते हुए कहा है कि यह फ़ैसला चीन के साथ सीमा तनाव को देखते हुए लिया जा रहा है। भारतीय मीडिया के अनुसार, समझौते को अगले कुछ दिनों में कैबिनेट की सुरक्षा समिति द्वारा मंज़ूरी दे दी जाएगी।


चीन के साथ तनाव के बीच, भारतीय मीडिया में यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि भारत चीन के साथ एक बड़े युद्ध की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए सभी संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, इसराइल के साथ अवाक्स के इस समझौते की अंतिम मंजूरी की ख़बर को भी, चीन के साथ मौजूदा तनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है। इसके ज़रिये बीजेपी सरकार लोगों को यह संदेश भी देने की कोशिश कर रही है, कि वह सीमा पर चीन के साथ मौजूदा तनाव के लिए फ़ौजी तैयारी में ज़्यादा सक्रिय हो रही है।         


यूपी पुलिसः चोरी का सिलसिला निरतंर बढा़

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


गढमुक्तेश्वर/बहादुरगढ़..नही रूक रहा चौरी का सिलसिला, चौर ताला तोड़ संग ले गये भैंसा
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के डहरा रामपुर में शुक्रवार की रात को चौर एक किसान के यहाँ से भैसा खोल कर ले गये। इतना ही नही चौरो ने जिस ताले को तोड़ा था। साथ में उस ताले को भी ले गये। मामला इस तरह से है कि सतीश तोमर निवासी ग्राम डहरा रामपुर का घर और घेर मे लगभग 100 मीटर दूरी का अंतर हैं। घर से बने दूर दूसरे मकान जोकि सतीश ने सिर्फ मवेशी पालन के लिये ही बना रखा है मे चौरो ने उस वक्त चौरी की जब वह रात में घर पर था क्योकि उसे घर पर कुछ जरूरी काम निपटाना था।मवेशी पालन हेतु बने मकान में बाहर गेट पर ताला भी लगा था। सतीश रोज अपने पशुओं के पास ही सोता है लेकिन बाहर ताला लगा होने का फायदा उठाकर चौरो ने ताला तोड भैसा खोलकर ले गयें। इससे पहले भी क्षेत्र में अलग अलग स्थानो पर चौरी हो गयी है।               


हरियाणाः धारा 144 अंतर्गत नए निर्देश

राणा ऑबरॉय


पानीपत। जिलाधीश धर्मेंद्र सिंह ने दंड प्रक्रिया नियमावली 144 के तहत जिला के हॉटस्पॉट एरिया जिनमे तहसील कैम्प,मॉडल टाऊन, सेक्टर 11-12,सेक्टर 13-17 में मार्किट की सभी दुकानों,अकेली दुकानों, हॉकर,रेहड़ी वालों के लिए हर रोज सांय 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इनमें अस्पताल और मेडिकल की दुकानों पर छूट प्रदान की गई है। इन एरिया में कोविड 19 के बढ़ रहे केसों को लेकर ये आदेश जारी किए गए हैं। सभी इंसिडेंट कमांडर और अधिकारी भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188,269 और 270 के तहत उक्त आदेशों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।                   


हरियाणाः 4 हत्या, 5 बलात्कार, 1 गैंगरेप

राणा ओबराय
हरियाणा में आए दिन 4 हत्या,5 बलात्कार, एक गैंगरेप और होते हैं 14 अपहरण: अभय चौटाला


चंडीगढ़। भाजपा के पूर्व प्रत्याशी के पुत्र से रंगदारी मांगने व उसको गोली मारने की घटना पर इनेलो प्रधान महासचिव एवं विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला ने बयान जारी करते हुए कहा कि इससे ज्यादा विडंबना और क्या होगी जब भाजपा गठबंधन सरकार के मौजूदा मंत्री का ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो स्पष्ट तौर पर मान रहे हैं कि इस सरकार में वह मंत्री होते हुए भी रो-रो कर मर लिए पर कोई सुनने वाला नहीं है। जब प्रदेश का मंत्री इतना लाचार है तो आम जनमानस कैसे सुरक्षित रह पाएगा? नारनौल में पिछले तीन दिनों में फायरिंग की यह दूसरी घटना है। भाजपा गठबंधन सरकार में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट गया है तथा प्रदेश में हर कोई असुरक्षित महसूस करने लगा है। उन्होंने कहा कि एक अजीब सा डर का माहौल प्रदेश में बना हुआ है और सरकार है कि कुम्भकर्णी नींद सोई हुई है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब प्रदेश में हत्या, डकैती, लूट और गैंगरेप की घटना न घटती हो। कानून व्यवस्था की हालत आज ऐसी हो गई है कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार आए दिन औसतन चार हत्या, पांच बलात्कार और एक गैंगरेप और 14 अपहरण व अनेकों चोरी व डकैती की वारदातें हो रही हैं। हररोज लगभग 50 से 60 वाहन चोरी होतेे हैं जो कि आपराधिक वारदातों में इस्तेमाल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में भाजपा गठबंधन सरकार को सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं रह जाता।                


हरियाणाः 8 आईपीएस का किया तबादला

राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा में 8 आईपीएस और एक एचपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। इन अफसरों को अलग-अलग पदों पर नियुक्ति एवं तबादले के आदेश दिये गए हैं। यहां पर तीन जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। आज ही मंत्री ओमप्रकाश यादव का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसके बाद महेंद्रगढ़ की एसपी सुलोचना सिंह का भी तबादला कर दिया गया है।                 


हापुड़ः छेड़छाड़ के विरोध पर नग्न किया

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


छेड़छाड़ का विरोध किया तो नग्न कर दिया


हापुड़। एक महिला ने जब छेड़खानी व अश्लील हरकतों का विरोध किया, तो मनचलें ने महिला के कपड़े फाड़कर नग्न कर दिया और चिल्लाने पर फरार हो गया।
हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला घर में अकेली थी,तभी गांव का एक युवक मौका पाकर घर में घुस आया और महिला के साथ अश्लील हरकतें करनें लगा। महिला द्वारा विरोध करनें पर युवक ने महिला के कपड़े फाड़कर नग्न कर फरार हो गया।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी किशनपाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।              


दहेज पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश की

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
महिला ने किया फांसी लगाकर आत्म हत्या का प्रयास 60 लाख व मर्सिडीज ना देने पर


हापुड़। दहेज के लालची भेड़ियों ने 60 लाख नगद व मर्सिडीज गाड़ी ना देनें पर विवाहिता के साथ जुल्म करते हुए फांसी लगाकर हत्या का प्रयास किया और घर से निकाल दिया।
हापुड़ के बुलन्दशहर रोड़ निवासी एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर व धोखाधड़ी कर अलीगढ़ निवासी जुबियान ने अप्रैल माह में निकाह कर लिया।


पीड़िता के अनुसार निकाह के बाद उसके शौहर व सुसरालियों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया। दहेज में 60 लाख व मर्सिडीज गाड़ी ना देनें पर उसे नशीली गोलियां खिलाकर गलें में फंदा ड़ालकर फांसी देनें की कोशिश की। बाद में मारपीट कर घर से निकाल दिया।
शहर कोतवाल सुबोध सक्सेना ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति सहित चार सुसरालियों पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं।               


कहासुनी में पथराव, लहराया तमंचा

अतुल त्यागी


लहराया तंमचा मामूली कहासुनी में किया पथराव
हापुड़। मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव व गाली गलौज हुई और हवा में तंमचा लहरानें का वीड़ियों वायरल हुआ।
पिलुखवा के नया गांव में दो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई। जिसकों लेकर दोनों ने छतों से एक दूसरे पर भंयकर पथराव कर गालीगलौज की। एक पक्ष ने हवा में तंमचा लहरातें हुए जान से मारनें की धमकी दी। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
वीड़ियों वायरल होते.ही पुलिस में हड़कंप मच गया और आननफानन में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।           


हापुड़ः अवैध हथियारों का जखीरा बरामद

अतुल त्यागी
जनपद हापुड़ की थाना बाबूगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता जनपद में अब तक की सबसे बड़ी सफलता लगी हाथ।


हापुड़। कप्तान संजीव सुमन ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बाबूगढ़ पुलिस को मिली जनपद की सबसे बड़ी सफलता हाथ बाबूगढ़ पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा किया बरामद दो तस्करों को भी लिया हिरासत में एक तस्कर मौके से फरार होने में हुआ कामयाब पुलिस ने 14 अवैध तमंचे 315 बोर तीन तमंचे 12 बोर एक पोनिया 315 बोर एक रिवाल्वर 32  बोर सहित 18 तमंचे किए बरामद।


थाना बाबूगढ़ पुलिस ने रात्रि के समय मोहम्मदपुर आजमपुर के जंगल में दबिश डालकर भारी मात्रा में किया अवैध हथियारों का जखीरा बरामद इतना ही नहीं पुलिस ने एक रिवाल्वर, पिस्टल और 17 अवैध तमंचा बरामद किए हैं मुठभेड़ के दौरान तस्कर मोहित और राहुल को गिरफ्तार किया गया है जीशान नामक तस्कर पुलिस की नजरों से बचकर हुआ फरार तस्कर आसपास के जनपदों में अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी।


हापुड़ कप्तान संजीव सुमन ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा जनपद की बाबूगढ़ पुलिस को मिली अब तक की सबसे बड़ी सफलता।             


स्वास्थ्य-विभाग 1 सप्ताह बाद करेगा सर्वे

स्वास्थ्य विभाग गठित कर चुका है दस टीमें


एक सप्ताह बाद होगा सर्वे शुरू


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। जिले में 28 अगस्त से पांच दिन तक चलने वाला सीरो सर्वे स्थगित हो गया है। इसके पीछे लखनऊ से गाजियाबाद तक अनेक चिकित्सकों एवं अफसरों के संक्रमित होने की वजह बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सर्वे के लिए दस टीमों का गठन कर दिया था। एक टीम में चिकित्सक, लैब टेक्नीशियन, आशा और एक एएनएम को नामित किया गया है। लखनऊ की किग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(केजीएमयू ) के विशेषज्ञों की निगरानी में यह सर्वे होना है। पता चला है कि अब तीन या चार सितंबर से यह सर्वे होगा। दिल्ली के बाद गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में सीरो सर्वे कराया जा रहा है। जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हजार से अधिक है। छह हजार से अधिक स्वस्थ हो चुके हैं।सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता के मुताबिक टीम के कई व्यक्ति संक्रमित हो गए हैं। सभी तैयारियाँ और लॉजिस्टिक्स पहले जैसी ही रहेंगी। उनका दावा है कि आदेश आने के 24 घंटे के भीतर नमूना संग्रह शुरू कर सकते हैं। गाजियाबाद से कोविड -19 सीरो-निगरानी के लिए 45 समूहों से 1080 नमूने एकत्र किए जाने हैं। 45 समूहों में नौ ग्रामीण क्षेत्र और शेष शहरी क्षेत्र शामिल हैं।          


अमेरिकाः संक्रमितों को मिलेगी रेमेडिसविर

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका ने अपने देश में कोरोना पीड़ित मरीजों पर एंटीवायरल ड्रग रेमेडिसविर के इस्तेमाल को अनुमति दे दी है।अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों को अब यह दवा दी जा सकेगी। ड्रगमेकर कंपनी गिलियड साइंसेज ने कहा कि नियामकों ने  COVID ​​-19 की वजह से अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों के लिए प्रायोगिक एंटीवायरल ड्रग रेमेडिसविर का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है।


इससे पहले अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति में ही इस दवा के इस्तेमाल की अनुमति दी थी। अब तक यह गंभीर कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों को ही दिया जा रहा था। कैलिफ़ोर्निया की कंपनी गिलियड ने 10 अगस्त को रेमेडिसविर की औपचारिक मंजूरी के लिए आवेदन किया था। अब इसे ब्रांड नाम वेक्लेरी के तहत बेचा जाएगा।             


6 महीने से हो रही बच्चे-महिलाओं की मौत

शिलांग। मेघालय में पिछले चार महीनों में 61 गर्भवती महिलाओं और 877 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य तंत्र के कोविड-19 महामारी से निपटने में लगे होने और चिकित्सा देखभाल की कमी के कारण पिछले चार महीनों में यानी अप्रैल से इन गर्भवती महिलाओं और नवजातों की मौत हुई है। इस वर्ष अप्रैल से जुलाई तक हुई ये मौत कोरोना वायरस के कारण नहीं, बल्कि अन्य बीमारियों के कारण हुई हैं। स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने बताया कि चिकित्सा संबंधी देखभाल की कमी, निमोनिया और जन्म के समय श्वास अवरोध (एस्फिक्सिया) की समस्या के कारण शिशुओं की मौत हुई। उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘यह चिंता का विषय है कि शिशु और मातृ मृत्यु दर में तेजी से वृद्धि हुई है क्योंकि राज्य के पूरे स्वास्थ्य तंत्र को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लगाया गया है।’’ अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर महिलाओं की मृत्यु इसलिए हुई क्योंकि उन्हें प्रसव के लिए अस्पतालों या स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती नहीं कराया गया था। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से कहा है कि वे गर्भवती महिलाओं सहित रोगियों को भर्ती करने से मना न करें, भले ही वे कोविड-19 के नियंत्रण क्षेत्र से आते हों। स्वास्थ्य सेवा निदेशक ने कहा कि इस अवधि के दौरान कुल 10 व्यक्तियों की मौत कोविड-19 के कारण हुई। उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर लोगों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई, न कि कोविड-19 की वजह से।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस वर्ष अप्रैल से जुलाई की अवधि के दौरान जन्म के समय 877 नवजातों और प्रसव के दौरान 61 महिलाओं की मौत हुई।’’         


मेघालय में 25,128 लोगों की हुई जांच

शिलांग। मेघालय में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना के 109 नये मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी सूचना के अनुसार राज्य में 59 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 2239 मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें से 958 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 1272 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मेघालय में कोरोना से अब तक 09 मरीजों की मौत हो चुकी है।


कोरोना के मद्देनजर पूर्व में जारी पाबंदियों में से काफी में छूट दे दी गई है। हालांकि, संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि, अभी भी कुछ पाबंदियां बहाल हैं। राज्य में एक्टिव मामले 56.8 फीसद है। वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 42.8 फीसद है। अब तक राज्य में 25128 लोगों की जांच हुई है। कोरोना का औसत वृद्धि दर 4 फीसद है।               


केरल में कुल मामले 69,303 पहुंचे

तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2543 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले 69,303 पहुंच गए, वहीं संक्रमण से सात और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 274 पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने यह जानकारी दी। नए मरीजों में 52 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।


राज्य में शुक्रवार को कम से कम 2,097 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। राज्य में अब तक कुल 45,858 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में फिलहाल 23,111 लोगों का इलाज चल रहा है। जो नए मामले सामने आए हैं उनमें से 75 लोग विदेश से लौटे हैं तथा 156 लोग दूसरे राज्यों से यहां आए हैं, जबकि 229 लोगों के संक्रमित होने का स्रोत नहीं पता चल सका है। राज्य में फिलहाल संक्रमण से प्रभावित 599 निषिद्ध क्षेत्र हैं।             


उत्तराखंड में 558 नए मामले सामने आएंं

पंकज कपूर


देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को 588 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक 185 देहरादून से हैं। इसके अलावा 120 हरिद्वार, 72 ऊधमसिंह नगर, 58 चमोली, 55 नैनीताल, 26 टिहरी गढ़वाल, 18 पौड़ी गढ़वाल, 12-12 बागेश्वर और पिथौरागढ़, छह-छह चंपावत और उत्तरकाशी, पांच रुद्रप्रयाग, जबकि 13 मामले अल्मोड़ा में सामने आए हैं। वहीं, 349 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 11 की मौत हुई है। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17865 हो गया है। इनमें से 12124 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 239 की मौत हो गई है। 


निजी अस्पतालों में भी होगा कोरोना मरीजों का इलाज 


कोरोना संक्रमण के निरंतर बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने अब निजी चिकित्सा विश्वविद्यालयों और मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों को भी कोरोना मरीजों के उपचार की अनुमति दे दी है। इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के लिहाज से राज्य में सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए जगह कम पड़ने लगी है। असल में गंभीर मरीजों का उपचार इन अस्पतालों में हो रहा है। अलबत्ता, जो मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन उनमें लक्षण नहीं हैं, उन्हें कोविड केयर सेंटरों में भेजा जा रहा है।           


हिमाचल में कोरोना का कहर जारी

शिमला। हिमाचल में कोरोना हिमाचल में खोलना कहर जारी  के कहर के बीच शुक्रवार को संक्रमण के 136 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सिरमौर जिला के सबसे ज्यादा 35 मामले शामिल हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 30, सोलन में 19, चंबा में 16, ऊना में 15, शिमला में 12, बिलासपुर में तीन, किन्नौर और हमीरपुर में दो-दो तथा कुल्लू और मंडी में एक-एक नया मामला सामने आया है। शुक्रवार के 136 नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या अब 5637 हो गई है। इनमें से अब तक 4149 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। बावजूद इसके अब भी एक्टिव मरीजों की संख्या 1413 है। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए शुक्रवार को 2223 सैंपल भेजे गए थे।


इनमें सबसे ज्यादा कांगड़ा जिला से 470 सैंपल लिए गए थे। इसके अलावा सोलन जिला से 194, ऊना से 243, सिरमौर से 203, हमीरपुर से 220, चंबा से 193, कुल्लू से 64, मंडी से 271, बिलासपुर से 145 तथा शिमला से 111 सैंपल लिए गए थे। इनमें से खबर लिखे जाने तक 1708 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, जबकि 58 सैंपल्स की पॉजिटिव। इसके अलावा 457 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी थी। इसके अलावा शुक्रवार को मिले बाकी पॉजिटिव गुरुवार के शेष सैंपल्स की जांच में मिले हैं।           


जनपद में संक्रमितों की संख्या-1261

39 मरीजों की अस्पतालों से हुई छुट्टी, सक्रिय मरीजों की संख्या 1261


गाजियाबाद। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ( एसीएमओ) डॉ. संजय अग्रवाल समेत 78 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। एसीएमओ की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। निजी लैब से कोरोना की जांच कराई गई थी। दो दिन से एसीएमओ कई खास बैठकों में हिस्सा ले रहे थे। कंट्रोल रूम के बाहर बनी हेल्फ डेस्क के प्रभारी कर्मचारी के संक्रमित होने से प्रशासनिक अफसरों की नींद उड़ गई है। संक्रमित कर्मचारी रोज सभी का बुखार एवं ऑक्सीजन स्तर नापते थे। राजनगर एक्सटेंशन के एक नामी बिल्डर भी संक्रमित हो गए हैं, उन्हें कौशांबी के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन गर्भवती महिलाओं को संक्रमित होने पर संयुक्त अस्पताल संजयनगर नगर में भर्ती कराया गया है। पांच परिवारों के 25 सदस्य संक्रमित हो गए हैं। बुधवार को प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक ठीक होने पर 39 मरीजों की अस्पतालों से छुट्टी कर दी गई है। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1261 है। 23 मरीजों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है। 15 की अनुमति पर विचार किया जा रहा है। 18 मरीज पहले से ही निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वस्थ होने वालों की संख्या 6555 है।           


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...